उमा हरथी का जीवन परिचय | Uma Harathi Biography In Hindi

उमा हरथी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, रैंक, पोस्टिंग (Uma Harathi Biography In, Birthday, Parents, Siblings, Sister, Brother, Education Qualification, Age, Boyfriend, Husband, Marriage, Personal Life, Lifestyle, Photos, UPSC Rank, Posting, Marksheet, Social Media, Hobbies, Favourite Things)

जैसा की हम सभी जानते हैं कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यूपीएससी का रिजल्ट जारी हो चुका है जिसमें बहुत से छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी मनचाही रैंक हासिल की है।

इन्हीं छात्रों में से एक तेलंगाना की उमा हरथी है जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 में अपनी मेहनत से तीसरा स्थान हासिल किया है।

दोस्तों आपको बता दें कि उन्होंने इस सफलता को प्राप्त करने के लिए एक कड़ी तपस्या की है और हर बार असफलताओं को स्वीकारते हुए और मजबूती के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ी है।

तुम साथियों आज के अपने लेखन उमा हरथी का जीवन परिचय (Uma Harathi Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत ही जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

उमा हरथी का जीवन परिचय | Uma Harathi Biography In Hindi

Table of Contents

उमा हरथी का जीवन परिचय —

नाम (Name)उमा हरथी
पेशा (Profession)भारतीय सिविल सेवक
रैंक (UPSC Rank)तीसरा (यूपीएससी परीक्षा 2022)
पोस्टिंग (Posting)ज्ञात नहीं
जन्म (Date Of Birth)वर्ष 1995
जन्म स्थान (Birth Place)तेलंगाना, भारत
आयु (Age)28 वर्ष (2023 के अनुसार)
धर्म (Religion)ज्ञात नहीं
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)नालगोंडा जिला, तेलंगाना, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग)
शौक (Hobbies)योग करना, वीडियो बनाना, खाना बनाना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं

उमा हरथी कौन है? (Who is Uma Harathi?)

भारतीय संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 में है तीसरा स्थान हासिल करने वाली उमा भारती एक भारतीय आईएएस अधिकारी हैं, जिनका जन्म वर्ष 1995 में तेलंगाना में हुआ था।

उनके पिता का नाम एन वेंकटेश्वरलू है जो कि नारायण पेट जिला, तेलंगाना में एक पुलिस अधीक्षक हैं और उनकी मां एक ग्रहणी है एवं उनके भाई बहनों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

उमा हरथी की शिक्षा (Education Qualification)

एक शिक्षित एवं अनुशासनशील परिवार में जन्मी उमा भारती ने अपनी स्कूली शिक्षा को नारायण जूनियर कॉलेज, हैदराबाद, श्री चैतन्य स्कूल, हैदराबाद एवं भारतीय विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल बीएचईएल, हैदराबाद से प्राप्त की है।

अपनी स्कूली शिक्षा को भली-भांति पूर्ण करने के बाद उन्होंने आईआईटी हैदराबाद में दाखिला प्राप्त किया और वहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की शिक्षा को ग्रहण किया।

इसके साथी आपको बता दें कि उमा हरथी अपने स्कूल एवं कॉलेज के समय में शिक्षा के साथ-साथ होने वाली अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहती थी।

उमा हरथी की उम्र (Uma Harathi Age)

वर्ष 2023 के अनुसार उमा भारती की उम्र 28 वर्ष है, और उनकी लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच एवं वजन 55 किलोग्राम है और इसके साथ ही उनकी आंखों एवं बालों का रंग काला है।

उमा हरथी का परिवार (Uma Harathi Parents, Siblings, Family)

पिता का नाम (Father’s Name)एन वेंकटेश्वरलू
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

उमा हाथी के पति, बॉयफ्रेंड, शादी (Uma Harathi Boyfriend, Husband)

अपनी कड़ी मेहनत से अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली उमा हरथी का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और इसके साथ ही दोस्तों उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है, और ना ही हमें किसी अन्य माध्यम से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हुई है।

उमा हरथी के सफलता की कहानी, करियर (Uma Harathi Success Story, Career)

भारतीय संघ लोक सेवा परीक्षा भारत की एक ऐसी परीक्षा है जिसमें सफलता प्राप्त करना लाखों युवा भारतीयों का सपना होता है, परंतु बहुत थोड़े से लोग ही इस परीक्षा में सफलता अर्जित कर पाते हैं।

ऐसा ही एक सपना उमा हरथी भी देखा करती थी जिसके लिए उन्होंने निरंतर कड़ी मेहनत की और अपने पांचवें प्रयास में ऑल इंडिया तीसरा स्थान हासिल करते हुए इस परीक्षा में सफलता अर्जित की।

परंतु दोस्तों उनकी यह यात्रा इतनी सहज नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपनी इस यात्रा में उतर-चढ़ावों की श्रृंखला को पार किया जिसमें उन्हें चार बार निराशा का भी सामना करना पड़ा परंतु उन्होंने अपनी हर असफलता को स्वीकार करते हुए हर बार पहले बार से ज्यादा मेहनत की और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ी।

इसके साथ ही दोस्तों उनके माता-पिता हर समय उनके समर्थन के लिए एक दृढ़ स्तंभ की तरह खड़े रहे और उन्हें आने वाली हर समस्याओं से लड़ने के लिए प्रेरित किया।

उमा हरथी की रैंक (Uma Harathi UPSC Rank)

कई बार असफलताओं का सामना करने के बाद उमा हरथी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठा के साथ काम करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

और दोस्तों उनकी यह सफलता हमें यह बताती है कि यदि आप अपनी चुनौतियों को स्वीकार करके उन्हें कड़ी मेहनत के साथ पार करने का प्रयास करते हैं तो आप एक न एक दिन सफल आवश्यक होते हैं।

उमा हरथी की अंकसूची (Uma Harathi Marksheet)

विषयअंक
निबंध119
सामान्य अध्ययन – 1113
सामान्य अध्ययन – 2116
सामान्य अध्ययन – 3100
सामान्य अध्ययन – 4132
वैकल्पिक – 1146
वैकल्पिक – 2147
कुल लिखित अंक837
व्यक्तिगत परीक्षण187
अंतिम स्कोर1060

उमा भारती की पोस्टिंग (Uma Harathi Posting)

साथियों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद हर कैंडिडेट को सरकार के निरीक्षण के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है जिसके बाद ही उन्हें उनकी भर्तियां प्रदान की जाती हैं।

इसी क्रम में उमा हरथी भी वर्तमान में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और उनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार सरकार द्वारा भर्ती कर दी जाएगी।

उमा हरथी की कुल संपत्ति (Uma Harathi Net Worth, Salary)

साथियों अभी हमें इस उमा हरथी की कुल संपत्ति से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही कोई जानकारी हमें प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)Under Review
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)Under Review
वार्षिक आय (Yearly Income)Under Review
मासिक आय (Monthly Income)Under Review
आय के स्रोत (Income Source)सैलरी व अन्य स्रोत

उमा हरथी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • उमा हरथी का जन्म और पालन-पोषण भारत के तेलंगाना में हुआ है।
  • उनके पिता श्री एन वेंकटेश्वरलू एक पुलिस अधीक्षक हैं।
  • उमा को समाज को प्रभावित करने वाले विषयों पर लघु वीडियो बनाना पसंद है।
  • वह अपने खाली समय में भारतीय व्यंजन पकाना और उनका अध्ययन करना पसंद करती हैं।
  • उन्होंने अपनी यूपीएससी की यात्रा में चार बार असफलताओं का सामना किया है।
  • 2022 में अपने पांचवें प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया तीसरा स्थान हासिल किया।
  • उनकी असफलताओं के बाद भी उनके परिवार ने उनको आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग प्रदान किया।
  • उमा एक आईपीएस अधिकारी के रूप में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं।
  • उमा अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती है और उन्हें योग करना बहुत पसंद है।

उमा हरथी के सोशल मीडिया (Uma Harathi Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

FAQ:

उमा हरथी का जन्म कब हुआ और कहां हुआ?

तेलंगाना भारत में 1995 को

उमा हरथी की उम्र कितनी है?

28 वर्ष (2023 में)

उमा हरथी के पिता कौन हैं?

और वेंकटेश्वरलू (पुलिस अधीक्षक)

उमा हरथी के पति कौन है?

अविवाहित

उमा हरथी की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग)

उमा हरथी की रैंक कितनी है?

यूपीएससी परीक्षा 2022 – रैंक 3

इन्हें भी पढ़ें :-

Leave a Comment