जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय | Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय, जाति, पत्‍नी, करियर, उम्र, शादी (Jagdeep Dhankhar biography in hindi, son, family, wife)

जगदीप धनखड़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍य हैं और पश्चिम बंगाल राज्‍य के वर्तमान राज्‍यपाल के रूप में कार्य करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के उपाध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की।

जेपी नड्डा ने घोषणा की, “भारत के उपराष्‍ट्रपति पद के‍ लिए एनडीए के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे।” जगदीप वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल हैं। उन्‍हें टीएमसी और पश्चिम बंगाल सरकार का विरोध करने के लिए जाना जाता हैं।

पश्चिम बंगाल के वर्तमान राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ 6 अगस्‍त 2022 को होने वाले उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्‍मीदवार हैं।

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय | Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)जगदीप धनखड़
प्रसिद्धि (Famous For)पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल
जन्‍म तारीख (Date of Birth)18 मई 1951
उम्र (Age)71 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Place of born)किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्‍थान
शिक्षा (Education)लॉ ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट
स्‍कूल (School)सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना गांव सरकारी मिडिल स्‍कूलए घरधाना सैनिक स्‍कूल, चित्‍तौड़गढ़
कॉलेज (College)महाराजा कॉलेज, जयपुर राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय
गृहनगर (Home Town)किठाना गांव, झुंझुनू जिला, राजस्‍थान
धर्म (Religion)हिन्‍दू धर्म
जाति (Cast)जाट
पेशा (Occupation)राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी (Party)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
लंबाई (Height)5 फीट 10 इंच
वजन (Weight)72 किलो
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour)काला
बालो का रंग (Hair Colour)काला
 वैवाहिक स्थिति (Marital Status)शादीशुदा
Nationality (नागरिकता)Indian (भारतीय)

जगदीप धनखड़ की स्‍कूल शिक्षा [Jagdeep Dhankhar Education]

धनखड़ जी ने प्रारंभिक शिक्षा यानी कक्षा 1 से 5 तक उनके गांव किठाना से ग्रहण की, कक्षा 6 में उन्‍होंने सरकारी माध्‍यमिक विद्यालय, घरधाना में प्रवेश लिया जोकि 4-5 किलोमीटर की दूरी पर था।

1962 में, सैनिक स्‍कूल में प्रवेश लिया। उनके भाई कुलदीप धनखड़ ने भी उसी स्‍कूल में दाखिला लिया। कैंब्रिज विश्‍वविद्यालय द्धारा आयोजित इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट परीक्षा देने के बाद सैनिक स्‍कूल चित्‍तौड़गढ़ से उत्‍तीर्ण हुए।

सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना, सरकारी मध्‍यमिक विद्यालय घडसाना, सैनिक स्‍कूल चित्‍तौड़गढ़

जगदीप धनखड़ का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन [Jagdeep dhankhar Early life]

जगदीप धनखड़ का जन्‍म 18 मई 1951 को किठाना गांव , झुंझूनू जिला, राजस्‍थान में हुआ था। जगदीप एक जाट परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं.

उनके पिता का नाम चौ. गोकल चंद एवं मॉं का नाम श्रीमती केसरी देवी हैं और दोनों का निधन हो चुका हैं. जगदीप के बड़े भाई का नाम कुलदीप धनखड़ है जिनकी शादी श्रीमति सुचेता से हुई हैं।

जगदीप के परिवार में 4 भाई बहन हैं. उनके छोटे भाई का नाम रणदीप धनखड़ है जिनकी शादी श्रीमती सरोज से शादी की। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम इंद्रा हैं और उनकी बहन की शादी श्री धर्म पाल डूडी से हुई हैं।

जगदीप धनखड़ का परिवार [Jagdeep Dhankhar Family]

यह राजस्‍थान के जाट परिवार से तालुक रखते हैं. इनके परिवार में इनकी पत्‍नी सुदेश धनखड़, बेटी कामना, और इनके बड़े भाई कुलदीप धनखड़, छोटे भाई रणदीप धनखड़, बहिन इंद्रा आदि इनके परिवार के सदस्‍य हैं।

पिता का नाम (Father’s Name)स्‍वर्गीय श्री चौ. गोकल चंद
माता का नाम (Mother’s Name)स्‍वर्गीय श्रीमति केसरी देवी
पत्‍नी (Wife Name)सुदेश धनखड़
भाई (Brother’s Name)कुलदीप धनखड़ (बड़ा)  रणदीप धनखड़ (छोटा)
बहन (Sister Name)इंद्रा धनखड़
बच्‍चों के नाम (Children’s Name)1 बेटी – कामना धनखड़
दामाद का नाम (Son-in-law)कार्तिकेय वाजपेयी

जगदीप धनखड़ की बेटी [Jagdeep dhankhar daughter]

इनकी बेटी का नाम कामना धनखड़ हैं, जिसने अपनी स्‍कूल की पढ़ाई MGD School, Jaipur और Mayo Girls, Ajmer से की हैं1 इन्‍होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई अमेरिका के बीवर कॉलेज (अब अर्काडिया विश्‍ववि़ालय) से किया।

कामना ने यूके, इटली और ऑस्‍ट्रेलिया में समर कोर्स भी किये थे। वह अंग्रेजी, हिंदी और इटालियन भाषाओं को जानती हैं, कामना को फोटोग्राफी करना काफी पसंद हैं साथ ही इन्‍होंने यूके में गोल्‍डस्मिथ्‍य यूनिवर्सिटी के साथ स्‍टूडेंट के रूप में काम किया था।

जगदीप धनखड़ की शादी, पत्‍नी [Jagdeep dhankhar wife]

जगदीप धनखड़ की पत्‍नी का नाम सुदेश धनखड़ हैं, जो वर्ष 1979 में ग्रामीण परिवेश के एक प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालय बनस्‍थली विद्यापीठ से अर्थशास्‍त्र में स्‍न्नातकोत्‍तर हैं। वह श्री होशियार सिंह और श्रीमति की बेटी हैं।

श्रीमतिी सुदेश धनखड़ की सामाजिक कार्य और जैविक खेती, बाल शिक्षा और उत्‍थान में गहरी रूचि हैं. वे एक परिवार के रूप में यात्रा करना पसंद करते हैं और एक साथ मालदीव और कई अन्‍य स्‍थानों पर गए हैं।

जगदीप धनखड़ की राजनैतिक यात्रा [Political Journey of Jagdeep Dhankhar]

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले, वह 1989 से 1991 तक राजस्‍थान के झुंझुनू से सांसद थे। वह जनता दल के सदस्‍य भी थे. धनखड़ 1993 से 1998 के बीच राजस्‍थान के किशनगढ़ से विधान सभा के सदस्‍य भी रहे।
  • साल 1989 में झुंझुनू संसदीय क्षेत्र से 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए। साल 1990 में एक संसदीय समिति के अध्‍यक्ष चुने गए।
  • उसके बाद साल 1990 में केंद्रीय मंत्री और 1993-1998 में अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्‍थान विधान सभा के लिए चुने गए।
  • कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश माननीय श्री थोट्टाथिल बी. राधाकृष्‍णन ने 30 जुलाई, 2019 को राजभवन, कोलकाता में श्री जगदीप धनखड़ को पद की शपथ दिलाई।
  • लोकसभा और राजस्‍थान विधानसभा दोनो मे, वह महत्‍वपूर्ण समितियों का हिस्‍सा थे। वह केंद्रीय मंत्री रहते हुए यूरोपीय संसद में एक संसदीय समूह के उप नेता के रूप में एक प्रतिनिधि मंडल का हिस्‍सा थे।
  • तब से उनका सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के साथ तीखा संबंध रहा हैं। जहां तृणमूल कांग्रेस उन्‍हें पश्चिम बंगाल में भाजपा का एजेंट कहती हैं, वहीं भगवा पार्टी उन्‍हें संविधान का रक्षक कहती हैं।
  • जगदीप ने कई मुद्दों पर जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई हैं. दोनों पक्षों के बीच ताजा विवाद मुख्‍यमंत्री को राज्‍य के विश्‍वविद्यालयों का वास्‍तविक प्रमुख बनाने का मुद्दा था।
  • उन्‍होंने इस फैसले के लिए राज्‍य सरकार की काफी आलोचना की थी. धनखड़ राजय सरकार पर राज्य में राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाते रहते हैं. और वे समय-समय पर ममता बनर्जी पर तीखे हमले करते रहते हैं।

जगदीप धनखड़ एडवोकेट के तौर पर करियर

राजस्‍थान के उच्‍च न्‍यायालय द्धारा 27 मार्च 1990 में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित हुए।

1990 में जगदीप धनखड़ सर्वोच्च न्‍यायालय में वकालत करते थे। और वकालत में उनका फोकस स्‍टील क्षेत्र, कोयला, खान और इंटरनेशनल कमर्शियल अर्बिट्रेशन में अधिक रहा हैं।

वर्ष 1987 में जगदीप धनखड़ सबसे कम उम्र में राजस्‍थान के हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्‍यक्ष के तौर पर चुने गए।

जगदीप धनखड़ से जुडी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • वर्ष 1979 में B.Sc और LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्‍होंने राजस्‍थान में एक वकील के रूप में कानून का अभयास करना शुरू किया।
  • 10 नवंबर 1979 को जगदीप धनखड़ को राजस्‍थान बार काउंसिल में एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था।
  • जगदीप धनखड़ ने वर्ष 1988 में जनता दल में शामिल होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की।
  • 1991 में उन्‍होंने संसद सदस्‍य के रूप में इस्‍तीफा दे दिया और भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस को ज्‍वाइन किया।
  • वर्ष 2015 में जगदीप धनखड़ ने राजस्‍थान के जाट समुदाय को ओबीसी का दर्जा देने और उसके कोटे को लेकर आंदोलन का समर्थन किया।
  • वर्ष 2016 में उन्‍हें भाजपा के कानून और कानूनी मामलों के विभाग के राष्‍ट्रीय संयोजक के रूप मे नियुक्‍त किया गया।

क्‍या? भारत के 14वें उपराष्‍ट्रपति बन पायेगे जगदीप धनखड़

बीजेपी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ के ऐलान के बाद से ये तय माना जा रहा हैं कि वो ही भारत के 14वें उपराष्‍ट्रपति बनेंगे।

दरअसल ऐसा मानने की वजह ये हैं कि उपराष्‍ट्रपति बनाने के लिए जो समीकरण चाहिए वो एनडीए के पक्ष में है।

देश के उपराष्‍ट्रपति बनने के लिए लोकसभा और राज्‍यसभा, दोनों सदनों के निर्वाचित सांसदों के वोटो की जरूरत होती हैं। इस वक्‍त दोनों सदनों को मिलाकर कुल 780 निर्वाचित सांसद हैं।

जिनमे से अकेले भाजपा के ही 394 सांस हैं। उपराष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 390 से अधिक मतो की आवश्‍यकता होती हैं।

ऐसे मेये निश्चित तोर पर कहा जा सकता हैं कि जगदीप धनखड़ ही भारत के अगले उपराष्‍ट्रपति बनने वाले हैं। आपको बता दे कि उपराष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई को भरा जायेगा जिसके बाद 6 अगस्‍त को उपराष्‍ट्रपति पद का चुनाव होना हैं।

जगदीप धनखड़ सोशल मीडिया [Jagdeep dhankhar social media]

Jagdeep Dhankhar twitterClick Here
Jagdeep dhankhar InstagramClick Here

FAQ

Q. जगदीप धनखड़ कौन हैं?

Ans. जगदीप धनखड़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍य हैं और पश्चिम बंगाल राज्‍य के वर्तमान राज्‍यपाल के रूप में कार्य करते हैं।

Q. जगदीप धनखड़ की बेटी कौन हैं?

Ans. धनखड़ का कोई बेटा नहीं हैं, उनकी एक ही बेटी हैं और उसका नाम कामना धनखड़ हैं। कामना ने MGD School, Jaipur से पढ़ाई की हैं।

Q. जगदीप धनखड़ की उम्र कितनी हैं?

Ans. जगदीप धनखड़ की वर्तमान उम्र 71 वर्ष (2022 में) है।

Q. धनखड़ कौन सी जाति (गोत्र) में आते हैं?

Ans. धनखड़ अथवा धनकड़, एक जाट गोत्र हैं।

अन्‍य पढ़े

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको ” जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय | Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment