प्रिया डागर का जीवन परिचय | Priya Dagar Biography in Hindi

प्रिया डागर (अमन गुप्‍ता की पत्‍नी) का जीवन परिचय, बायोग्राफी, उम्र, परिवार (Priya Dagar Biography in Hindi, Birth, Age, Height, Husband, Career, Aman Gupta Wife)

प्रिया डागर नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्‍ठ नीति सलाहकार हैं, जिन्‍हें boAt के सीईओ और को-फाउंडर अमन गुप्‍ता की पत्‍नी के रूप में जाना जाता हैं। अमन गुप्‍ता ने 2022 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले भारतीय बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को जज किया हैं।

प्रिया डागर का जीवन परिचय | Priya Dagar Biography in Hindi

प्रिया डागर (अमन गुप्‍ता की पत्‍नी) का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)प्रिया डागर
पेशा (Profession)नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्‍ठ नीति सलाहकार
प्रसिद्धि (Famous For)अमन गुप्‍ता की पत्‍नी होने के नाते जो boAt के सह-संस्‍थापक अधिकारी और सीएमओ हैं।
जन्‍म तारीख (Date of Birth)23 अक्‍टूबर
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)दिल्‍ली
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)दिल्‍ली
विद्यालय (School)सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल
विश्‍वविद्यालय (University)सिम्‍बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
नॉर्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)2011: सिम्‍बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में मास्‍टर ऑफ साइंस
2007: केलॉग स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट, नॉर्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
2005: एमिटी इंस्‍टीटयूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
ऑंखो का रंग (Eye Colour)हल्‍का भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
अफेयर्स/बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अमन गुप्‍ता
शादी की तारीख (Marriage Date)7 अप्रैल 2008

प्रिया डागर का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन (Priya Dagar Birth & Early Life)        

प्रिया डागर का जन्‍म 23 अक्‍टूबर को दिल्‍ली, भारत में हुआ था। उनकी उम्र के बारे में जानकारी मौजूद नहीं हैं। प्रिया के पिता का नाम सत्‍यवीर डागर हैं एवं उनकी मां का नाम वीना डागर हैं। उनके परिवार में उनके दो भाई बहन भी हैं जिसमें भाई का नाम भाग्‍य डागर एवं बहन का नाम चारू स्मिता हैं।

प्रिया डागर की शिक्षा (Priya Dagar Education)

उन्‍होंने अपनी स्‍कूली शिक्षा सेंट एंथोनी सीनियर सेंकेंडरी स्‍कूल, दिल्‍ली में प्राप्‍त की। 2011 में, प्रिया डागर ने सिम्‍बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में विज्ञान में मास्‍टर डिग्री पूरी की। 2007 में, प्रिया डागर ने केलॉग स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट, नॉर्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी से स्‍नातक की उपाधि प्राप्‍त की।

अशोक गहलोत का जीवन परिचय

प्रिया डागर का परिवार (Priya Dagar Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सत्‍यवीर डागर
माता का नाम (Mother’s Name)वीना डागर
भाई का नाम (Brother’s Name)भाग्‍य डागर
बहन का नाम (Sister’s Name)चारू स्मिता
पति का नाम (Husband Name)अमन गुप्‍ता
बच्‍चे (Children’s Name)बेटियॉं: मिराया और अदा गुप्‍ता

प्रिया डागर की शादी, पति (Priya Dagar Marriage, Husband)

7 अप्रैल 2008 में प्रिया डागर ने boAt के सह-संस्‍थापक और मुख्‍य विपणन अधिकारी (सीएमओ) अमन गुप्‍ता से शादी की। दंपत्ति की दो बेटियां हैं जिनका नाम मिराया और अदा गुप्‍ता हैं।

प्रिया डागर का जीवन परिचय | Priya Dagar Biography in Hindi

प्रिया डागर का करियर (Priya Dagar Career)

2007 में, अपनी पढ़ाई खत्‍म करने के तुरंत बाद, प्रिया डागर ने पर्यावरण और ऊर्जा नीति संस्‍थान में रिसर्च एसोसिएट के रूप में द एनर्जी एंड रिसोर्सेज में काम करना शुरू किया।

मई 2010 में, वह नॉर्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी, इवान्‍स्‍टन, इलिनोइस में शामिल हुई। प्रिया डागर ने केलॉग स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट नामक कॉलेज मे जलवायु परिवर्तन और स्थिरता पर एक शोध सहयोगी के रूप में काम करना शुरू किया। और मार्च 2011 तक इस पद पर रहीं।

प्रिया डागर ने नई दिल्‍ली में वर्ल्‍ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट-टेरी बीसीएसडी में एक सलाहकार के रूप में काम करना शुरू किया और उन्‍होंने 2013 तक इस पद पर काम किया।

उन्‍होंने मार्च 2017 में, नई दिल्‍ली में यूरोपीय व्‍यापार और प्रौ़द्योगिकी केंद (ईबीटीसी) में प्रवेश किया और सितंबर 2015 तक कंपनी में एक सेक्‍टर विशेषज्ञ के रूप में काम किया।

पी. चिदंबरम का जीवन परिचय

प्रिया डागर के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण रोचक जानकारियॉं

  • प्रिया डागर एक भारतीय महिला हैं जो boAt के सीईओ अमन गुप्‍ता की पत्‍नी के रूप में जानी जाती हैं।
  • जनवरी 2022 में प्रिया डागर अपने पति अमन गुप्‍ता के साथ शार्क टैंक इंडिया शो में गई थीं।
  • प्रिया डागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
  • प्रिया डागर ने 2022 में सोनी एंटरटेनमेंट पर कपिल शर्मा शो में अपने पति और शार्क टैंक इंडिया के अन्‍य जजों के साथ भाग लिया।
  • अक्‍टूबर 2015 में, प्रिया डागर ने नीदरलैंड के साम्राज्‍य के दूतावास में एक वरिष्‍ठ नीति नेता (ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन) के रूप में काम करना शुरू किया।

FAQ:

प्रिया डागर के पति का नाम क्‍या हैं?

अमन गुप्‍ता

प्रिया डागर का जन्‍म कब हुआ था?

23 अक्‍टूबर

प्रिया डागर कौन हैं?

प्रिया डागर boAt कंपनी के सीईओ और सह-संस्‍थापक अमन गुप्‍ता की पत्‍नी हैं। जो नीदरलैंड के दूतावास में वरिष्‍ठ नीति सलाहकार हैं।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “प्रिया डागर का जीवन परिचय | Priya Dagar Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment