अतीक अहमद का जीवन परिचय | Atiq Ahmad Biography In Hindi

अतीक अहमद का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, संपत्ति (Atiq Ahmad Biography In Hindi, Wiki, Family, Net Worth, Political Party, Umesh Pal Murder case, Raju Pal Murder, Controversy)

कभी जुर्म की दुनिया के बादशाह रहे अतीक अहमद आज जेल में अपने गुनाहों की सजा भुगत रहा है एक दौर था जब प्रयागराज का नाम इलाहाबाद हुआ करता था।

यह कहानी 80 के दशक की है जब तत्कालीन इलाहाबाद में माहौल तेजी से बदल रहा था और इलाहाबाद की पहचान शिक्षा के गले के रूप में बन रही थी।

तब यहां के लड़कों में अमीर बनने की होड़ लगी हुई थी और वे इसके लिए कुछ भी कर सकते थे इन सभी के बीच चकिया मोहल्ले के एक तांगे वाले के लड़के का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया और वह नाम था अतीक अहमद का।

दोस्तों आज के इस लेख अतीक अहमद का जीवन परिचय (Atiq Ahmad Biography In Hindi) में हम आपको उनसे जुड़ी बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

अतीक अहमद का जीवन परिचय | Atiq Ahmad Biography In Hindi

अतीक अहमद का जीवन परिचय

नाम (Name)अतीक अहमद
उपनाम (Other Name)अकीक पहलवान
जन्म (Date Of Birth)10 अगस्त 1962
जन्म स्थान (Birth Place)इलाहाबाद (अब प्रयागराज) उत्तर प्रदेश
राशि (Zodiac Sine)सिंह
उम्र (Age)61 वर्ष 2023 के अनुसार
गृह नगर (Home Town)इलाहाबाद (अब प्रयागराज) उत्तर प्रदेश
नागरिकता (Nationality)भारतीय
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
आंखों का रंग (Weight)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला एवं आधा गंजा
शैक्षिक योग्यता (Education)आठवीं कक्षा तक
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)मजीदिया इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज- प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
राजनैतिक दल (Political Party)समाजवादी पार्टी
जाति (Cast)मुस्लिम
प्रसिद्ध (Famous for)उमेश पाल की हत्या के कारण
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित

अतीक अहमद कौन है? (Who Is Atiq Ahmad?)

अतीक अहमद समाजवादी पार्टी की तरफ से एक भारतीय राजनीतिज्ञ है परंतु इनका नाम अक्सर अपराधों के लीडर के रूप में गिना जाता है।

एक समय था जब अपराध की दुनिया में अतीक अहमद का डंका बजता था जबसे उन्होंने राजनीति में कदम रखा है कभी पीछे मुड़कर वापस नहीं देखा लेकिन इसमें पूरी सच्चाई नहीं है क्योंकि हाल ही में इनका नाम राजू पाल एवं उमेश पाल के मर्डर केस में सामने आया है।

अतीक अहमद का जन्म एवं शुरुआती

अतीक अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 अगस्त 1962 को शुक्रवार के दिन एक मुस्लिम परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम हाजी फिरोज अहमद है जो कि एक तांगा चलाया करते थे।

उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई हैं जिनका नाम अशरफ उर्फ खालिद अजीम उर्फ खालिद अजीम अशरफ है।

अतीक अहमद की शिक्षा (Atiq Ahmad Education)

अतीक अहमद ने अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए इलाहाबाद के मजीदिया इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज में दाखिला लिया जहां से उन्होंने कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और इसके बाद वह वर्ष 1979 में 10वीं की कक्षा में फेल हो गए थे।

अतीक अहमद का परिवार Atiq Ahmad Family)

पिता का नाम (Father’s Name)हाजी फिरोज अहमद
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)अशरफ उर्फ खादिल अजीम उर्फ खादिल अजीम अशरफ
पत्नी का नाम (Wife’s Name)शाइस्ता परवीन
बेटों के नाम (Son’s Name)पांच बेटे: अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, शहजाद अहजान और अबान अहमद

अतीक अहमद की शादी (Atiq Ahmad Wife, Marriage)

अतीक अहमद का विवाह वर्ष 1996 में शाइस्ता परवीन यह साथ हुआ था अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांच बेटे हैं जिनके नाम अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, शहजाद अहजान और अबान अहमद है।

अतीक अहमद का राजनैतिक सफर (Atiq Ahmad Political Journey)

पुलिस एनकाउंटर से बचने के लिए अतीक ने सांप्रदायिक कार्ड खेलते हुए वर्ष 1989 में यूपी के विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद वेस्ट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमाई।

इसके बाद वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत मिली।

वह 1993 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और 1999 तक पार्टी के सदस्य बने रहे अतीक ने 1993 में इलाहाबाद के पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तीसरी बार उत्तर प्रदेश में विधायक का चुनाव जीता था।

अतीक अहमद ने 1996 में उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 1999 में अपना दल में शामिल होने के बाद अतीक इसके अध्यक्ष बने और 2003 तक इस पद में बने रहे।

आगे चलकर उन्होंने वर्ष 2002 में इलाहाबाद पश्चिम बंगाल ने वाचन क्षेत्र से विधायक के रुप में पुनः चुनाव गया और उन्होंने अपना दल पार्टी से चुनाव लड़ा था इसके बाद वर्ष 2003 में वह समाजवादी पार्टी में फिर से शामिल हो गए।

इसके बाद वर्ष 2012 में अतीक अहमद ने अपना दल पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा क्योंकि खबरों के मुताबिक उन्हें समाजवादी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था और बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया था।

वर्ष 2021 में अतीक भाजपा नेता राजू पाल की विधवा पूजा पाल से सीट हार गए और वह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में शामिल हो गए।

अतीक अहमद का जीवन परिचय | Atiq Ahmad Biography In Hindi
Image Source:- Google

अतीक अहमद पर राजू पाल की हत्या का आरोप (Atiq Ahmad And Raju Pal Murder)

वर्ष 2004 में फूलपुर से टिकट मिलने के बाद अतीक अहमद सांसद बन गए जिसके बाद पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई इस सीट पर दोबारा चुनाव करवाए गए और उन्होंने इस सीट पर उनके भाई को खड़ा किया।

लेकिन वह इस सीट को जीत नहीं पाए और बसपा के कैंडिडेट ने इस सीट को जीत लिया और इसी गुस्से के कारण उन्होंने कुछ महीनों बाद राजू पाल की हत्या करवा दी।

वर्ष 2005 में उन्होंने दिनदहाड़े राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस कांड में अतीक अहमद के भाई को आरोपी करार दिया गया था।

अतीक अहमद ने करवाई उमेश पाल की हत्या (Atiq Ahmad And Umesh Pal Mudder)

खबर के अनुसार राजू पाल की हत्या के बाद अब उन्होंने राजू की खासतौर उमेश पाल की हत्या करवा दी है जिसके कारण उनके ऊपर राजू पाल और उमेश पाल दोनों की हत्या करवाने का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिए हैं और इनसे उन्हें भी पता चलेगा जो अपराध किए हैं वह कितने संगीन हैं जिसके बाद और कोई ऐसे कांड करने से पहले कई बार सोचेगा इसके साथ अन्य कार्रवाई अभी जारी है।

अतीक अहमद की मृत्‍यु (Atiq Ahmed Death)

उमेश पाल हत्‍याकांड में पुलिस कस्‍टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्‍पताल के पास गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। दोनों को स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिए काल्विन अस्‍पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए।

सूत्रों की मानें तो अशरफ और अतीक को मीडियाकर्मी बन कर आए दो से तीन बदमाशों ने एक के बाद एक कई गोली मारी. हालांकि, ये दोनों पुलिस कस्‍टडी में थे इसलिए इसे कस्‍टोडियल डेथ के तौर पर भी देखा जा रहा हैं।

अतीक अहमद की कुल संपत्ति (Atiq Ahmad Net Worth)

दिया गया संपत्ति का विवरण उनके द्वारा वर्ष 2014 में चुनाव के समय दिए गए विवरण के अनुसार है-

चल संपत्ति (Atiq Ahmad Moveable Net Worth)

नगद (Case)₹5,26,700
बैंक जमा (Bank Deposit)₹1,01,52,759,
बांस एवं शेयर (Bonds and share)₹20,00,000
मोटर वाहन (Vehicle)₹32,76,000
अन्य संपत्ति (Other Worth)₹20,64,856

अचल संपत्ति (Atiq Ahmad Non Moveable Worth)

कृषि भूमि (Agriculture Land)₹6,31,58,000
गैर कृषि भूमि (Non Agriculture Land)₹7,86,10,000
वाणिज्य भवन (Commercial Building)₹1,25,00,000
आवासीय भवन (Residential Building)₹9,56,70,000

अतीक अहमद से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • अतीक अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
  • उनके पिता एक तांगे को चला कर जीवन यापन करते थे।
  • उन्होंने 1989 में पहली बार चुनाव लड़ा था।
  • पति के ऊपर आपराधिक धमकी से संबंधित 22 आरोप हैं।
  • हत्या और अपहरण के संबंधित उनके ऊपर चार आरोप है।
  • अतीक अहमद के ऊपर जबरन वसूली से संबंधित 3 आरोप लगाए गए हैं।
  • उनके ऊपर राजू पाल और उमेश पाल की हत्या एवं अपहरण के आरोप लगे हैं।

FAQ:

अतीक अहमद कौन है?

अतीक अहमद समाजवादी पार्टी की तरफ से एक भारतीय राजनीतिज्ञ है परंतु इनका नाम अक्सर अपराधों के लीडर के रूप में गिना जाता है।

अतीक अहमद की पत्नी कौन है?

अतीक अहमद का विवाह वर्ष 1996 में शाइस्ता परवीन यह साथ हुआ था

अतीक अहमद के बेटे कौन हैं?

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांच बेटे हैं जिनके नाम अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, शहजाद अहजान और अबान अहमद है।

अतीक अहमद का जन्म कब और कहां हुआ?

अतीक अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 अगस्त 1962 को शुक्रवार के दिन एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अतीक अहमद का जीवन परिचय (Atiq Ahmad Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment