सुहानी शाह का जीवन परिचय | Suhani Shah Biography In Hindi

सुहानी शाह का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, उम्र, परिवार, शिक्षा, कैरियर (Suhani Shah Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Education, Birthday , Career, Awards, Husband, Networth, Birth,Suhani Shah And Bhageswar Dham, Boyfriend)

सुहानी शाह भारत की एक महिला जादूगर, सम्मोहन चिकित्सक और लेखक हैं, जिन्होंने बहुत लोगों को अपने हुनर से सम्मोहित किया है सुहानी भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला जादूगर और भ्रम फैलाने वाली पेशेवर सम्मोहन चिकित्सक हैं।

सुहानी शाह के द्वारा सिलसिलेवार रूप से 5000 से अधिक शो किए गए हैं। एक लेखक के रूप में उन्होंने कई किताबें प्रकाशित की है जिसमें अनलीश योर हिडेन पावर, योर हॉस्पिटल बैग और विजिटेज बॉय द म्यूजियम: ए कलेक्शन ऑफ पोएम्स जैसी किताबें शामिल है।

आज के इस लेख सुहानी शाह के जीवन परिचय (Suhani Shah Biography In Hindi) में हम सुहानी शाह के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

जादूगर सुहानी शाह की जीवनी | Suhani Shah Biography In Hindi

जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय

नाम (Name)सुहानी शाह
निक नेम (Nick Name)सुहानी
जन्मतिथि (Birthday)29 जनवरी 1990
जन्म स्थान (Birth Place)उदयपुर ,राजस्थान
जाति (Cast)शाह (बनिया )
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)33 वर्ष (2023)
राशि (Zodiac)कुंभ
पेशा (Profession)जादूगर
प्रसिद्ध पात्र (Famous Roll)लोगों का दिमाग पढ़ना
गृह नगर (Home Town)उदयपुर, राजस्थान (भारत)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
बालों का रंग (Hair Colour)भूरा
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
लंबाई (Height)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
शारीरिक माप (Body Measurement)34-28-34
शौक (Hobbies)डांस करना, घूमना ,जादू दिखाना
कुल संपत्ति (Net Worth) ₹2–3 करोड़ (2023)

सुहानी शाह कौन है? (Who Is Suhani Shah?)

सुहानी शाह भारत की पहली महिला जादूगर है सुहानी शाह जादूगर होने के साथ-साथ एक सम्मोहन चिकित्सक और लेखक भी हैं उन्होंने अब तक दो दशकों से भी अधिक समय तक दुनियाभर की यात्रा की है और शोज में प्रदर्शन किए हैं सम्मेलनों में बातें की हैं और अन्य जादूगरों को प्रशिक्षण दिया है।

सुहानी ने 7 साल की उम्र में एक जादूगर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था जब उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपना पहला शो किया तब उन्हें काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया इस समारोह में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी मौजूद थे।

सुहानी शाह का जन्म एवं शुरुआती जीवन

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को उदयपुर राजस्थान में हुआ सुहानी शाह के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है जो कि एक फिटनेस्ट कंसंट्रेटर और ट्रेनर है उनकी माता का नाम स्नेह लता शाह है जो कि एक ग्रहणी है उनके एक बड़े भाई हैं जिनकी शादीशुदा हैं।

सुहानी के जन्म के बाद उनका पूरा परिवार राजस्थान से गुजरात सेट हो गया सुहानी का बचपन गुजरात के अहमदाबाद में बीता है और वनों की प्रारंभिक शिक्षा भी वही शुरू हुई।

सुहानी शाह की शिक्षा (Suhani Shah Education)

सुहानी शाह का परिवार राजस्थान से गुजरात शिफ्ट होने के कारण सुहानी की प्रारंभिक शिक्षा गुजरात में ही प्रारंभ हुई। सुहानी शाह ने खुद कई बार यह बताया है कि उन्होंने कोई पढ़ाई नहीं किए उन्होंने जो भी पढ़ाई किए हुए खुद से घर पर रहकर की है।

इसका कारण यह है कि जब सुहानी ने 5 वर्ष की उम्र में अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुरू की थी तब उन्होंने एक जादू का शो देखा और उन्हें वह इतना पसंद आया कि उनका मन उसी की और लगने लगा इस कारण उन्होंने अपनी शिक्षा को छोड़कर जादू की कला को सीखने पर अपना ध्यान देना शुरू कर दिया और 2 साल तक सीखने के बाद मात्र 7 साल की उम्र में ही उन्होंने पहली बार जादू का शो दिखाया।

जरूर पढ़ें:-

सुहानी शाह का परिवार (Suhani Shah Family)

पिता का नाम (Father’s Name)चंद्रकांत शाह
माता का नाम (Mother’s Name)स्नेह लता शाह
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं है

सुहानी शाह का बॉयफ्रेंड (Suhani Shah Boyfriend)

सुहानी शाह का अभी तक कोई बॉयफ्रेंड नहीं है आपको बता दें कि सुहानी ने अभी तक शादी नहीं की है वह जल्द ही शादी कर सकती हैं, वह समझती हैं कि सिंगल रहना अब तक की सबसे अच्छी बात है।

उन्होंने कहा है कि उन्हें सिंगल रहना बहुत पसंद है वह अकेले रहना पसंद करती हैं वह एक साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा है कि वह कभी स्कूल या कॉलेज नहीं गई इसलिए वह कभी भी सही लड़के से नहीं मिली जिसके साथ संबंध शुरू किए जा सके।

जादूगर सुहानी शाह की जीवनी | Suhani Shah Biography In Hindi

सुहानी शाह का करियर (Suhani Shah Career)

सुहानी ने करीब 5 वर्ष की आयु में एक जादू का शो देखा और वह इस से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने इस हुनर को सीखने का फैसला कर लिया, 2 साल इस कला को सीखने सीखा और 7 साल की उम्र से ही अपने कैरियर की शुरुआत कर दी।

उन्होंने अपना पहला सुख केवल 7 साल की उम्र में ही लोगों के सामने किया अपने शौक को पैसे में बदलने के लिए सुहानी ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ दी एवं जादू सीखने और अपने कौशल में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करने लगी। वह अपने शो और प्रदर्शन के बीच घर पर ही बेसिक शिक्षा ग्रहण करती थी आज वह दोनों क्षेत्रों में कुशल प्रदर्शन कर रही है।

सुहानी अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और भारतीय दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जैसी कई बड़ी हस्तियों के साथ कई सुपरस्टार्स को अपने जादू का करतब दिखा चुकी हैं।

सुहानी ने पिछले कुछ वर्षों में कई शो किए हैं और उन्हें कई ‘Ted Talks’ में भी आमंत्रित किया गया है, मैजिक शो के बाद उन्होंने मन को नियंत्रित करने वाली कार्यशाला और सेमिनार भी आयोजित करना शुरू किए हैं। जिसमें शराब और नशीली दवाओं आदि की लत से पीड़ित व्यक्तियों को काफी मदद मिली है। सुहानी ने लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा प्रदान करने के लिए गोवा में ‘सुहानी माइंड केयर’ नाम से एक क्लीनिक भी खोला है।

भारत की मशहूर मैजिशियन सुहानी शाह अपने काम को इतनी सफाई से करती हैं कि कुछ लोग आज भी यह मानते हैं कि उनके पास कुछ महाशक्तियां हैं और फिर उन्होंने लोगों के इस विश्वास को महसूस किया, उन्होंने लोगों के विचारों को पढ़ने और उनके सोचने के तरीके को समझने के लिए मानव व्यवहार और मनोवैज्ञानिक तकनीकों के सिद्धांतों को जादू के साथ जोड़ा है। उन्होंने अपनी तकनीक और ज्ञान को अनसील्ड जोर हिडन पावर नामक अपनी पुस्तक के माध्यम से प्रकाशित भी किया है।

सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल (Suhani Shah Youtube channel)

सुहानी ने अपने टैलेंट को दुनिया को दिखाने के लिए 2007 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था मगर इस यूट्यूब चैनल पर अपना पहला वीडियो 2009 में डाला । शुरुआत में उनके वीडियोज को ज्यादा लोग नहीं देखते थे।

मगर कुछ समय बाद ही सुहानी के वीडियो को उनके सब्सक्राइब और अन्य दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाना लगा और उनके सब्सक्राइब अर्थ भी बढ़ने लगे आज के समय में सुहानी सहाय के चैनल पर 3 मिलीयन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

सुहानी शाह की किताबें (Suhani Shah Books)

सुहानी शाह ने अपने जीवन के अनुभव को अपनी किताबों में भी उतारा है। और अपने जीवन के अनुभव से जुड़ी हुई बहुत सी किताबें लिखी है, उनकी चर्चित किताब में से–, “हॉस्पिटल बैग”, “अनलीश योर हिडन पावर”, “विजिट बाय द म्यूजिक कलेक्शन ऑफ परमिज” है।

सुहानी शाह की पसंदीदा वस्तुएं (Suhani Shah Favourite Things)

पसंदीदा कलर (Favorite Colour)काला, लाल, नीला
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actories)काजोल देवगन, आलिया भट्ट
पसंदीदा जगह (Favorite Place)गोवा, मालदीव, लंदन
पसंदीदा खेल (Favorite Game)क्रिकेट
पसंदीदा भोजन (Favorite Food)बर्गर, फ्रेंच फ्राइस

सुहानी शाह और बागेश्वर धाम विवाद (Suhani Shah And Bageshwar Dham)

आप में से अधिकतर लोग मध्यप्रदेश के पंडित धर्मेंद्र शास्त्री को तो जानते ही होंगे जोकि बागेश्वर धाम के नाम से विख्यात है, धीरेंद्र शास्त्री जी के लोगों को उनके भूत और भविष्य की बातें बताते हैं और कहते यह सब बाबा का चमत्कार है।

इसी पर सुहानी सहाय ने अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को बताया कि इस तरह का काम कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक जादू की कला मात्र है और लोगों को अंधविश्वास में ना आने की सलाह दी।

इसी कारण से तमाम टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर सुहानी सा और बागेश्वर धाम को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

जादूगर सुहानी शाह की जीवनी | Suhani Shah Biography In Hindi

सुहानी शाह की कुल संपत्ति (Suhani Shah Net Worth)

सुहानी शाह की कुल संपत्ति 2–3 करोड़ रुपए आंकी गई है जिसमें से उनकी आय का मुख्य स्रोत यूट्यूब ,सेमिनार, टॉक शो आदि है।

कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹2–3 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹50 लाख +
मासिक आय Monthly Income)₹4 लाख+

सुहानी शाह से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • सुहानी शाह एक जादूगर की तरह फैंसी टोपिया पहनना पसंद करती है।
  • सुहानी शाह ने ऐडगुरू प्रहलाद कक्कड़ के साथ काम किया है।
  • सुहानी ने एक बार मशहूर सिंगर कैलाश खेर को अपनी एक तस्वीर भेजी थी।
  • सुहानी शाह को गणपति पूजा करना बहुत पसंद है।
  • सुहानी शाह भारत की पहली महिला जादूगर है।
  • सुहानी शाह ने 7 साल की उम्र में एक जादूगर के रूप में अपना जीवन शुरू किया था।
  • सुहानी शाह ने जादूगर के रूप में अपना पहला शो अपने जन्मदिन पर दिया था।
  • सुहानी शाह को बचपन से ही जादू में दिलचस्पी थी।
  • सुहानी शाह ने अपने शौक को अपने पैशन में बदलने के लिए अपनी शिक्षा को छोड़ दिया।
  • सुहानी शाह को यात्रा करना और गोता लगाना पसंद है।

FAQ:

सुहानी शाह की उम्र क्या है?

33 वर्ष (2023 के अनुसार)

सुहानी शाह की नेटवर्थ कितनी है?

₹2–3 करोड़ (2023)

सुहानी शाह के पिता कौन है?

चंद्रकांत शाह।

सुहानी शाह का जन्म कब और कहां हुआ?

सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “जादूगर सुहानी शाह की जीवनी | Suhani Shah Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment