मनीष वाधवा का जीवन परिचय | Manish Wadhwa Biography In Hindi

मनीष वाधवा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बेटी, संपत्ति, फिल्में (Manish Wadhwa Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Wife, Daughter, Net Worth, Latest News, Movies, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Social Media, TV Shows, Controversy)

साथियों आप में से लगभग सभी ने वर्ष 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा तो देखी ही होगी जिसमें बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था।

इसके साथ ही साथियों आप सभी अब बड़ी ही बेसब्री के साथ है इसके दूसरे पार्ट का इंतजार भी कर रहे होंगें जो की बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।

परंतु दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गदर पार्ट 1 में विलेन का किरदार निभाने वाले महान अभिनेता अमरीश पुरी अब हमारे बीच नहीं हैं, जिसके कारण इस फिल्म के सीक्वल में अभिनेता मनीष वाधवा उनकी जगह लेने जा रहे हैं।

साथियों आपको बता दें कि मनीष वाधवा भी एक बहुत ही मजे हुए अभिनेता है जो इंडस्ट्री में करीब दो दशकों से कार्य कर रहे हैं और उन्होंने बहुत से धारावाहिकों एवं फिल्मों में अपनी उल्लेखनीय भूमिकाएं दी हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख मनीष वाधवा का जीवन परिचय (Manish Wadhwa Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

मनीष वाधवा का जीवन परिचय | Manish Wadhwa Biography In Hindi

मनीष वाधवा कौन है? (Who is Manish Wadhwa?)

मनीष वाधवा एक भारतीय अभिनेता है जिन्हें चंद्रगुप्त मौर्य, परमावतार श्री कृष्ण और हीरो गायब मोड ऑन जैसे धारावाहिकों में उनकी उल्लेखनीय भूमिकाओं के लिए जाना जाता है और

इसके साथ ही वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी है जिन्होंने बहुत सी भारतीय, दक्षिण भारतीय, हॉलीवुड और एनिमेटेड फिल्मों में अपनी कमाल की आवाज दी है।

अभिनेता मनीष वाधवा का जन्म हरियाणा के अंबाला जिले की अंबाला छावनी में 23 अप्रैल 1972 को एक सामान्य हिंदू परिवार में हुआ था।

मनीष वाधवा का जीवन परिचय-

नाम (Name)मनीष वाधवा
पेशा (Profession)अभिनेता एवं वॉइस ओवर आर्टिस्ट
जन्म (Date Of Birth)23 अप्रैल 1972
जन्म स्थान (Birth Place)अंबाला छावनी, अंबाला- हरियाणा, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)51 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)अंबाला छावनी, अंबाला- हरियाणा, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 10 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)बैचलर ऑफ कॉमर्स
शौक (Hobbies)क्रिकेट खेलना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)प्रियंका वाधवा
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$5 मिलियन

मनीष वाधवा की शिक्षा (Manish Wadhwa Education)

अभिनेता मनीष वाधवा ने अपनी स्कूली शिक्षा को अपने गृह नगर अंबाला के शिशु निकेतन स्कूल से पूर्ण की है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूर्ण करने के पश्चात वह आगे की शिक्षा के लिए मुंबई आ गए।

मुंबई आने के पास चाहत मनीष वाधवा ने प्रहलाद राय डालमिया लायंस कॉलेज मुंबई में दाखिला लिया और वहां से बैचलर ऑफ कॉमर्स की शिक्षा को ग्रहण किया।

मनीष वाधवा का परिवार (Manish Wadhwa Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)प्रियंका वाधवा
बेटी का नाम (Daughter’s Name)वंशिका वाधवा
बेटे का नाम (Son’s Name)आश्रित वाधवा

मनीष वाधवा की पत्नी, बेटी (Manish Wadhwa Wife , Daughter, Son)

अपनी उल्लेखनीय भूमिकाओं के द्वारा दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले मनीष वाधवा का विवाह है प्रियंका वाधवा जी के साथ हुआ है।

अभिनेता मनीष वाधवा के एक बेटी है जिनका नाम वंशिका वाधवा है और एक बेटे हैं जिनका नाम आश्रित वाधवा जो एक फिल्म निर्देशन का कार्य कर रहे हैं।

मनीष वाधवा का करियर (Manish Wadhwa Career, Latest News, )

अभिनेता मनीष वाधवा ने आज तक करीब 25 वर्ष पहले 1998 में फिल्म मैं फिर आऊंगी के साथ एक थिएटर कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और इसके साथ ही इसी वर्ष वह फिल्म बेवफा कातिल में अभिनय करते हुए नजर आए थे।

इसके बाद वर्ष 2000 में वह फिल्म डॉक्टर मुक्त में राजीव के रूप में अभिनय करते हुए नजर आए और 2001 में उन्होंने फिल्म राहुल के साथ बॉलीवुड में अपनी यात्रा की शुरुआत की।

इसके बाद 2004 में वह फिल्म द होप में और 2004 में ही भारतीय महाकाव्य जीवनी युद्ध फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस डी फॉरगॉटेन हीरो में करनाल इनायत कियानी के रूप में किरदार को चित्रित करते नजर आए।

इसके बाद काफी लंबे समय के लिए है फिल्मों से दूर हो गए और फिर 2018 में फिल्म पद्मावत में गंधर्वसेन के रूप में अभिनय के साथ फिल्मों में पुनः वापसी की।

इसके अगले वर्ष 2019 में वह फिल्म मणिकर्णिका में मोरोपंत की भूमिका में 2021 में श्याम सिंह राय में महंत और 2023 में पठार में जनरल कादर का किरदार निभाते हुए नजर आए हैं।

इसके साथ ही दोस्तों अभिनेता मनीष वध हुआ वर्ष 2002 में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत कर चुके थे जिसमें उन्होंने धारावाहिक आम्रपाली में आजाद शत्रु के रूप में अभिनय किया था।

फिर 2005 में वे टेलीविजन श्रृंखला कोहिनूर में काली के रूप में दिखाई दिए फिर 2007 में कवी श्रंखला मानो या ना मानो में विक्रम भार्गव और 2012 में चंद्रगुप्त मौर्य में चाणक्य की भूमिका में नजर आए।

धारावाहिक चंद्रगुप्त मौर्य चाणक्य की भूमिका के बाद अभिनेता मनीष वाधवा को एक अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई जिसके बाद वे धारावाहिक परमावतार श्री कृष्ण ने कंस हीरो गायब मोड में दंस की नकारात्मक भूमिका को निभाते हुए नजर आए।

मनीष वाधवा, गदर-2 (Manish Wadhwa – Gadar 2)

साथियों जैसा कि हम सभी जानते हैं की बहुत ही जल्द सिनेमाघर में फिल्म ग़दर 2 को आजादी के अवसर पर रिलीज किया जाने वाला है जिसका की दर्शन बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

परंतु दोस्तों इसके साथ ही हम यह भी जानते हैं की गदर के पहले पार्ट में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमरीश पुरी अब हमारे बीच नहीं है जिसके कारण उनकी जगह लेने के लिए अभिनेता मनीष वाधवा को लिया गया है।

जैसा कि आप तक वह अपनी भूमिकाओं से लोगों को मनोरंजन व आश्चर्यचकित करते आए हैं तो हमें उम्मीद है कि वह इस फिल्म में भी अपनी भूमिका से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अच्छी पहचान बनाने में कामयाब होंगे।

👉 इन्‍हें भी पढ़ें – अभिनेता शिवम शर्मा का जीवन परिचय

मनीष वाधवा की फिल्में (Manish Wadhwa Movies, TV Shows)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2001राहुलरोहित सिंह
2004नेताजी सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटेन हीरोकैप्टन इनायत ज्ञानी
2018पद्मावतगंधर्व सेन
2019मणिकर्णिका, झांसी की रानीमोरोपंत
2021श्याम सिंह रॉयमहंत
2023पठाणजनरल कादिर
2023गदर2मेजर जनरल हमीद इकबाल

मनीष वाधवा की कुल संपत्ति (Manish Wadhwa Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेता मनीष वाधवा कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति करीब $5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹41 करोड होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹41 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, वॉइस ओवर ब्रांड विज्ञापन आदि

मनीष वाधवा के सोशल मीडिया (Manish Wadhwa Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

अभिनेता मनीष वाधवा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेता मनीष वाधवा का जन्म एवं पालन पोषण गुजरात के है कि सामान्य हिंदू परिवार में हुआ है।
  • मनीष वाधवा ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी।
  • वर्ष 2001 में फिल्म राहुल के साथ उन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे।
  • उन्होंने अभिनेत्री जया बच्चन के साथ मां रिटायर होती है और डॉक्टर मुक्ता जैसे कई प्रसिद्ध नाटकों में कार्य किया है।
  • वह एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं।
  • उन्होंने दक्षिण भारतीय, हॉलीवुड और एनिमेटेड फिल्मों में अपनी आवाज दी है।
  • उन्होंने वर्ष 2005 में पहली बार फिल्म हनुमान में इंद्र और मदारी के रूप में अपनी आवाज दी थी।
  • मनीष वाधवा एक फिटनेस फ्री है और जिम के साथ-साथ ध्यान एवं योग को भी बराबर समय देते हैं।
  • अभिनेता मनीष वाधवा को अपने खाली समय में क्रिकेट खेलने बहुत पसंद है।

FAQ:

मनीष वाधवा का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेता मनीष वाधवा का जन्म 23 अप्रैल 1972 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था।

मनीष वाधवा की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार मनीष वाधवा की उम्र 51 वर्ष है।

मनीष वाधवा की पत्नी कौन है?

अभिनेता मनीष वाधवा का विवाह है प्रियंका वाधवा के साथ हुआ है।

मनीष वाधवा की बेटी कौन है?

मनीष वाधवा की एक बेटी है जिनका नाम वंशिका वाधवा है।

मनीष वाधवा की नेटवर्थ कितनी है?

अभिनेता मनीष वाधवा कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति करीब $5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹41 करोड होती है।

मनीष वाधवा की हाइट कितनी है?

जानकारी के अनुसार अभिनेता मनीष वाधवा की हाइट करीब 5 फीट 11 इंच है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “मनीष वाधवा का जीवन परिचय (Manish Wadhwa Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment