सैयामी खेर का जीवन परिचय | Saiyami Kher Biography In Hindi

सैयामी खेर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, फिल्में (Saiyami Kher Biography In Hindi, Wiki, Family, Age, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Movies, Web Series, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Social Media, Controversy)

दोस्तों समय चाहे कितना भी बदल जाए लेकिन आज भी हमारे समाज में कद से लेकर रंग और बॉडी से को लेकर अक्सर ताने कसे जाते हैं, और समाज के रंगों को दर्शाने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है।

दोस्तों आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे हैं उनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है और हम बात कर रहे हैं अपने समय की महान एक्‍ट्रेस उषा किरण की पोती सैयामी खेर के बारे में।

परंतु यह जानकर हैरानी होती है कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी सैयामी खेर को रंगभेद के मामले से जूझना पड़ा तो अन्य लोगों के साथ किस प्रकार का व्यवहार होता होगा इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है।

हालांकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने समाज की इन बातों को अनसुना करते हुए अपनी मेहनत से समय आने पर समाज को कड़ा जवाब दिया है

और अभिनेत्री सैयामी खेर भी इन्हीं लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर आज कई भाषाओं में काम को प्राप्त किया है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख सैयामी खेर का जीवन परिचय (Saiyami Kher Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

सैयामी खेर का जीवन परिचय | Saiyami Kher Biography In Hindi

सैयामी खेर कौन है? (Who is Saiyami Kher?)

प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री उषा किरण की पोती सैयामी खेर एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी, मराठी और तेलुगु सिनेमा में कार्य करती हैं एवं उन्हें सुपरस्टार ऑफ टुमारो -फीमेल के लिए स्टारडस्ट अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।

अभिनेत्री सैयामी खेर का जन्म भारत में माया नगरी मुंबई में सोमवार 29 जून 1992 को सिनेमा की दुनिया से संबंध रखने वाले एक हिंदू परिवार में हुआ था।

एक्‍ट्रेस सैयामी खेर के पिता अद्वैत खेर एक पूर्व भारतीय मॉडल हैं और उनकी मां उत्तरा म्हात्रे वर्ष 1982 में मिस इंडिया रह चुकी हैं।

आपको बता दें कि उनकी दादी उषा किरण भी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा में से एक है और इसके साथ ही उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम संस्कृति खैर है और वह भी तेलुगू सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

सैयामी खेर का जीवन परिचय-

नाम (Name)सैयामी खेर
पेशा (Profession)अभिनेत्री मॉडल
जन्म (Date Of Birth)सोमवार ,29 जून 1992
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)31 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई ,महाराष्ट्र ,भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 7 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)हेजल
शारीरिक माप (Body Measurement)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education)इतिहास में स्नातक
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)(अज्ञात) लोंगटाइम रिलेशनशिप
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन

सैयामी खेर की शिक्षा (Saiyami Kher Education)

अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी स्कूली शिक्षा को मुंबई के जाने-माने स्कूलों से प्राप्त किया है और इसके बाद सैयामी खेर अपनी स्कूली शिक्षा को पूर्ण करने के बाद मुंबई के सेंट जेवियर से कॉलेज में Admission लिया और वहां से इतिहास में स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया।

सैयामी खेर का परिवार (Saiyami Kher Family)

दादी का नाम (Grandmother’s Name)उषा किरण
पिता का नाम (Father’s Name)अद्वैत खेर
माता का नाम (Mother’s Name)उत्तरा म्हात्रे
बहन का नाम (Sister’s Name)संस्कृति खैर
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

सैयामी खेर के पति, बॉयफ्रेंड (Saiyami Kher Husband, Boyfriend)

तेलुगू सिनेमा से करियर की शुरुआत करते हुए हिंदी और मराठी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाली पूर्व अभिनेत्री उषा किरण की पोती सैयामी खेर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है

हालांकि दोस्तों कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से ऐसा ज्ञात हुआ है कि वह पिछले लंबे समय से वह किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ रिलेशन में हैं परंतु उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा की है।

सैयामी खेर का करियर (Saiyami Kher Career, Latest News)

एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी अभिनेत्री सैयामी खेर को अपने शुरुआती दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्हें रंगभेद से लेकर बॉडी सेवग तक की घटनाओं को झेलना पड़ा।

इसके बाद भी सैयामी ने हार नहीं मानी और अपने आप को स्वीकार करते हुए एक मॉडल के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की एवं किंगफिशर कैलेंडर से लेकर लेविस, लोरियल और आईडी आई वियर, पैंटालून के लिए मॉडल के रूप में काम किया।

इसके बाद वर्ष 2015 में उन्हें तेलुगु फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने का मौका मिला और अगले कि वर्ष 2016 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म मर्जियां से हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया जिसमें हर्षवर्धन कपूर भी उनके साथ थे।

इसके बाद 2018 में उन्हें मराठी फिल्में मावली में देखा गया और 2020 में वह नेटफ्लिक्स की फिल्म चोक्ड और हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ओपीएस में दिखाई दी।

इसके बाद अभिनेत्री वर्ष 2021 में तेलुगु फिल्म जंगली कुत्ता, 2022 में हाईवे और 2023 में हिंदी फिल्म मेट्रो मॉर्निंग 8:00 a.m. में दिखाई दी।

सैयामी खेर की फिल्में (Saiyami Kher Movies, Web Series)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2015रेअमृता
2016मर्जियांसुचित्रा
2018मवालीरेणुका
2020चोक्डसरिता पालिनी
2020अनअपोज्डआयशा हुसैन
2021वाइल्ड डॉगआर्या पंडित
2022हाईवेआशा
20238:00 a.m. मेट्रोइरावती

सैयामी खेर की कुल संपत्ति (Saiyami Kher Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री सैयामी खेर कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीयों में करीब ₹8 करोड होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री सैयामी खेर के सोशल मीडिया (Saiyami Kher Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

अभिनेत्री सैयामी खेर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • सैयामी खेर का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के के सिनेमा से संबंधित परिवार में हुआ है।
  • उनकी दादी उषा किरण बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री है।
  • सैयामी खेर ने मसहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में खेला है।
  • सैयामी खेर पर सबसे पहले फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर की नजर पड़ी जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।
  • उन्होंने मशहूर थिएटर आर्टिस्ट नादिरा बब्बर के साथ एक्टिंग वर्कशॉप की है।
  • मॉडलिंग से पहले हुए नासिक में अपने पारिवारिक रेस्तरां में काम करती थी।
  • सैयामी खेर अब तक बहुत से विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
  • उन्होंने वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के लिए भी ऑडिशन दिया था।

FAQ:

सैयामी खेर का जन्म कब और कहां हुआ?

सैयामी खेर का जन्म सोमवार 29 जून 1992 को मुंबई में हुआ था।

सैयामी खेर की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार सैयामी खेर की उम्र 31 वर्ष है

सैयामी खेर की बहन कौन है?

सैयामी खेर की बड़ी बहन संस्कृति खैर है जो कि एक जानी-मानी तेलुगू अभिनेत्री हैं।

सैयामी खेर के पति कौन हैं?

अभिनेत्री सैयामी खेर अभी तक अविवाहित हैं।

सैयामी खेर की नेटवर्थ कितनी है?

अभिनेत्री सैयामी खेर कि वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $1 मिलियन है जो भारतीयों में करीब ₹8 करोड होती है।

सैयामी खेर की हाइट कितनी है?

जानकारी के अनुसार अभिनेत्री सैयामी खेर की हाइट करीब 5 फीट 6 इंच है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपको “सैयामी खेर का जीवन परिचय (Saiyami Kher Biography In Hindi)” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment