अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जीवन परिचय | Abhimanyu Easwaran Biography In Hindi

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जीवन परिचय, जीवनी, अभिमन्‍यु ईश्‍वरन बायोग्राफी, उम्र, परिवार, क्रिकेट, करियर, संपत्ति (Abhimanyu Easwaran Biography in hIndi, Age, Height, Weight, Family, Carrier,Cricket Carrier, Net worth, Records)

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो व्‍यापक रूप से दाएं हाथ के सलामी बल्‍लेबाज के रूप में जाने जाते हैं जो टीम में एंकर की भूमिका निभाते हैं। वह घरेलू सर्किट में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

2013 में, उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। जल्‍द ही फरवरी 2017 में, उन्‍होंने त्रिपुरा के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया।

2021 में, उन्‍हें इंग्‍लैंड और फिर न्‍यूजीलैंड टीम के खिलाफ स्‍टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में राष्‍ट्रीय टीम में शामिल किया गया।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जीवन परिचय | Abhimanyu Easwaran Biography In Hindi
Abhimanyu Easwaran Biography In Hindi

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जीवन परिचय

नाम (Name)अभिमन्‍यु ईश्‍वरन
जन्‍म तारीख (Date of birth)6 सितंबर 1995
आयु (Age)27 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)देहरादून (उत्‍तराखंड)
राशि (Zodiac Sign)कन्‍या
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)तमिलनाडू
शौक (Hobbies)यात्रा, कसरत, और नृत्‍य
पेशा (Profession)क्रिकेटर (बल्‍लेबाज)
ऊँचाई (Height)5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)66 किलो
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour)गहरे भूरे रंग की
बालों का रंग (Hair Colour)काला
घरेलु टीम (Domestic team)बंगाल अंडर-19
भारत अंडर-19
बंगाल भारतीय बोर्ड अध्‍यक्ष XI
प्राइम बैंक क्रिकेट क्‍लब
ईस्‍ट बंगाल क्‍लब खड़गपुर ब्‍लास्‍टर्स
भारत के उभरते खिलाड़ी
कोच/मेंटर (Coach/Mentor)निर्मल सेनगुप्‍ता
बल्‍लेबाजी (Batting Sytle)दाएं हाथ का बल्‍लेबाज
पसंदीदा शॉट (Favorite shot)कवर ड्राइव
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन कौन हैं? (Who is Abhimanyu Easwaran)

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन एक दाएं हाथ के भारतीय क्रिकेट के बल्‍लेबाज हैं। जिनका जन्‍म 6 सितंबर 1995 में उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था। अभिमन्‍यु वैसे तो एक तमिल परिवार से नाता रखते हैं और इनका जन्‍म देहरादून में हुआ और रही बात क्रिकेट खेलने की तो यह न तो तमिलनाडु के लिए खेलते हैं और न ही उत्‍तराखंड के लिए।

आपको बता दें, देहरादून में जन्‍म होने के बाद भी वह बंगाल के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का शुरूआती जीवन (Early Life)

अभिमन्‍यु का जन्‍म 6 सितंबर 1995 को देहरादून में एक तमिल पिता और पंजाबी मां के घर हुआ था। अपने शुरूआती वर्षों में, उन्‍हें उनके पिता रंगनाथन परमेश्‍वर ईश्‍वरन ने प्रशिक्षित किया, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। जिन्‍होंने 2008 में अभिमन्‍यु क्रिकेट अकादमी की शुरू की थी।

10 साल की उम्र, अभिमन्‍यु अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए कोलकाता चले गए, जहॉं वे अपने कोच निर्मल के साथ रहते थे।

अभिमन्‍यु ने क्रिकेट के अलावा अपने पिता की राह पर चलते हुए CA बनाने के लिए पढ़ाई भी जारी राखीं। क्‍यूँकि अभिमन्‍यु और इनका परिवार इस बात से वाकिफ थे की स्‍पोटर्स में सक्‍सेस का मिलना इतना भी आसान नहीं होता हैं।

अभिमन्‍यु के पिताजी आर.पी ईश्‍वरन खुद का एक क्रिकेट अकादमी भी चलाते हैं और इस अकादमी का नाम इन्‍होंने अभिमन्‍यु के जन्‍म से पहले ही ‘अभिमन्‍यु क्रिकेट अकादमी’ रखा था।

इसे भी पढ़ें:- मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का परिवार (Abhimanyu Easwaran Family)

पिता का नाम (Father’s Name)रंगनाथन परमेश्‍वर ईश्‍वरन (चार्टर्ड एकाउंटेंट)
माता का नाम (Mother’s Name)नाम ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)पल्‍लवी ईश्‍वरन खरबंदा
गर्लफ्रेंड/पत्‍नी (Girlfriends)कोई नहीं

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का कैरियर

घरेलु कैरियर (Domestic Carrier)

  • अभिमन्‍यु ईश्‍वरन एक शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाज हैं जो घरेलु क्रिकेट में बंगाल का नेतृत्‍व करते हैं।
  • उन्‍होंने 2013 में रणजी ट्रॉफी में यूपी के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।
  • अभिमन्‍यु ईश्‍वरन ने 17 दिसंबर, 2015 को राजकोट में मध्‍य प्रदेश के खिलाफ अपनी लिस्‍ट ए की शुरूआत की।
  • उन्‍होंने 31 जनवरी 2017 को 2016-17 अंतर्राष्‍ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में बंगाल के लिए अपना टी-20 डेब्‍यू किया।
  • अक्‍टूबर 2018 में, उन्‍हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ए की टीम में नामित किया था।
  • वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए छह मैंचों में 861 रन बनाकर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
  • 2018 -19 सीजन में अभिमन्‍यु ने पहली पारी में हैदराबाद के खिलाफ शानदार 186 रन बनाकर बंगाल की जीत की नींव रखी थी।
  • अगस्‍त 2019 में, उन्‍हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड टीम की टीम में नामित किया गया था।
  • अभिमन्‍यु को 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए बंगाल का कप्‍तान बनाया गया था।
  • अक्‍टूबर 2019 में, उन्‍हें 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ए की टीम में नामित किया गया था।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

वैसे तो अभी तक अभिमन्‍यु का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं हुआ हैं पर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप और इंग्‍लैंड दौरे के लिए अभिमन्‍यु एक वैकल्पिक बल्‍लेबाज के तौर पर टीम इंडिया से जुडे हुए हैं।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जीवन परिचय | Abhimanyu Easwaran Biography In Hindi

इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैंच के लिए उन्‍हें स्‍टैन्‍ड बाई बल्‍लेबाज के तौर पर इंडिया में चुना गया था। जो कि इतनी जल्‍दी ही बड़ी उपलब्धि हैं और हम आशा करते हैं अभिमन्‍यु जल्‍छी ही अपना डेब्‍यु करते नजर आएंगे।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन आईपीएल करियर (Abhimanyu Easwaran IPL Career)

अभी तक अभिमन्‍यु ईश्‍वरन को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला हैं। हम आशा करते हैं कि शायद IPL 2023 में आईपीएल की फ्रैंचाइजी इस होनहार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लें।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन की संपत्ति (Abhimanyu Easwaran Net Wroth 2022)

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन की कुल संपत्ति की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 3 करोड़ रूपए हैं। उनकी कमाई का मुख्‍य स्‍त्रोत घरेलु टूर्नामेंट में बंगाल के लिए क्रिकेट खेलना हैं। ईश्‍वरन को आईपीएल 2021 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। जिससे वह काफी निराश हुए।

हालांकि, जब उन्‍हें टीम में स्‍टैंडबॉय खिलाड़ी के रूप में चुना गया, तो वह बहुत खुश हुए। उन्‍होंने कहा कि वह यह अवसर पाकर बहुत खुश हुए हैं।

वह इंस्‍टाग्राम पर ब्रॉंड प्रमोशन करके भी कमाई करते हैं।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण रोचक जानकारियॉं

  • अभिमन्‍यु की क्रिकेट यात्रा 10 साल की उम्र में शुरू हुई थी।
  • अभिमन्‍यु अपने कोच निर्मल सेनगुप्‍ता के साथ बंगाल के पास एक जगह पर रहते थे।
  • 2018/19 रणजी ट्राफी में उन्‍होंने 95.66 की औसत से 861 रन बनाए और बंगाल के लिए सबसे ज्‍यादा रन स्‍कोरर के रूप में समाप्‍त हुए।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक 2018/19 सत्र में पंजाब (201*) के खिलाफ आया।
  • अभिमन्‍यु ने मई 2019 में श्रीलंका ए के खिलाफ 233 रनों की पारी खेली थी।
  • ईश्‍वरन उन कुछ भारतीय खिलाडि़यों में से एक हैं जो ढाका प्रीमियर लीग में भाग लेते हैं और बांग्‍लादेश की अग्रणी टीमों में से एक, प्राइम बैंक के लिए शीर्ष प्रदर्शनकर्ता रहे हैं।
  • अभिमन्‍यु के नाम 64 प्रथम श्रेणी मैचों में 44 के करीब औसत से 13 शतकों के साथ 4401 रन हैं।

FAQ:

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जन्‍म कब हुआ था?

6 सितंबर 1995

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन की उम्र कितनी हैं?

27 साल (2022 में)

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन के पिता का क्‍या नाम हैं?

अभिमन्‍यु के पिता का नाम रंगनाथन परमेश्‍वर ईश्‍वरन (चार्टर्ड एकाउंटेंट) हैं।

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन की नेटवर्थ कितनी हैं?

लगभग 3 करोड़

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जीवन परिचय | Abhimanyu Easwaran Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment