राजकुमार राव का जीवन परिचय | Rajkumar Rao Biography In Hindi

राजकुमार राव का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, शादी, पत्नी, फिल्में, वेब सीरीज, संपत्ति (Rajkumar Rao Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Wife, Girlfriend, Latest News, Net Worth, Movies, Web Series, Hobbies, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy)

दोस्तों आपने यह तो जरूर सुना होगा कि ‘यदि मेहनत करोगे तो उसका फल आपको जरूर मिलेगा’ ऐसी ही कुछ कहानी है बॉलीवुड के इस कलाकार की जिन्होंने इंडस्ट्री में खुद की मेहनत से आज एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसको प्राप्त करना हर कलाकार का सपना होता है।

हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के शानदार अभिनेता राजकुमार राव की जो हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हुए नजर आते हैं और उन्हें फोर्स इंडिया द्वारा भारत की 100 सेलिब्रिटी सूची में शामिल किया जा चुका है।

वर्ष 2010 से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद राजकुमार अब तक 30 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्म फेयर पुरस्कार और एक एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड सहित कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख राजकुमार राव का जीवन परिचय (Rajkumar Rao Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

राजकुमार राव का जीवन परिचय | Rajkummar Rao Biography In Hindi

राजकुमार राव कौन है? (Who Is Rajkumar Rao?)

राजकुमार राव एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और वर्ष 2010 से लेकर अब तक 30 से अधिक फिल्मों में कार्य कर चुके हैं, और वर्ष 2017 में उन्हें फोर्स इंडिया द्वारा सेलिब्रिटी 100 की सूची में नामित किया गया था।

अभिनेता राजकुमार राव का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में 31 अगस्त 1984 को एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम सत्यपाल यादव जो कि एक पटवारी के रूप में कार्यरत थे और वर्ष 2019 में उनकी मृत्यु हो गई है।

उनकी माता जी का नाम कमलेश यादव था जो कि एक कुशल करनी थी और वर्ष 2016 में उनकी भी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवार में अब उनके माता-पिता के जाने के बाद उनके भाई अमित और बहन मोनिका हैं।

राजकुमार राव का जीवन परिचय-

नाम (Name)राजकुमार राव
अन्य नाम (Other Name)राजू, कोलगेट
पेशा (Profession)अभिनेता
जन्म (Date Of Birth)31 अगस्त 1984
जन्म स्थान (Birth Place)गुरुग्राम हरियाणा भारत
राशि (Zodiac Sine)कन्या
धर्म (Religion)हिंदू (अहीर)
उम्र (Age)39 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 9 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
शैक्षिक योग्यता (Education)बीए स्नातक
शौक (Hobbies)पढ़ना, यात्राएं करना, डांस करना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)पत्रलेखा
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$10 मिलियन
WhatsApp Group click here

राजकुमार राव की शिक्षा (Rajkumar Rao Education)

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृह नगर गुरुग्राम के ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल गुरुग्राम से हासिल की है।

अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद वह पुणे चले गए जहां से उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे में दाखिला लिया और अभिनय का कौशल सीखा।

इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला देकर कला के क्षेत्र में स्नातक की शिक्षा हासिल की है।

राजकुमार राव का परिवार (Rajkumar Rao Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सत्यपाल यादव
माता का नाम (Mother’s Name)कमलेश यादव
बहन का नाम (Sister’s Name)मोनिका यादव
भाई का नाम (Brother’s Name)अमित यादव
पत्नी का नाम (Wife’s Name)पत्रलेखा
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

राजकुमार यादव की गर्लफ्रेंड, शादी, पत्नी, बच्चे (Rajkumar Rao Girlfriend, Love Story, Wife, Marriage, Children)

साथियों आपको बता दें कि अभिनेता राजकुमार राव का विवाह हो चुका है और उन्होंने अपने लों टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा पॉल के साथ 15 नवंबर 2021 को शादी की थी।

इसके साथ ही दोस्तों आपको बता दें कि अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल दोनों की पहली मुलाकात फिल्में सिटीलाइट्स की शूटिंग के दौरान हुई थी।

और राजकुमार राव को पहली ही नजर में पत्रलेखा बहुत ज्यादा पसंद आ गई थी और वह उनसे शादी के सपने देखने लगे थे परंतु पत्रलेखा को राजकुमार राव पहली बार में कुछ ज्यादा पसंद नहीं आए थे।

धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती कोई और उनकी दोस्ती समय के साथ प्यार में बदली और उन्होंने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और एक दूसरे को भलीभांति जाना।

राजकुमार राव का करियर (Rajkumar Rao Career, New Movies, Hit Movies)

अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद राजकुमार राव मुंबई आ गए और वहां अपने करियर को स्थापित करने की कोशिश करने लगे जहां उन्होंने बहुत से प्रोडक्शन हाउस में लगातार जाकर काम करने की कोशिश की।

इसी प्रकार से उन्हें काम करते हुए कास्टिंग डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी का एक विज्ञापन प्राप्त हुआ जो नए चेहरों की तलाश कर रहे थे और फिर परिणाम स्वरूप उन्हें वर्ष 2010 में फिल्म में लव ,सेक्स और धोखा से अपने करियर की शुरुआत करने का मौका मिला और इसके लिए उन्हें 11000 का पारिश्रमिक दिया गया।

इसके बाद वर्ष 2012 में वह फिल्म चटगांव में एक स्वतंत्रता सेनानी लोकनाथ वालों के रूप में छोटी सी भूमिका को अदा करते हुए दिखाई दिए और फिर उन्होंने रागिनी एसएमएस, गैंग्स ऑफ वासेपुर और तलाश जैसी फिल्मों में काम किया।

इसके साथ ही वर्ष 2012 में उन्हें हंसल मेहता की फिल्म शहीद में एक बड़ा ब्रेक मिला और फिर 2013 में वह अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो चे में गोविंदा पटेल के रूप में एक संक्षिप्त भूमिका को निभाते हुए नजर आए।

इसके बाद वर्ष 2014 में राजकुमार ने कंगना रनौत अभिनीत क्वीन और सिटीलाइट जैसी ड्रामा फिल्मों में अभिनय किया जिन्होंने उनके कैरियर में चार चांद लगाए और फिर वह ट्रैपृड, बरेली की बर्फी, स्त्री जैसी फिल्मों में काम करते हुए नजर आए।

इसके बाद वर्ष 2017 में उन्हें एकता कपूर की वेब सीरीज बोस: डेड / अलाइव में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाते हुए देखा गया और फिर 2019 में वह शेली चोपड़ा की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में मुख्य भूमिका के रूप में अभिनय करते हुए नजर आए जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और सोनम कपूर. जूही चावला ने अभिनय किया है।

राजकुमार राव से जुड़े विवाद (Rajkumar Rao Controversy)

  • राजकुमार राव ने वर्ष 2017 में फैक्चर वाले पैर के साथ 48 में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव उद्घाटन समारोह की मेजबानी करते हुए स्मृति ईरानी के नाम का मजाक उड़ाया था जिस पर स्मृति ईरानी जी ने कहा कि “आपने केवल एक मंत्री का मजाक उड़ाया और यह केवल एक सरकार के रूप में देखता है कि हम कितने सहिष्णु है”
  • वर्ष 2018 में निर्देशक नम्रता सिंह गुजराल के साथ उनकी अनबन हो गई थी जिसके बाद वह सुर्खियों में आए।

राजकुमार राव की कुल संपत्ति (Rajkumar Rao Net Worth)

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता राजकुमार राव की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $10 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹81 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth- 2023)$10 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹81 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹7 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹0.5 करोड़ +
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

राजकुमार राव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेता राजकुमार राव का जन्म और पालन-पोषण हरियाणा के गुरुग्राम में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ है।
  • राजकुमार राव को बचपन से ही अभिनय और मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी रही है।
  • जैसे जैसे वह बड़े हुए वैसे वैसे ही वह है एक अभिनेता बनने के लिए और भी ज्यादा उत्साही हो गए।
  • वह शाहरुख खान, आमिर खान और मनोज बाजपेई के बहुत बड़े फैन हैं।
  • बॉलीवुड के लिए उनकी दीवानगी इस बात से देखी जा सकती है कि वह है गुलाम फिल्म के आमिर खान के ट्रेन वाले स्टैंड की नकल किया करते थे।
  • जब 16 साल के थे तब उन्होंने मुंबई के एक डांस रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था।
  • उन्होंने कक्षा 10वीं से नाटकों में अभिनय करना शुरू कर दिया था।
  • उन्हें पहली बार वर्ष 2010 में एकता कपूर की फिल्में लव सेक्स और धोखा में देखा गया था।
  • एक धार्मिक व्यक्ति है और भगवान गणेश के प्रबल भक्त हैं।
  • राजकुमार राव एक डॉग लवर हैं।
  • वह फिट रहने के लिए नियमित रूप से जिम जाते हैं।
होम पेजclick here

FAQ:

राजकुमार राव की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेता राजकुमार राव की उम्र 39 वर्ष है।

राजकुमार राव की पत्नी कौन?

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा पॉल के साथ 15 नवंबर 2021 को विवाह किया था।

राजकुमार राव की बहन कौन?

राजकुमार राव की एक छोटी बहन है जिनका नाम मोनिका यादव है।

राजकुमार राव की नेटवर्थ कितनी है?

अभिनेता राजकुमार राव की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $10 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹81 करोड़ होती है।

राजकुमार राव के भाई कौन है?

अभिनेता राजकुमार राव के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम अमित यादव है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको राजकुमार राव का जीवन परिचय (Rajkumar Rao Biography In Hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment