फराह खान का जीवन परिचय | Farah Khan Biography In Hindi

फराह खान का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, शिक्षा, बायोग्राफी, करियर, उपलब्धियॉं, पति, कौन हैं? (Farah Khan biography in hindi, age, weight, height, family, education, awards, husband, net worth)

आज हम उस शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड के अभिनेताओं को अपने इशारों पर नचाती है दरअसल हम बात कर रहे हैं “फराह खान” की जो कि अपने मजाकिया मिजाज और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। और उन्हें उनके बिंदास अंदाज की वजह से बॉलीवुड की ‘दबंग लेडी भी कहा जाता है।

फराह खान भारतीय सिनेमा जगत की जानी-मानी फिल्म निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर हैं, इसके अलावा उन्होंने कई सारी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री अभिनय भी किया है, परंतु फराह खान को ज्यादातर उनके दमदार कोरियोग्राफी के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने लगभग 125 से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी की है। फराह खान का परिवार बहुत पहले से ही भारतीय सिनेमा जगत से जुड़ा हुआ है।

आज के अपने इस लेख ‘फराह खान का जीवन परिचय (Farah Khan Biography In Hindi)’ में हम फराह खान के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं-

फराह खान का जीवन परिचय

नाम (Name)फराह खान
अन्य नाम (Other Name)फरहदीबा खान, फराह खान कुंदर
जन्म (Date Of Birth)9 जनवरी 1965
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र (Age)58 वर्ष (2023)
लंबाई (Height)5 फीट 3 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
बालों का रंग (Hair Colour)गहरा भूरा
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
राशि (Zodiac Sine)मकर
धर्म (Religion)इस्लाम
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)आकाश दीप सहगल (अभिनेता)
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन (स्नातक)
स्कूल (School)सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College)सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
शौक (Hobbies)नृत्य और भोजन पकाना
पेशा (Profession)फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और कोरियोग्राफर
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
दोस्त (Friends)करण जौहर, शाहरुख खान
पति (Husband)शिरीष कुंदर
बच्चे (Children’s)1 बेटा,2 बेटियां
कुल संपत्ति (Net worth)$55 मिलियन

फराह खान कौन है? (Who Is Farah Khan?)

फराह खान एक भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर, फिल्म अभिनेत्री, फिल्म निर्देशक और फिल्म निर्माता है। वह मुख्यता बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती है। उन्होंने शहजाद के रूप में विभिन्न टीवी रियलिटी शो में भाग लिया है।

फराह खान का जन्म एवं शुरुआती जीवन

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1956 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम कामराज खान है जो कि एक प्रसिद्ध स्टंटमैन हुआ करते थे।

उनकी माता का नाम मेनका है उनकी माता प्रसाद स्क्रीन राइटर हनी ईरानी और अभिनेत्री डेजी ईरानी की बहन है। उनके एक छोटे भाई हैं जिनका नाम साजिद खान है। फराह खान का आरंभिक बचपन जहां काफी शानौ-शौकत भरा बीता है।

उस दौर में कामरान खान आमीन निर्माताओं में से एक थे जिसके चलते 5 साल की उम्र तक फराह खान का बचपन काफी अच्छी तरह बीता फराह बताती है कि बचपन में उनके घर में पार्टियां होती थी और इन पार्टियों में बड़े-बड़े अभिनेता उनके घर आया करते थे।

लेकिन उनकी यह किस्मत ज्यादा लंबे समय तक उनके साथ नहीं रही और वर्ष 1971 में उनके पिता द्वारा रिलीज फिल्म ‘ऐसा भी होता है ‘ फ्लॉप हो गई इस फिल्म में उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी थी परंतु इस फिल्म के फ्लॉप हो जाने की वजह से वह आर्थिक संकट में फंस गए।

यह भी पढ़ें – क्रिस्टल डिसूजा का जीवन परिचय

वह बताती है कि जब उनके पिता की मृत्यु हुई तब उनके पास से ₹35 थे, जिस वजह से उन्हें अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भी दूसरों से पैसे मांगने पड़े थे लेकिन इस मुश्किल समय के बाद भी फरार ने कभी हम जीवन में हार नहीं मानी और हमेशा जिंदगी में आगे बढ़ती रही।

फराह खान की शिक्षा (Farah Khan Education)

फराह खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से समाजशास्त्र की पढ़ाई की है।

उन्हें माइकल जैक्सन बहुत पसंद है जिसके चलते उन्होंने डांस को अपने कैरियर को रूप में चुना लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनके पास डांस एकेडमी में प्रवेश लेने के लिए रुपए नहीं थे, जिसकी वजह से उन्होंने खुद डांस और कोरियोग्राफी सीखी और अपना खुद का डांस ग्रुप में भी बनाया। हालांकि उन्हें जिंदगी में इस बात का दुख है कि वह कोई अच्छा डांस फॉर्म नहीं सीख पाई है।

फराह खान का परिवार (Farah Khan Family)

पिता का नाम (Father Name)कामरान खान
माता का नाम (Mother Name)मेनका ईरानी
भाई का नाम (Brother Name)साजिद खान
पति का नाम (Husband Name)शिरीष कुंदर
बेटे का नाम (Son Name)कजार कुंदर
बेटी का नाम (Doughter Name)दिवा कुंदर और अन्या कुंदर

फराह खान की शादी (Farah Khan Marriage, Husband)

फराह खान ने साल 2004 में भारतीय सिनेमा के निर्देशक निर्माता और पटकथा लेखक शिरीष कुंदर से शादी की। लेकिन इनकी लव स्टोरी बहुत ही अजीब है दरअसल फिल्म मैं हूं ना कि सेट पर फराह खान और शिरीष कुंदर के बीच काफी लड़ाई हुई थी, लेकिन कौन जानता था कि भविष्य में यह दोनों साथ होंगे।

शिरीष ने जब फराह को शादी के लिए प्रपोज किया तब शिरीष की उम्र केवल 25 साल थी जबकि फराह की उम्र 32 साल थी इसके बाद उन्होंने 2004 में शादी की और 2008 में फराह खान को ट्रिप्लेट्स बच्चे हुए, जिनमें एक बेटा जिसका नाम ‘ कजार कुंदर‘ और दो बेटियां जिनके नाम ‘दिवा कुंदर’ और ‘अन्या कुंदर’ है।

फराह खान का जीवन परिचय | Farah Khan Biography In Hindi

फराह खान का करियर (Farah Khan Career)

फराह खान अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद में जब माइकल जैकसन को देखती थी तब उन्हीं की तरह एक अच्छा डांसर बनना चाहती थी इसीलिए उन्होंने डांस को सीखा और एक अच्छी डांसर बन चुकी थी। वह जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान को भी अशिष्ट कर चुकी हैं।

जब वह सरोज खान को अशिष्ट कर रही थी तब एक वक्त ऐसा आया जिसमें करो सरोज खान ने गुस्से में आकर हॉलीवुड की एक फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया थी, और इस फिल्म में बाद में फराह खान ने अपनी कोरियोग्राफी दी और यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही इस फिल्म का नाम है ‘जो जीता वही सिकंदर’।

फराह खान इसी तरह आगे बढ़ रही थी इसी बीच उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई जिसका नाम था ‘कभी हां कभी ना’ इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर शाहरुख खान काम कर रहे थे इसी दौरान उन दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और वह दोनों साथ में मिलकर काम करने लगे।

बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म सुपरहिट थी जिसका नाम था ‘मैं हूं ना’ और इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता के रूप में शाहरुख खान को साइन किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद फराह और शाहरुख खान ने एक और फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक साथ काम किया और यह फिल्में भी पर्दे पर सुपरहिट रही। इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही बंपर कमाई के रिकॉर्ड बना डाले इस फिल्म को देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था।

लेकिन आगे चलकर उनकी तीसरी फिल्म ‘तीस मार खान’ एक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई इस फिल्म के बाद उन्होंने बता अभिनेत्री डेब्यू किया फिल्म ‘शिरीन फरहान की तो निकल पड़ी’ से इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता के तौर पर ‘बुमन ईरानी’ नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन बेला सेगल ने किया था। इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली थी।

इस फिल्म के बाद फराह ने एक और फिल्म को निर्देशित किया इस फिल्म का नाम था हैप्पी न्यू ईयर और यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई जो कि एक लंबी स्कार स्टारकास्ट वाली फिल्म थी, एक बार फिल फिल्म के मुख्य अभिनेता के रूप में शाहरुख खान ही नजर आए थे।

फराह खान की उपलब्धियां/पुरस्कार (Farah Khan Awards)

भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार

  • 2017 में फराह को टीवी पर लोकप्रिय फिल्में व्यक्तित्व के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार मिला।

फिल्म फेयर पुरस्कार

  • वर्ष 1998 में ‘विरासत’ मूवी की लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • वर्ष 1999 ‘दिल से’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी में।
  • साल 2001 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • साल 2002 में ‘दिल चाहता है’ फिल्म की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • साल 2004 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • साल 2011 में ‘तीस मार खान’ फिल्म की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • साल 2021 में फिल्म ‘दिल बेचारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।

IFFA पुरस्कार

  • साल 2001 में उन्हें ‘फिल्म कहो ना प्यार है’ में लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • साल 2004 में ‘कल हो ना हो’ फिल्म की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • साल 2005 में फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।
  • साल 2005 में ‘फिल्म मैं हूं ना’ की सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक के लिए।
  • साल 2009 में फिल्म दोस्ताना के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी में।
  • साल 2011 में दबंगमूवी की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए।

राष्ट्रीय पुरस्कार

  • साल 2003 में फराह खान को फिल्म ‘कोई मिल गया’ में अपनी सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

फराह खान की कुल संपत्ति (Farah Khan Net Worth )

फराह खान की कुल संपत्ति $55 मिलियन रख गई है जो कि भारतीय रुपया में लगभग ₹455 करोड रुपए होती है, उनकी कमाई के मुख्य स्रोत फिल्म निर्देशन, अभिनय, कोरियोग्राफी, विज्ञापन आदि है।

कुल संपत्ति (Total Net worth 2023)$55 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Total Net worth in indian Rupees)₹455 करोड़
फीस (Fees per song)₹50 लाख

फराह खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • एक पहलवान और अभिनेता दारा सिंह उनके पिता के करीबी दोस्त थे।
  • उनके पिता ने अपनी सारी कमाई फिल्म ‘ऐसा भी होता है’ में लगा दी थी जो कि फ्लॉप हो गई थी जिसकी वजह से उन पर आर्थिक संकट आ गया था।
  • जब वह केवल 11 वर्ष की थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
  • फराह और उनके परिवार ने बहुत ही निम्न मध्यमवर्गीय जीवन जिया है जब तक कि वह एक सफल कोरियोग्राफर नहीं बन गई।
  • उन्होंने कभी कोई पेशेवर नृत्य प्रशिक्षण नहीं लिया उन्होंने जो भी सीखा है खुद से वीडियो देखकर सीखा।
  • वह ‘माइकल जैक्सन’ से बहुत प्रेरित थी और उन्हीं की तरह एक डांसर बनना चाहती थी।
  • उन्होंने वर्ष 1986 में ‘वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप’ में भारतीय प्रवेश के लिए प्रतियोगिता जीती थी।
  • उन्होंने 100 से भी अधिक बॉलीवुड गानों में कोरियोग्राफी की है।
  • उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफिक परियोजनाओं पर भी काम किया है।
  • वह पैसे बचाने में विश्वास रखती है उनके पास अभी भी वही बचत बैंक खाता है जो उनके कॉलेज के दिनों में हुआ करता था।
  • उन्होंने 11 फरवरी 2008 को 3 बच्चों को जन्म दिया।

FAQ:

फराह खान किसकी बेटी है?

फराह खान के पिता का नाम कामरान है और उनकी माता का नाम मेनका है जोकि स्क्रीन्राइटर हनी ईरानी की बहन है।

फराह खान की उम्र कितनी है?

58 वर्ष (2023)

फराह खान के पति का क्या नाम है?

शिरीष कुंदर।

फरहा खान के कितने बच्चे हैं?

एक बेटा कजार कुंदर और दो बेटियां दिवा कुंदर और अन्या कुंदर।

फराह खान के भाई का क्या नाम है?

साजिद खान।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “फराह खान का जीवन परिचय | Farah Khan Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment