मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography In Hindi

मनीष कश्यप का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, कुल संपत्ति (Manish Kashyap Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Letest News, YouTube channel, Sach tak news, Controversy, Net Worth)

दोस्तों आपने पत्रकार मनीष कश्यप का नाम तो सुना ही होगा जिन्हें लोग सन ऑफ बिहार के नाम से भी जानते हैं।

मनीष कश्यप अपनी निडर और ईमानदारी पूर्ण पत्रकारिता से आज पूरे देश में अपनी लोकप्रियता को बढ़ा रहे हैं एवं बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं।

वह अपने चैनल सच तक न्यूज़ के माध्यम से बिहार की आर्थिक तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ डटकर सामना करते हैं।

इन्हीं सब कारणों की वजह से उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा है लेकिन इन सबके बावजूद आज भी उनकी पत्रकारिता में एक नया अंदाज देखने को मिलता है।

तो दोस्तों आज की अपने इस लेख मनीष कश्यप का जीवन परिचय (Manish Kashyap Biography In Hindi) में हम आपसे उनके जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में –

मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography In Hindi

Table of Contents

मनीष कश्यप का जीवन परिचय

नाम (Name)मनीष कश्यप (सन ऑफ बिहार)
वास्तविक नाम (Real Name)त्रिपुरारी कुमार तिवारी
जन्म (Date Of Birth)9 मार्च 1991
जन्म स्थान (Birth Place)डुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण (बिहार)
राशि (Zodiac Sine)ज्ञात नहीं
उम्र (Age)32 वर्ष 2023 के अनुसार
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)डुमरी ,पश्चिमी चंपारण (बिहार)
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच (लगभग)
वजन (Weight)ज्ञात नहीं
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)सिविल इंजीनियरिंग
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे
पेशा (Profession)यूट्यूब और राजनेता
प्रसिद्ध (Famous for)पत्रकार के रूप में
जाति (Cast)ब्राह्मण
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)₹65 लाख

मनीष कश्यप कौन है? (Who Is Manish Kashyap?)

मनीष कश्यप एक यूट्यूब ,राजनेता एवं भारतीय पत्रकार (रिपोर्टर) है वह अपने यूट्यूब चैनल स्वच्छता की न्यूज़ के माध्यम से लोगों को देश में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताते हैं।

मनीष कश्यप एक ऐसे पत्रकार हैं जिन्हें देश के किसी काम में में कहीं कोई लापरवाही लिखती है, वह वहीं से रिपोर्टिंग करना शुरू कर देते हैं।

मनीष कश्यप का जन्म एवं शुरुआती जीवन

मनीष कश्यप का जन्म पश्चिमी बिहार के चंपारण जिले में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थित छोटे से गांव डुमरी महनवा में 9 मार्च 1991 में हुआ था।

वर्तमान में वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव में निवास करते हैं उनके पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो अभी भारतीय सेना में कार्यरत है।

उनके परिवार में उनकी माताजी के अलावा एक बड़े भाई भी हैं जो कि एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं।

मनीष कश्यप की शिक्षा (Manish Kashyap Education)

मनीष कश्यप ने अपनी प्रारंभिक से अपने गांव से ही प्राप्त करते हुए वर्ष 2007 में 10वीं तथा 2009 में 12वीं की शिक्षा पूर्ण की है।

इसके पश्चात भाई अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र आ गए यहां उन्होंने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे में दाखिला लिया जहां से उन्होंने 2016 में सिविल इंजीनियरिंग की अपनी डिग्री प्राप्त की।

मनीष कश्यप का परिवार (Manish Kashyap Family)

पिता का नाम (Father’s Name)उदित कुमार तिवारी
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

मनीष कश्यप की शादी, गर्लफ्रेंड (Manish Kashyap Girlfriend)

मनीष कश्यप ने अभी तक विवाह नहीं किया है और ना ही उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई खबर सामने आई है। शादी के बारे में उनका कहना है कि भला मुझ जैसे क्रांतिकारी को कौन अपनी बेटी देना चाहेगा।

मनीष कश्यप का करियर (Manish Kashyap Career)

मनीष कश्यप ने अपने करियर की शुरुआत 11 जुलाई 2018 को अपने यूट्यूब चैनल सच तक न्यूज़ के साथ की थी।

यूट्यूब चैनल शुरू करने के कुछ वर्षों बाद ही उनके यूट्यूब पर मिलियन में फॉलोवर हो गए और इसके कुछ समय पश्चात उन्होंने सच तक न्यूज़ के नाम से एक न्यूज़ कंपनी की शुरुआत की।

मनीष कश्यप अपने चैनल द्वारा देश में हो रहे गलत कामों पर लोगों को सूचित करते हैं और उन कामों में लापरवाही का विरोध करते हैं।

इसके बाद मनीष कश्यप ने पत्रकारिता की दुनिया से हटकर देश को बदलने के लिए राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और चनपटिया विधानसभा से वर्ष 2020 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा परंतु इसमें जीत नहीं सके।

इसके बाद पुनः उन्होंने पत्रकारिता को अपना माध्यम बनाया और देश के विभिन्न राज्यों में घूमते हुए जहां भी उन्हें कार्यों में लापरवाही नजर आती हूं वहां से लोगों को सूचित करने का कार्य करने लगते।

मनीष कश्यप का यूट्यूब चैनल (Manish Kashyap YouTube Channel)

मनीष कश्यप ने अपने करियर की शुरुआत 11 जुलाई 2018 को अपने यूट्यूब चैनल @sachtaknews के साथ की थी।

उन्होंने अपने चैनल को ऑल इंडिया लेवल पर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऑफिस खोला है जिसमें 20 लोग काम कर रहे हैं और वह सभी मिलकर इस चैनल को आगे बढ़ाते हैं और देश की समस्याओं को लोगों के सामने दिखाने का कार्य करते हैं।

मनीष कश्यप और खान सर (Manish Kashyap & Khan Sir)

मनीष कश्यप खान सर के बारे में कहते हैं कि- मैं भले ही खान नहीं हूं, लेकिन मैं खान सर की बहुत इज्जत करता हूं। और यह भी सच है कि दोनों अपने अपने क्षेत्र के महारथी हैं।

मनीष कश्यप से जुड़े विवाद (Manish Kashyap Controversy)

ठगी करके पैसे वसूलने का विवाद

वर्ष 2019 में उनके खिलाफ बेतिया थाने में व्यक्तिगत खातों में जनता से पैसे लेने के संबंध में प्राथमिक की शिकायत दर्ज कराई गई थी, उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक पोस्ट करने का आरोप लगा थ।

इसी प्रकार से मनीष कश्यप के ऊपर पुलिसकर्मियों पर हमला करने, हत्या के प्रयास का , गिरोह बनाने, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, उपद्रव एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे आरोप लगाए जा चुके हैं।

मनीष कश्यप को क्यों गिरफ्तार किया गया है? (Manish Kashyap Latest News)

मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा और मारपीट के खिलाफ भ्रामक वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगा है।

इसके बाद उनके घर पर कुर्की और जब्ती की कार्यवाही शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया।

मनीष कश्यप की कुल संपत्ति (Manish Kashyap Net Worth)

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप यह कुल संपत्ति ₹65,00,000 है।

कुल संपत्ति भारतीय रुपया में (Net Worth 2023)₹65 लाख
वार्षिक आय (Yearly Income)₹18 लाख +
मासिक आय (Monthly Income)₹1.50 लाख +

मनीष कश्यप से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • मनीष कश्यप हिंदू धर्म का पालन करते हैं।
  • उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और ना ही उनकी कोई प्रेमिका है।
  • उन्हें लोग सन ऑफ बिहार के नाम से भी जानते हैं।
  • मुनि कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था।
  • 2023 तक उनके चैनल 6 मिलियन से अधिक फालोवर्स हो चुके हैं।
  • उनके दादा भी भारतीय सेना में काम करते हैं और उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में भी हिस्सा लिया था।
  • उन्हें अंडरवाटर डाइविंग सहित साहसिक गतिविधियां करना पसंद है।
  • उन्हें विभिन्न समूहों के द्वारा एक सामाजिक योद्धा के रूप में माना जाता है।

FAQ:

मनीष कश्यप कौन है?

मनीष कश्यप एक यूट्यूब ,राजनेता एवं भारतीय पत्रकार (रिपोर्टर) है वह अपने यूट्यूब चैनल स्वच्छता की न्यूज़ के माध्यम से लोगों को देश में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताते हैं।

मनीष कश्यप की उम्र कितनी है?

32 वर्ष 2023 के अनुसार।

मनीष कश्यप की नेटवर्थ?

₹65 लाख 2023 के अनुसार।

मनीष कश्यप का जन्म कब और कहां हुआ?

मनीष कश्यप का जन्म पश्चिमी बिहार के चंपारण जिले में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थित छोटे से गांव डुमरी महनवा में 9 मार्च 1991 में हुआ था।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपको “मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography In Hindi” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment