डीके शिवकुमार का जीवन परिचय | DK ShivKumar Biography In Hindi

डीके शिवकुमार का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पत्नी, संपत्ति, राजनीतिक सफर, विवाद (DK Shivkumar Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Children, Age, Net Worth, Cast, Controversy, Letest News, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Political Journey, Political Party)‌

दोस्तों जैसा कि हमने देखा इस बार के कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस राज्य अध्यक्ष डीके शिवकुमार का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने अपनी जीत की लय को बनाए रखते हुए आठवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।

एवं उन्हीं के ऊपर इस बार कांग्रेस को कर्नाटक में जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और यही कारण है कि उनका नाम भी सीएम पद की रेस में ऊपर है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख डीके शिवकुमार का जीवन परिचय (DK Shivkumar Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आज ही जानते हैं उनके बारे में-

डीके शिवकुमार का जीवन परिचय | DK Shiv Kumar Biography In Hindi

डीके शिवकुमार का जीवन परिचय

नाम (Name)डीके शिवकुमार
पूरा नाम (Full Name)डोड्डालहल्ली केंम्पेगौड़ा शिवकुमार
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ, कृषक, शिक्षाविद
राजनीतिक दल (Political Party)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जन्म (Date Of Birth)15 मई 1962
जन्म स्थान (Birth Place)कनकपुरा, बेंगलुरू, कर्नाटका
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)वोक्कालिगा
उम्र (Age)61 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
घर नगर (Home Town)कनकपुरा, बेंगलुरु, कर्नाटक
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 10 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)गहरा भूरा
शैक्षिक योग्यता (Education)मास्टर ऑफ आर्ट्स
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)₹1414 करोड
Telegram GroupJoin Now

डीके शिवकुमार कौन है? (Who Is DK Shivkumar?)

15 मई 1962 को कनकपुरा बेंगलुरु में जन्मे डोड्डालहल्ली केंम्पेगौड़ा शिवकुमार जिन्हें डीके शिवकुमार के नाम से जाना जाता है वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद कृषक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है।

डीके शिवकुमार के पिता का नाम डोड्डालहल्ली केंम्पेगौड़ा और उनकी माता का नाम को गौरम्मा है एवं उनके परिवार के माता-पिता के अलावा एक छोटे भाई जो उनकी तरह ही कांग्रेस पार्टी में से भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं और एक लोकसभा सांसद हैं।

वह मात्र 27 वर्ष की उम्र में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और 30 वर्ष की उम्र में कर्नाटक सरकार के ऊर्जा मंत्री रहे और वर्ष 2019 में उन्हें money-laundering के केस में गिरफ्तार किया गया था एवं करीब 50 दिनों तक उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था।

डीके शिवकुमार की शिक्षा (DK Shivkumar Education)

डीके शिवकुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए वर्ष 2006 में मैसूर की कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और वहां से राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट की डिग्री पूरी की है।

डीजे शिव कुमार का परिवार (DK Shivkumar Family)

पिता का नाम (Father’s Name)डोड्डालहल्ली केंम्पेगौड़ा
माता का नाम (Mother’s Name)गौरम्मा
बहन का नाम (Sister’s Name)मंजुला शांत चंद्र
भाई का नाम (Brother’s Name)डीके सुरेश
पत्नी का नाम (Wife’s Name)उषा शिवकुमार
बेटे का नाम (Son’s Name)आकाश शिवकुमार
बेटी का नाम (Daughter’s Name)ऐश्वर्या
आभरण

👉 यह भी पढ़ें – सुचित्रा कृष्णमूर्ति का जीवन परिचय

डीके शिवकुमार की पत्नी, बच्चे (DK Shivkumar Wife, Children)

डीके शिवकुमार जी का विवाह वर्ष 1993 में उषा शिवकुमार जी से हुआ था और उनकी दो बेटियां ऐश्वर्या और आभरण हैं एवं एक बेटा है जिसका नाम आकाश है।

उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी 14 फरीद ओजार 21 को कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य से हुई थी।

डीके शिवकुमार का राजनीतिक सफर (DK Shivkumar Political Journey)

डीके शिवकुमार ने वर्ष 1990 के दशक में अपने राजनीतिक करियर के शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी और वर्ष 1989 में पहली बार महसूर जिले के सथानूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे।

अब उनकी उम्र मात्र 27 वर्ष थी और वह शुरुआत से ही कांग्रेस पार्टी के साथ रहे हैं और उन्होंने वर्ष 1994, 1999 2004 के विधानसभा चुनाव में उसी निर्वाचन क्षेत्र से लगातार जीत हासिल की।

इसके बाद वर्ष 2008 वर्ष 2013 वर्ष 2018 और फिर वर्ष 2023 में कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करते हुए भारतीय राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।

इसके बाद 2 जुलाई 2020 को उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया वह इस बार विधानसभा चुनाव में पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के सर पर थी और वह आठवीं बार कर्नाटक में विधायक के रूप में चुने जा चुके हैं।

डीके शिवकुमार का जीवन परिचय | DK Shiv Kumar Biography In Hindi

डीके शिवकुमार के विवाद (DK Shivkumar Controversy)

  • शिवकुमार और उनके परिवार पर विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए जा चुके हैं जिनमें अवैध खनन, ऊचित प्राधिकरण के बिना ग्रेनाइट का परिवहन और भूमि का अनुचित वितरण शामिल है।
  • वर्ष 2015 में उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों को कर्नाटक के कनकपुरा और रामनगर जिलों में अवैध खनन कार्यों में उनकी भागीदारी के संबंध में नोटिस भेजा था इसके साथ ही उनके भाई पर दलितों और आर्थिक रुप से वंचित व्यक्तियों की बेहतरी के लिए निर्धारित 66 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप लगे हैं।
  • 2 अगस्त 2017 को आयकर विभाग ने संदेहास्पद कर संबंधी मुद्दों को लेकर उनके बेंगलुरु आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी।

डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति (DK Shivkumar Net Worth)

दिया गया संपत्ति का विवरण वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार है इनमें उनकी पत्नी और आश्रितों की कुल संपत्ति शामिल नहीं है।

कुल संपत्ति (Net Worth-2022)₹1414 करोड
कृषि भूमि (Agriculture Land)₹25 करोड़ 50 लाख
गैर कृषि भूमि (Non-Agriculture Land)₹57 करोड़ 50 लाख
वाहन (Vechicle)₹8,35,000
ज्वेलरी (Jewellery)₹1,47,84,000
व्यापारिक भवन (Commercial Building)₹8,52,36,47,685
आवासीय भवन (Residential Building)₹19 करोड़
जमा (Bank Deposit)₹14 करोड़ 60 लाख 73,000
अन्य संपत्तियां₹32 लाख 90 हजार 246

डीके शिवकुमार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • डीके शिवकुमार का जन्म और पालन-पोषण कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • डीके शिवकुमार कर्नाटक के सबसे अमीर नेताओं की गिनती में आते हैं।
  • उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत है छात्र राजनीति के साथ शुरू की थी।
  • उन्होंने 1983 से 1985 तक कर्नाटक राज्य युवा कांग्रेस के महासचिव का पद भी संभाला था।
  • उन्होंने 27 वर्ष की उम्र में वर्ष 1989 में पहली बार चुनावी जीत हासिल की थी।
  • 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और जनता दल के बीच गठबंधन सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • रिपोर्टों के अनुसार राजनीति में अपने शुरुआती दिनों के दौरान हुआ है बेंगलुरु के गैंगस्टर रामचंद्र कोतवाल के साथ जुड़े थे जो उनके गुरु के रूप में कार्य करते थे।
  • उनकी अगुवाई में 2023 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 135 सीटें प्राप्त की हैं।
  • अपनी जीत के बाद उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरग से किए गए अपने वादे को याद किया।
होम पेजClick Here

FAQ:

डीके शिवकुमार कौन है?

15 मई 1962 को कनकपुरा बेंगलुरु में जन्मे डोड्डालहल्ली केंम्पेगौड़ा शिवकुमार जिन्हें डीके शिवकुमार के नाम से जाना जाता है वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद कृषक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है।

डीके शिवकुमार की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार भारतीय राजनेता डीके शिवकुमार की उम्र 61 वर्ष है।

डीके शिवकुमार की बेटी कौन?

डीके शिवकुमार की दो बेटियां हैं जिनके नाम ऐश्वर्या और आभरण हैं

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “डीके शिवकुमार का जीवन परिचय (DK Shivkumar Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment