असित मोदी का जीवन परिचय | Asit Modi Biography In Hindi

असित मोदी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पत्नी, बच्चे, संपत्ति, विवाद (Asit Modi Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, Controversy, Net Worth, TV Serials, Movies, Wikipedia, Photos, Daughter, Latest News, Hobbies, Lifestyle, Personal Life)

निर्माता असित मोदी द्वारा निर्देशित धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से काफी विवादों में छाया हुआ है जहां पहले शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ आरोप लगाया था।

तो वहीं जेनिफर मिस्त्री (मिसेज रोशन सोढ़ी) ने हाल ही में सो के प्रड्यूसर असित मोदी और प्रोजेक्ट हैंड सोहेल रमानी एवं एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट का केस फाइल किया है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख असित मोदी का जीवन परिचय (Asit Modi Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

असित मोदी का जीवन परिचय | Asit Modi Biography In Hindi

असित मोदी का जीवन परिचय

नाम (Name)असित कुमार मोदी
पेशा (Profession)टीवी निर्माता, निर्देशक व अभिनेता
प्रसिद्ध (Famous For)धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता के रूप में
जन्म (Date Of Birth)24 दिसंबर 1966
जन्म स्थान (Birth Place)पुणे, महाराष्ट्र
राशि (Zodiac Sine)मकर
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)57 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality) भारतीय
गृह नगर (Home Town)पुणे, महाराष्ट्र
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 6 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 70 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)बीकॉम
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$6 मिनियन
WhatsApp GroupClick here
Telegram GroupClick here

असित मोदी कौन हैं? (Who Is Asit Modi?)

असित कुमार मोदी जिन्हें असित मोदी के नाम से जाना जाता है। वह नीला टेली फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व एक भारतीय टेलीविजन निर्माता, निर्देशक एवं व अभिनेता हैं।

असित मोदी का जन्म 24 दिसंबर 1966 को शनिवार के दिन महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। दोस्तों हमें उनके माता-पिता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, और जैसे ही जानकारी प्राप्त होती हैं हम आपके लिए उन्हें अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

असित मोदी की शिक्षा (Asit Modi Education)

असित मोदी ने वर्ष 1969-1982 के मध्य सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा को पूर्ण किया है।

अपनी प्राथमिक शिक्षा को पूर्ण करने के बाद उन्होंने वर्ष 1983 में श्री चिनाय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई में दाखिला लिया और वहां से वर्ष 1987 में अपनी बीकॉम की शिक्षा पूरी की।

असित मोदी का परिवार (Asit Modi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नीला मोदी
बेटी का नाम (Daughter’s Name)एक बेटी: नाम ज्ञात नहीं
बेटे का नाम (Son’s Name)एक बेटा: नाम ज्ञात नहीं

असित मोदी की गर्लफ्रेंड, शादी, पत्नी (Asit Modi Girlfriend)

असित मोदी का विवाह नीला मोदी जी के साथ हुआ है और उनका एक बेटा व एक बेटी है इसके साथ ही असित मोदी जी ने अपनी पत्नी के नाम पर ही नहीं नीला टेलीफिल्म प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है।

असित मोदी का करियर (Asit Modi Career)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अपनी टीम के साथ वह पहले 9 नागरिकों की लिस्ट में शामिल थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने स्वच्छ भारत अभियान के बढ़ावा देने के लिए चुना गया था।

असित मोदी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर में एक अभिनेता तकनीशियन और सहायक निर्देशक के रूप में की थी और वह एक गुजराती पेशेवर स्टेज शो के लिए लाइटिंग डिजाइनर का कार्य करते थे।

उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में विभिन्न धारावाहिकों के निर्माण हुआ रचनात्मक विभाग के साथ विपणन विभाग को संभाला है और कई गुजराती टेलिविजंस पर साहित्य हस्तियों के साथ भी काम किया है।

उन्होंने वर्ष 1995-96 में धारावाहिक रजनी के लिए उत्पादन रचनात्मक और विपणन का काम संभाला था और इसके बाद डीडी मराठी के लिए एक मराठी धारावाहिक कोंडमारा के लिए 1996-97 में उत्पादन रचनात्मक और विपणन विभाग को संभाला।

उन्होंने मिया फुस्की, परिणाम और आवाहन में से कुछ गुजराती टीवी धारावाहिकों के निर्माण विभाग का प्रबंधन किया है।

उन्होंने 1995 में एक फिल्म और टीवी प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की जिसका नाम उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर रखा था।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 1998 में जी सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले हिंदी टीवी धारावाहिक ‘हम सब एक हैं’ के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की थी।

इसके बाद वर्ष 2008 में उन्होंने हिंदी टीवी के एक प्रसिद्ध सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा को प्रोड्यूस किया जो कि तारक मेहता द्वारा लिखित चित्रलेखा मैगजीन की वीकली कॉलम ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ के ऊपर आधारित है।

असित मोदी की फिल्में/ धारावाहिक (Asit Modi Movies, TV Shows)

वर्षफिल्म/ धारावाहिकभूमिका
1998 से 2001हम सब एक हैंनिर्माता
2004ये लम्हे जुदाई केअभिनेता
2008 से वर्तमानतारक मेहता का उल्टा चश्मानिर्माता
2010-11कृष्णाबेन खाखरावालानिर्माता
2013-14वाह! वाह! क्या बात है!निर्माता
2013-14सब खेलो सब जीतोनिर्माता
2021 से वर्तमानतारक मेहता का छोटा चश्मानिर्माता

असित मोदी के विवाद (Asit Modi Controversy)

  • वर्ष 2020 में असित मोदी अंजली मेहता की भूमिका निभाने वाली भारतीय अभिनेत्री नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद विवादों में आए थे जब उन्होंने काम छोड़ने के बाद भी सुना मिलने का आरोप लगाया था।
  • नेहा मेहता के बाद अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने भी आश्रित मोदी के साथ भुगतान के मुद्दों को लेकर 2021 में सोच होना था और उन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के लिए शिकायत दर्ज की थी।

असित मोदी से जुड़ी ताजा खबर (Asit Modi Letest News)

दोस्तों हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मैसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी प्रोजेक्ट हैंड सोहेल रामानी और एगक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट का केस फाइल किया है।

जेनिफर ने एक इंटरव्यू में असित पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाते हुए कहा कि असित कई बार उनसे फ्लर्ट करते थे और एक बार उन्हें सिंगापुर में उनके रूम में चलकर विस्‍की पीने के लिए कहा बुलाया था।

असित मोदी का जीवन परिचय | Asit Modi Biography In Hindi
Image Credit – Google

आगे उन्होंने बताया कि एक बार तो असित ने कहा था कि उनका मन कर रहा है कि वह उन्हें पकड़कर किस कर ले, उनकी यह बात सुनकर जेनिफर काफी डर गई थी हालांकि असित मोदी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है।

असित मोदी की कुल संपत्ति (Asit Modi Net Worth)

विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टेलीविजन निर्माता व निर्देशक असित मोदी की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $6 मिलीयन है जो की भारतीय रुपयों में ₹50 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$6 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹50 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income) ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय प्रोड्यूसिंग, ब्रांड विज्ञापन

असित मोदी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • असित मोदी ने विभिन्न धारावाहिकों के निर्माण और रचनात्मक विभाग को संभाला है।
  • उन्होंने एक पेशेवर गुजराती स्टेज शो के लिए लाइटिंग डिजाइनर के रूप में काम किया है।
  • वह हिंदी मराठी और गुजराती उद्योग में काम कर चुके हैं।
  • वह हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी भाषाओं का ज्ञान रखते हैं।
  • उन्होंने धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के दोस्त की भूमिका भी निभाई है।
  • वह कई बड़े ब्रांच के ब्रांड एंबेसडर हैं।
  • असित कुमार मोदी कई मैगजीन के कवर पर भी नजर आते हैं।
  • वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए देश के पहले 9 लोगों की टीम में शामिल थे।
  • उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर नीला टेलीफिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है।
  • वह अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में अभिनय और एक्टिंग किया करते थे।
होम पेजClick here

FAQ:

असित मोदी कौन हैं?

असित कुमार मोदी जिन्हें असित मोदी के नाम से जाना जाता है। वह नीला टेली फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व एक भारतीय टेलीविजन निर्माता, निर्देशक एवं व अभिनेता हैं।

असित मोदी की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार भारतीय टेलीविजन निर्माता असित मोदी की उम्र 57 वर्ष है।

असित मोदी की पत्नी कौन है?

असित मोदी का विवाह नीला मोदी जी के साथ हुआ है और उनका एक बेटा व एक बेटी है इसके साथ ही असित मोदी जी ने अपनी पत्नी के नाम पर ही नहीं नीला टेलीफिल्म प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है।

असित मोदी की नेटवर्थ कितनी है?

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टेलीविजन निर्माता व निर्देशक असित मोदी की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $6 मिलीयन है जो की भारतीय रुपयों में ₹50 करोड़ होती है।

इन्हें भी पढ़ें :-

अंतिम शब्‍द

दोस्‍तों में आशा करता हूँ आपको “असित मोदी का जीवन परिचय (Asit Modi Biography In Hindi)” वाला आर्टिकल/ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगों को भी इसकी जानकारी दे।

Leave a Comment