सारा अली खान का जीवन परिचय | Sara Ali khan Biography In Hindi

सारा अली खान का जीवन परिचय, जीवनी, सारा अली खान बायोग्राफी, करियर, उम्र, फिल्‍में, नेटवर्थ (Sara Ali Khan Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Career, Family, Movies, Net worth in Hindi)

सारा अली खान एक भारतीय अभिनेत्री एवं मॉडल हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं । उनके माता-पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान भी हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध सितारों में से हैं।

सारा अली खान ने “केदारनाथ” “लव आज कल” “कुली नंबर वन” और “अतरंगी रे” में अपने अभिनय से एक नई पहचान बनाई है। तो आइए सारा अली खान के जीवन (Sara Ali Khan Biography in Hindi) के बारे में जानते हैं–

सारा अली खान का जीवन परिचय | Sara Ali khan Biography In Hindi
Sara Ali khan Biography In Hindi

सारा अली खान का जीवन परिचय

वास्‍तविक नाम (Full Name)सारा अली खान
व्‍यवसाय (Profession)अभिनेत्री
जन्‍म तारीख (Date of Birth)12 अगस्‍त 1995
आयु (Age)28 साल (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)मुंबई, भारत
राशि (Zodiac Sign)ज्ञात नहीं
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)मुंबई, भारत
स्‍कूल (School)ज्ञात नहीं
महाविद्यालय (College)कोलंबिया विश्‍वविद्यालय, न्‍यूयॉर्क
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)स्‍नातक
धर्म (Religion)इस्‍लाम
शौक (Hobbies)यात्रा करना, टेनिस खेलना, नृत्‍य करना
बॉयफ्रेंड्स (Boyfriend)वीर पहरिया
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

सारा अली खान जन्म एवं शुरुआती जीवन (Early Life)

भारतीय अभिनेत्री सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के परिवार में हुआ। वह बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी परंतु उनके पिता चाहते थे कि वह अपनी शिक्षा को पहले पूरा करें।

सारा आधी पश्तून और आधी पंजाबी है क्योंकि उनके पिता पास दोनों एक जैसे हैं और उनकी मां पंजाबी वंश से हैं, उनके दादाजी मंसूर अली खान पटौदी एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर थे ,जबकि उनकी दादी शर्मिला टैगोर एक अनुभवी भारतीय अभिनेत्री हैं।

2004 में सारा अली खान के माता-पिता का तलाक हो गया उसके बाद सारा और उनके भाई को उनकी मां ने पाला है और उनके पिता ने दूसरी बार 16 अक्टूबर 2012 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की।

सारा अली खान की शिक्षा (Sara Ali Khan Education)

सारा अली खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपनी जन्मभूमि मुंबई से ही प्राप्त की है इसके बाद सारा अपनी मां के साथ हेलो नामक एक मैगजीन में दिखाई नहीं जिसमें वह बहुत ही सुंदर और सुशील दिखाई दे रही थी इसके पश्चात सारा को बहुत से मॉडलिंग के ऑफर आए परंतु उनकी मां ने उनको अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी भेज दिया जहां से उन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण की।

सारा अली खान का परिवार (Sara Ali Khan Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सैफ अली खान (अभिनेता)
माता का नाम (Mother’s Name)अमृता सिंह (अभिनेत्री) करीना कपूर खान (सौतेली मॉं)
भाई का नाम (Brother’s name)इब्राहिम अली खान , तैमूर अली खान पटौदी (सौतेला)
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

सारा अली खान के बॉयफ्रेंड (Sara Ali Khan Boyfriend)

सारा अली खान एक भारतीय व्यवसाई वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते में थी जो एक प्रसिद्ध भारतीय व्यवसाई संजय पहाड़िया के पुत्र हैं।

इसके बाद साल 2017 में सारा के शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर के साथ डेटिंग की अफवाहें थी ।

वहीं साल 2018 में उनकी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उनके सह कलाकार स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी उनके रिश्तो की अफवाहें थी। 2020 में सुशांत सिंह की रहस्यमई मौत के समय सुशांत के एक दोस्त ने खुलासा किया कि सुशांत ,सारा के साथ रिलेशनशिप में थे।

इसके बाद 2018 में लोकप्रिय टॉक शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में सारा ने कार्तिक आर्यन पर अपना क्रश बताया था बाद में सारा और कार्तिक को “लव आजकल 2” में एक साथ कास्ट किया गया।

ऐसी अफवाहें थी कि दोनों अपनी फिल्म “लव आज कल 2” की रिलीज के लगभग एक साल बाद तक रिलेशनशिप में रहे और बाद में अलग हो गए।

सारा अली खान का कैरियर (Career)

सारा अली खान को सबसे पहले हेलो मैगजीन के कवर पेज पर उनकी मां के साथ देखा गया जिसमें वह बहुत सुंदर देख रही हैं इसके बाद ही उन्हें मॉडलिंग के बहुत से ऑफर आने शुरू हो गए परंतु उस समय वह अपने परिवार के कहने पर अपनी शिक्षा को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया।

इसके पश्चात सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह के साथ अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की, इस फिल्म में उन्होंने एक ब्राह्मण लड़की का किरदार निभाया जिसको एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो जाता है एवं उन्होंने अपने अभिनय के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार भी जीता।

इसके बाद सारा को सिंबा फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अभिनय करते हुए देखा गया परंतु इस फिल्म में उनकी अभिनय को अधिक पसंद नहीं किया गया फिर भी 2018 में सिंबा भारतीय सिनेमा में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई।

इसके पश्चात वर्ष 2020 में सारा अली इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म लव आजकल में दिखाई दी इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन को भी अभिनय करते हुए दिखाया गया परंतु फिल्म ज्यादा पसंद नहीं की गई और बहुत से फिल्म समीक्षकों ने सहारा को अपने अभिनय को परिपक्व करने की और निखारने की सलाह दी।

सारा अली खान का जीवन परिचय | Sara Ali khan Biography In Hindi

इसके बाद 2020 में ही सहारा को कॉमेडी फिल्म कुली नंबर वन में अभिनय करते हुए देखा गया जोकि 1995 बन चुकी कुली नंबर वन पर आधारित थी इसमें उनके अभिनय को बहुत प्यार मिला और इस फिल्म को भी बहुत पसंद किया गया।

इसी के साथ हुआ है आनंद एल राय की बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म अतरंगी दे में दिखाई दी,इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ फिल्मों के सुपर हीरो धनुष दिखाई दिए।

सारा अली खान को मिले पुरस्कार (Sara Ali Khan Awards)

सारा अली खान को 2018 में केदारनाथ फिल्म में अभिनय के बाद फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू मिला।

2022 में सारा अली खान को आइफा अवार्ड मिला।

सारा अली खान की फिल्‍में (Sara Ali Khan Movies)

सालफिल्‍म का नामभूमिका
2018केदारनाथमंदाकिनी, मुक्‍कु मिश्रा
2018सिम्‍बाशागुन सेठ
2020लव आज कलZoe Chauhan
2020कूली नंबर 1Sarah Rozario
2021अतरंगी रेरिंकू सूर्यवंशी

सारा अली खान के विवाद (Sara Ali Khan Controversy)

सारा अली खान काशी मंदिर में दर्शन और पूजा करने को लेकर विवादों में घिरी जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी इसी के साथ लोगों ने जांच की मांग भी की।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में जिन 25 लोगों का नाम लिया उनमें एक नाम सारा अली खान का भी था,l।

सारा अपने बिकनी फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने को लेकर विवादों में आ गई थी, जिसको लेकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया।

सारा अली खान कुल संपत्ति (Sara Ali Khan Net worth)

सारा अली खान की आमदनी का मुख्य माध्यम उनकी फिल्में हैं, वह हर महीने करीब 50 लाख रुपए की कमाई करती हैं। फिल्मों की फीस के अलावा वह विज्ञापनों के जरिए भी पैसा कमाती हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सारा अली खान की टोटल नेटवर्थ 30 करोड रुपए है।

कुल संपत्ति (Net Worth 2023)$4 मिलियन
कुल संपत्ति रूपयों में (Net worth in Indian Rupees)30 करोड़ रूपए
मासिक आय (Monthly Income)50 लाख रूपए
सलाना आय (Yearly Income)6 करोड़ रूपए

सारा अली खान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां (Facts)

  • वह हेलो पत्रिका के कवर पेज पर अपनी मां अमृता सिंह के साथ दिखाई दी थी।
  • सारा को बचपन से ही अभिनय से बहुत लगाव था परंतु अपने अधिक वजन के कारण वह कुछ समय तक इस से दूर रही।
  • खबरों के मुताबिक सारा ने कड़ी मेहनत और सही आहार लेकर केवल 4 महीनों में अपना 30 किलो वजन कम किया था।
  • सारा अली खान ब्रिटिश सिंगर और मशहूर फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम की डाइट फॉलो करती हैं।

FAQ:

सारा अली खान की कुल संपत्ति कितनी हैं?

सारा अली खान की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर (30 करोड़ रूपए) हैं।

सारा अली खान कौन हैं?

सारा अली खान एक भारतीय अभिनेत्री हैं। जो मुख्‍य रूप से हिंदी फिल्‍मों में काम करती हैं।

सारा अली खान का धर्म क्‍या हैं?

इस्‍लाम

सारा अली खान की उम्र कितनी हैं?

28 साल (2023 में)

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “सारा अली खान का जीवन परिचय | Sara Ali khan Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment