कियारा आडवाणी का जीवन परिचय | Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय, जीवनी, उम्र, परिवार, शिक्षा, कैरियर, बॉयफ्रेंड (Kiara Advani Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Education, Career, Husband, Networth, Awards, Birthday, Boyfriend, )

हमारे देश ही नहीं बल्कि, अन्य कितने देशों में ऐसे बहुत से कलाकार मौजूद हैं, जिनकी प्रतिभा अगर दर्शकों के सामने आ जाती है तो दर्शक उनकी कला से काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं एवं उनसे प्रेम भी करने लगते हैं।

तो आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्री से रूबरू कराने वाले हैं जिन्होंने अपने अभिनय और अपनी खूबसूरती के दम पर भारतीय बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है।

तो चलिए जानते हैं, उस अभिनत्री के बारे में जिनका नाम है ‘कियारा आडवाणी’, कियारा आडवाणी ने कई बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों में अपना अभिनय दिया है। कियारा आडवाणी ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “लस्ट स्टोरीज” अपनी भूमिका से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय | Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय

नाम (Name)कियारा आडवाणी
असली नाम (Real Name)आलिया आडवाणी
जन्मदिन (Birthday)31 जुलाई 1992
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई ,महाराष्ट्र
उम्र (Age) 30 वर्ष (2023)
गृह नगर (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा (Education)स्नातक
स्कूल (School)कैथ्रेडल और जॉन कॉनन स्कूल मुंबई
कॉलेज (College)जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन मुंबई
पेशा (Profession)अभिनय और मॉडलिंग
डेब्यू (Debut)हिंदी फिल्म :फुगली (2014 )
तेलुगु फिल्म :भारत अने नेनु (2018)
वेब सीरीज: लस्ट स्टोरीज (2018)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)सिंधी
लंबाई (Height)5 फीट 5 इंच
राशि (Zodiac)सिंह
वजन (Weight)55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)सिद्धार्थ मल्होत्रा (अभिनेता)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)शादीशुदा
शादी की तारीख (Marrige Date)6 फरवरी 2023

कौन है कियारा आडवाणी? (Who Is Kiara Advani)

कियारा आडवाणी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती है। एम.एस. धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी, कबीर सिंह, गुड न्यूज़, लक्ष्मी और शेरशाह में उनके प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में एक अग्रणी अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया है।

कियारा आडवाणी का जन्म एवं शुरुआती जीवन

अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के दम पर भारतीय फिल्म जगत में एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई भारत में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ।

कियारा के बचपन का नाम आलिया आडवाणी था, क्योंकि आलिया भट्ट (महेश भट्ट की बेटी) पहले से ही भारतीय फिल्म उद्योग की एक जानी-मानी अभिनेत्री थी। इसलिए कियारा आडवाणी ने सलमान खान के कहने पर भारतीय फिल्म उद्योग में अपने सफर की शुरुआत में 2014 में अपनी पहली फिल्म ‘फुगली’ की रिलीज से पहले अपना नाम बदल कर आलिया आडवाणी से कियारा आडवाणी कर लिया।

कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी हैं जो कि एक व्यवसाई हैं, और उनकी माता जेनीवीव जाफर है जो एक शिक्षक है। कियारा आडवाणी के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम मिसाल आडवाणी है।

अभिनेता अशोक कुमार और सईद जाफरी उनके सौतेले परदादा है जबकि मॉडल शाहीन जाफरी उनकी जाती हैं।

कियारा आडवाणी की शिक्षा (Kiara Advani Education)

कियारा आडवाणी एक बहुत ही होनहार और होशियार छात्रा थी। वह अपने स्कूल के दिनों में अपनी कक्षा में सबसे होशियार छात्रा थी। कियारा ने 12वीं कक्षा में 92% अंक हासिल किए थे।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के कैथ्रेडल और जॉन कॉनन स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद मुंबई के जय हिंद कॉलेज फॉर मैस कम्युनिकेशन से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की है।

कियारा आडवाणी का परिवार (kiara Advani Family)

पिता का नाम (Father’s Name)जगदीप आडवाणी
माता का नाम (Mother’s Name)जेनीवीव जाफरी
पति (Hasband)सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी बॉयफ्रेंड (Kiara Advani Boyfriend)

कियारा आडवाणी अपनी पहली फिल्म में ‘फुगली’ के को-स्टार मोहित मारवाह के साथ रिलेशनशिप में थी। वर्तमान में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं जो उनके पति बनाने जा रहे हैं।

कियारा आडवाणी की शादी (kiara Advani Marriage)

आप सब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिस शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब उसका समय आ गया है गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं इस तरह की जानकारी सामने आ रही है।

यह दोनों कपल राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं,आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 6 फरवरी (2023) को पूरे रीति-रिवाजों के साथ बड़े धूमधाम से होने वाली है।

कियारा आडवाणी का जीवन परिचय | Kiara Advani Biography In Hindi

कियारा आडवाणी का कैरियर (Kiara Advani Career)

भारतीय सिनेमा में कियारा आडवाणी ने अपना डेब्यू कबीर सदानंद की कॉमेडी एवं ड्रामा फिल्में फुगली से किया ।हालांकि सदानंद द्वारा निर्मित यह पहला भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा बिखेरने में असफल रही, परंतु उसमें कियारा आडवाणी और अन्य कलाकारों को भारतीय दर्शकों ने काफी सराहा और कियारा को बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में प्रशंसा भी दर्शकों द्वारा प्राप्त हुई।

इसके बाद कियारा आडवाणी को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोग्राफी फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का रोल निभाने निभाने का मौका मिला। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और इस फिल्म ने उस समय भारतीय पर्दे पर अच्छी कमाई भी की।इसके बाद कियारा आडवाणी ने अली अब्बास द्वारा निर्मित फिल्म ’मशीन ’में अपनी भूमिका निभाई।

कियारा फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है कियारा ने तेलुगु में अपना डेब्यू तेलुगू फिल्म भारत आने नेनु से की।

कियारा आडवाणी को असली सफलता अपनी फिल्म कबीर सिंह से प्राप्त हुई जो कि 2019 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में कियारा प्रीति के किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म को भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह फिल्म बड़े पर्दे पर सुपर हिट हुई एवं भारतीय सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की।

कियारा आडवाणी की उपलब्धियां (Kiara Advani Awards)

  • वर्ष 2018 में कियारा आडवाणी को “इमर्जिंग सर ऑफ द ईयर” अवार्ड से सम्मानित किया गया था
  • 2019 में कियारा आडवाणी को तेलुगू फिल्म “भारत आने नेनु” में उनके किरदार के लिए ज़ी सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2020 में उन्हें बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह के लिए “वीमेन एक्ट्रेस ऑफ द ईयर” पुरस्कार से नवाजा गया।
  • कियारा आडवाणी को 2021 में “दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” से सम्मानित किया गया।

कियारा आडवाणी की कुल संपत्ति (Kiara Advani Net Worth)

कियारा आडवाणी की कुल संपत्ति $4 मिलीयन आंकी गई है जो कि भारतीय रुपया में लगभग ₹32 करोड होती है उनकी कमाई का प्रमुख स्रोत फिल्में और ब्रांड विज्ञापन है।

कुल संपत्ति डॉलर में (Net Worth In Dollar)$4 मिनियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)32 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)3 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)25 लाख +

कियारा आडवाणी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • कियारा आडवाणी का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के एक सिंधी बिजनेसमैन परिवार में हुआ।
  • प्रसिद्ध अभिनेता अशोक कुमार और शहीद जाफरी क्रमश: उनके सौतेले परदादा हैं।
  • कियारा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।
  • कियारा ने बहुत ही कम उम्र में एक अच्छा ड्रेसिंग सेंस विकसित कर लिया था।
  • कियारा बचपन में अपनी मां के साथ विप्रो बेबी शॉप टीवी विज्ञापन में दिखाई दी थी।
  • कियारा आडवाणी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की बचपन की दोस्त हैं।
  • 2014 में कियारा को साल की सबसे आकर्षक महिलाओं में से एक चुना गया था।
  • कियारा आडवाणी को बाइकें चलाना बहुत पसंद है।
  • कियारा आडवाणी अपने फिटनेस को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं और वह नियमित रूप से जिम और व्यायाम करती हैं।
  • वह बॉलीवुड में अपनी सफलता का श्रेय करण जौहर को देती है।

FAQ:

कियारा आडवाणी का असली नाम क्‍या हैं?

कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी हैं।

प्‍यार आडवाणी की उम्र कितनी हैं?

30 वर्ष (31 जुलाई 1992)

कियारा आडवाणी किसकी बेटी हैं?

कियारा आडवाणी जगदीप आडवाणी एवं जेनेविव जाफरी की बेटी हैं।

कियारा आडवाणी की शादी किससे हुई हैं?

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “कियारा आडवाणी का जीवन परिचय | Kiara Advani Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment