सोनम बाजवा का जीवन परिचय | Sonam Bajwa Biography In Hindi

सोनम बाजवा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, फिल्में, संपत्ति (Sonam Bajwa Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Latest News, Movies, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Brother, Net Worth, Controversy)

दोस्तों यदि आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपने अभिनेत्री सोनम बाजवा की फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 तो देखी ही ली होगी जो कि इस वक्त धूम मचा रही है।

आज भले ही अभिनेत्री सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम बन गई है परंतु उनके लिए यह सब प्राप्त करना आसान नहीं रहा है।

उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिए परंतु इसमें वह सफल नहीं हो सकी और तो और एक बार उन्हें फिल्म की शूटिंग से मात्र 6 दिन पहले ही प्रोजेक्ट से हटा दिया गया था।

इसके साथ ही उन्हें बचपन से ही उनके स्किंनकलर को लेकर बुली किया जाता रहा है और उनके कुछ रिश्तेदार भी उन्हें उनके स्किंनकलर के कारण पसंद नहीं करते थे।

तो दोस्तों आज के अपने लेख सोनम बाजवा का जीवन परिचय (Sonam Bajwa Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते उनके बारे में-

सोनम बाजवा का जीवन परिचय | Sonam Bajwa Biography In Hindi

सोनम बाजवा कौन है? (Who is Sonam Bajwa?)

सोनमप्रीत कौर बाजवा जिन्हें मुख्यतः सोनम बाजवा के नाम से जाना जाता है वह एक प्रसिद्ध भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं जो मुख्यता पंजाबी, तमिल और तेलुगू सिनेमा में कार्य करती हैं और फिल्म ‘पंजाब 1984’ में जीत की अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध है।

अभिनेत्री सोनम बाजवा का जन्म बुधवार 16 अगस्त 1989 को उत्तराखंड के रुद्रपुर में नानकमत्ता नामक स्थान पर एक सिख परिवार में हुआ था।

अभिनेत्री सोनम बाजवा के पिता एक शिक्षक और उनकी माता रितु बाजवा भी एक अध्यापिका है और इसके साथ ही उनके एक जुड़वा भाई हैं जिनका नाम जयदीप बाजवा है एवं उनकी कोई बहन नहीं है।

सोनम बाजवा का जीवन परिचय-

नाम (Name)सोनमप्रीत कौर बाजवा
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल, पूर्व एयर होस्टेस
जन्म (Date Of Birth)बुधवार 16 अगस्त 1989
जन्म स्थान (Birth Place)नानकमत्ता ,रूद्रपुर, उत्तराखंड भारत
धर्म (Religion)सिख
उम्र (Age)34 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)नानकमत्ता, रूद्रपुर ,उत्तराखंड भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 7 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)भूरा
शारीरिक माप (Figure Size)34-26-34
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)ट्रैवलिंग, डांसिंग ,शॉपिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)केएल राहुल (अफवाह)
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$5 मिलीयन

सोनम बाजवा की शिक्षा (Sonam Bajwa Education)

अभिनेत्री सोनम बाजवा ने अपनी स्कूली शिक्षा को अपने गृह नगर रुद्रपुर में स्थित है जैसी जी पब्लिक स्कूल से प्राप्त किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को प्राप्त करने के बाद उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए

सोनम बाजवा दिल्ली आ गई और वहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया एवं वहां से अपनी स्नातक की शिक्षा को पूर्ण किया।

सोनम बाजवा का परिवार (Sonam Bajwa Family)

पिता का नाम (Father’s Name )ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)रितु बाजवा
भाई का नाम (Brother’s Name)जयदीप बाजवा
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

सोनम बाजवा के पति, बॉयफ्रेंड (Sonam Bajwa Husband, Marriage, Boyfriend)

सोनम बाजवा और केएल राहुल (Sonam Bajwa And KL Rahul)

पंजाबी फिल्म उद्योग में अपनी मेहनत से अपना नाम कमाने वाली अभिनेत्री सोनम बाजवा का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि उनका नाम कुछ समय तक भारत के इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के साथ जोड़ा गया था।

परंतु दोस्तों अभिनेत्री सोनम बाजवा ने कभी इसके बारे में सामने आकर कोई जानकारी नहीं थी और ना ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा की है

सोनम बाजवा का करियर (Sonam Bajwa Movies, Songs, Career, Latest News)

अभिनेत्री सोनम बाजवा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में पंजाबी फिल्में बेस्ट ऑफ लक से की थी जिसमें उन्होंने सिमरन की भूमिका निभाई थी और इसके बाद और फिल्म कपल्स से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया।

इसके बाद अभिनेत्री सोनम बाजवा को पंजाबी फिल्म पंजाब 1984 में जीत की भूमिका को निभाते हुए देखा गया जिसके बाद उन्हें एक अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई एवं वर्ष 2016 में उन्होंने अपना तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया।

उसके बाद से अभिनेत्री सोनम बाजवा निक्की जैलदार मंजे बिस्तरे, कैरी ऑन जट्टा 2, गुड़िया पटोले और मुक्लावा जैसी फिल्मों में अभिनय करती हुई दिखाई दी है।

इसके बाद वर्ष 2019 में उन्होंने फिल्में बाला के गाने ना गोरिए में एक विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और फिल्मों के अलावा उन्होंने कई लोकप्रिय बहनों के लिए विज्ञापनों में भी कार्य किया है।

सोनम बाजवा की कुल संपत्ति (Sonam Bajwa Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री सोनम बाजवा की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹41 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$5 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹41 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹2 करोड़
मासिक आय (Monthly Income)₹15 लाख
प्रति मूवी आय (Fees Per Movie)₹2-3 करोड़
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड विज्ञापन, संगीत वीडियो आदि

अभिनेत्री सोनम बाजवा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री सोनम बाजवा का जन्म एवं पालन पोषण उत्तराखंड के एक सिख परिवार में हुआ है।
  • अभिनेता आमिर खान जॉन अब्राहम और फवाद खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।
  • सोनम को क्रिकेट बहुत पसंद है और महेंद्र सिंह धोनी उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।
  • सोनम बाजवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टि्वटर इंस्टाग्राम आदि पर भी एक्टिव रहती हैं।
  • बहुत ही कम उम्र में सोनम का झुकाव मॉडलिंग की ओर हो गया था और वह मिस इंडिया बनना चाहती थी।
  • वर्ष 2012 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया था।
  • वह बताती हैं कि उन्हें उनके स्किंनकलर के लिए बुली किया जाता था।
  • उन्हें बॉलीवुड फिल्में हैप्पी न्यू ईयर में मोहिनी की भूमिका के लिए चुना गया था परंतु भाड़ में जाए भूमिका दीपिका पादुकोण को दे दी गई।

FAQ:

सोनम बाजवा का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री सोनम बाजवा का जन्म बुधवार 16 अगस्त 1989 को उत्तराखंड के नानकमत्ता में हुआ था।

सोनम बाजवा की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री सोनम बाजवा की उम्र 34 वर्ष है।

सोनम बाजवा की भाई कौन है?

अभिनेत्री सोनम बाजवा के एक जुड़वा भाई हैं जिनका नाम जयदीप बाजवा है और उनकी कोई बहन नहीं है।

सोनम बाजवा की नेटवर्थ कितनी है?

अभिनेत्री सोनम बाजवा की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹41 करोड़ होती है।

सोनम बाजवा के पति कौन है?

अभिनेत्री सोनम बाजवा का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि उनका नाम कुछ समझता है कि क्रिकेटर केएल राहुल के साथ जोड़ा गया था परंतु उन्होंने इस बारे में कभी कोई टिप्पणी नहीं की।

इन्हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको सोनम बाजवा का जीवन परिचय (Sonam Bajwa Biography In Hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment