अक्षता मूर्ति का जीवन परिचय | Akshata Murthy Biography in Hindi

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय (जीवनी, जन्‍म तारीख, पति, परिवार, माता, पिता, बच्‍चे, संपत्ति, विवाद, नेट वर्थ, पेशा, उम्र, धर्म, नागरिकता, उम्र, जाति, शिक्षा) [ Akshata Murthy Biography in hindi, dater of birth, husband, family, property, net worth, father, mother, children, profession, nationality, age, caste, education, controvery]

जब से ये खबर आई है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्‍तीफा दे दिया है। तबसे ये चर्चा काफी तेज हो गई है कि, क्‍या ऋषि सुनक हो सकते हैं वहां के नए पीएम। लेकिन इसकी जगह सबसे ज्‍यादा गूगल पर सर्च किया जा रहा हैं ऋषि सुनक की पत्‍नी अक्षता मूर्ति को।

जिनके बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्‍साहित दिखाई दे रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि गूगल पर ट्रेंड भी सबसे ज्‍यादा यही टॉपिक कर रहा हैं। आज हम भी आपको ऋषि सुनक की पत्‍नी अक्षता मूर्ति के बारे में बतांएगे। ताकि आप भी जान सके वो कौन हैं और उनका क्‍या हैं जीवन परिचय।

अक्षता मूर्ति का जीवन परिचय | Akshata Murthy Biography in Hindi

अक्षता मूर्ति का जीवन परिचय

नाम (Full Name)अक्षता मूर्ति
पति का नाम (Husband Name)ऋषि सुनक
पिता का नाम (Father’s Name)एनआर नारायण मूर्ति
माता का नाम (Mother’s Name)सुधा मूर्ति
प्रोफेशन (Profession)बिजनेसवुमेन
प्रसिद्धि (Famous)इंफोसिस के संस्‍थापक नारायण मूर्ति की बेटी
जन्‍मतिथि (Date of Birth)साल 1980
नागरिकता (Nationality)भारतीय, ब्रिटिश
उम्र (age)42 साल
हाइट (Height)5 फीट 2 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
स्‍कूल (School)बाल्‍डविन गर्ल्‍स हाईस्‍कूल, बैंगलोर
कॉलेज (College)Claremont Mckenna college, Fashion Institute of Design & Merchandising, Stanford University (MBA)
धर्म (Religion)हिंदू
वैवाहिक स्थिति (Metrial Status)विवाहित
ब्‍वायफ्रेंड (Boyfriend)ऋषि सुनक जो अब पति भी हैं
बच्‍चे (Children)दो बच्‍चे हैं (कृष्‍णा, अनुष्‍का)
नेटवर्थ (कुल संपत्ति) (Networth)करीब 3 हजार करोड़

अक्षता मूर्ति की शिक्षा (Akshata Murthy Education)

अक्षता मूर्ति देश के प्रमुख बिजनेसमैन एन आर नारायण मूर्ति जो कि इंफोसिस के संस्‍थापक हैं उनकी बेटी हैं। इनका जन्‍म 1980 में हुबली कर्नाटक में हुआ। बचपन की पढ़ाई वहीं बैंगलोर में पूरी की। बाल्‍डविन गर्ल्‍स हाईस्‍कूल, बैंगलोर से स्‍कूली शिक्षा लेने वाली अक्षता पढ़ने में काफी होशियार थीं। पिता के ही नक्‍शेकदम पर चलते हुए इन्‍होंने आगे की पढ़ाई और एमबीए जैसी बड़ी डिग्री विदेश में ली।

अक्षता ने Stanford University से एमबीए किया और फिर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। ब्रिटेन के तेजतर्रार नेता ऋषि के संपर्क में आने के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया।

अक्षता मूर्ति की कब हुई शादी (Akshata Murthy Husband Name)

अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक ने एक दूसरे को अच्‍छे से समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया। जिसके बाद उन्‍होंने 30 अगस्‍त 2009 को शादी कर ली। शादी भारतीय रीति रिवाजों के साथ संपन्‍न हुई। आपको बता दें कि, ऋषि सुनक वैसे तो भारतीय मूल के हैं लेकिन ब्रिटेन की राजनीति में उन्‍होंने अपनी एक अलग जगह बनाई हैं।

अक्षता मूर्ति के पास कुल कितनी संपत्ति हैं? (Akshata Murthy Net worth)

अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन के सबसे अधिक अमीर लोगों में से भी गिना जाता हैं। इनकी संपत्ति करीब 3 हजार करोड़ रूपये हैं। ये पेशे से Venture Capitalist हैं और इनका बिजनेस कई देशों में फैला हुआ हैं। एक आंकड़े के मुताबिक अक्षता मूर्ति के पास कुल 430 मिलियन डॉलर की संपत्ति है जबकि ब्रिटेन की महारानी के पास सिर्फ 350 मिलियन डॉलर की ही संपत्ति हैं।

इसका मतलब यह हुआ कि अक्षता ब्रिटेन में वहां की महारानी से भी अधिक अमीर हैं। इसका एक कारण यह भी हैं कि वह अपने पिता के कारोबार में भी हिस्सेदारी रखती हैं और इस तरह से उनकी संपत्ति काफी बढ़ जाती हैं।

अक्षता मूर्ति का परिवार (Akshata Murthy family)

अक्षता मूर्ति के परिवार में अपने पति, दो बच्‍चे एक लड़का और एक लड़की। सास-ससुर और माता-पिता हैं। फिलहाल वो अपने पति और बच्‍चों के साथ ब्रिटेन में रह रही हैं। वहीं पर अपना काम भी देख रही हैं।

कौन हैं? अक्षता मूर्ति के पति ऋषि सुनक [Akshata Murthy Husband]

  • ऋषि सुनक का नाम आजकल ब्रिटेन की राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उनका नाम ब्रिटेन के नए पीएम के तौर पर भी आया हैं।
  • ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के निवासी थे। लेकिन वो कुछ समय बाद केन्‍या में जाकर बस गए। इसलिए उनका परिवार वहीं रहने लगा।
  • जिसके बाद 12 मई 1980 को साउथम्‍पैटन में ऋषि का जन्‍म हुआ। ऋषि शुरू से ही राजनीति में जाने के लिए उत्‍सुक रहे हैं। इसलिए उन्‍होंने अपनी शिक्षा खत्‍म कर राजनीति में कदम जमाया।
  • ऋषि ने ब्रिटेन के विंचेस्‍टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की। फिर आगे ऑक्‍सफोर्ड चले गए।
  • इसके बाद वो स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए, जहां उनकी मुलाकात अक्षता से हुई और यहां से दोनों की दोस्‍ती शुरू हुई।

अक्षता मूर्ति के विवाद (Akshata Murthy Controversy)

  • अक्षता मूर्ति विवादों के घेरे में कभी नहीं आई हैं। लेकिन अब वो गूगल सर्च में सबसे ज्‍यादा छाई हुई हैं।
  • लोगों का कहना है कि, अक्षता मूर्ति की Personality के बारे में हम जानना चाहते हैं ताकि नए पीएम के बारे में पता रहे।

FAQ:

अक्षता मूर्ति को क्‍या पसंद हैं?

अक्षता मूर्ति को सबसे ज्‍यादा घूमना पसंद हैं।

अक्षता मूर्ति का नाम इस समय सबसे ज्यादा कहां सर्च किया जा रहा हैं?

अक्षता मूर्ति का नाम सबसे ज्‍यादा गूगल पर सर्च किया जा रहा हैं।

अक्षता मूर्ति कौन हैं?

अक्षता मूर्ति बिजनेसवूमेन हैं और ऋषि सुनक की पत्‍नी हैं।

अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति कितनी हैं?

अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 430 मिलियन डॉलर हैं।

अन्‍य पढ़े:-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अक्षता मूर्ति का जीवन परिचय | Akshata Murthy Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment