ऋचा घोष का जीवन परिचय | Richa Ghosh Biography In Hindi

ऋचा घोष की जीवनी, ऋचा घोष बायोग्राफी, जन्म, उम्र, परिवार, जर्सी नंबर, कैरियर (Richa Ghosh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday , Career , Awards , Boyfriend, Jersey Number, Bwolling Style, Batting Style, Affairs)

क्रिकेट की दुनिया में बहुत कम ऐसे प्लेयर देखने को मिलते हैं जो 15 से 16 साल की टीनएज में ही इंटरनेशनल पदार्पण करते हो खासकर पर भारत जैसे देशों में , ऋचा घोष भारत के उन चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है।

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग की बदौलत ऋचा मैं बहुत जल्दी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है यह ऋचा के शानदार प्रदर्शन का ही बोलबाला है जिसकी वजह से आज क्रिकेट के लीजेंड और लाखों करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल महेंद्र सिंह धोनी से उनकी तुलना होने लगी है।

आज के हमारे इस लेख ऋचा घोष का जीवन परिचय (Richa Ghosh Biography In Hindi) में हम ऋचा के जीवन के बारे में जानेंगे…

ऋचा घोष का जीवन परिचय | Richa Ghosh Biography In Hindi

क्रिकेटर ऋचा घोष का जीवन परिचय

नाम (Name)ऋचा घोष
पूरा नाम (Full Name)ऋचा मानवेंद्र घोष
जन्म (Birthday)28 सितंबर 2003
जन्म स्थान (Birth Place)सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल
उम्र (Age)19 साल (2023)
गृह नगर (Home Town)सिलीगुड़ी
लंबाई (Height)5 फुट 5 इंच
वजन (Weight)60 किलो
पेशा (Profession)भारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिका (Role)विकेटकीपर, बल्लेबाज
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)दाएं हाथ की बल्लेबाज
बॉलिंग स्टाइल (Bowlling style)राइट आर्म मीडियम
वनडे डेब्यू (OID– Debut)21 सितंबर 2021
टेस्ट डेब्यु (Test –Debut)अभी नहीं
t20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (T–20 International Debut)12 फरवरी 2020
जर्सी नंबर (Jersey Number)#13
वूमेन बिग बेस्ट लीग टीम (Women Big Bast leeg Teem)होबार्ट हरिकेंस
कोच (Coach)शिव शंकर पाल, वरुण बनर्जी ,गोपाल साहा बिबेल सरकार
स्कूल (School)मार्गरेट सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, सिलीगुड़ी
शिक्षा (Education)12वीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

ऋचा घोष कौन है? (Who Is Richa Ghosh?)

ऋचा घोष भारतीय महिला क्रिकेटर है वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम का हिस्सा है। वह सीनियर टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के साथ ही 2023 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे 19 साल की रिचा घोष ने अपने छोटे से करियर में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाई है वह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं।

ऋचा घोष का जन्म एवं शुरुआती जीवन

रिचा घोष का जन्म भारत के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में 2003 को सितंबर महीने में 28 तारीख को ऐसे परिवार में हुआ जहां पर क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजते हैं।

रिचा के पिता श्री मनवेंद्र घोष खुद भी बचपन से क्रिकेट के काफी शौकीन थे और सिलीगुड़ी के लोकल क्लबों में खूब क्रिकेट खेलते थे। ऐसे में यह कहना बिल्कुल उचित होगा कि रिचा घोष को क्रिकेट का ककहरा विरासत में अपने पिता से बहुत छोटी सी उम्र में ही मिल गया था।

ऋचा की मां का नाम स्वप्ना घोष है जो कि एक ग्रहणी है ऋचा की मां बचपन से ही ऋचा को क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित करती रही हैं। ऋचा के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन शोमाश्री है जो कि पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार हैं और उन्होंने मेडिकल साइंस से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

ऋचा घोष की शिक्षा (Richa Ghosh Education)

सपना ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने परिवार के साथ रहते हुए सिलीगुड़ी के ही एक स्कूल ‘मार्गरेट सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल’ से प्राप्त की है यहां से उन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा को पूर्ण किया है।

ऋचा घोष क परिवार (Richa Ghosh Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मनवेंद्र घोष
माता का नाम (Mother’s Name)स्वप्ना घोष
बहन का नाम (Sister’s Name)शोमाश्री

ऋचा घोष का क्रिकेट कैरियर (Richa Ghosh Career)

ऋचा ने भगा जतिन क्लब से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने की शुरुआत की जब वह क्रिकेट अभ्यास के लिए एकेडमी में गई तो वहां महिलाओं की कोई टीम ना होने के कारण उन्होंने लड़कों के साथ ही अभ्यास करना शुरू किया।

वर्ष 2014 में इन्हें अंडर-19 बंगाल टीम के लिए चुना गया और 11 साल की उम्र में वह अंडर 23 टीम के लिए खेली वर्ष 2017 में इन्होंने बंगाल के साथ t20 डेब्यू किया और सीजन के अंत में उन्होंने 2018 में बंगाल ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है इसके बाद 2019 20 सीरीज में उन्होंने अपनी टीम को रेलवे टीम के खिलाफ 121 रन बनाकर जीत दिलाई।

ऋचा के प्रदर्शन को देखते हुए स्मृति मंधाना ने सीनियर महिला t20 चैलेंजर्स ट्रॉफी में स्थान दिलाया। इनके क्रिकेट कैरियर के विकास में बंगाल क्रिकेट संघ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे आज वह एक मध्यम तेज गेंदबाज बन गई है।

ऋचा घोष का जीवन परिचय | Richa Ghosh Biography In Hindi

ऋचा को 2020 में 16 साल की उम्र में आईसीसी महिला t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। बाद में उसी महीने उन्हें आस्ट्रेलिया महिलाओं की त्रिकोणीय श्रंखला के लिए भारतीय महिला टीम में चुना गया। 12 फरवरी 2020 को इन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना t20 मैच में पदार्पण किया।

ऋचा ने 21 सितंबर 2021 को मैके में एक दिवसीय भारतीय महिला बनाम आस्ट्रेलिया महिला में जय गोस्वामी के साथ आठवें विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी की, इनके क्रिकेट कैरियर में कोई डक नहीं है उन्होंने 10 अक्टूबर 2021 को का कैरारा में t20 इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन में डीबी शर्मा के साथ सातवें विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी की थी।

ऋचा घोष की उपलब्धियां (Richa Ghosh Awards)

  • साल 2018 में ऋचा घोष को द ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला।
  • साल 2021 में पहली बार ऋचा को केंद्रीय अनुबंध से सम्मानित किया गया।

ऋचा घोष की कुल संपत्ति (Richa Ghosh Net Worth)

रिचा घोष की कुल संपत्ति $0.5 मिलियन यह लगभग ₹3 करोड है, उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई, बिग बेस लीग, घरेलू प्रतियोगिताएं और विज्ञापन हैं।

कुल संपत्ति (2023) (Net Worth In Dollar)$0.5 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹3 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)INR ₹50 लाख
मासिक आय (Monthly Income)INR ₹5 लाख

ऋचा घोष से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • ऋचा घोष के रोल मॉडल या आइडियल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं।
  • ऋचा को महेंद्र सिंह धोनी भी पसंद है और उनको देखकर ही उन्होंने विकेट कीपिंग शुरू की।
  • ऋचा अपनी सेहत और फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं।
  • ऋचा अक्सर योगा करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
  • ऋचा को जानवरों से काफी लगाव है और वह अपने सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ फोटो को अपलोड करती रहती हैं।
  • ऋचा महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्के लगाने में भी माहिर हैं।

FAQ:

ऋचा घोष कौन है?

रिचा घोष एक भारतीय क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलती है।

ऋचा घोष के पिता का क्या नाम है?

मानवेंद्र घोष।

ऋचा घोष की उम्र क्या है?

19 साल (2023)

ऋचा घोष की मां का क्या नाम है?

स्वप्ना घोष।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “ऋचा घोष का जीवन परिचय | Richa Ghosh Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment