देबिना बनर्जी का जीवन परिचय | Debina Bonnerjee Biography In Hindi

देबिना बनर्जी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, बच्चे, संपत्ति, फिल्में (Debina Bonnerjee Biography In Hindi, Wiki, Family Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Hobbies, Favourite Things Personal Life, Lifestyle Photos , Sister, Controversy,)

देबिना बनर्जी एक लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी और तमिल फिल्मों एवं टेलीविजन में अभिनय करते हुए दिखाई देती हैं

अभिनेत्री देबिना बनर्जी टेलीविजन शो ओपेरा के पौराणिक धारावाहिक रामायण में मां सीता और लक्ष्मी का किरदार निभाने के लिए जानी जाती है।

उनकी पहली टेलीविजन भूमिका एक तमिल टीवी धारावाहिक मायावी में थी और इसके बाद उन्होंने चिड़ियाघर एवं कई रियलिटी शो में भूमिका निभाई है।

इसके साथ ही अभिनेत्री देबिना बनर्जी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी वीडियोस और फोटोस को उनके फैंस द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख देबिना बनर्जी का जीवन परिचय (Debina Bonnerjee Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

देबिना बनर्जी का जीवन परिचय | Debina Bonnerjee Biography In Hindi

देबिना बनर्जी कौन हैं? (Who Is Debina Bonnerjee)

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी देबिना बनर्जी एक प्रमुख भारतीय अभिनेत्री है जो हिंदी और तमिल मनोरंजन उद्योग में कार्य करती हैं और पौराणिक धारावाहिक रामायण में मां लक्ष्मी और सीता के किरदार को निभाने के लिए जानी जाती हैं।

अभिनेत्री देबिना बनर्जी का जन्म 18 अप्रैल 1983 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम अशोक बनर्जी है।

उनकी माता जी का नाम शबरी बनर्जी है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई हैं जिनका नाम अमिताव बनर्जी है और उनकी कोई बहन नहीं है।

देविका बनर्जी का जीवन परिचय-

नाम (Name)देबिना बनर्जी
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
जन्म (Date Of Birth)18 अप्रैल 1983
जन्म स्थान Birthe)कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र +Age)40 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality hai)भारतीय
गृह नगर ( Home Town (कोलकाता ,पश्चिम बंगाल, भारत
लंबाई +Height)(लगभग) 5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग +Eyes Colour)भूरा
शारीरिक माप (Marrital Status)36-28-36
शैक्षिक योग्यता (Edu)स्नातक
शौक n(Hobbies)यात्राएं करना, सिंगिंग, डांसिंग, कुकिंग
बॉयफ्रेंड (Both)गुरमीत चौधरी (अभिनेता)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1.5 मिलियन

देबिना बनर्जी की शिक्षा (Debina Bonnerjee Edu)

अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने अपनी स्कूली शिक्षा को कोलकाता के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन से हासिल किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने गोखले मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज कोलकाता में दाखिला लिया और वहां से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की।

देबिना बनर्जी का परिवार (Devina Bonnerjee Family)

पिता का नाम (Father’s Name)अशोक बनर्जी
माता का नाम (Mother’s Name)शबरी बनर्जी
भाई का नाम (Brother’s Name)अमिताव बनर्जी
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name lगुरूमीत चौधरी
बेटी का नाम (Daughter Son)ज्ञात नहीं
बेटे का नामज्ञात नहीं

देविका बनर्जी के पति ,बॉयफ्रेंड (Debina Bonnerjee Caree, TV Serials, Movies Wikipedia)

पुरानी धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री देविका बनर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड गुरुमीत चौधरी के साथ 15 फरवरी 2011 को विवाह किया था।

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री देबिना बनर्जी और अभिनेता गुरु मेरे चौधरी की पहली मुलाकात धारावाहिक रामायण की शूटिंग के दौरान हुई थी।

इसके बाद दोनों को एक दूसरे से काफी लगा हो गया और उनका लगा समय के साथ फ्रेम में बदल गया जिसके बाद वर्ष 2006 में उन्होंने अपने माता-पिता की सहमति से गोरेगांव के एक मंदिर में गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया था।

और इस प्रकार से उन्होंने अपने विवाह के करीब 5 वर्ष बाद वर्ष 2011 में दोबारा आधिकारिक तौर से शादी कर ली शादी के बाद अब हुआ है 2 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं जिनके नाम ज्ञात नहीं है।

देबिना बनर्जी का करियर (Debina Bonnerjee Career, Latest News , TV Serials)

अभिनेत्री देविका बनर्जी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में एक तमिल टीवी शो मायावी से की थी और इसके बाद उन्हें धारावाहिक चिड़ियाघर में मयूरी की भूमिका को निभाते हुए देखा गया।

इसके बाद उनके काम को देखते हुए वर्ष 2011 में उन्हें एनडीटीवी के पौराणिक धारावाहिक रामायण में सीता की मुख्य भूमिका को निभाने का ऑफर प्राप्त हुआ।

उनके इस धारावाहिक में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया और इससे उन्हें एक अच्छी खासी लोकप्रियता प्राप्त हुई।

इस धारावाहिक के बाद अभिनेत्री देविका बनर्जी ने पति पत्नी और वह संतोषी मां डॉक्टर मधुरिमा ऑन ड्यूटी जैसे कई टीवी शो में अभिनय किया है।

👉यह भी पढ़ें – टीना दत्ता का जीवन परिचय

अभिनेत्री देविका बनर्जी ने टीवी रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है और वह है डांस रियलिटी शो नच बलिए श्रीमान प्रणाम श्रीमती की विजेता भी रही है।

देबिना बनर्जी की कुल संपत्ति (Debina Bonnerjee Net Worth l

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री देबिना बनर्जी की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $1.5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹12 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग ,ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री देबिना बनर्जी के सोशल मीडिया

Instagramclick here
Twitterclick here
Facebookclick here
YoutubeClick Here

देबिना बनर्जी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री देबिना बनर्जी का जन्म और पालन-पोषण पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है।
  • देश भक्ति गाना एकला चलो रे बिनती देबिना बनर्जी का पसंदीदा गाना है।
  • वह अपनी छुट्टियां मनाने के लिए गोवा, पटाया और दुबई जाना पसंद करती हैं।
  • वह शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करती हैं।
  • वह एक अच्छी डॉग लवर हैं।
  • वह डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 6 में फर्स्ट रनर अप रही है।
  • अभिनेत्री देबिना बनर्जी और गुरुमत चौधरी डांस रियलिटी शो नच बलिए श्रीमान बनाम श्रीमती के विजेता रहे हैं।
  • अभिनय के साथ-साथ देबिना बनर्जी ने मॉडलिंग में भी कार्य किया है।

FAQ:

देबिना बनर्जी का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री देबिना बनर्जी का जन्म 18 अप्रैल 1983 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था।

देबिना बनर्जी की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री देबिना बनर्जी की उम्र 40 वर्ष है।

देबिना बनर्जी की बहन कौन है?

दोस्तों आप बता दें कि अभिनेत्री देबिना बनर्जी की कोई बहन नहीं है केवल उनके एक भाई है जिनका नाम अमिताव बनर्जी है।

देबिना बनर्जी के पति कौन है?

अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने 15 फरवरी 2011 को अपने ब्वॉयफ्रेंड गुरमीत चौधरी से विवाह किया था जो कि उनकी तरह ही एक अभिनेता है।

देबिना बनर्जी की बेटी की उम्र कितनी है?

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने 3 अप्रैल 2022 को अपने पहली बच्ची का स्वागत किया और 11 नवंबर 2022 को उन्होंने अपनी दूसरी बच्ची का स्वागत किया।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको देबिना बनर्जी का जीवन परिचय (Debina Bonnerjee Biography In Hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment