पंखुड़ी अवस्थी का जीवन परिचय | Pankhuri Awasthy Biography In Hindi

पंखुड़ी अवस्थी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, बच्चे, संपत्ति (Pankhuri Awasthy Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Daughter, Latest News, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Children, Daughter, Son, Net Worth, Social Media)

साथियों यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो कि भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों को देखना पसंद करते हैं तो आप टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी को तो जानते ही होंगे।

यदि नहीं तो हम आपको बता दें कि यह वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने सूर्यपुत्र कर्ण में द्रोपती और बॉलीवुड फिल्में शुभ मंगल ज्यादा सावधान में अभिनय किया है।

इसके साथ ही अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी जी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी सोशल मीडिया में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख पंखुड़ी अवस्थी का जीवन परिचय (Pankhuri Awasthy Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

पंखुड़ी अवस्थी का जीवन परिचय | Pankhuri Awasthy Biography In Hindi

Table of Contents

पंखुड़ी अवस्थी कौन है? (Who is Pankhuri Awasthy?)

पंखुड़ी अवस्थी एक लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री एवं मॉडल है जो रजिया सुल्तान में रजिया का किरदार निभाने के लिए जानी जाती और उन्होंने सूर्यपुत्र कर्ण एवं यह रिश्ता क्या कहलाता है जैसे पापुलर टीवी शोज में काम किया है और

2020 में फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के साथ अभिनय किया था।

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ मैप रविवार 21 मार्च 1991 को एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम संजय अवस्थी है।

पंखुड़ी अवस्थी की माता जी का नाम आरती अवस्थी है जो कि एक कुशल ग्रहणी है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके दो भाई हैं जिनके नाम अभिषेक अवस्थी और रजत अवस्थी हैं एवं उनकी कोई बहन नहीं है।

पंखुड़ी अवस्थी का जीवन परिचय-

नाम (Name)पंखुड़ी अवस्थी
पेशा (Profession)अभिनेत्री ,मॉडल
जन्म (Date Of Birth)रविवार 31 मार्च 1991
जन्म स्थान (Birth Place)लखनऊ ,उत्तर प्रदेश, भारत
धर्म (Religion)हिंदू – ब्राह्मण
उम्र (Age)32 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)लखनऊ ,उत्तर प्रदेश ,भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 5 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)भूरा
शारीरिक माप (Body Measurement)33- 24- 35
शैक्षिक योग्यता (Education)अंग्रेजी में कला स्नातक
शौक (Hobbies)लिखना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)गौतम रोड़े
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन

पंखुड़ी अवस्थी की शिक्षा (Pankhuri Awasthy Education)

साथियों आपको बता दें कि अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी के जन्म के बाद उनका परिवार उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल्ली आकर बस गया था जिसके बाद

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के लिए नई दिल्ली के ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल में दाखिला लिया और वहां से अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया।

अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने नई दिल्ली के ही हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और वहां से अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया।

इसके साथ ही पंखुड़ी अवस्थी अपने स्कूल एवं कॉलेज के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य संबंधी गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहती थी और साथी कॉलेज की ड्रामा सोसाइटी का हिस्सा भी रही है।

पंखुड़ी अवस्थी का परिवार (Pankhuri Awasthy Family)

पिता का नाम (Father’s Name)संजय अवस्थी
माता का नाम (Mother’s Name)आरती अवस्थी
बहन का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)अभिषेक अवस्थी
रजत अवस्थी
पति का नाम (Husband’s Name)गौतम रोडे (अभिनेता)
बेटे का नाम (Son’s Name)एक बेटा : नाम ज्ञात नहीं
बेटी का नाम (Daughter’s Name)एक बेटी : नाम ज्ञात नहीं

पंखुड़ी अवस्थी के पति, शादी (Pankhuri Awasthy Husband, Marriage)

साथियों अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने 5 फरवरी 2018 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अभिनेता गौतम रोड़े से विवाह किया था।

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने 2017 में एक निजी समारोह में गौतम रोड़े के साथ सगाई की थी और 1 साल बाद दोनों ने राजस्थान के अलवर में अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली।

पंखुड़ी अवस्थी के बच्चे, बेटी, बेटा (Pankhuri Awasthy Children, Daughter, Son)

साथियों आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और पॉपुलर कपल अभिनेता गौतम रोड़े और अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी हाल ही में माता-पिता बन चुके हैं और अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी शादी के करीब 5 वर्ष बाद 26 जुलाई 2023 को एक बेटे और एक बेटी का स्वागत किया और कुछ दिनों अस्पताल में रहने के पश्चात व स्वस्थ रुप से घर आ चुकी हैं।

पंखुड़ी अवस्थी की पसंदीदा वस्तुएं (Pankhuri Awasthy Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favourite Food)पास्ता
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)माधुरी दीक्षित
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)शाहरुख खान
पसंदीदा फिल्म (Favourite Movie)स्वदेश 2004
परदेस 1997
पसंदीदा कलर (Favourite Colour)सफेद काला लाल
पसंदीदा स्थान (Favourite Place)ज्ञात नहीं

पंखुड़ी अवस्थी का करियर (Pankhuri Awasthy Career, Latest News)

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद बेंगलुरु में आईटीसी होटल्स में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्य करके अपने करियर की शुरुआत की थी।

परंतु जैसा कि हम जानते हैं कि उन्हें हमेशा से अभिनय के प्रति दिलचस्पी लेनी है और वही स्कूल एवं कॉलेज के दिनों में भी नाटकों में सक्रिय भागीदारी रहती थी इसलिए उन्होंने अभिनय में अपनी किस्मत को आजमाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ी और मुंबई आकर किस्मत को आजमाने का फैसला किया।

मुंबई आने के बाद उन्होंने वर्ष 2014 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत एपिसोड 1 टीवी शो यह है आशिकी से की थी और इसके बाद उन्हें एमटीवी बना है सीजन 2 में दिखाई थी।

इसके बाद पंखुड़ी अवस्थी को रजिया सुल्तान में मुख्य किरदार रजिया सुल्तान के रूप में अभिनय करने का मौका मिला जिसमें उनके प्रदर्शन की काफी सराहना की गई इसके बाद पंखुड़ी अवस्थी को सूर्यपुत्र कर्ण में द्रोपती के रूप में देखा गया जिसमें उन्हें और अधिक प्रसिद्धि और प्रशंसा प्राप्त हुई।

इसके बाद उन्होंने कौन है?, लाल इश्क, यह रिश्ता क्या कहलाता है?, क्या कसूर है अमला का? जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया।

इस प्रकार से कई वर्षों तक टीवी धारावाहिकों में काम करने के बाद वर्ष 2020 में उन्होंने हिंदी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से एक फिल्म अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की जिसमें वह अभिनेता आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के साथ अभिनय करती हुई नजर आई।

पंखुड़ी अवस्थी के धारावाहिक (Pankhuri Awasthy TV Serials, Movies, Web Series)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
2014ये है आशिकीसायमा
2014फनाह सीजन 2सहार
2015रजिया सुल्तानरजिया सुल्तान
2015-16सूर्यपुत्र कर्णद्रोपति
2017क्या कसूर है अमला काआमला
2018कौन हैपलोमा / अन्वेषा
2018लाल इश्कएपिसोडिक
2019-20यह रिश्ता क्या कहलाता हैवेदिका
2021 23मैडम सरएएसआई मीरा
2022गुड से मीठा इश्ककाजल भट्ट खुराना
2023मैडम सरएएसआई मीरा

पंखुड़ी अवस्थी की कुल संपत्ति (Pankhuri Awasthy Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹8 करोड होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीश प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹30,000 +
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी के सोशल मीडिया (Pankhuri Awasthy Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

पंखुड़ी अवस्थी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है।
  • पंखुड़ी अवस्थी को बचपन से ही अभिनय में बहुत दिलचस्पी रही है।
  • वह अपने स्कूल और कॉलेज के समय में भी अपने स्कूल व कॉलेज की ड्रामा सोसाइटी का हिस्सा रही है।
  • उन्होंने वर्ष 2014 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले उन्होंने एक सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया है।
  • उन्होंने बहुत से टीवी विज्ञापनों में भी कार्य किया है।
  • पंखुड़ी अवस्थी और उनके पति गौतम रोड़े की उम्र में 14 वर्ष का अंतर है।
  • पंखुड़ी अवस्थी ने 2020 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
  • अभिनेता शाहरुख खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।

FAQ:

पंखुड़ी अवस्थी का जन्म कब और कहां हुआ?

पंखुड़ी अवस्थी का जन्म रविवार 31 मार्च 1991 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था।

पंखुड़ी अवस्थी की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी की उम्र 32 वर्ष है।

पंखुड़ी अवस्थी के पिता कौन हैं?

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी के पिता का नाम संजय अवस्थी है।

पंखुड़ी अवस्थी का विवाह कब हुआ?

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने वर्ष 2018 में अपने बॉयफ्रेंड गौतम रोडे के साथ विवाह किया था?

पंखुड़ी अवस्थी के कितने बच्चे हैं?

अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी शादी के करीब 5 वर्ष बाद 26 जुलाई 2023 को एक बेटे और एक बेटी का स्वागत किया है।

पंखुड़ी अवस्थी की बहन कौन है?

पंखुड़ी अवस्थी अपने दो भाइयों अभिषेक अवस्थी और रजत अवस्थी की इकलौती बहन है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको पंखुड़ी अवस्थी का जीवन परिचय (Pankhuri Awasthy Biography In Hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment