शाइस्ता परवीन का जीवन परिचय | Shaista Parveen Biography In Hindi

शाइस्ता परवीन का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, पति, बेटा, विवाद (Shaista Parveen Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Son, Umesh Pal Mudder, Husband’s Death, Son’s Death, Where is Shaista Parveen, Photo, Personal Life, Lifestyle, Children’s, Net Worth, Controversy, Age, Latter, Latter to Yogi, Letest News, Atiq Ahmad Death, Aasha Ahmad Death)

शाइस्ता परवीन को भला कौन नहीं जानता होगा जो उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही है, और यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल हो गई है, और उन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

इसके साथ ही दोस्तों इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शाइस्ता परवीन को आज जो नाम प्राप्त हुआ है उसके पीछे बस एक कारण है और वह है उनके पति अतीक अहमद।

हालांकि बीते 15 अप्रैल की रात को उनके पति अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

आज भले ही शाइस्ता को लोग अतीक की वजह से जानते हो परंतु शाइस्ता परवीन कभी भी पुलिस और उनकी नीतियों से अनजान नहीं थी।

तो दोस्तों आज के अपने लेख Shaista Parveen Biography In Hindi के जरिए हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

शाइस्ता परवीन का जीवन परिचय | Shaista Parveen Biography In Hindi
Image Credit – Google

शाइस्ता परवीन का जीवन परिचय

नाम (Name)शाइस्ता परवीन
जन्म (Date Of Birth)1 जुलाई 1972
जन्म स्थान (Birth Place)धूमनगंज, प्रयागराज- उत्तर प्रदेश
राशि (Zodiac Sine)कर्क
धर्म (Religion)इस्लाम
उम्र (Age)51 वर्ष 2023 के अनुसार
जाति (Cast)मुस्लिम
गृह नगर (Home Town)धूमनगंज, प्रयागराज- उत्तर प्रदेश
नागरिकता (Nationality)भारतीय
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 2 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
प्रसिद्ध (Famous for)अतीक अहमद की पत्नी के रूप में और कथित रूप से उमेश पाल की हत्या में शामिल होने के कारण
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विधवा

शाइस्ता परवीन कौन है? (Who Is Shaista Parveen?)

प्रयागराज के धूमनगंज गांव की रहने वाली शाइस्ता परवीन गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल असद अहमद की माता है।

शाइस्ता परवीन का जन्म कब और कहां हुआ-

शाइस्ता परवीन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (जिसे अब प्रयागराज के रूप में जाना जाता है) के धूमनगंज में एक जुलाई 1972 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

उनके पिता का नाम मोहम्मद हारून हां जो कि यूपी में एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे क्योंकि उनके पिता एक पुलिस कॉन्स्टेबल थे जिस वजह से उनका काफी समय पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ में बीता है।

शाइस्ता परवीन के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी चार बहने और दो भाई है जिनमें शाइस्ता सबसे बड़ी है और उनके दोनों भाई एक मदरसे में प्रिंसिपल हैं।

शाइस्ता अपने पिता के साथ पुलिस स्टेशन जाया करती थी और सारे कामकाज को बहुत ही नजदीकी से देखती और समझती थी, और शायद यही कारण है कि आज पुलिस हर जगह शाइस्ता को ढूंढने में लगी है किंतु शाइस्ता बड़े आराम से पुलिस वालों की आंख में धूल झोंक रही है।

शाइस्ता परवीन की शिक्षा (Shaista Parveen Education)

शाइस्ता परवीन ने अपनी स्कूली शिक्षा किदवाई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज से प्राप्त की है और इसके बाद उन्होंने आगे चलकर स्नातक की शिक्षा को पूर्ण किया है।

शाइस्ता परवीन का परिवार (Shaista Parveen Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मोहम्मद हारून
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)चार बहने: नाम ज्ञात नहीं
भाई के नाम (Brother’s Name)दो भाई: नाम ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अतीक अहमद
बेटी का नाम (Daughter’s Name)ज्ञात नहीं
बेटे का नाम (Son’s Name)अली अहमद
असद अहमद
अहजान अहमद
अबान अहमद
उमर अहमद

शाइस्ता परवीन के पति, बच्चे (Shaista Parveen Husband, Children’s)

शाइस्ता परवीन का विवाह है अप्रैल 1996 में गैंगस्टर से सांसद और विधायक बने अतीक अहमद से हुई थी अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांच बेटे थे, जिनके नाम अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, अहजान अहमद और अबान अहमद है।

शाइस्ता परवीन के बेटे का साधक को 11 अप्रैल 2023 को झांसी में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा एक मुठभेड़ में मार गिराया गया है।

राजनीतिक करियर (Shaista Parveen Political Journey)

उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत वर्ष 2021 में की थी जिसके लिए वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हुई थी।

इसके बाद वह जनवरी 2003 में भाजपा में शामिल हो गई और वह अमीर बनने की अपने सपने को पूरा करना चाहती थी परंतु उमेश पाल हत्याकांड में उनका नाम को आने के बाद मायावती जी ने उन्हें पार्टी से उन्हें निकाल दिया।

शाइस्ता परवीन से जुड़ा विवाद (Shaista Parveen Controversy)

प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को भाजपा के पूर्व विधायक राजू पाल के भाई उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी जोकि राजू पाल अपहरण मामले में अहम गवाह था। गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मी भी मारे गए थे।

जांच के बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन और उनके पति अतीक अहमद एवं उनके बेटे असद के खिलाफ प्राथमिकी शिकायत दर्ज की थी।

इसके साथ ही पुलिस की तरफ से पति के भाई अशरफ, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, गुलाम और साबिर नाम के चार अन्य अपराधियों को मामले में आरोपी बनाया गया है।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि शाइस्ता अक्सर अतीक और गिरोह के अन्य सदस्यों के बीच बातचीत का आयोजन करती थी और वर्तमान में हुए पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है।

पुलिस ने 12 मार्च 2023 को उसके खिलाफ ₹25000 का नगद पुरस्कार घोषित किया था जिसे बाद में दोगुना करते हुए ₹50000 कर दिया गया है यह आपको आई थी कि वह अपने बेटे असद के अंतिम संस्कार के लिए आत्मसमर्पण कर सकती हैं।

परंतु अभी तक शाइस्ता परवीन ने ऐसा नहीं किया है और अभी भी वह पुलिस को चकमा देते हुए उनकी गिरफ्त से बाहर चल रही हैं।

दोस्तों ऐसा नहीं है कि उमेश पाल हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में नामजद शाइस्ता के खिलाफ यह पहला मामला था बल्कि इससे पहले भी उनके खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें वर्ष 2009 में उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर आरोप दर्ज है।

इन तीनों ही मुकदमों में पुलिस ने सहायता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है शाइस्ता के भाई जग अहमद भी माफिया अतीक अहमद के रजिस्टर्ड गैंग के एक्टिव मेंबर हैं और वर्तमान में लखनऊ जेल में अपनी सजा काट रहा है।

शाइस्ता परवीन का जीवन परिचय | Shaista Parveen Biography In Hindi
Image Credit – Google

कहां है शाइस्ता परवीन? (Where is Shaista Parveen?)

उमेश पाल हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में शामिल शाइस्ता परवीन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही है, इसके साथ ही वह अभी किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहती जिसके कारण वह अपने बेटे असद और अपने पति अति के जनाजे में भी नहीं आई।

इसके साथ ही जैसा कि हमने देखा कि शाइस्ता के पिता भी पुलिस में काम करते थे और वह उनके द्वारा पुलिस की बारीकियों को सीखनी रहती थी जिसके चलते भी वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में फिलहाल कामयाब है परंतु जल्द ही पुलिस उन्हें पकड़ लेगी और उनके गुनाहों की सजा होने दी जाएगी।

शाइस्ता परवीन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • शाइस्ता परवीन का जन्म प्रयागराज के धूमनगंज में हुआ है।
  • उनके पिता पुलिस में थे जिस कारण वह पुलिस की रणनीति को समझती है।
  • उनके खिलाफ जालसाजी और आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
  • सितंबर 2021 में वह असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में एआईएमआईएम में शामिल हुई थी।
  • ऐसी अफवाह थी कि बसपा ने उन्हें प्रयागराज से मैयर उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारेगी।
  • पुलिस का आरोप है कि उमेश पाल की हत्या में शामिल ज्यादातर शूटर उनसे अक्सर मिलते थे।
  • उन पर आरोप है कि उनके पति के जेल जाने के बाद वह उनके अवैद्य बिजनेस को संभालती थी।
  • ऐसी अफवाहें हैं कि वह अपने बेटे असद के उमेश पाल की हत्या में शामिल होने से खुश नहीं थी।
  • ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बेटे असद के एनकाउंटर के बाद खुद को सरेंडर कर देगी।
  • वह सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करती है।

FAQ:

शाइस्ता परवीन कौन हैं?

प्रयागराज के धूमनगंज गांव की रहने वाली शाइस्ता परवीन गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल असद अहमद की माता है।

शाइस्ता परवीन की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार शाइस्ता परवीन की उम्र 51 वर्ष है।

शाइस्ता परवीन के पति कौन हैं?

शाइस्ता परवीन का विवाह है अप्रैल 1996 में गैंगस्टर से सांसद और विधायक बने अतीक अहमद से हुई थी अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांच बेटे थे, जिनके नाम अली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद, अहजान अहमद और अबान अहमद है।

शाइस्ता परवीन का जन्म कब और कहां हुआ

शाइस्ता परवीन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (जिसे अब प्रयागराज के रूप में जाना जाता है) के धूमनगंज में एक जुलाई 1972 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “Shaista Parveen Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment