अनुप्रिया गोयनका का जीवन परिचय | Anupriya Goenka Biography In Hindi

अनुप्रिया गोयनका का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, ब्वॉयफ्रेंड, पति, संपत्ति, विवाद, वेब सीरीज, फिल्में (Anupriya Goenka Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Children, Career, Web Series, Movies, Controversy, Latest News, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos)

साथियों वर्ष 2020 में आई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का दूसरा सीजन वर्ष 2023 में रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी बहुत आ रहा है।

इस वेब सीरीज में विलेन बने 19 वर्ष के शुभ जोशी खूब चर्चाओं में हैं और उन्होंने अपने किरदार और संजीदा अंदाज से अरशद वारसी और वरुण सोबती जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है।

इसके साथ ही दोस्तों यह सीरीज में नैना नाम का किरदार अपने अभिनय के लिए लोगों के भी सुर्खियों का कारण बना हुआ है और उन्हीं के चलते इस सीरीज में असुर का खात्मा भी होता है।

तो दोस्तों नैना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि ‘अनुप्रिया गोयनका’ है जो कि इससे पहले भी सैक्रेड गेम, पांचाली और अभय जैसी सीरीज में अभिनय करती हुई नजर आ चुकी है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख अनुप्रिया गोयनका का जीवन परिचय (Anupriya Goenka Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

अनुप्रिया गोयनका का जीवन परिचय | Anupriya Goenka Biography In Hindi

Table of Contents

अनुप्रिया गोयनका कौन है? (Who Is Anupriya Goenka?)

अनुप्रिया गोयनका एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में काम करती हैं और वह फिल्म पद्मावत में नागमती की भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का जन्म 29 मई 1987 को शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मारवाड़ी हिंदू परिवार में हुआ था

अनुप्रिया गोयनका के पिता का नाम श्री रविंद्र कुमार गोयनका है जो परिधान उद्यमी है और उनकी माता का नाम श्री पुष्पा गोयनका है जो कि एक कुशल ग्रहणी है। और उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई और दो बहने हैं।

अनुप्रिया गोयनका का जीवन परिचय-

नाम (Name)अनुप्रिया गोयनका
पेशा (Profession)अभिनेत्री ,मॉडल
प्रसिद्ध (Famous For)फिल्म पद्मावत में नागमती की भूमिका के लिए
जन्म (Date Of Birth)29 मई 1987
जन्म स्थान (Date Of Birth)कानपुर उत्तर प्रदेश
राशि (Zodiac Sine)मिथुन
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)36 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)दिल्ली, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 8 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)34-30-34
शौक (Hobbies)घूमना, किताबें पढ़ना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अभिनेता वैभव राज गुप्ता (अफवाह)
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$2 मिलीयन
WhatsApp Group click here

अनुप्रिया गोयनका की शिक्षा (Anupriya Goenka Education)

अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ परंतु उनका परिवार दिल्ली आ गया जिसके कारण उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा को नई दिल्ली के ज्ञान भारती स्कूल साकेत से हासिल किया है।

अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने नई दिल्ली के ही शहीद भगत सिंह कॉलेज में अपना दाखिला लिया और वहां से बीकॉम की शिक्षा को हासिल किया है।

अनुप्रिया गोयनका का परिवार (Anupriya Goenka Family)

पिता का नाम (Father’s Name)श्री रविंद्र कुमार गोयनका
माता का नाम (Mother’s Name)श्री पुष्पा गोयनका
बहन का नाम (Sister’s Name)दो बहने : नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)एक भाई : नाम ज्ञात नहीं
पति का नाम (Father’s Name)अविवाहित

अनुप्रिया गोयनका के बॉयफ्रेंड, पति, शादी (Anupriya Goenka Boyfriend, Husband, Marriage)

दोस्तों आपको बता दें कि खूबसूरत अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और वह अभी अपने करियर को लेकर पूरी तरह से फोकस्ड है।

हालांकि दोस्तों अनुप्रिया गोयनका के वैभव राज गुप्ता के साथ रिश्ते की अफवाह समने आई है जो कि उनकी तरह ही एक अभिनेता है हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया है।

अनुप्रिया गोयनका का करियर (Anupriya Goenka Career)

अभिनेत्री अनुप्रिया गोयंका ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी उन्होंने कारपोरेट कार्य में क्षेत्र करना शुरू किया था और उन्होंने खुद को देखा और पाया कि वह थिएटर की ओर आकर्षित हैं।

इसके बाद उन्होंने मुंबई के थाने में एक घर लिया और अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने परिवार के साथ सपनों के शहर मुंबई आ गई और वहां आकर उन्होंने थियेटर्स में अभिनय करना शुरू किया।

हालांकि उन्हें अपने अभिनय और कारपोरेट क्षेत्र के बीच अपने करियर के फेरबदल का सामना करना पड़ा परंतु फिर भी उन्होंने अपने आप को कमजोर नहीं होने दिया और अभिनय के क्षेत्र में लगे रही

👉 यह भी पढ़ें – वसुंधरा ओसवाल का जीवन परिचय

इसके बाद उन्हें विज्ञापनों में अभिनय करना शुरू किया और वर्ष 2013 में वही यूपीए सरकार के भारत निर्माण विज्ञापन का चेहरा बनने के साथ सुर्खियों में आई थी।

इसके बाद वर्ष 2015 में उन्होंने भारतीय फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मंत्रा के लिए भारत के पहले समलैंगिक विज्ञापन में एक समलैंगिक चरित्र के चित्रण के साथ है लोकप्रियता हासिल की।

उन्होंने वर्ष 2013 में ही हिंदी लघु फिल्म वर्थ द किस के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी और फिर वह तेलुगु फिल्में पोटुगाड़ू मैं अभिनय करती हुई नजर आई।

और फिर वर्ष 2014 में उन्होंने खेल में बॉबी जासूस में आफरीन की भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और फिर वह वर्ष 2015 में स्टोरीज बाय रविंद्र नाथ टैगोर सो के साथ अपने टेलीविजन की शुरुआत की जिसमें उन्होंने में रहने की भूमिका निभाई थी।

इसके बाद वह पाठशाला, डैडी, टाइगर जिंदा है, पद्मावत और युद्ध जैसी फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आई और इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2018 में वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स भी अभिनय किया है।

👉 यह भी पढ़ें – बेबिका धुर्वे का जीवन परिचय

सेक्रेड गेम्स के बाद अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका क्रिमिनल जस्टिस, पांचाली और असुर सीजन 1, आश्रम, क्राइम नेक्स्ट डोर, जैसी वेब सीरीज में अभिनय करती हुई नजर आई और हाल ही में उन्हें असुर सीजन 2 म भी नैना के किरदार में देखा जा रहा है।

अनुप्रिया गोयनका की फिल्में (Anupriya Goenka Movies)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2013बॉबी जासूसआफरीन
2014पाठशालासंध्या
2016ढिशुमअलिश्का
2017टाइगर जिंदा हैपूर्ण
2018पद्मावतनागमती
2019युद्धअदिति
2022मेरे देश की धरतीझुमकी

अनुप्रिया गोयनका की वेब सीरीज (Anupriya Goenka Web Series, TV Serials)

वर्षशीर्षकभूमिका
2015रविंद्र नाथ टैगोर की कहानियांमृगनयनी
2018-19पवित्र खेलमेघा सिंह
2019द फाइनल कॉलपरिणीता
2019अभयसुप्रिया
2019आपराधिक न्यायनिकहत हुसैन
2019पांचालीदीपिका पांडे
2019फू से फेंटेसीमिसेज मेहरा
2020असुर : आपका डार्क साइड में स्वागत हैनैना
2020आश्रमडॉक्टर नताशा
2021क्राइम नेक्स्ट डोरसुजाता
2023असुर सीजन 2नैना

अनुप्रिया गोयनका से जुड़े विवाद (Anupriya Goenka Controversy)

  • अभिनेत्री अनुप्रिया गोयंका वर्ष 2019 में तब विवादों में आ गई थी जब उन्होंने वेब सीरीज के निर्माताओं पर प्रचार करने के लिए अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगाए थे।

अनुप्रिया गोयनका की कुल संपत्ति (Anupriya Goenka Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $2 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹16 करोड होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$2 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹16 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹1 करोड़
मासिक आय (Monthly Income)₹10 लाख
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय ,मॉडलिंग, ब्रांड विज्ञापन आदि

अनुप्रिया गोयनका से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री अनुप्रिया का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है।
  • उन्हें बचपन से ही अभिनय में काफी रूचि थी।
  • एक उत्साही पशु प्रेमी है और उनके पास शुगर नाम का एक कुत्ता है।
  • अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका अभिनय के साथ-साथ पेंटिंग में भी बहुत अच्छी हैं।
  • वह सेहतमंद रहने के लिए नियमित रूप से योग व व्यायाम करती हैं।
  • अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने कॉरपोरेट्स क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • कारपोरेट क्षेत्र में उनका मन नहीं लगने के कारण उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में आने का फैसला लिया।
  • अपनी जॉब छोड़ने के बाद वह मुंबई आ गई और वर्ष 2013 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
  • अभिनय के साथ-साथ उन्होंने विभिन्न लोकप्रिय ब्रांड हो जैसे गार्नियर, स्टेफ्री कोटक महिंद्रा, पेपरफ्लाई आदि के लिए विज्ञापनों में भी काम किया है।
  • उन्होंने सलमान खान की फिल्म सुल्तान में मुख्य भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था परंतु वह इसमें सफल नहीं हो पाई।
होम पेजclick here

FAQ:

अनुप्रिया गोयनका का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का जन्म 29 मई 1987 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ।

अनुप्रिया गोयनका की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका की उम्र 36 वर्ष है।

अनुप्रिया गोयनका भी नेटवर्थ कितनी है?

अनुप्रिया गोयनका की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $2 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹16 करोड होती है।

अनुप्रिया गोयनका की बहन कौन है?

अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी दो बहनें और एक भाई हैं।

अनुप्रिया गोयनका के पति कौन है?

आपको बता दें कि अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि अभिनेता वैभव राज गुप्ता के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें सामने आई थी परंतु दोनों में से किसी ने भी अपने इस रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ भी टिप्पणी नहीं की है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अनुप्रिया गोयनका का जीवन परिचय (Anupriya Goenka Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment