पवित्रा लोकेश का जीवन परिचय |Pavitra Lokesh Biography In Hindi

पवित्रा लोकेश का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, पति, विवाद, संपत्ति, बॉयफ्रेंड (Pavitra Lokesh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Children’s, Age, Daughter, Achievement, Awards, Instagram, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Movies, Wikipedia, Second Husband, Controversy, Figure)

दोस्तों आज के लेख में हम जिनकी बात करने जा रहे हैं वह एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री हैं जो मुख्यता कन्नड़ एवं तेलुगू फिल्मों और धारावाहिकों में नजर आती हैं।

उन्होंने ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पिछले कुछ वर्षों में कई असाधारण भूमिकाएं निभाई हैं और उन्हें उनके प्रदर्शन के कारण कई पुरस्कार भी जीते हैं।

इसके साथ ही वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं।

दोस्तों आज के अपने लेख पवित्रा लोकेश का जीवन परिचय (Pavitra Lokesh Biography In Hindi) में हम आप को उनके बारे में बहुत ही रोचक जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

पवित्रा लोकेश का जीवन परिचय |Pavitra Lokesh Biography In Hindi

Table of Contents

पवित्रा लोकेश का जीवन परिचय

पूरा नामपवित्र लोकेश
अन्य नाम (Other Name)पवित्रलोकेश मैसूर लोकेश
उपनाम (Nick Name)पवी
जन्म (Date Of Birth)20 फरवरी 1979
जन्म स्थान (Birth Place)मैसूर, कर्नाटक, भारत
राशि (Zodiac Sine)तुला
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)44 वर्ष 2023 के अनुसार
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मैसूर, कर्नाटक, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 9 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 65 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education)बैचलर ऑफ कॉमर्स
पेशा (Profession)अभिनेत्री
शौक (Hobbies)संगीत सुनना, पढ़ना, नई नई चीजें सीखना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)नरेश बाबू
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित

पवित्रा लोकेश कौन है? (Who Is Pavitra Lokesh?)

पवित्रा लोकेश एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से करना और तेलुगू फिल्मों में भूमिका निभाते हुए दिखाई देती है।

मशहूर फिल्म अभिनेता मैसूर लोकेस की बेटी है और उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक लगभग 150 से भी अधिक कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

पवित्रा लोकेश का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

पवित्रा लोकेश का जन्म 20 फरवरी 1981 को भारत के कर्नाटक राज्य के मैसूर जिले में हुआ था उनके पिता का नाम महेश और लोकेश है जो कि एक प्रसिद्ध मंच और फिल्म अभिनेता थे।

उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई हैं जो उनकी तरह ही एक अभिनेता है और उनका नाम आदि लोकेश है।

जब मैं अपनी कक्षा नवमी की शिक्षा प्राप्त कर रही थी तब उनकी पिता की मृत्यु हो गई थी और उनकी पारिवारिक की स्थितियां भी असामान्य होती जा रही थी।

इसी कारण एक सिविल सेवक बनने की ख्वाहिश रखने वाली पवित्रा अपनी परिवारिक भाग की आर्थिक स्थितियों को संभालने के लिए फिल्मों में अभिनय को स्वीकार किया था।

और अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत उन्होंने काफी प्रशंसा या प्राप्ति की है इसके साथ ही वह अब तक लगभग 150 से भी अधिक तेलुगू व कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

पवित्रा लोकेश की शिक्षा (Pavitra Lokesh Education)

पवित्रा लोकेशन बचपन से ही शिक्षा में बहुत होशियार रहे हैं और वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी और उन्होंने अपनी मैट्रिक की परीक्षा में 80% अंक हासिल किए थे।

अपनी प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने एसबीआरआर महाजना फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, मैसूर से वाणिज्य विषय में अपनी स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।

👉 यह भी पढ़ें – सौम्या सेठ का जीवन परिचय

दोस्तों आपको बता दें कि पवित्रा लोकेश बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार रही है, और वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने सीएसई की तैयारी भी की थी।

और अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा भी दी थी परंतु वह उसमें सफल नहीं हो पाई थी इसके बाद उनके पिता के दोस्त ने उन्हें अपनी एक फिल्म में अभिनय करने के लिए कहा था उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी।

पवित्रा लोकेश का परिवार (Pavitra Lokesh Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मैसूर लोकेश
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)आदि लोकेश
पति का नाम (First Husband’s Name)ज्ञात नहीं
बेटी का नाम (Daughter’s Name)कोई नहीं
बेटे का नाम (Son’s Name)दो बेटे (नाम ज्ञात नहीं)
दूसरे पति (Second Husband’s Name)सुचेंद्र प्रसाद (अभिनेता)
तीसरे पति (Third Husband’s Name)नरेश बाबू

पवित्र लोकेश का बॉयफ्रेंड, पति (Pavitra Lokesh Boyfriend, Husband, Children)

पवित्र लोकेश अब तक तीन बार विवाह कर चुकी है उनका पहला विवाह है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुआ था परंतु वह अपने पहले पति के साथ बहुत ज्यादा दिनों तक अपने व्यस्त जीवन को संभाल नहीं सकी और उनसे अलग हो गई।

इसके बाद वह सुचेंद्र प्रसाद जी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में आई थी और लगभग वर्ष 2018 वह दोनों एक साथ रिलेशनशिप में रहे और वर्ष 2018 में कुछ परिस्थितियों के चलते उन्होंने एक दूसरे से अलग होना बेहतर समझा।

इसके बाद वर्ष 2018 में ही उनकी मुलाकात महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश बाबू से तेलुगू फिल्म हैप्पी वेडिंग के सेट पर हुई थी।

और वह एक दूसरे को पसंद करने लगे थे लेकिन उनका रिश्ता तेलुगु फिल्म सनम की शूटिंग के दौरान सामने आया था।

👉यह भी पढ़ें – लीना जुमानी का जीवन परिचय

इसके बाद 31 दिसंबर 2022 को एक वीडियो को ट्वीट करते हुए नरेश बाबू ने पवित्रा लोकेश के साथ अपनी चौथी शादी की घोषणा की थी इसी के साथ ही पवित्रा एवं नरेश काफी सुर्खियों में भी आ गए थे। दोस्तों आपको बता दें कि पवित्रा लोकेश जी के दो बेटे भी हैं।

पवित्रा लोकेश का जीवन परिचय |Pavitra Lokesh Biography In Hindi

पवित्रा लोकेश का करियर (Pavitra Lokesh Career)

पवित्रा जी ने वर्ष 1994 में अभिनेता अमरीश की सलाह पर अभिनय की दुनिया में अपने कदम रखे थे उन्होंने मिस्टर अभिषेक फिल्म से अपनी शुरुआत की जिसमें उन्होंने मुख्य किरदार के विपरीत भूमिका निभाई थी।

उसी वर्ष उन्होंने बांगरदा कलश में अभिनय किया परंतु इन फिल्मों से उन्हें पहचान नहीं मिली जिसके बाद वह अपनी पढ़ाई में पुनः लग गई और एक मानव संसाधन परामर्श कंपनी के लिए कार्य करना शुरू किया।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 1996 में रिलीज़ हुई फ़िल्म जानूमादा जोड़ी में एक भूमिका निभाई थी और इस भूमिका से उन्हें काफी सराहना प्राप्त हुई है और उन्हें एक पहचान भी मिली।

परंतु आपको बता दें कि शुरुआत में वह एक अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी बड़की वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थी परंतु बीच में ही उनके पिता का स्वर्गवास हो गया इस कारण उनकी आर्थिक परिस्थितियां कुछ सही नहीं रही।

इसके बाद उन्होंने अपनी माता जी के साथ घर की आर्थिक परिस्थितियों में मदद करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आना स्वीकार किया, परंतु उनकी हाइट की वजह से उन्हें मुख्य भूमिकाएं नहीं दी जा रही थी और वह केवल सहायक भूमिका ही निभा रही थी।

तब से लेकर अब तक वह अपने फिल्मी करियर के दौरान करीब 150 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी है और अपने अभिनय से दर्शकों को खूब मनोरंजन भी किया है ‌।

फिल्मों के साथ ही उन्होंने टेलीविजन शोज बेबी अभिनय किया है उन्होंने वर्ष 2000 के दशक की शुरुआत में प्रसारित होने वाले धारावाहिक गुप्तगामिनी में उनकी भूमिका के लिए उन्हें पहचान मिली थी।

इसके साथ ही उन्होंने एक मां और एक बहन, धरित्री, नीति चक्र, उस समय के दौरान जैसे धारावाहिकों में अपनी बेहतरीन भूमिकाओं के जरिए दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है।

पवित्रा लोकेश की फिल्में (Pavitra Lokesh Movies)

वर्षफिल्म
1995मिस्टर अभिषेक
2003बॉर्डर
2005राक्षस
2007मस्ती
2008सत्या इन लव
2010होली
2011बेटे
2014गुलाब
2019कुरुक्षेत्र
2021पोगारू
2003बाला सिंह
2016अपूर्वा
2010कनासेम्बा कुदुरेनेरी
2020दिया

पवित्रा लोकेश के टेलीविजन शो

  • जीवन मुखी
  • गुप्तगामिनी
  • ईश्वरी
  • स्वाभिमान
  • पसुपु कुमकुमा
  • देवी
  • पुन्नगा
  • अरमाने गिली

पवित्रा लोकेश की उपलब्धियां / पुरस्कार (Pavitra Lokesh Achievement/ Awards)

  • वर्ष 2005 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2006 में उन्हें पुनः सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पवित्रा लोकेश की कुल संपत्ति (Pavitra Lokesh Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार पवित्र लोकेश की कुल संपत्ति $1.5 मिलियन आंकी गई है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹15 करोड होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$1.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹15 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं

पवित्रा लोकेश से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • पवित्र लोकेश एक भारतीय अभिनेत्री एवं मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में कार्य करती हैं।
  • उनके पिता मैसूर लोकेश एक फिल्म अभिनेता थे और उन्होंने लगभग 300 से अधिक कन्नड़ फिल्में की हैं।
  • उन्होंने अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद बैंगलोर में एक निजी फर्म में मानव संसाधन सहायक के रूप में कार्य करना शुरू किया था।
  • उन्होंने कन्नड़ टेलीविजन शो गुप्त गामिनी में उनके प्रदर्शन के लिए काफी प्रशंसा प्राप्त की थी।
  • वह स्टार सुरनवा के कन्नड़ टेलीविजन शो अरमान अकेली में मीनाक्षम्मा के रूप में दिखाई दी थी।
  • हुआ है श्री कुमारन गोल्ड एंड डायमंड्स एवं गायत्री मिल्क जैसे ब्रांडो विज्ञापनों में भी दिखाई दे चुकी है।
  • उन्होंने फ़िल्म अभिनेता नरेश बाबू के साथ उनकी चौथी पत्नी के रूप में शादी की है।
  • जब मैं कक्षा नवमी की शिक्षा ग्रहण कर रही थी तब उनके पिता का निधन हो गया था।
  • वह बड़ी होकर एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी।
  • शुरुआत में पवित्रा एक अभिनेत्री के रूप में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक नहीं थी।
  • एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनके पसंदीदा अभिनेता अल्लू अर्जुन है।

FAQ:

पवित्रा लोकेश कौन है?

पवित्रा लोकेश एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से करना और तेलुगू फिल्मों में भूमिका निभाते हुए दिखाई देती है।

पवित्रा लोकेश की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री पवित्रा लोकेश की उम्र 44 वर्ष है।

पवित्र लोकेश का जन्म कब और कहां हुआ?

पवित्रा लोकेश का जन्म 20 फरवरी 1981 को भारत के कर्नाटक राज्य के मैसूर जिले में हुआ था उनके पिता का नाम महेश और लोकेश है जो कि एक प्रसिद्ध मंच और फिल्म अभिनेता थे।

पवित्र लोकेश के पति कौन हैं?

पवित्रा लोकेश अब तक 3 बार शादी कर चुकी है और उनके वर्तमान पति महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश बाबू हैं जिनसे उन्होंने वर्ष 2021 में विवाह किया था।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “पवित्रा लोकेश का जीवन परिचय (Pavitra Lokesh Biography In Hindi) “ पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment