दीपेश भान का जीवन परिचय, निधन | Deepesh Bhan Biography In Hindi

दीपेश भान का जीवन परिचय, जीवनी, निधन, मृत्‍यु, बायोग्राफी, पत्‍नी, परिवार, उम्र, शादी (Deepesh Bhan biography in hindi, religion, wife, marriage, death, family, age, wife name)

दीपेश भान एक प्रतिभाशाली कॉमेडी अभिनेता हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म ‘फालतू उत्‍पातंग चटपाती कहानी’ के साथ मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश किया। फिल्‍म का निर्माण और निर्देशन कल्‍पेश सी पटेल ने किया था जिन्‍होंने कहानी भी लिखी थी।

यह फिल्‍म 2007 में रिलीज हुई थी और तब से दीपेश भान टेलीविजन उद्योग में कॉमेडियन के रूप में विभिन्‍न भूमिकाऍं कर रहे हैं।

भाभीजी घर पर हैं के अभिनेता दीपेश भान, जो मलखान के अपने चरित्र से प्रसिद्ध हुए, 22 जुलाई को निधन हो गया।

दीपेश भान का जीवन परिचय, निधन | Deepesh Bhan Biography In Hindi

दीपेश भान का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)दीपेश भान
जन्‍म तारीख (Date of Birth)11 मई 1981
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)नई दिल्‍ली, भारत
उम्र (Age)41 साल (साल 2022)
मृत्‍यु की तारीख (Date of Death)22 जुलाई 2022
मृत्‍यु का स्‍थान (Death Place)मुंबई, महाराष्‍ट्र
मृत्‍यु का कारण (Death Reason)क्रिकेट खेलते हुए अचानक से गिरना, मौत की वजह ज्ञात नहीं
शिक्षा (Education)बी.ए
गृहनगर (Home town)नई दिल्‍ली, भारत
राशि (Zodiac sign)वृषभ
धर्म (Religion)हिन्‍दू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight)65 किग्रा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखो का रंग (Eye’s Colour)काला
पेशा (Profession)अभिनेता
शुरूआतफिल्‍म: फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ (2007)
वैवाहिक स्थिति (Metiral Status)शादीशुदा
शादी की तारीख (Marriage date)साल 2019

कौन था दीपेश भान [Who was Deepesh Bhan]

दीपेश भान टेलीविजन एक्‍टर हैं इन्‍होंने भाभीजी घर पर हैं, कॉमेडी क्‍लब, कॉमेडी का किंग कौन, एफआईआर और भूतवाला सहित कई टीवी शो में काम कर चुके हैं. इसके अलावा साल 2007 में आई फिल्‍म फालतू उटपटांग चटपटी कहानी में भी दिख चुके हैं. इन्‍होंने अपनी कॉमेडी के जरिये लोगों को अपना दिवाना बनाया।

दीपेश भान का जन्‍म, परिवार और शिक्षा [Deepesh Bhan Birth, Family and Education]

दीपेश भान का जन्‍म भारत की राजधानी दिल्‍ली में 11 मई 1981 को एक मिडिल परिवार में जन्‍म हुआ. शुरूआती जीवन और शिक्षा दिल्‍ली से हुई. दीपेश शुरू से ही पढ़ाई में सामान्‍य थे बड़ी मुश्किल से उन्‍होंने 10वीं कक्षा पास की. इसके बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई से ज्‍यादा एक्टिंग में रूचि होने की वजह से नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग का कोर्स किया. और साल 2005 में मुंबई चले गए.

17 अप्रैल 2019 को दीपेश ने दिल्‍ली में शादी की. इन दोनों से इनका एक बेटा हैं जिनका जन्‍म 14 जनवरी 2021 में हुआ जिसका नाम मीत हैं।

नवम्‍बर 2021 में दीपेश की मॉं का निधन हुआ था अपनी मॉं को याद करते हुए उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया था।

दीपेश भान की मृत्‍यु का कारण [Deepesh Bhan Death Reason]

समाचार के हिसाब से, दीपेश सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और क्रिकेट खेलने के दौरान सुबह अचानक से नीचे गिर गए उसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया जिसके बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया।

अस्‍पताल पहुँचने से पहले ही इनकी मृत्‍यु हो गई। और इंटरनेट पर न्‍यूज के हिसाब से इनकी मृत्‍यु ब्रेन हेमरेज से हुई।

दीपेश भान का करियर [Deepesh Bhan Career]

  • दीपेश भान ने फिल्‍म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ के साथ मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश किया। फिल्‍म का निर्माण और निर्देशन कल्‍पेश सी पटेल ने किया था जिन्‍होंने कहानी भी लिखी थी।
  • यह फिल्‍म 2007 में रिलीज हुई थी और तब से दीपेश भान टेलीविजन उद्योग में कॉमेडियन के रूप में विभिन्‍न भूमिकाऍं कर रहे हैं।
  • हीरा अजय और विजय के पास एक हंसमुख और मिलनसार जोड़ी के पास आता हैं, जिन्‍हें रूपये की तत्‍काल आवश्‍यकता होती हैं।
  • एक कार्ड गेम में यह पैसा जीतने वाले बॉस डीके को चुकाने के लिए 1 लाख। यह फिल्‍म वास्‍तव में एक कॉमिक क्राइम थ्रिलर थी जिसमें कॉमेडी एंगल से मुंबई की जीवन शैली और इसकी तेज गति को देखा गया था।
  • इस फिल्‍म के बाद, दीपेश ने कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्‍लब, एफआईआर और भूतवाला सीरियल जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, जो सभी कॉमेडी शैली के थे और सब टी.वी पर प्रसारित किए गए थे।
  • हाल ही में दीपेश भान सब टी.वी पर एफआईआर में फिर से दिखाई दिया हैं जहां वह एक कैमियों अपराधी की भूमिका निभाता हैं, जो एक डॉक्‍टर के भेष में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर चंद्रमुखी चौटाला को नशीला पदार्थ देकर बैंक लूटने की योजना बनाता हैं।
  • टी.वी धारावाहिकों के अलावा, दीपेश ने कुछ विज्ञापन फिल्‍मों जैसे 20-20 विश्‍व कप और सैमसंग मोबाइल विज्ञापन में भी काम किया हैं।

दीपेश भान की नेटवर्थ [Deepesh Bhan Networth]

दीपेश 7 साल से शो “भाभी जी घर पर हैं” से जुड़े हुए थे. जानकारी के मुताबि इस शो के कलाकारों को अच्‍छी खासी सैलरी मिलती हैं. दीपेश को हर एक एपिसोड के 25 हजार रूपये मिलते थे. इस लिहाजे से दीपेश की कमाई लाखों में होती थी. अगर दीपेश की नेटवर्थ की बात करे तो उनके पास तकरीबन 10 करोड़ बताये जाते हैं।

दीपेश भान सोशल मीडिया [Deepesh Bhan Social Media]

instagramClick Here
twitterClick Here
FacebookClick Here
YoutubeClick Here

FAQ:

प्रश्‍न:- दीपेश भान कोन हैं?

उत्‍तर:- दीपेश भान एक टी.वी एक्‍टर है जो सब टी.वी का कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं मलखान का किरदार निभाते थे।

प्रश्‍न:- दीपेश भान की मौत कैसे हुई?

उत्‍तर:- ब्रेन हेमरेज की वजह से

प्रश्‍न:- दीपेश भान की उम्र क्‍या थी?

उत्‍तर:- 1 साल (2022 में)

अन्‍य पढ़े:-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “दीपेश भान का जीवन परिचय, निधन | Deepesh Bhan Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment