अर्जुन रामपाल का जीवन परिचय | Arjun Rampal biography in Hindi

अर्जुन रामपाल का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, संपत्ति, बेटी, फिल्में, विवाद (Arjun Rampal Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Wife, Girlfriend, Daughter, Latest News, Son, Net Worth, Movies, Sister, First Wife, Second Wife, Devorce, Controversy)

साथियों बॉलीवुड स्टार्स की निजी जिंदगी की कहानी रियल लाइफ से बिल्कुल अलग होती है फिल्मों में जहां वे प्यार में पागल हुए लड़के के किरदार निभाते हैं।

तो वही रियल लाइफ में उनका नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ता है और फिल्मों में विलेन के कारण दो प्रेमी दूर होते हैं लेकिन रियल लाइफ में उनके अलग होने की वजह कोई तीसरा व्यक्ति बन जाता है।

अपने रिलेशनशिप को लेकर बॉलीवुड स्टार्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और अर्जुन रामपाल भी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं जो आपने लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख अर्जुन रामपाल का जीवन परिचय (Arjun Rampal Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

अर्जुन रामपाल का जीवन परिचय | Arjun Rampal biography in Hindi

Table of Contents

अर्जुन रामपाल कौन है? (Who Is Arjun Rampal?)

अर्जुन रामपाल एक भारतीय अभिनेता, मॉडल और फिल्म निर्माता एवं टेलीविजन व्यक्तित्व हैं जो हिंदी फिल्मों में कार्य करते हैं और उन्होंने वर्ष 2001 से अपने करियर की शुरुआत करते हुए अब तक 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है एवं फिल्म रॉक ऑन में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

अभिनेता अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर 1972 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बहु सांस्कृतिक परिवार में हुआ था एवं उनके पिता का नाम अमरजीत रामपाल है।

उनकी माता जी का नाम ग्वेन रामपाल था जो कि एक शिक्षिका थी और वर्ष 2018 में उनका निधन हो गया था और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम कोमल है एवं उनके कोई भाई नहीं है।

अर्जुन रामपाल का जीवन परिचय-

नाम (Name)अर्जुन रामपाल
पेशा (Profession)अभिनेता, मॉडल, निर्माता
जन्म (Date Of Birth)26 नवंबर 1972
जन्म स्थान (Birth Place)जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत
राशि (Zodiac Sine)धनु
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)51 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 6 फुट 1 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)भूरा
शैक्षिक योग्यता(Education)अर्थशास्त्र में बीए
शौक (Hobbies)पढ़ना, ड्राइविंग करना, गिटार बजाना, क्रिकेट खेलना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)मेहर जेसिया (मॉडल)
गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स (अभिनेत्री, मॉडल)
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)तलाकशुदा
कुल संपत्ति (Net Worth)$15 मिलीयन

अर्जुन रामपाल की शिक्षा (Arjun Rampal Education)

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र के सेंट पैट्रिक स्कूल देवलाली से हासिल की है और अपनी प्रारंभिक शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने नई दिल्ली का रुख किया।

नई दिल्ली आने के बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली में दाखिला लिया और वहां से अर्थशास्त्र में बीए की शिक्षा को हासिल किया।

अर्जुन रामपाल का परिवार (Arjun Rampal Family)

पिता का नाम (Father’s Name)अमरजीत रामपाल
माता का नाम (Mother’s Name)ग्वेन रामपाल
बहन का नाम (Sister’s Name)कोमल रामपाल
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)मेहर जेसिया (1998 से 2019 तक)
बेटी का नाम (Daughter’s Name)माहिका और मायरा
गर्लफ्रेंड का नाम(Girlfriend’s Name)गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स
बेटे का नाम (Son’s Name)अरिक रामपाल (गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स से)

अर्जुन रामपाल की पत्नी, बेटियां (Arjun Rampal Wife’s Name)

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया (Mehar Jesiya And Arjun Rampal)

अभिनेता अर्जुन रामपाल जस वक्त मॉडलिंग की दुनिया में स्ट्रगल कर रहे थे उस वक्त मेहर जेसिया मॉडलिंग का एक मशहूर चेहरा बन चुकी थी और अर्जुन मेहर को पहले ही मुलाकात के बाद पसंद करने लगे थे।

इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपनी हॉस्टल के कमरे में मेहर की तस्वीरें लगाते थे और कहते थे की बीवी तो ऐसी होनी चाहिए।

एक बार जब मै रैप पर चल रहा था तभी वह डर गए और उन्होंने मेहर का हाथ पकड़ लिया और समय के साथ-साथ में भी उन्हें पसंद करने लगी और फिर दोनों एक दूसरे से शादी कर ली।

1988 में मेहर जेसिया के साथ शादी के बाद अर्जुन रामपाल को दो बेटियां हुई जिनके नाम माहिका और मायरा है एवं शादी के करीब 20 वर्ष बाद एक संयुक्त बयान के साथ दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी।

👉 यह भी पढ़ें – एवलिन शर्मा का जीवन परिचय

इसके बाद 28 मई 2018 को दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और नवंबर 2019 में बांद्रा परिवार अदालत द्वारा उन्हें तलाक दे दिया गया और दोनों बेटियों को अपनी मां के साथ रहने के लिए कहा गया।

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड, बेटा (Arjun Rampal Girlfriend, Son, Second Wife)

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स (Arjun Rampal And Gabriela Dimetriats)

अपनी पत्नी मेहर जेसिया से तलाक के बाद वर्ष 2018 में आईपीएल के दौरान अर्जुन रामपाल की मुलाकात अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स से हुई।

इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे से दोस्ती की और उनका दोस्ती बहुत ही कम समय में प्यार में बदल गया और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

हालांकि दोस्तों अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला ने अभी तक विवाह नहीं किया है परंतु उन्होंने वर्ष 2019 में अर्जुन रामपाल के बेटे आरेख को जन्म दिया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी थी।

परंतु उन्होंने लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया में ध्यान नहीं दिया और अपनी रिलेशनशिप को लेकर आगे बढ़े गए और वर्ष 2023 में एक बार फिर से अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स मां बनने वाली हैं।

अर्जुन रामपाल का जीवन परिचय | Arjun Rampal biography in Hindi

अर्जुन रामपाल का करियर (Arjun Rampal Career, Movies)

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी और उन्होंने करीब 20 वर्षों तक मॉडलिंग के क्षेत्र में कार्य किया है और

वर्ष 2001 में फिल्में प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसी साल में मोक्ष और दीवानापन जैसी फिल्मों में भी अभिनय करते हुए नजर आए थे।

अपने डेब्यू के बाद से ही अर्जुन लगातार फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत है परंतु उनकी कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो वह फिल्में इंडस्ट्री में कोई हिट फिल्में नहीं दे पाए हैं, और इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम नहीं कमा पाए हैं।

और अब बॉलीवुड के कई स्टार्स की तरह अर्जुन रामपाल भी इन दिनों साउथ इंडस्ट्री का रुख करते हुए नजर आ रहे हैं और सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो अर्जुन तेलुगू फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं।

अर्जुन रामपाल की कुल संपत्ति (Arjun Rampal Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेता अर्जुन रामपाल की कुल संपत्ति $15 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹97 करोड़ होती है

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023) $15 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth In Indian Rupees)₹97 करोड
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीस प्रति फिल्म (Income Source)₹5-10 करोड़
आय के स्रोतअभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड विज्ञापन आदि

अर्जुन रामपाल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अर्जुन रामपाल का जन्म एवं पालन पोषण मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बहु सांस्कृतिक परिवार में हुआ है।
  • अर्जुन रामपाल को बचपन से अभिनय में काफी दिलचस्पी रही है।
  • उनके माता-पिता के अलग होने के बाद उनकी पर वायरस उनकी मां ने अकेले ही की है।
  • उनके नाना ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह एक इंजीनियर थे जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारतीय सेना के लिए पहले तोप बनाने में योगदान दिया था।
  • उन्होंने करीब 20 वर्ष की उम्र तक सुपरमॉडल का स्टारडम हासिल कर लिया था।
  • 1994 में वह सोसाइटी फेस ऑफ द ईयर बने थे।
  • अर्जुन रामपाल बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा के चचेरे भाई हैं।
  • शुरुआत में वह फिल्म ओम शांति ओम में नकारात्मक भूमिका नहीं निभाना चाहते थे परंतु बाद में शाहरुख खान के कहने पर वह मान गए।
  • एक उत्साही पशु प्रेमी है और बेटा का भी समर्थन करते हैं।
  • वह एक फिटनेस फ्रीक है और अपने आप को फिट रखने के लिए नियमित रूप से वर्कआउट करते हैं।
होम पेजclick here

FAQ:

अर्जुन रामपाल का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेता अर्जुन रामपाल का जन्म 26 नवंबर 1972 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था।

अर्जुन रामपाल की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेता अर्जुन रामपाल की उम्र 51 वर्ष है।

अर्जुन रामपाल की पत्नी कौन है?

अर्जुन रामपाल का का विवाह है वर्ष 1998 में मेहर जेसिया के साथ हुआ था और वर्ष 2018 में वह एक दूसरे से अलग हो गए।

अर्जुन रामपाल की बेटियां कौन है?

अर्जुन रामपाल की दो बेटियां हैं जिनके नाम माहिका और मायरा है।

अर्जुन रामपाल की नेटवर्थ कितनी है?

2023 में अभिनेता अर्जुन रामपाल की कुल संपत्ति $15 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹97 करोड़ होती है।

अर्जुन रामपाल की दूसरी पत्नी कौन है?

अर्जुन रामपाल का अभी तक दूसरा विवाह नहीं हुआ है हालांकि वह शादी के बाद अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के साथ है वह रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको अर्जुन रामपाल का जीवन परिचय (Arjun Rampal Biography In Hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment