पलक तिवारी का जीवन परिचय | Palak Tiwari Biography In Hindi

पलक तिवारी का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर, माता-पिता, फिल्‍मी करियर, गाना (Palak Tiwari Biography In Hindi, Age, height, Weight, Career, Family, Movies, Songs, Facts, Net worth)

एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बारे में आप जानते ही होंगे जिन्होंने सिनेमा जगत में काफी लंबे समय तक राज किया है अब उनकी बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चलकर फिल्म जगत तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, आइए भारत की एक अभिनेत्री और मॉडल पलक तिवारी के बारे में जानते हैं–

पलक तिवारी का जीवन परिचय | Palak Tiwari Biography In Hindi
Palak Tiwari Biography In Hindi

पलक तिवारी का जीवन परिचय

नाम (Name)पलक तिवारी
व्‍यवसाय (Profession)भारतीय अभिनेत्री और मॉडल
प्रसिद्धि (Famous For)टेलीविजन अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी की बेटी होने के नाते
जन्‍म तारीख (Date of Birth)8 अक्‍टूबर 2000
आयु (Age)22 वर्ष
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्‍ट्र, भारत
राशि (Zodiac Sign)तुला
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)मुंबई, महाराष्‍ट्र
धर्म (Religion)हिंदू
स्‍कूल (School)मीठीबाई कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)मनोविज्ञान में स्‍नातक
लंबाई (Height)5 फीट 5 इंच
ऑंखों का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Color)भूरा
डेब्‍यू (Debut)बॉलीवुड फिल्‍म: ‘‍कुकी’ (2017) वीडियो सॉन्‍ग: हार्डी संधू की ‘बिजली बिजली’
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

पलक तिवारी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birthday)

मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 2000 मुंबई ,महाराष्ट्र में एक हिंदू परिवार में हुआ। पलक बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग के प्रति आकर्षित थी वह अपनी मां के रास्ते पर चलकर खुद को एक कामयाब अभिनेत्री बनाना चाहती हैं।

पलक तिवारी की शिक्षा (Palak Tiwari Education)

पलक तिवारी बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज हैं उन्होंने सिंगापुर नेशनल स्कूल से अपनी शिक्षा की शुरुआत की एवं उन्होंने दसवीं क्लास में 83% से उत्तीर्ण की एवम् अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करके मीठीबाई कॉलेज मुंबई से बीए मनोविज्ञान में अपना ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, पलक को पढ़ाई के साथ नृत्य का भी शौक है।

पलक तिवारी का परिवार (Family)

पलक तिवारी या पलक चौधरी के पिता का नाम राजा चौधरी है जो टीवी के एक मशहूर कलाकार हैं, उनकी माता का नाम श्वेता तिवारी है जो खुद एक मझी हुई कलाकार हैं।

2007 में पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी और उनके पिता राजा चौधरी के बीच तलाक हो गया क्योंकि श्वेता तिवारी का आरोप था कि राजा चौधरी उनके साथ मारपीट करते हैं।

अभिनव कोहली पलक तिवारी के सौतेले पिता हैं 2013 में अभिनव कोहली और पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी ने शादी की लेकिन 2019 में इनका भी तलाक हो गया पलक तिवारी के एक सौतेला भाई है जिसका नाम रियांश है और वह अपने भाई से बहुत ही प्यार करती हैं।

पिता का नाम (Father’s Name)राजा चौधरी (अभिनेता)
सौतेला पिता – अभिनव कोहली (अभिनेता)
माता का नाम (Mother’s Name)श्‍वेता तिवारी (अभिनेत्री)
भाई (Brother’s Name)सौतेला भाई: रेयांश कोहली

पलक तिवारी बॉयफ्रेंड (Palak Tiwari Boyfriend)

कुछ महीनों पहले पलक एक्‍टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ घूमते हुए नजर आई थी। जिसके बाद से दोनों के अफेयर को लेकर अटकलेंं लगने लगी थी। हालांकि बाद में पलक ने अफवाहों की पुष्टि करते हुए सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त होने की बात कहीं थीं।

अब ऐसी खबरें सामने आई हैं जिसके अनुसार पलक का अफेयर फिल्‍म “द आर्चीज” के एक्‍टर वेदांग रैना के साथ चल रहा हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार दोनों एक-दूसरे को दो साल से डेट कर रहे हैं।

पलक तिवारी का कैरियर (Career)

पलक तिवारी भी बचपन से अपनी मां की तरह ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी इसके लिए वह बचपन से ही स्कूल की नेत्र प्रतियोगिताओं एवं अभिनव में हिस्सा लिया करती थी।

पलक ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत क्विक से की जोरों एक रोमांटिक फिल्म थी और यह 2017 में रिलीज हुई, पलक तिवारी ने 2018 में दर्शील सफारी के साथ तारे जमीन पर के साथ बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म विकी में अपनी भूमिका निभाई।

पलक तिवारी का जीवन परिचय | Palak Tiwari Biography In Hindi
Palak Tiwari Photo

पलक तिवारी ने 2020 में फिल्म रोजी दा केसर चैप्टर में काम किया जो कि एक लड़की के गायब होने की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है इस फिल्म में पलक ने रोजी के रूप में मुख्य भूमिका निभाई।

पलक ने हार्डी संधू के वीडियो गीत बिजली –बिजली में भी काम किया है। इस गाने को लगभग 330 मिलियन व्‍यूज मिले और इससे पलक की लोकप्रियता काफी हद तक बढ़ गई।

पलक तिवारी पसंदीदा चीजें (Palak Tiwri Favorite Things)

पसंदीदा खाना (Food)पिज्‍जा, चॉकलेट्स
पसंदीदा एक्‍टर (Actor)सलमान खान, शाहरूख खान
पसंदीदा एक्‍ट्रेस (Actress)श्‍वेता तिवारी, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायक (Singer)कोल्‍डप्‍ले, नेहा कक्‍कड़
पसंदीदा रंग (Colour)सफेद
पसंदीदा खेल (Game)बैडमिंटन, क्रिकेट
पसंदीदा जगह (Destinationगोवा, सिंगापुर

पलक तिवारी की कुल संपत्ति (Palak Tiwari Net Worth)

अभिनेत्री पलक तिवारी की कमाई का मुख्‍य जरिया मॉडलिंग, एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड डील भी हैं। वहीं अगर इनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स के अनुसार- इनकी कुल संपत्ति करीब 70 से 80 लाख रूपए बताई गईं हैं।

पलक तिवारी के कुछ रोचक तथ्य (Facts)

  • पलक तिवारी मुंबई के एक हिंदू परिवार में पली-बढ़ी है।
  • उनके माता-पिता के तलाक के बाद पलक की कस्टडी उनकी माता श्‍वेता तिवारी को मिली।
  • पलक बचपन से ही डांस मैं काफी अच्छी हैं और वह एक अभिनेत्री बनना चाहती थी।
  • फलक एक बहुत ही मेधावी छात्र हैं और उन्होंने अपनी दसवीं की कक्षा को 83% अंकों के साथ उत्तरण की थी।
  • पलक को खाली समय में पढ़ना और नृत्य करना पसंद है।
  • पलक खाने की बहुत शौकीन है और उन्हें जंक फूड खाना बहुत ही पसंद है।
  • पलक को कुत्तों से भी काफी लगाव है उनके पास एक पालतू कुत्ता है जिसके साथ वह अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
  • सोशल मीडिया पर भी पलक तिवारी के काफी विशाल फॉलोअर्स थे लेकिन 2021 में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया।

FAQ:

पलक तिवारी किसकी बेटी हैं?

पलक, श्‍वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं।

पलक तिवारी की एज क्‍या हैं?

22 साल (8 अक्‍टूबर 2000)

पलक तिवारी का जन्‍म कब हुआ?

पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 2000 मुंबई ,महाराष्ट्र में एक हिंदू परिवार में हुआ।

पलक तिवारी कौन हैं?

पलक तिवारी एक मशहूर टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी की बेटी हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “पलक तिवारी का जीवन परिचय | Palak Tiwari Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment