अवनीत कौर का जीवन परिचय | Avneet kaur Biography In Hindi

अवनीत कौर का जीवन परिचय, अवनीत कौर बायोग्राफी, उम्र, जीवनी, परिवार, करियर, टीवी सीरियल, बॉयफ्रेंड, आयु (Avneet Kaur Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Family, Career, TV Serial, Avneet Kaur Wiki)

अवनीत कौर एक भारतीय अभिनेत्री, डांसर और मॉडल हैं जो मुख्‍य रूप से हिंदी TV Shows और हिंदी फिल्‍मों में काम करती हैं। वह “चंद्र नंदिनी” में चारूमती और “अलादीन – नाम तो सुना होगा” में राजकुमारी यास्‍मीन की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।

आज की इस आर्टिकल में हम Avneet Kaur Biography in Hindi, Age, Height Boyfriend कें बारे में विस्‍तार में जानेंगे।

अवनीत कौर का जीवन परिचय | Avneet kaur Biography In Hindi
Avneet kaur Biography In Hindi

अवनीत कौर का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)अवनीत कौर
उपनाम (Nick Name)एवी, अवनीत और मुचा
व्‍यवसाय (Profession)डांसर, अभिनेत्री और यूटूबर
जन्‍म तारीख (Date of Birth)13 अक्‍टूबर 2001
आयु (Age)22 वर्ष (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)जालंधर, पंजाब, भारत
राशि (Zodiac Sign)तुला
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
आहार (Food)मांसाहारी
गृहनगर (Hometown)जालंधर, पंजाब
स्‍कूल (School)पुलिस डीएवी पब्लिक स्‍कूल, जालंधर, पंजाब, भारत
कॉलेज (College)कांदिवली कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)कॉमर्स में स्‍नातक
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

अवनीत कौर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

भारतीय टेलीविजन की अभिनेत्री अवनीत कौर का जन्म 11 अक्टूबर 2001 को जालंधर के एक सिख परिवार में हुआ। अवनीत को बचपन से ही डांस का बहुत शौक रहा है और उन्होंने बहुत ही कम उम्र से डांस की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था।

अवनीत कौर सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनके पिता का नाम अमनदीप और माता का नाम हरप्रीत कौर है, अवनीत के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम जय जीत सिंह है।

अवनीत अपने माता पिता और भाई के साथ मुंबई में रहती हैं, जबकि अनित कौर के दादाजी एक बार और दादी सतनाम कौर जालंधर में ही रहती रहते हैं अवनीत अपने माता-पिता के साथ अकसर उनसे मिलने जालंधर जाते हैं।

अवनीत कौर की शिक्षा(Education)

अवनीत कौर की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह नगर जालंधर से ही शुरू हुई कक्षा 6 तक की शुरुआती शिक्षा पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की इसके पश्चात वह डांस में अपना कैरियर बनाने के लिए मुंबई आ गई।

जिसके बाद उन्होंने मुंबई के ऑक्सफोर्ड स्कूल से अपनी बाकी की शिक्षा पूरी की, स्कूली शिक्षा के अलावा अवनीत का शास्त्री नृत्य से जुड़ा हो रहा है, उन्होंने लखनऊ घराने से कत्थक नृत्य की शिक्षा ग्रहण की है।

अवनीत कौर का परिवार(Family)

पिता का नाम (Father’s Name)अमनदीप नंदरा
माता का नाम (Mother’s Name)सोनिया नंदरा
भाई का नाम (Brother’s Name)जयजीत सिंह
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

अवनीत कौर बॉयफ्रेंड (Avneet Kaur Boyfriend)

अवनीत कौर के Boyfriend होने की अक्‍सर अफवाये फैलायी जाती हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं सुनने में आया था कि अवनीत कौर सिद्धार्थ निगम को डेट कर रही हैं पर ये भी महज एक अफवाह ही थी।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर काफी Close Friend हैं दोनों एक ही टीवी सीरियल “अलादीन नाम तो सुना होगा” में काम करते हैं।

अवनीत कौर  भाई (Avneet Kaur Brother)

Jaijeet Singh भारत की प्रसिद्ध Tik Toker, TV Serial and Youtuber अवनीत कौर के भाई हैं जिनका जन्‍म 4 अप्रैल 2004 को मुंबई, महाराष्‍ट्र भारत में हुआ था।

इन्‍हें भी पढ़ें

अवनीत कौर का कैरियर (Carrer)

अवनीत बचपन से ही टेलीविजन ने अपना कैरियर बनाना चाहती थी और इसके लिए वह अभ्यास भी करती थी, इसी चलते उन्होंने मात्र 11 साल की उम्र में डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से टेलीविजन की दुनिया में अपना कदम रखा।

2012 में अवनीत कौर लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम “मेरी मां” में झिलमिल का किरदार निभाने का मौका मिला, इसके पश्चात वह सब टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम “टेढ़ा है पर मेरा है” में नजर आई थी।

इसके बाद वह कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर डांसिंग प्रोग्राम “झलक दिखला जा” में भाग लेते हुए दिखाई थी, हालांकि वह इस कार्यक्रम में जीत हासिल नहीं कर पाई।

इसके बाद उन्होंने लाइफ ओके के मशहूर कार्यक्रम सावित्री में एक राजकुमारी का किरदार निभाया इसके बाद 2013 में अवनी यह ज़ी टीवी के मशहूर कार्यक्रम “एक मुट्ठी आसमान” में पाखी के किरदार को निभाते हुए नजर आए इससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली।

2014 में अवनी सोनी पल के कार्यक्रम हमारी सिस्टर दीदी मैं खुशी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और जमकर उनकी तारीफ की इसी वर्ष अवनीत ने प्रदीप सरकार की मशहूर फिल्म मरदानी से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की।

2017 में अवनीत को चंद्र नंदिनी में रानी चारुमति की भूमिका को निभाते हुए देखा गया। साल 2018 से 2020 तक उन्होंने सब टीवी के शो अलादीन नाम तो सुना होगा मैं राजकुमारी यासमीन की भूमिका निभाई है।

अवनीत कौर ने सोनी एंटरटेनमेंट के मशहूर धारावाहिक क्राइम पेट्रोल के भी कई सारे एपिसोड में काम किया है उन्होंने 2018 में वेब सीरीज की दुनिया में अपना कदम रखा और वह बब्बर का तब्बर नामक व्यक्ति इसमें किरदार निभाते हुए दिखाई दी थी।

2020 में उन्होंने वेब सीरीज बंदिश बैंडिट में भी एक आने पर अभिनय किया था जो गाना काफी पसंद किया गया था। अवनीत कंगना राणावत की फिल्म “टिंकू बेड शेरू” नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऑपोजिट रोल करते हुए दिखाई दी थी।

अवनीत कौर ने कई बड़े टीवी विज्ञापनों जैसे “क्लीनिक प्लस” “मैगी” “लाइफबॉय हैंडवाश” “कोका– कोला” आदि लिए काम किया है।

अवनीत 2019 में पंजाबी सिंगर जगमीत बराड़ के साथ पंजाबी गाना “तानाशाह” में किरदार निभाते हुए देखा गया है।

अवनीत कौर इंस्‍टाग्राम (Avneet Kaur Instagram)

अगर बात करें अवनीत कौर के Fan Following की आज की तारीख में उनके उम्र के किसी भी एक्‍ट्रेस की उतने फॉलोवर्स नहीं होंगे जितने अवनीत कौर के हैं।

अवनीत कौर के Instagram पर 32.5 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं जो 3 करोड़ 20 लाख लोग उन्‍हें फॉलो करते हैं।

अवनीत कौर का जीवन परिचय | Avneet kaur Biography In Hindi

अवनीत कौर पसंदीदा चीजें (Avneet Kaur Favorite Things)

पसंदीदा भोजन (Favortie Food)मैगी, पनीर, टमाटर का सूप, पास्‍ता और चॉकलेट
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)इमरान हाशमी, अनिल कपूर और रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर
पसंदीदा गायिका (Favorite Songs)सुनिधि चौहान
पसंदीदा रंग (Favorite Color)सफेद, काला, गुलाबी, लाल और पीला
पसंदीदा फिल्‍म (Favorite Movies)कुछ कुछ होता हैं और कोई मिल गया

अवनीत कौर की कुल संपत्ति (Avneet Kaur Net Worth)

अवनीत कौर ने अपने करियर में काफी ऊँचाईयां हासिल की हैं। उसने बहुत कम समय में कई मील के पत्‍थर हासिल किए हैं। बात करे उनकी इनकम की तो उसके पास 1.5 मिलियन डॉलर जो भारतीय रूपयों में लगभग 11 करोड़ रूपये होते हैं। उन्‍होंने यह उपलब्धि टेलीविजन अभिनेत्री और डांसर के रूप में हासिल किया हैं।

नेटवर्थ (Net Worth 2023)$1.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth in Indian Rupees)11 करोड़ रूपये
मासिक आय और वेतन (Monthly Income)8 लाख से अधिक
सालाना इनकम (Yearly Income)1 करोड़ से अधिक

अवनीत कौर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • अवनीत कौर एक भारतीय अभिनेत्री, डांसर और यूटूबर हैं जिन्‍हें हिंदी टेलीविजन और फिल्‍म जगत में काम करने के‍ लिए जाना जाता हैं।
  • उनका जन्‍म और पालन-पोषण पंजाब के जालंधर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
  • उन्‍होंने 2010 के टीवी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्‍टर्स’ में एक प्रतियोगी के रूप में अपना करियर शुरू किया और शीर्ष 3 स्‍थान पर रहीं।
  • वर्ष 2011 में उन्‍होंने ‘डांस के सुपरस्‍टार्स’ में भी भाग लिया।
  • वर्ष 2012 में वह अपने डांस पार्टनर दर्शील सफारी के साथ ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाईं दीं।
  • अगस्‍त 2013 में अवनीत कौर जी टीवी के शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ में पाखी की भूमिका निभाई।
  • उन्‍होंने सितंबर 2014 में सोनी पल के शो ‘हमारी बहन दीदी’ में खुशी की भूमिका निभाई।
  • अवनीत कौर को टीवी धारावाहिक ‘चंद्र नंदिनी’ में ‘चारूमित्र’ की भूमिका के लिए जाना जाता हैं।
  • वर्ष 2019 में उन्‍हें पंजाबी सिंगर जगमीत बरार के साथ पंजाबी गाना ‘तानाशाही’ में देखा गया।
  • अवनीत कौर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना आइडल मानती हैं।
  • उनके यूटयूब चैनल पर 10 मिलियन सब्‍सक्राइबर होने पर उन्‍हें यूटयूब चैनल की तरफ से गोल्‍ड प्‍ले बटन दिया गया।

FAQ:

अवनीत कौर और जयजीत सिंह के बीच क्‍या संबंध हैं?

अवनीत कौर, जयजीत सिंह की बड़ी बहन हैं।

अवनीत कौर का घर कहॉं हैं?

अवनीत का मुंबई में एक आलीशान घर हैं।

अवनीत कौर का वजन कितना हैं?

50 किलोग्राम (लगभग)

अवनीत कौर का सबसे अच्‍छा दोस्‍त कौन हैं?

अवनीत कौर का सबसे अच्‍छा दोस्‍त सिद्धार्थ निगम हैं।

अवनीत कौर की उम्र कितनी हैं?

22 वर्ष (2023 में)

अवनीत कौर का जन्‍म कहॉं हुआ था?

अवनीत कौर का जन्म 11 अक्टूबर 2001 को जालंधर के एक सिख परिवार में हुआ।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अवनीत कौर का जीवन परिचय | Avneet kaur Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment