तेजस्‍वी प्रकाश का जीवन परिचय | Tejaswi Prakash Biography in Hindi

तेजस्‍वी प्रकाश का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, पति, बिग बॉस 15 की विजेता, उम्र, परिवार, करियर (Tejaswi Prakash biography in hindi, age, family, boyfriend, height, caste, family, bigg boss 15 winner)

तेजस्वी प्रकाश भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है यह अभिनेत्री 2021 में काफी ज्यादा सुर्खियों में थी क्यों कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 का विजेता घोषित किया गया था। तेजस्वी कलर्स चैनल पर आने वाले टीवी सीरियल स्वरागिनी में काम करने से काफी ज्यादा प्रचलित हुई थी।

तेजस्वी ने रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था जहां से यह और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई।

आज के इस लेख में हम आपको भारत की जाने वाली टेलिविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के जीवन परिचय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।

तेजस्‍वी प्रकाश का जीवन परिचय | Tejaswi Prakash Biography in Hindi

तेजस्‍वी प्रकाश का जीवन परिचय

नाम (Name)तेजस्‍वी प्रकाश
पूरा नाम (Full Name)तेजस्‍वी प्रकाश वयंगंकर
निक नेम (Nick Name)तेजा भाई और तेजू
प्रसिद्धि (Famous For)बिग बॉस 15 की विजेता
जन्‍मदिन (Date of Birth)10 जून 1992
उम्र (Age)30 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)जेद्दाह, सऊदी अरब
शिक्षा (Education)इलेक्‍टॉनिक्‍स और संचार इंजीनियरिंग में स्‍नातक
कॉलेज (College) मुंबई विश्‍वविद्यालय
राशि (Zodiac Sign)मिथुन राशि
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)मुंबई
धर्म (Religion)हिन्‍दू
लंबाई (Height)5 फीट
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शौक (Hobbies)डांस करना एवं गाना गाना
पेशा (Profession)अभिनेत्री
शुरूआत (Debut)टीवी: 2612, लाइफ ओके पर प्रसारित (2012) वेब सीरीज: सिलसिला बदलते रिश्‍तों का (2019)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

तेजस्‍वी प्रकाश कौन हैं? (Who is Tejaswi Prakash)

तेजस्‍वी प्रकाश वायंगंकर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह कर्ण संगिनी में उरूवी और रिश्‍ता लिखेंगे हम नया में दीया सिंह की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। 2021 में, उन्‍होंने कलर्स टीवी के बिग बॉस 15 में भाग लिया था।

तेजस्‍वी प्रकाश का जन्‍म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth And Early Life)

तेजस्‍वी प्रकाश का जन्‍म 10 जून 1992 को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुआ था। उन्‍होंने मुंबई विश्‍वविद्यालय से बीई (इलेक्‍टॉनिक्‍स और दूरसंचार इंजीनियर) किया। उनके पिता का नाम प्रकाश वायंगंकर हैं जो कि एक गायक हैं और दुबई में काम करते हैं। वह अपने भाई प्रतीक वायंगंकर के साथ पली-बढ़ी, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं।

वह बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी। उन्‍होंने 18 साल की उम्र से अभिनय करना शुरू कर दिया था।

निधि भानुशाली का जीवन परिचय

तेजस्‍वी प्रकाश का परिवार (Tejaswi Prakash Family)

पिता का नाम (Father’s Name)प्रकाश वयंगंकर (इंजीनियर)
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)प्रतीक वायंगंकर
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

तेजस्‍वी प्रकाश का करियर

तेजस्‍वी प्रकाश एक सितार प्‍लेयर भी हैं। तेजस्‍वी प्रकाश ने इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की हुई हैं। उन्‍होंने अपनी शिखा मुंबई यूनिवर्सिटी से प्राप्‍त की हुई हैं।

तेजस्‍वी प्रकाश ने सबसे पहले अपने करियर की शुरूआत इंजीनियरिंग की नौकरी से की थी। उसके बाद उनको अभिनय की रूचि लगी तो उन्‍होंने नौकरी छोड़ अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरूआत की।

उन्‍होंने सबसे पहले अपने अभिनय करियर की शुरूआत 2012 में टीवी शो 2612 से की थी। उसके बाद उनको संस्‍कार धरोहर अपनों की, स्‍वरागिनी जोड़े रिश्‍तों के सुर, पहरेदार पिया की, सिलसिला बदलते रिश्‍तों का, जैसे सभी प्रचलित टीवी सीरियल में काम मिला था। जिसमें अपना किरदार अच्‍छे से निभाने के कारण वह लोकप्रिय और प्रचलित हुई।

2013 में उनको संस्‍कार धरोहर अपनों की में धरा का किरदार मिला था। इसमें उनके साथ जय सोनी और शामिन मन्‍ना थे।

2015 में उनको स्‍वरागिनी में रागिनी का मुख्‍य किरदार निभाने का मौका मिला था। इसमें उनके साथ हेली शाह, वरूण कपूर, और नमीश तनेजा थे। इस सीरियल के कारण उन्‍होंने ज्‍यादा प्रसिद्धि हासिल की और सफलता प्राप्‍त की।

2017 में उनको पहरेदार पिया की में दिया सिंह का किरदार निभाने का मौका मिला। यह सीरियल शुरूआत में लोकप्रिय हुआ परंतु सीरियल में बाल विवाह दिखाने के कारण शो बंध करना पड़ा था।

तेजस्‍वी प्रकाश का करियर

इसके बाद 2017 में ही उन्‍होंने फर्ज रिश्‍ता लिखेंगे हम नए में दिया सिंह का किरदार निभाया। 2018 में उन्‍होंने स्‍टारप्‍लस के सीरियल करण संगिनी में उर्वी का मुख्‍य किरदार निभाया था। 2019 में कलर्स के टीवी शो सिलसिला बदलते रिश्‍तों का में काम किया था जिसमें उन्‍होंने मिष्‍टी खन्‍ना का किरदार निभाया था।

उसके बाद 2020 में तेजस्‍वी प्रकाश ने खतरो के खिलाड़ी में भाग लिया। यहां पे भी स्‍टंट द्धारा अपने अच्‍छे प्रदर्शन के कारण उनको प्रसिद्धि मिली। इसी शो में स्‍टंट करते समय उनको चोट लग गई थी जिसके कारण उनको शो छोड़ना पड़ा था।

👉 यह भी पढ़ें – रिद्धिमा पंडित का जीवन परिचय

फिलहाल 2021 में तेजस्‍वी प्रकाश बिग बॉस 15 में नजर आ रही हैं। और इसमें भी उनका प्रदर्शन लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस 15 की विजेता (Bigg Boss season 15 Winner)

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में बहुत ही शानदार तरीके से खेला है उनका भोलापन दर्शकों को बहुत पसंद आया इसलिए वह बिग बॉस 15 विजेता का खिताब जीत पाई। बिग बॉस 15 में हुए कई अन्य कंटेंस्टेंट के साथ झगड़ती नजर आई और सबसे ज्यादा लाइमलाइट में तब नजर आई जब अभिनेता सलमान खान से लड़ी।

पिछले बिग बॉस विजेता श्वेता तिवारी, गौहर खान और रूबीना दिलाईक ने प्रतियोगियों को 10 लाख रुपए का ब्रीफकेस देने के लिए शो में भाग लिया।

निशांत भट्ट ने पैसे लिए और फिनाले की दौड़ से बाहर हो गए।शमिता शेट्टी को अंतिम समय में शो से बाहर कर दिया गया था और केवल करण, तेजस्वी और प्रतीक शीर्ष तीन में थे। तेजस्वी प्रकाश को ट्रॉफी के साथ-साथ पुरस्कार की राशि भी मिली। तेजस्वी प्रकाश ने शो जीता और प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर अप रहे।

तेजस्वी प्रकाश के विवाद (Tejaswi Prakash Controversy)

टीवी सीरियल पहरेदार पिया की को लेकर तेजस्वी प्रकाश का बहुत बड़ा विवाद हुआ था क्यों कि उस धारावाहिक में तेजस्वी प्रकाश के किरदार की शादी सिर्फ एक 9 साल की लड़की से करवाई गई थी। वह सीरियल को लेकर बहुत ज्यादा विवाद चला था। बाद में सीरियल मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला ले लिया था उसके अलावा उसके साथ कोई विवाद नहीं रहा है।

तेजस्वी प्रकाश के विवाद (Tejaswi Prakash Controversy)

तेजस्‍वी प्रकाश के टीवी शो (Tejaswi Prakash TV Shows)

सालटीवी शोज
20122612
2013संस्‍कार – धरोहर अपनों की
2015स्‍वरगिनी – जोडे रिश्‍तों के सूरी
2016बॉक्‍स क्रिकेट लीग 2
2017पहरेदार पिया कि
2017रिश्‍ता लिखेंगे हम नया
2018स्विसवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे 2
2018कर्ण संगिनी
2019सिलसिला बदलते रिश्‍तों का
2019शादी हो तो ऐसी
2020खतरों के खिलाड़ी 10
2020देवियों बनाम सज्जनों
2021बिग बॉस 15

तेजस्‍वी प्रकाश की कुल संपत्ति (Tejaswi Prakash Net Worth)

भारतीय टेलीविजन में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक होने के नाते, तेजस्‍वी ने $1 मिलियन का चौंका देने वाला शुद्ध मूल्‍य अर्जित किया हैं। प्रति एपिसोड सैलरी 30-35 हजार रूपये के आसपास हैं। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और उनके पास लाल हुंडई क्रेटा और मारूति सुजुकी एस्टिलो जैसी शानदार कारें हैं।

कुल संपत्ति (Net worth 2022)2.5 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा
कुल सं‍पत्ति रूपयों में (Net Worth in Indian Repees)19 करोड़ रूपये से ज्‍यादा

तेजस्‍वी प्रकाश सोशल मीडिया (Tejaswi Prakash Social Media)

Tejaswi Prakash InstagramClick Here
Tejaswi Prakash TwitterClick Here
Tejaswi Prakash FacebookClick Here
Tejaswi Prakash WikipediaClick Here

तेजस्‍वी प्रकाश से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • तेजस्‍वी प्रकाश एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं जिन्‍हें वर्ष 2015 के टीवी रियल्‍टी शो “बिग बॉस सीजन 15” की ट्रॉफी जीतने के लिए जाना जाता हैं।
  • उनका जन्‍म और पालन-पोषण जेद्दाह, सऊदी अरब के एक मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • उन्‍होंने मुंबई विश्‍वविद्यालय से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और संचार इंजीनियरिंग में स्‍नातक किया।
  • तेजस्‍वी प्रकाश ने लगभग चार साल एक भारतीय शास्‍त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया।
  • जब वह ग्रेजुएशन की पढाई कर ही रही थीं, तभी उन्‍होंने ‘मुंबईज फ्रेश फेस कॉन्‍टेस्‍ट’ में भाग लिया।
  • उन्‍हें 2013 में टीवी सीरियल ‘संस्‍कार-धरोहर अपनों की’ से काफी लोकप्रियता मिली।
  • इसके बाद वह ‘स्‍वरागिनी (2015), सिलसिला बदलते रिश्‍तों का (2018), और कर्ण संगिनी (2018) जैसे टीवी धारावाहिकों में दिखाईं दीं।
  • तेजस्‍वी प्रकाश वायंगंकर को स्‍ट्रीट फूड खाना बहुत पसंद हैं।
  • तेजस्‍वी प्रकाश को जानवरों से काफी लगाव हैं और उनके पास भी एक पालतू कुत्‍ता हैं।
  • तेजस्‍वी प्रकाश वासंगंकर को वर्ष 2021 के जी टीवी कॉमेडी शो में देखा गया।

FAQ:

तेजस्वी प्रकाश का बॉयफ्रेंड कौन है?

करन कुंद्रा

तेजस्वी प्रकाश कौन है?

तेजस्वी प्रकाश भारत की जानी-मानी टेलीविजन अभिनेत्री है जो कई टीवी सीरियल मूवीज और वेब सीरीज में काम कर चुकी है।

तेजस्वी प्रकाश का जन्म कब और कहां हुआ था?

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को सऊदी अरब के जेहाद में हुआ था।

तेजस्वी प्रकाश की उम्र कितनी है?

29 वर्ष (10 जून 1993)

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “तेजस्‍वी प्रकाश का जीवन परिचय | Tejaswi Prakash Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment