दीपिका कक्‍कड़ का जीवन परिचय | Dipika Kakar Biography in Hindi

दीपिका कक्‍कड़ का जीवन परिचय, जन्‍मतिथि, परिवार, उम्र, कुल संपत्ति, करियर, टीवी शो, अवार्डस एंड अचीवमेंट्स (Dipika Kakar Biography In hindi, date of birth, family, age, net worth, career, Tv shows, awards and Achievements)

दीपिका कक्कड़ एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो टेलीविजन शो में सिमर के नाम से जानी जाती हैं। इन्‍होंने साल 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी टीवी शो से अपने करियर की शुरूआत की। वह “ससुराल सिमर का” में सिमर और “कहां हम कहां तुम” में सोनाक्षी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।

उन्‍होंने नच बलिए, झलक दिखला जा में भी भाग लिया। साथ ही वह 2018 में रियलिटी शो बिग बॉस 12 की विजेता बनी। 2015 में उन्‍हें धीरज धूपर के साथ बेस्‍ट जोड़ी के लिए गोल्‍ड़ अवार्डस से सम्‍मानित किया गया था।

दीपिका कक्‍कड़ का जीवन परिचय | Dipika Kakar Biography in Hindi

दीपिका कक्‍कड़ की जीवनी (Dipika Kakar Biography)

वास्‍तविक नाम (Real Name)दीपिका कक्‍कड़
अन्‍य नाम (Other Name)फैजा
उपनाम (Nick Name)दीपो, दीपी
व्‍यवसाय (Profession)अभिनेत्री
जन्‍मतिथि (Date of Birth)6 अगस्‍त 1986
आयु (Age)36 वर्ष (2022 में)
जन्‍मस्‍थान (Birth Place)पुणे, महाराष्‍ट्र, भारत
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sign)सिंह
गृहनगर (Hometown)पुणे, महाराष्‍ट्र, भारत
स्‍कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)मुंबई विश्‍वविद्यालय, मुंबई
प्रसिद्धि (Famous for)टीवी धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर प्रेम भारद्धाज की भूमिका
लंबाई(Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
शारीरिक संरचना (Body Measurements)34-26-34
बालों का रंग (Hair Colour)काला
ऑंखो का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
शैक्षणिक योग्‍यता (Education Qualification)स्‍नातक
डेब्‍यू (Debyu)टीवी (कलाकार): नीर भरे तेरे नैना देवी (2010) फिल्‍म (अभिनेत्री): पलटन (2018)
धर्म (Religion)इस्‍लाम (हिंदू धर्म से परिवर्तन)
जाति (Caste)खात्रि
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)दिसंबर 2008 (रौनक सैमसन के साथ) 22 फरवरी 2018 (शोएब इब्राहिम के साथ)

दीपिका कक्कड़ का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Dipika kakar Birth)

मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता जी एक आर्मी अफसर थे तथा मां एक हाउसवाइफ है। बात करें उनकी शिक्षा की तो उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपने स्कूल की परीक्षा पूरी की।

👉 यह भी पढ़ें – रिद्धिमा पंडित का जीवन परिचय

इसके बाद फिर मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग 3 साल तक जेट एयरवेज के साथ फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम किया। लेकिन कुछ सालों बाद में उन्होंने यह काम छोड़ दिया और टीवी शो में शामिल हो गई।

दीपिका कक्‍कड़ का परिवार (Dipika Kakar Family)

पिता का नाम (Father’s Name)नाम ज्ञात नहीं (सेना अधिकारी)
माता का नाम (Mother’s Name)रेणु कक्‍कड़
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहनें (Sister’s Name)2 (बड़ी)
पति (Husband Name)रौनक सैमसन (पूर्व पति, 2008-2015) शोएब इब्राहिम (2018 से अब तक)

दीपिका कक्कड़ का कैरियर (Dipika Kakar Carrier)

दीपिका ने अपना करियर 12 साल पहले शुरू कर दिया था जब वह मुंबई में शिफ्ट हुई थी उन्होंने पहले 3 साल यहां पर एयर होस्टेस के रूप में काम करके बिताए। इसके बाद इमेजिन चैनल के “नीर भरे तेरे नैना देवी” में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई इसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा।

“अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो” में काम करने के बाद उन्हें ससुराल सिमर का में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिल गया इस कार्यक्रम में उन्होंने लगातार 8 साल तक काम किया। इसके बाद पिछले साल उन्होंने अपने पति “शोएब इब्राहिम” के साथ नच बलिए में भी भाग लिया।

बिग बॉस के 11 में सीजन (जिसका प्रसारण 2017 में हुआ था) मैं उन्होंने गेस्ट अपीरियंस दी थी। वो “एंटरटेनमेंट की रात” के 2017-2018 की सीजन का हिस्सा रह चुकी है।

वह झलक दिखला जा सीजन 7, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (2015), और बिग बॉस सीजन 11 जैसे कई रियलिटी टीवी कार्यक्रमों के सेट पर अतिथि के रूप में भूमिका निभा चुकी है।

Read More:- रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

बिग बॉस सीजन 12 की विजेता (Bigg Boss Season 12 Winner)

यहां से दीपिका टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने 2015 में भारतीय रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 8 और नच बलिए सीजन 8 में दिखीं।

2018 में दीपिका एक और मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आई और सिर्फ बिग बॉस का हिस्सा ही नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम की।

बिग बॉस सीजन 12 की विजेता (Bigg Boss Season 12 Winner)
Bigg Boss 12 Winner

इसके बाद उन्होंने 2019 में शुरू हुआ टीवी सीरियल “कहां हम कहां तुम” में काम किया। जहां उन्होंने सोनाक्षी रस्तोगी का किरदार किया। साथ ही ससुराल सिमर का से लोकप्रिय हुई दीपिका कक्कड़ 2021 में शुरू हुआ इसका part-2, ससुराल सिमर का 2 में भी नजर आई। वर्तमान में दीपिका कक्कड़ टेलीविजन अभिनेत्री के तौर पर एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री है।

दीपिका कक्कड़ की सैलरी (Dipika kakar Net Worth)

दीपिका कक्कड़ की नेटवर्क लगभग ₹5 करोड़ है वह टीवी की टॉप की अभिनेत्रियों में से एक है। उनकी आय का मुख्य स्रोत टीवी सीरियल में अभिनय से प्राप्त आय, प्रति एपिसोड वे 70 हजार से ₹1 लाख चार्ज करती है। इसके अतिरिक्त वह सोशल मीडिया पर ब्रांड भी प्रमोट करती है जिसके लिए भी वह लाखों को चार्ज करती है।

दीपिका कक्कड़ से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां

  • वर्ष 2007 में दीपिका एयर होस्टेस के रूप में जेट एयरवेज में शामिल हुई लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 3 साल तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
  • उसके बाद वह मनोरंजन उद्योग में शामिल हुई जिसके चलते वर्ष 2010 में टीवी धारावाहिक “नील भरे तेरे नैना देवी” के साथ अभिनय की शुरुआत की जिसमें उन्होंने लक्ष्मी की भूमिका निभाई थी।
  • वही एक प्रशिक्षित नर्तकी भी हैं।
  • वर्ष 2015 में दीपिका ने प्रसिद्ध नृत्य रियलिटी शो “झलक दिखला जा सीजन 8” में भाग लिया।
  • दीपिका ने रियलिटी टीवी शो “एंटरटेनमेंट की रात सीजन 1” में भी अभिनय किया था जिसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता था।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने तलाक का कारण सह – कलाकार शोएब इब्राहिम के साथ उनकी निकटता थी जिसे उनके पति पसंद नहीं करते थे।
  • वह झलक दिखला जा सीजन 7, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (2015), और बिग बॉस सीजन 11 जैसे कई रियलिटी टीवी कार्यक्रमों के सेट पर अतिथि के रूप में भूमिका निभा चुकी है।
  • शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने अपने धर्म को इस्लाम धर्म में बदल लिया और यही नहीं अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया।
  • उन्हें कुत्ते से बहुत लगाव है।
  • वर्ष 2017 में, उन्होंने अपने नृत्य साथी शोएब इब्राहिम के साथ “नच बलिए सीजन 8” में भाग लिया और जिसमें वह शीर्ष 4 प्रतियोगियों में से एक थी।

FAQ:

दीपिका का पहला पति कौन है?

दीपिका कक्कड़ ने 2011 में रौनक सैमसन से शादी की थी लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गए।

दीपिका कक्कड़ की उम्र क्या है?

36 वर्ष (6 अगस्त 1986)

दीपिका कक्कड़ का जन्म कब और कहां हुआ था?

मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था।

दीपिका कक्कड़ के दूसरे पति का नाम क्या है?

शोएब इब्राहिम

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “दीपिका कक्‍कड़ का जीवन परिचय | Dipika Kakar Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment