राधा यादव का जीवन परिचय | Radha Yadav Biography In Hindi

राधा यादव का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, क्रिकेटर करियर, जन्‍म, शिक्षा, आईपीएल टीम (Radha Yadav Biography in hindi, age, height, weight, career, birth, education, ipl team)

राधा यादव का नाम आज हर घर में लिया जा रहा है और हो भी क्यों ना महिला वर्ल्ड t20 में भारत के अजय रथ को आगे बढ़ाने का सेहरा उनके सर पर जो बंदा है। राधा यादव महिला क्रिकेट की उभरती हुई स्टार है।

उन्होंने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर लीग मैच का अंत ग्रुप ए में टॉप पर रहकर किया है। राधा यादव को इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है, इस महिला क्रिकेटर की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक और शानदार है।

आज के अपने इस लेख ‘राधा यादव का जीवन परिचय (Radha Yadav Biography In Hindi)’ में हम आपको उनके जीवन के जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं–

राधा यादव का जीवन परिचय | Radha Yadav Biography In Hindi

राधा यादव (क्रिकेटर) का जीवन परिचय

नाम (Name)राधा यादव
पूरा नाम (Full Name)राधा प्रकाश यादव
जन्म (Date Of Birth)21 अप्रैल 2000
जन्म स्थान (Birth Place)अजोशी गांव, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
वर्तमान निवास (Present Address)मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र (Age)22 वर्ष (2023)
गृह नगर (Home Town)गांव अजोशी, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
लंबाई (Height)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
पेशा (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल(Batting Style)दाएं हाथ की बल्लेबाज
बॉलिंग स्टाइल (Bowling Style)बाएं हाथ की मीडियम गेंदबाज
कोच (Coach)प्रफुल्ल नायक
वनडे डेब्यू (ODI Debut)14 मार्च 2021, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
T–20 डेब्यू (T–20 Debut)13 फरवरी 2018, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
जर्सी नंबर (Jersey Number)21
टीम (Teem)बड़ौदा विमेन
इंडिया ए विमेन
इंडिया विमेन
सुपरनोवा
वूमेन बिग बैस लीग टीम (Women Big Bash League)सिडनी सिक्सर्स
शिक्षा (Education)12 th
स्कूल (School)केएन इंटर कॉलेज, बांकी
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
आंखों का रंग (Eyes Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
राशि (Zodiac Sine)वृषभ
बॉयफ्रेंड (Boyfriend (ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net worth)$3 मिलियन (2023)

राधा यादव कौन है ? (Who is Radha Yadav)

राधा यादव एक भारतीय क्रिकेटर है, जो मुंबई बड़ौदा और पश्चिम क्षेत्र के लिए खेलती हैं, उन्होंने चार प्रथम श्रेणी,13 लिस्ट ए और 16 महिला t20 मैच खेलने हैं, उन्होंने 10 जनवरी 2015 को केरल के खिलाफ प्रमुख घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था।

राधा यादव का जन्म एवं शुरुआती जीवन

राधा का जन्म 1 अप्रैल 2000 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अजोशी गांव में हुआ था इनके पिता का नाम ओमप्रकाश यादव है जो कि एक छोटी सी सब्जी की दुकान चलाते हैं इनके परिवार में उनकी माता के अलावा एक बहन और दो भाई हैं, राधा की बहन का नाम सुमन यादव और उनके भाइयों के नाम दीपक एवं राहुल यादव हैं।

राधा के पिता श्री ओम प्रकाश जी अपने शुरुआती जीवन में गरीबी की वजह से यूपी के जौनपुर जिले से निकलकर मुंबई आ गए ताकि अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दे सकें। लेकिन मुंबई जैसी भागती सिटी में गुजारा करना कहां किसी के लिए आसान होता है खासकर जब जेब में पैसे ना हो, तो राधा के पिता ने सब्जी की छोटी सी दुकान शुरू की और इसी से अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने लगे।

राधा यादव की शिक्षा (Radha Yadav Education)

राधा यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ‘आनंदीबाई दामोदर काले विद्यालय, कांदिवली’ से प्राप्त की है। राधा को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी धीरे-धीरे राधा का क्रिकेट में रुचि बढ़ने लगी।

इसको देखते हुए उनके बचपन के कोच प्रफुल्ल नायक जी ने राधा को आनंदीबाई स्कूल से ‘अवर लेडी ऑफ रेमेडीज हाई स्कूल, कांदिवली’ वाली में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भेजा ताकि वहां ऊपर राधा पढ़ाई के साथ क्रिकेट की बारीकियां भी सीख सकें।

इसके बाद उन्होंने विद्या कुंज मेमोरियल स्कूल में दाखिला लिया एवं ‘के एन इंटर कॉलेज’ से अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की।

राधा यादव का परिवार (Radha Yadav Family)

पिता का नाम (Father Name)ओम प्रकाश यादव
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister Name)सुमन यादव
भाई का नाम (Brother Name)दीपक यादव, राहुल यादव

राधा यादव का करियर (Radha Yadav Career)

राधा ने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति या सही नहीं होने के कारण उनके पास क्रिकेट के बैट को खरीदने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे तब वह लकड़ी के बैट से अपने अभ्यास को किया करती थी इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी परिस्थितियों से लड़ते हुए हमेशा आगे बढ़ती रही हैं।

आप जब उनका सिलेक्शन भारत की इंडियन विमेन क्रिकेट टीम में हो गया है तब वह इंडियन विमेंस टीम की सबसे प्रमुख सदस्यों में से एक बन गई है जो अपनी स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देती है और जबान जी से फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए ढेरों रनों की बचत करती हैं।

राधा ने 10 जनवरी 2015 को केरल के खिलाफ प्रमुख घरेलू क्रिकेट मैच में अपना पदार्पण किया था। राधा को श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ मैच में 7 विकेट से लीग मैच का अंत करते हुए ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए “प्लेयर ऑफ द मैच” के सम्मान से सम्मानित किया गया था

उन्होंने 13 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत की महिला टीम की ओर से अपने महिला 20–20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। इसके बाद अक्टूबर 2018 में इन्हें वेस्टइंडीज में आईसीसी महिला विश्व 20-20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुना गया। इस टूर्नामेंट में राधा भारत के लिए 5 मैचों में 8 विकेट लेने के साथ संयुक्त रूप से अग्रणी विकेट लेने वाली गेंदबाज थी।

जनवरी 2020 में इन्हें ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला T–20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में फिर से चुना गया। 9 नवंबर 2020 को महिला T–20 मैच के फाइनल में राधा 5 विकेट लेने वाली महिला T–20 चैलेंज की पहली महिला T–20 खिलाड़ी बन गई।

राधा यादव का जीवन परिचय | Radha Yadav Biography In Hindi

राधा ने 14 मार्च 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पदार्पण किया। मई 2021 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके एकमात्र मैच के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुना गया था। 2021 में महिला बिग बेस लीग में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए भी क्रिकेट खेला है।

राधा ने चार प्रथम श्रेणी के मैच 113 लिस्ट ए मैच और 16 महिला 20-20 मैच खेले हैं। 10 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे विमेन T–20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनका सिलेक्शन हुआ है।

राधा यादव की उपलब्धियां (Radha Yadav Achievement)

  • राधा यादव ने पश्चिमी क्षेत्र अंडर –23 महिला क्रिकेट टीम में “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवार्ड प्राप्त किया है।
  • राधा को वर्ष 2018 में “इमर्जिंग क्रिकेटर” का खिताब मिला है।
  • उन्हें बेस्ट जॉन अंडर– 23 महिलाओं की टीम में “बेस्ट बॉलर” का अवार्ड मिला है।

राधा यादव की कुल संपत्ति (Radha Yadav Net worth)

राधा यादव की कुल संपत्ति $3 मिलीयन आंकी गई है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹24 करोड रुपए होती है। उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई, घरेलू क्रिकेट, विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth 2023)$3 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹24 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹3 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹25–30 लाख

राधा यादव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • उनका जन्म समय से पूर्व सातवें महीने में ही हो गया था।
  • उनका पालन पोषण मुंबई के एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है।
  • उन्हें अपने खाली समय में मूवी देखना और डांस करना पसंद है।
  • उन्हें यात्राएं करना पसंद है और वह स्पोर्ट बाइक चलाना पसंद करती हैं।
  • उनके पास एक हौंडा सिटी कार है।
  • वे अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती है और फिट रहने के लिए वर्कआउट करती हैं।
  • वह अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच प्रफुल्ल नायक को देती हैं।
  • उन्होंने एक बार बताया कि उनकी बड़ी बहन उनसे भी अच्छा क्रिकेट खेलती हैं।
  • उन्होंने अपनी पहली कमाई से अपने पिता के लिए एक दुकान खरीदी थी।

FAQ:

राधा यादव कौन है?

राधा यादव एक भारतीय महिला क्रिकेटर है जो दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ की स्लो फार्म गेंदबाज है।

राधा यादव का जन्म कब और कहां हुआ?

1 अप्रैल 2022 को जौनपुर जिले के अजोशी गांव में।

राधा यादव की उम्र कितनी है?

22 वर्ष (साल 2023)।

राधा यादव की नेटवर्थ कितनी है?

$3 मिलियन (2023 के अनुसार)

राधा यादव की बहन का क्या नाम है?

सुमन यादव।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “राधा यादव का जीवन परिचय | Radha Yadav Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment