उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography In Hindi

उमरान मलिक का जीवन परिचय, न्‍यूज, जीवनी, उम्र, घर, पत्‍नी/गर्लफ्रेंड़, आईपीएल करियर, टीम, पेशा (Umran Malik Biography In Hindi , Date of birth, Birth Place, Age, Caste, Career, Mother Name, profession, Coach, Ipl Team)

उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट में एक नई सनसनी हैं। उमरान, तेज और घातक गति के साथ एक भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वह जम्‍मू और कश्‍मीर से ताल्‍लुक रखते हैं और उन्‍होंने 2020-21 सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में जम्‍मू और कश्‍मीर से अपना डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्‍ट ए क्रिकेट में डेब्‍यू किया।

2021 के आईपीएल में, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्रमुख गेंदबाज टी नटराजन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उमरान मलिक को आईपीएल में डेब्‍यू करने का मौका मिला।

आईपीएल 2022 में उन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद मालिकों के द्धारा 4 करोड़ रूपये में रिटेन किया हैं।

उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography In Hindi

उमरान मलिक की जीवनी (Umran Malik Biography In Hindi)

नाम (Name)उमरान मलिक
जन्‍म तारीख (Date of Birth)22 नवंबर 1999
उम्र (Age)23 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)जम्‍मू और कश्‍मीर
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)जम्‍मू में गुर्जर नगर
धर्म (Religion)इस्‍लाम
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)क्रिकेटर (तेज गेंदबाज)
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाएं हाथ के गेंदबाज
जर्सी का नंबर (Jersey Number)#24 (आईपीएल)
घरेलु टीम (Domestic Team)जम्‍मू और कश्‍मीर
आईपीएल टीम (IPL Team)सनराइजर्स हैदराबाद
कोच (Coach/Mentor)रणधीर सिंह मिन्‍हास
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

उमरान मलिक का जन्‍म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth & Early Life)

उमरान मलिक श्रीनगर के रहने वाले हैं और इनका जन्‍म 22 नवंबर 1999 में हुआ था। उमरान मलिक 16 साल की उम्र में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। क्‍योंकि इनको बचपन से ही इच्‍छा थी क्रिकेटर बनने की और यह 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

उमरान मलिक को क्रिकेट का माहौल बचपन से ही मिल गया था उमरान मलिक गुज्‍जरनगर में रहते थे। उमरान मलिक बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए नजदीक ग्राउंड में जाया करते थे। उमरान को क्रिकेट खेलने में उनके माता-पिता ने उनका बहुत सहयोग किया।

उमरान मलिक का परिवार (Umran Malik Family)

पिता का नाम (Father Name)अब्‍दुल रशीद (फल विक्रेता)
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister Name)दो बहनें हैं एक बड़ी और एक छोटी

उमरान मलिक गर्लफ्रेंड़, शादी (Umran Malik Girlfriend)

उमरान मलिक अविवाहित हैं और वर्तमान में उनकी कोई गर्लफ्रेंड़ नहीं हैं।

उमरान मलिक का शुरूआती करियर

उमरान के कोच रणधीर सिंह मन्‍हास ने उन्‍हें तब वार्ड के रूप में लिया जब उमरान सिर्फ 17 साल के थे। वह जम्‍मू के मौलाना आजाद स्‍टेडियम में आए थे जहॉं उनकी मुलाकात क्रिकेट कोचिंग सेंटर में मन्‍हास से हुई थी।

मन्‍हास ने शुरू में ही कहा हैं कि उमरान बहुत आलसी था और खेल के प्रति स्‍वाभाविक प्रतिभा और जुनून होने के बावजूद बहुत मेहनती नहीं था।

कोच रणधीर सिंह, जिन्‍हें उनके छात्रों द्धारा ‘राजन सर’ के नाम से भी जाना जाता हैं, ने याद किया कि उमरान को अंडर-19 जम्‍मू-कश्‍मीर टीम के लिए चुना गया था। लेकिन शायद ही उन्‍हें खेलने का कोई मौका मिला। वह यह भी कहते हैं कि उमरान ने टेनिस बॉल से गेंदबाजी करके और नि‍यमित टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर अपनी गति विकसित की।

उमरान, जो दसवीं कक्षा में ड्रॉपआउट थे, उन्‍हें कभी भी क्रिकेट खेलना आसान नहीं लगा, लेकिन उसके पिता के समर्थन ने उसे आगे आने में मदद की।

असम के वर्तमान कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय रात्रा, उमरान से प्रभावित हुए जब उन्‍होंने उन्‍हें रणजी ट्राफी मैंच के दौरान नेट्स में देखा।

उमरान के लिए चीजें बहुत अलग मोड़ लेती हैं क्‍योकि पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने उन्‍हें अपने वार्ड के रूप में लिया।

पठान का मानना था कि जहां उमरान के पास तेज गति हैं, वहीं उनके गेंदबाजी एक्‍शन में कुछ काम करने की जरूरत हैं।

2019 में, वह उमरान को अभ्‍यास के लिए अधिकतम समय देना चाहते थे। लेकिन अनुच्‍छेद 370 के निरस्‍त होने के कारण नहीं दे सके।

उमरान मलिक का करियर (Umran Malik Carrier)

  • उमरान मलिक ने सबसे पहले अंडर-19, अंडर-23 मुस्‍ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अपनी जगह एक नए पायदान पर बनाई।
  • जम्‍मू में खेली गई मुस्‍ताक अली ट्रॉफी के पहले मैंच में उन्‍होंने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
  • इसके बाद साल 2018 में उन्‍होंने प्रोफेशनल प्रैक्टिस शुरू कर दी। इसमें उनका साथ दिया अब्‍दुल समद ने।
  • अब्‍दुल समद जम्‍मू कश्‍मीर के एक युवा क्रिकेटर हैं जो इस समय आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं।
  • इसी के साथ उन्‍होंने अच्‍छी गेंदबाजी के कुछ गुण पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान से भी सीखे।

उमरान मलिक का आईपीएल करियर (Umran Malik IPL Career)

उमरान मलिक को 2021 में सनराइज हैदराबाद ने खरीदा था। उमरान मलिक को तेज गेंदबाजी के लिए चयन किया गया था। इन्‍होंने अपना पहला आईपीएल डेब्‍यू KKR के खिलाफ खेले थे। इन्‍होंने उस मैंच में 4 ओवर में कुल 27 रन दिए थे पर उस मैंच में उमरान ने एक भी विकेट नहीं ले पाए।

उमरान मलिक ने अपना दूसरा आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ खेले थे, जिसमें इन्‍होंने आईपीएल का पहला विकेट RCB के खिलाड़ी श्रीकर भारत को आउट किया था। और RCB के मैच के दौरान ही उमरान मलिक ने 152.95 किलोमीटर/घंआ की स्‍पीड़ से गेंद फेककर आईपीएल का सबसे तेज गेंद फेकने वाले बन गए थे।

उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography In Hindi

उसके बाद उमरान मलिक ने अपना तीसरा आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेले थे। जिसमें उमरान मलिक ने इस मैंच में ईशान किशन का विकेट लिया था।

इसके बाद उमरान मलिक अपनी गेंदबाजी के वजह से काफी चर्चा में रहे, इनकी गेंदबाजी इंडिया टीम के कप्‍तान विराट कोहली को भी इनकी गेंदबाजी काफी प्रभावित की। और फिर 2022 में इन्‍होंने गुजरात टाइटेन्‍स के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

उमरान मलिक के रिकॉर्ड (Umran Malik Records)

  • आईपीएल इतिहास (152.95 किमी प्रति घंटे) में किसी भारतीय द्धारा सबसे तेज डिलीवरी।
  • आईपीएल के एक मैच में दो बार से अधिक 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले एकमात्र भारतीय।
  • परवेज रसूल, रसिख सलाम और अब्‍दुल समद के बाद आईपीएल में खेलने वाले जम्‍मू-कश्‍मीर के चौ‍थे क्रिकेटर।
  • लॉकी फर्ग्‍यूसन और एनरिक नॉर्टजे के बाद आईपीएल 2021 में 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले तीसरे तेज गेंदबाज।

इरफान पठान ने नई दिशा दी उमरान मलिक को

उमरान मलिक ने सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में टी20 फॉर्मेट में रेलवे के खिलाफ पहला मैच खेला था। इस मैंच में इन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की और 24 रन देकर 3 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया। इस प्रदर्शन की इरफान पठान ने काफी प्रशंसा की। तब इनका नाम चर्चा में आने लगा। अभी से यह उम्‍मीद की जाने लगी हैं कि आने वाले आईपीएल में इस खिलाड़ी की नीलामी करोड़ों में होगी।

उमरान मलिक सैलरी, नेटवर्थ (Umran Malik Net Worth 2022)

साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद उमरान मलिक को 4.20 करोड़ रूपए में रिटेन किया था।

वार्षिक आय (Yearly Income)5 करोड़ रूपए
कुल संपत्ति (Net worth 2022)15 करोड़ रूपए

उमरान मलिक से जुड़ें कुछ रोचक जानकारियॉं

  • उमरान मलिक एक भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • उमरान मलिक का जन्‍म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर में हुआ था।
  • उमरान मलिक ने 16 वर्ष की उम्र में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की।
  • उमरान मलिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था।
  • इनके सफलता और करियर के पीछे इनके माता-पिता का भी बहुत बड़ा योगदान हैं।
  • इन्‍होंने आईपीएल में खेलने से पहले सिर्फ 3 टी20 मैच खेले थे।
  • वह जम्‍मू और कश्‍मीर टीम से आईपीएल में शामिल 4 खिलाडि़यों में से एक हैं।
  • उन्‍होंने सिर्फ 500 रूपये में घरेलु क्रिकेट खेला।
  • उमरान मलिक आईपीएल 2022 में 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से लगातार गेंदबाजी करते थे।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment