गौहर खान की जीवनी | Gauhar Khan Biography In Hindi

गौहर खान का जीवन परिचय, जीवनी, अनमोल विचार, पति, आयु, करियर, उम्र, बिग बॉस (Gauhar Khan Biography In Hindi, Age, Sister, Husband, Caste, Anmol Vichar, Career, Net Worth, Bigg Boss)

गौहर खान एक भारतीय अभिनेत्री व मॉडल हैं, जो मुख्‍यरूप से टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम करती हैं। मॉडलिंग करने के साथ ही इन्‍होंने कई सारी भारतीय फिल्‍मों और म्‍यूजिक वीडियों में भी काम किया हैं। इन्‍होंने अपनी अभिनय क्षमता का परिचय देते हुए बॉलीवुड में उल्‍लेखनीय नाम कमाया हैं।

वर्ष 2004 में ऑन: मैन एट वर्क फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू की। और वर्ष 2004 में ही फिल्‍म शंकर दादा एम. बी. बी. एस. फिल्‍म से तेलुगू फिल्‍म में डेब्‍यू किया। गौहर खान टीवी शो बिग बॉस के सीजन 7 की विजेता रही हैं।

गौहर खान की जीवनी | Gauhar Khan Biography In Hindi

Table of Contents

गौहर खान का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)गौहर जफर खान
व्‍यवसाय (Profesion)अभिनेत्री और मॉडल
जन्‍म तारीख (Date of Birth)23 अगस्‍त 1984
आयु (Age)38 वर्ष (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)पुणे, महाराष्‍ट्र, भारत
राशि (Zodiac Sign)कन्‍या
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Home town)पुणे, महाराष्‍ट्र
स्‍कूल (School)बाई आर एफ डी पांडे गर्ल्‍स स्‍कूल, बॉम्बे, माउंट कार्मेल कॉन्‍वेंट स्‍कूल, पुणे
कॉलेज (College)नेस वाडिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)बी.कॉम में स्‍नातक
शौक (Hobbies)थिएटर नाटक देखना
लंबाई (Height)5 फुट 7 इंच (लगभग)
वजन (Weight)55 किलो (लगभग)
फिगर (Figur)34-25-34
ऑंखों का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)भूरा
डेब्‍यू (Debut)हिंदी फिल्‍म: “मिस इंडिया: द मिस्‍ट्री” (2003)
टीवी शो: “झलक दिखला जा 3” (2009)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)साहिल पीरजादा (व्‍यवसायी)
निहार पंड्या
कुशल टंडन (अभिनेता)
सगाई (Engagement)साजिद खान (निर्देशक, पूर्व मंगेतर 2003)
शादी की तारीख (Marriage Date)25 दिसंबर 2020

गौहर खान कौन हैं? (Who is Gauhar Khan)

गोहर खान का जन्‍म एक मध्‍यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में 23 अगस्‍त 1983 में पुणे महाराष्‍ट्र में हुआ था। उनकी मां का नाम रजिया जफर है। उनकी 2 बड़ी बहनें हैं जिनका नाम निगार खान हैं जो एक अभिनेत्री भी हैं। और कौसर खान दुबई में एक स्‍पा सैलून की मालकिन हैं।

गौहर खान की शिक्षा (Gauhar Khan Education)

गौहर ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई माउंट कारमेल कान्‍वेंट स्‍कूल, पुणे (Mount Carmel Convent School, Pune) से पूरी की। इसके बाद उन्‍होंने नेस वाडिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Ness Wadia College of Commerce, Pune) से स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की। उसके बाद उन्‍होंने अपना करियर मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया।

गौहर खान का परिवार (Gauhar Khan Family)

पिता का नाम (Father’s Name)जफर खान
माता का नाम (Mother’s Name)रजिया जफरी
पति का नाम (Husband Name)जैद दरबार
बहनों के नाम (Sister’s Name)निगार खान (अभिनेत्री),
कौसर खान (दुबई में स्‍पा सैलून की मालिक)
भाईयों के नाम (Brother’s Name)नाम ज्ञात नहीं

गौहर खान बॉयफ्रेंड (Gauhar Khan Boyfriend’s)

गौहर खान ने वर्ष 2003 में डायरेक्‍टर साजिद खान से सगाई की थी। लेकिन इनका रिश्‍ता लम्‍बे समय तक नहीं चला और दोनों में ब्रेकअप हो गया। उसके बाद कुशाल टंडन के साथ में रिलेशनशिप में रहीं। इनकी मुलाकात वर्ष 2013 में टीवी के रियलिटी शो बिगबॉस के सीजन 7 में हुई। और दोनों को प्‍यार हो गया। लेकिन ये रिश्‍ता भी ज्‍यादा दिन तक नहीं चला, और दोनों अलग हो गये।

गौहर खान पति (Gauhar Khan Husband)

नवंबर 2020 में, गौहर ने अभिनेता जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की, जो संगीतकार इस्‍माइल दरबार के बेटे हैं। वह उनसे 5 साल बड़ी हैं। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। दिसंबर 2022 में, दंपति ने खुलासा किया कि वे एक साथ अपने पहले बच्‍चे की उम्‍मीद कर रहे थे।

गौहर खान की जीवनी | Gauhar Khan Biography In Hindi
Gauhar Khan Husband Jaid Darbar

गौहर खान पसंदीदा चीजें (Gauhar Khan Favourite Things)

भोजन (Favourite Food)चिकन बिरयानी, चॉकलेट, और थाई खाना
व्‍यंजन (Favourite Cooking)इतालवी, भारतीय, और कॉन्टिनेंटल
अभिनेता (Favourite Actor)ऋतिक रोशन, शाहरूख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्‍चन
अभिनेत्री (Favourite Actress)सुष्मिता सेन
डिजाइनर (Designer)मनीष मल्‍होत्रा, नरेंद्र कुमार, और गेविन मिगुएल
होटल (Hotel)कालामारी बीच, गोवा
सेंट (Sent)मोंट ब्‍लांका
स्‍थान (Favourite Place)लंदन

गौहर खान टेलीविजन शो (Gauhar Khan TV Shows)

  • बिट्स एंड ब्‍यूटी क्‍वींस: द मेकिंग ऑफ मिस इंडिया (साल 2002 में ब्रिटिश डॉक्‍यूमेंट्री में)
  • झलक दिखला जा सीजन 3 (साल 2009 में एक कंटेस्‍टेंट के रूप में)
  • द खान सिस्‍टर्स (साल 2011)
  • बिग बॉस सीजन 7 (साल 2013 विनर के रूप में घर से बाहर आयी)
  • खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 (साल 2014 में एक कंटेस्‍टेंट के रूप में)
  • टिकट टू बॉलीवुड (साल 2014)
  • इंडिया रौ स्‍टार (साल 2014)
  • कैन आई डू इट (साल 2015 में एक कंटेस्‍टेंट के रूप में)
  • द ऑफिस (साल 2019 में रिया पाहवा के रूप में)
  • बिग बॉस सीजन 14 (साल 2020 में सीनियर के रूप में)

गौहर खान मूवी लिस्‍ट (Gauhar Khan Movies List)

सालफिल्‍म का नामकिरदार
2009रॉकेट सिंह: सेल्‍समैन ऑफ द ईयरकोएना शेख
2011गेमसमारा श्रॉफ/नताशा मल्‍होत्रा
2012इश्‍कजादेचॉंद बीबी
2015ओह यारा ऐंवयी ऐंवयी लुट गयागुंजन कौर
2016फीवरकाव्‍या चौधरी/पूजा वारियर
2017बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया 
2017बेगम जानरूबीना
2018नाइन हॉर्स इन मुंबईगुलाबी
202114 फेरेजुबीना

गौहर खान वेब सीरीज (Gauhar Khan Web Series)

सालवेब सीरीजकिरदार
2009परछाईकेवल एक एपिसोड में नजर आई एपिसोड 9 में
2021तांडवमैथली सरन
2022बेस्‍टसेलरमयंका कपूर
2022साल्‍ट सिटीगुंजन बाजपेई
2022शिक्षा मंडलअनुराधा सिंह श्रीवास्‍तव

गौहर खान के विचार (Gauhar Khan Quotes)

  1. एक अभिनेत्री के रूप में ऐसा महसूस करती हूँ कि अभी तक जितने भी किरदार को मैंने किया हैं, उनमे से फिल्‍म ‘बेगम जान’ में निभाये गए किरदार को करने के बाद मैं अपने आप को पूर्ण अभिनेत्री मानती हूँ।
  2. टीवी की दुनिया में टीवी शो ‘बेहद’ एक नए अंदाज में अच्‍छी तरह से शूट किया गया हैं, इसके लिए मै पूरी टीम को शुभकामनायें देती हूँ।
  3. मैं अपने करियर की शुरूआत में किसी भी तरह की भूमिका को करने के लिए तैयार थी। लेकिन वो काम मुझे पसंद आना चाहिए। टीवी पर काम करने के लिए पहले मुझे बहुत कहा गया लेकिन पहले मैं मना कर देती थी। लेकिन अब मेरे पास टीवी पर काम करने के लिए अच्‍छी कहानी और पर्याप्‍त सामग्री हैं तो मैं फिर से टीवी पर काम करने के लिए तैयार हो गई।
  4. ‘बेहद’ के लिए सभी कलाकारों ने अच्‍छा काम किया हैं, लेकिन विशेष रूप से कुशाल ने अर्जुन नाम के चरित्र को बहुत अच्‍छे से अभिनीत किया हैं। मैं उसको अधिक सफल देखना चाहती हूँ और उसकी सफलता के लिए कामना करती हूँ।
  5. मैं बिग बॉस जीत कर बहुत खुश हुई मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही कि बिग बॉस के इतिहास में मुझे इतने सारे वोट मिले हैं।

गौहर खान अवार्ड्स (Gauhar Khan Nomination Awards)

  • साल 2010 स्‍क्रीन अवार्डस – मोस्‍ट प्रोमिसिंग फीमेल न्‍यूकमर “रॉकेट सिंह: सेल्‍समैन ऑफ द ईयर” के लिए
  • साल 2010 स्‍क्रीन अवार्डस – बेस्‍ट फीमेल एक्‍ट्रेस इन ए सपोर्टिंग रोल “रॉकेट सिंह: सेल्‍समैन ऑफ द ईयर” के लिए
  • साल 2010 स्‍टारडस्‍ट अवार्डस – बेस्‍ट ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस फीमेल “रॉकेट सिंह: सेल्‍समैन ऑफ द ईयर” के लिए
  • साल 2010 रेनॉल्‍ट स्‍टार गिल्‍ड अवार्ड्स – बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ऐ सपोर्टिंग रोल “इश्‍कजादे” के लिए
  • साल 2012 IIFA Awards – बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस “14 फेरे” के लिए

👉 यह भी पढ़ें – रिद्धिमा पंडित का जीवन परिचय

गौहर खान के विवाद (Gauhar Khan Controversy)

  • इंडियाज रॉ स्‍टार नामक एक रियलिटी शो के दौरान मोहम्‍मद अकील मलिक नामक एक व्‍यक्ति ने उन्‍हें थप्‍पड़ मार दिया क्‍योंकि वह उनकी अनुचित ड्रेसिंग से नाराज था। जिसके बाद मुंबई ने हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
  • एक फैशन शो में वॉक के दौरान उन्‍हें वार्डरोब मालफंक्‍शन का सामना करना पड़ा।

गौहर खान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • गौहर खान एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जिन्‍होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत वर्ष 2003 की हिंदी फिल्‍म “मिस इंडिया: द मिस्‍ट्री” से की।
  • उनका जन्‍म और पालन-पोषण महाराष्‍ट्र, पुणे के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
  • गौहर खान ने अपनी नर्सरी की पढ़ाई बाई आर एफ डी पांडे गर्ल्‍स हाई स्‍कूल, बॉम्‍बे से की।
  • फिर इसके बाद उन्‍होंने माउंट कार्मेल कॉन्‍वेंट स्‍कूल, पुणे में दाखिला लिया।
  • स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गौहर ने अभिनय और मॉडलिंग की ओर रूख किया।
  • गौहर खान पहली बार 2004 की बॉलीवुड फिल्‍म आन: मेन एट वर्क में नशा नामक अपने सिजलिंग आइटम गीत से सुर्खियों में आई थी।
  • उन्‍होंने 2013 में बिग बॉस सीजन 7 जीता और उन्‍हें हर हफ्ते 6 लाख का भुगतान भी किया गया।
  • साल 2009 में उन्‍होंने झलक दिखला जा 3 में भाग लिया और पहली रनर अप बनीं।
  • गौहर, खान ने वर्ष 2013 में लैक्‍में फैशन वीक में ब्‍लैक मैक्‍सी ड्रेस पहनकर मॉडलिंग की।
  • मई 2014 में उन्‍होंने कुशाल टंडन के साथ कलर्स टीवी के स्‍टंट शो “फियर फैक्‍टर: खतरों के खिलाड़ी” के पांचवें सीजन में भाग लिया।
  • वर्ष 2015 में उन्‍होंने “मिस इंडिया आर्गेनाईजेशन” का खिताब अपने नाम किया।
  • अपने फिटनेस को ध्‍यान में रखते हुए गौहर खान नियमित रूप से जिम किया करती हैं।
  • गोहर खान को जानवरों से काफी लगाव हैं और उनके पास एक पालतू बिल्‍ली भी हैं जिसका नाम उन्‍होंने फर्री रखा हैं।

FAQ:

गौहर खान के पति का नाम क्‍या हैं?

जैद दरबार

गौहर खान की उम्र कितनी हैं?

38 वर्ष (2022 में)

गौहर खान का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

गौहर खान का जन्‍म एक मध्‍यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में 23 अगस्‍त 1983 में पुणे महाराष्‍ट्र में हुआ था।

गौहर खान कौन हैं?

गौहर खान एक भारतीय अभिनेत्री व मॉडल हैं, जो मुख्‍यरूप से टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम करती हैं।

गौहर खान की कुल संपत्ति कितनी हैं?

गौहर खान की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 16 मिलियन डॉलर हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “गौहर खान की जीवनी | Gauhar Khan Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment