रजत पाटीदार का जीवन परिचय | Rajat Patidar Biography in Hindi

क्रिकेटर रजत पाटीदार जीवन परिचय (जन्‍म तारीख, जन्‍म स्‍थान, उम्र, जाति, करियर, आईपीएल करियर, पिता का नाम,) ( Rajat Patidar Biography, date of birth, birth place, age, career, father name, mother name, profession, coach, cricket team, ipl team)

रजत मनोहर पाटीदार, जिन्‍हें रजत पाटीदार के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्‍म 1 जून 1993 को मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। पाटीदार ने 30 अक्‍टूबर 2015 को वडोदरा में बड़ौदा बनाम मध्‍य प्रदेश मैच में डेब्‍यू किया था।

पाटीदार ने अपनी पहली दो पारियों में अर्धशतक और एक शतक लगाकर सभी को प्रभावित किया। युवा आक्रामक बल्‍लेबाज अभी भी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का इंतजार कर रहे है।

रजत पाटीदार का जीवन परिचय | Rajat Patidar Biography in Hindi

रजत पाटीदार का जीवन परिचय

नाम (Full Name)रजत मनोहर पाटीदार
जन्‍म तारीख (Date of Birth)01 जून 1993
उम्र (Age)29 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)इंदौर, मध्‍यप्रदेश
शिक्षा (Education)स्‍नातक
स्‍कूल (School)न्‍यू डिगामर पब्लिक स्‍कूल
कॉलेज (College)इंदौर विश्‍वविद्यालय
पिता का नाम (Father Name)मनोहर पाटीदार
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Home town)इंदौर, मध्‍यप्रदेश
धर्म (Religion)हिन्‍दू
राशि (Zodiac Sign)मिथुन राशि
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
आंखो का रंग (Eye Colour)गहरे भूरे रंग की
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)क्रिकेटर (बल्लेबाज)
गेंदबाजी शैली (Bolling)दांए हाथ के बल्‍लेबाज
शुरूआतचैन्नई में RCB vs Mi, 9 अप्रैल 2021
घरेलू टीमइंडिया,
बी इंडिया
ब्‍लू मध्‍यप्रदेश
मध्‍यप्रदेश अंडर-19
मध्‍यप्रदेश अंडर-22
आईपीएल टीम (Ipl team)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कोच (Coach)अमय खुररिया
वैवाहिक स्थिति (Matrial Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net worth)20 लाख रूपये

रजत पाटीदार का जन्‍म (Rajat Patidar DOB)

भारतीय क्रिेकेटर रिजल्‍ट पाटीदार का जन्‍म भारत के इंदौर मध्‍य प्रदेश में 1 जून 1993 को एक हिंदू परिवार में हुआ था रजत पाटीदार मध्‍यप्रदेश के बल्‍लेबाज हैं साथ ही वे दाहिने हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।

रजत पाटीदार का शुरूआती जीवन [Rajat patidar Early Life]

उन्‍होंने अपने गृहनगर इंदौर में कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान सुर्खियों में आए, जहां वह मध्‍यप्रदेश टीम के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रजत ने 2019 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्‍लू टीम में जगह बनाई। यह देखना रोमांचक होगा कि मध्‍य प्रदेश के उभरते सितारे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने पहले आईपीएल सीजन में कैसा प्रदश्रन करते हैं।

रजत पाटीदार का परिवार [Rajat Patidar Family]

रजत पाटीदार का परिवार मध्‍य प्रदेश से ही है उनका परिवार हिंदू है रजत पाटीदार के पिताजी का नाम मनोहर पाटीदार है. रजत पाटीदार के एक भाई हे जिनका नाम महेंद्र पाटीदार हैं वही उनकी बहन का नाम सुनीता पाटीदार है।

पिता (Father)मनोहर पाटीदार
माता (Mother)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)महेंद्र पाटीदार
बहन (Sister)सुनीता पाटीदार

रजत पाटीदार पत्नि [Rajat Patidar Wife]

वैवाहित स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नि (Wife)कोई नहीं
बच्‍चे (Children)कोई नहीं

रजत पाटीदार की शिक्षा [Rajat Patidar Education]

राजस्‍थानी गाने अपनी शिक्षा मध्‍यप्रदेश से ही की है उन्‍होंने अपनी प्रारंभिक स्‍कूली शिक्षा ‘न्‍यू डिगामेर पब्लिक स्‍कूल’ से प्राप्‍त की है बाद में उन्‍होंने अपनी आगे की कॉलेज की शिक्षा “गुरू वशिष्‍ठ कॉलेज” से प्राप्‍त की है. स्‍कूल और कॉलेज के दिन ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद करते थे, और यहीं से उन्‍होंने क्रिकेट खेलना सीखा।

रजत पाटीदार का क्रिकेट कैरियर [Rajat patidar Cricket Career]

रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर की शुरूआत आसान नहीं रही उन्‍होंने अपने पूरे करियर में काफी मेहनत की है उनके परिवार ने भी उनके क्रिकेट के प्रति काफी सपोर्ट किया है रजत पाटीदार जब 8 साल की उम्र के थे जब उनके दादाजी ने उन्‍हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवा दिया था।

उसके बाद रजत पाटीदार ने अपने करियर की शुरूआत बतौर गेंदबाज की थी लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते गए उनकी बल्‍लेबाजी भी साथ में निखरती चली गई। इसके बाद मे रजत पाटीदार मध्‍यप्रदेश के लिए अंडर 15 खेलने के बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी में गेंदबाजी से ज्‍यादा जोर देना सीखा। बस यही से रजत पाटीदार धीरे-धीरे क्रिकेट में निखरते गए।

रजत पाटीदार के पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है वह सचिन तेंदुलकर को अपना आयोजन मानते हैं और सचिन तेंदुलकर की तरह खेलना पसंद भी करते हैं।

क्रिकेट के अलावा रजत पाटीदार को फुटबॉल खेलना भी काफी पसंद है वह हमेशा अपने खाली समय में फुटबॉल खेला करते हैं।

रजत पाटीदार के शानदार प्रदर्शन के बाद 2015 में उन्‍हें मध्‍यप्रदेश की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहॉं पर उन्‍होंने अपना फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया।

इसके बाद उन्‍होंने 8 जनवरी 2018 को मध्‍यप्रदेश की तरफ से जोनल T20 लीग T20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया। यहीं से रजत पाटीदार का करियर लगातार सुधरता और निखरता चला गया।

साल 2018 रणजी ट्रॉफी रजत पाटीदार के लिए काफी काफी यादगार रहा उन्‍होंने मध्‍यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में 713 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा स्‍कोर करने वाले खिलाड़ी है।

इसके बाद रजत पाटीदार को साल 2019 में दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्‍लू की टीम में शामिल कर लिया गया. जहां पर रजत पाटीदार का प्रदर्शन शानदार रहा।

कोचअमय खुररिया
बल्‍लेबाजी शैलीदाए हाथ के बल्‍लेबाज
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज
भूमिकाशीर्ष क्रम के बल्‍लेबाज
घरेलू टीममध्‍यप्रदेश
प्रमुख टीमेंमध्‍यप्रदेश, मध्‍यप्रदेश अंडर-19, मध्‍यप्रदेश अंडर-22 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रजत पाटीदार पसंदीदा चीजे [Rajat Patidar Favorite Things]

पसंदीदा खेल (Favorite Game)क्रिकेट
पसंदीदा खिलाड़ी (favorite Player)चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)ज्ञात नहीं
रूचि (Hobbies)घूमना और गाने सुनना

आईपीएल करियर 2021 [Rajat Patidar Ipl Career 2021]

पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2021 की आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख में चुना था। और उन्‍होंने 09 अप्रैल 2021 को मुंबई की टीमों के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्‍यू किया, दुर्भाग्‍य से उन्‍होंने अपने आईपीएल डेबयू मैच में ज्‍यादा रन नहीं बनाए और ट्रेंट बोल्‍ट द्धारा सिर्फ 8 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया गया।

रजत पाटीदार का आईपीएल 2022 [Rajat Patidar IPL 2022]

पाटीदार को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी टीम ने शामिल नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्‍हें लवनीथ सिसोदिया के स्‍थान पर आरसीबी की टीम में शामिल किया गया। और वह साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का भी हिस्‍सा होंगे.

रजत पाटीदार के बारे में रोजक तथ्‍य

  • आईपीएल 2022 सीजन में पाटीदार अनसोल्‍ड रहे, बाद में उन्‍हें आरसीबी टीम में बतौर रिप्‍लेसमेंट प्‍लेयर शामिल किया गया और एलिमिनेटर मैच में पाटीदार ने 54 गेंदों में 112 रन की शानदार जीत दर्ज की।
  • आईपीएल सीजन 15 में अनसोल्‍ड रहने के बाद पाटीदार की 9 मई को शादी होनी थी लेकिन उन्‍हें रिप्‍लेसमेंट प्‍लेयर के तौर पर आरसीबी की टीम में जगह मिल गई, जिससे उनकी शादी टल गई।
  • पाटीदार आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में शतक लगाने वाले भारत के पहले आईपीएल अनकैप्‍ड खिलाड़ी हैं।
  • उन्‍होंने अक्‍टूबर 2015 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। उन्‍होंने अपनी पहली दो पारियों में अर्धशतक और एक शतक बनाकर शानदार तरीके से अपने करियर की शुरूआत की और सभी का ध्‍यान खींचा।
  • पाटीदार 2018-19 रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मध्‍यप्रदेश के लिए शीर्ष स्‍कोरर थे।
  • पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2021 की आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख में चुना था।

FAQ:

प्रश्‍न:- रजत पाटीदार की उम्र कितनी हैं?

उत्‍तर:- 29 वर्ष (1 जून 1993)

प्रश्‍न:- रजत पाटीदार कौन हैं?

उत्‍तर:- रजत पाटीदार एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मध्‍यप्रदेश के लिए खेलते हैं।

प्रश्‍न:- रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कितने रूपये में खरीदा?

उत्‍तर:- 20 लाख रूपये में

अन्‍य पढ़ें:-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपको “रजत पाटीदार का जीवन परिचय (Rajat Patidar Biography in Hindi” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे।

1 thought on “रजत पाटीदार का जीवन परिचय | Rajat Patidar Biography in Hindi”

Leave a Comment