नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय | Navniet Sekera Biography In Hindi

नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, उम्र, पत्नी (Navniet Sekera Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, Achievement, Awards, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Children’s, Net Worth, , Controversy, UPSC Ranc, UPSC Preparation)

दोस्तों आपने एमएक्स प्लेयर पर शुरू हुई सीरीज भौकाल तो देखी होगी जिसमें एक पुलिस ऑफिसर लखनऊ और मुजफ्फरपुर में बढ़ रहे गैंगवार को खत्म करते हुए नजर आते हैं।

परंतु दोस्तों क्या आप लखनऊ में कुख्यात गैंगस्टर रमेश कालिया का एनकाउंटर करने वाले नवनीत सिकेरा के बारे में जानते हैं जिनकी कहानी के ऊपर यह वेब सीरीज बनाई गई है।

दोस्तों आपको बता दें कि नवनीत सिकेरा एक आईपीएस अधिकारी हैं जो अब तक लगभग 60 एनकाउंटर कर चुके हैं और उन्हें वर्ष 2005 और 2013 में पुलिस विभाग को दिए गए उनके अद्भुत योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक से भी नवाजा गया है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय (Navniet Sekera Biography In Hindi) में हम आप से उनके बारे में बहुत सारी रोचक जानकारियों को साझा करेंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय | Navniet Sekera Biography In Hindi

नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय

नाम (Name)नवनीत सिकेरा
वास्तविक नाम (Real Name)नवनीत यादव
जन्म (Date Of Birth)22 अक्टूबर 1971
जन्म स्थान (Birth Place)इटवा, उत्तर प्रदेश -भारत
राशि (Zodiac Sine)तुला
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
उम्र (Age)52 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)इटवा उत्तर प्रदेश भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 10 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 70 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)बीटेक, एमबीए
पेशा (Profession)पुलिस ऑफिसर (आईजी)
शौक (Hobbies)यात्राएं करना ,किताबें पढ़ना और क्रिकेट खेलना
प्रसिद्ध (Famous for)गैंगस्टर रमेश कालिया के एनकाउंटर करने के लिए
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं

नवनीत सिकेरा (नवनीत यादव) कौन है? (Who Is Navniet Sekera (Navneet Yadav) ?)

नवनीत सिकेरा जन का वास्तविक नाम नवनीत यादव है वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एडीजी के रूप में सेवारत हैं इसके साथ ही उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है और उनके कैरियर के ऊपर “भौकाल” नाम की वेब सीरीज भी बनाई गई है।

नवनीत सिकेरा का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

नवनीत यादव जिन्हें नवनीत सिकेरा के नाम से जाना जाता है उनका जन्म 22 अक्टूबर 1971 को उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार के दिन एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ था।

उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह यादव है जो कि एक किसान थे और उनकी माता जी एक कुशल ग्रहणी थी। और नवनीत अपनी माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

नवनीत सिकेरा की शिक्षा (Navniet Sekera Education)

नवनीत ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शासकीय हिंदी मीडियम बॉयज स्कूल से की है इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज में प्रवेश लेने की कोशिश की परंतु इंग्लिश में प्रॉब्लम के चलते उन्हें वहां प्रवेश नहीं मिल सका।

हालांकि उन्हें एक आईआईटी कॉलेज में पढ़ना था और इस कारण उन्होंने आईआईटी की प्रिपरेशन शुरू कर दी और पहली ही कोशिश में आईआईटीजेईई की एग्जाम को पास करने में सफल रहे इसके बाद उनका एडमिशन आईआईटी रुड़की में हुआ और यहां से उन्होंने वर्ष 1993 में अपने इंजीनियरिंग की शिक्षा कंप्यूटर साइंस के विषय से पूरी की।

यह भी पढ़ें:- आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय

नवनीत सिकेरा का परिवार (Navniet Sekera Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मनोहर सिंह
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)पूजा ठाकुर
बेटी का नाम (Daughter’s Name)आर्य सिकेरा
बेटे का नाम (Son’s Name)देवांश सिकेरा

नवनीत सिकेरा की पत्नी, बच्चे (Navniet Sekera Wife, Children’s)

एक आईपीएस अधिकारी बनने के कुछ समय बाद ही नवनीत सिकेरा ने अपना विवाह कर लिया और उनकी पत्नी का नाम पूजा ठाकुर है और वह एक सोशल वर्कर मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

इसके साथ ही पूजा ठाकुर एक महिला सशक्तिकरण संस्था ‘मिशन सशक्त’ की फाउंडर भी है नवनीत सिकेरा और पूजा ठाकुर के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटी आर्य और एक बेटा देवांश है।

नवनीत सिकेरा का करियर (Navniet Sekera Career)

दोस्तों आपको बता दें कि नवनीत सिकेरा शुरुआत से पुलिस विभाग में आने के बिल्कुल भी अशोक नहीं थे बल्कि वह आईआईटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे परंतु हालातों ने उन्हें एक पुलिस ऑफिसर बना दिया।

दरअसल बात उस समय की है जब उनके पिता ने अपनी मेहनत से गांव में एक जमीन खरीदी थी परंतु इस पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया

और जब नवनीत अपनी शिक्षा को पूरी करने के बाद गांव वापस आए तो वह अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ऑफिसर से अपनी मदद करने के लिए कहा।

परंतु पुलिस वालों को जब यह पता चला कि नवनीत एक इंजीनियर है तो उन्होंने उन्हें वहां से यह कहकर निकाल दिया कि इंजीनियर ऐसे ही बेकार रहते हैं और यह बात उन्हें बहुत बुरी लगी।

किस बात ने उनके अंदर एक ऐसी आग भड़क आई जो कि कुछ ना कुछ करके दिखाना चाहती थी इसके लिए उन्होंने अपनी शिक्षा में आगे एमटेक ना करते हुए यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया।

और उन्होंने इस कदर अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी की थी उन्हें पहले ही अटेंम्पट में 1996 के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस बैच में सफलता प्राप्त हो गई।

एवं उनकी बैंक पहली ही बार में इतनी अच्छी आई थी कि उन्हें सीधे ही एक आईएएस ऑफिसर का पद मिल रहा था परंतु उन्होंने तो एक आईपीएस ऑफिसर बनने की ठान ली थी इसलिए उन्होंने आईपीएस ऑफिसर की जॉब ही चुनी।

नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय | Navniet Sekera Biography In Hindi
Navniet Sekera

रमेश कालिया का एनकाउंटर (Rakesh Kaliya Encounter)

रमेश कालिया लखनऊ का एक कुख्यात है माफिया था जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के ठेकेदारों और बिल्डरों से पैसे वसूल किया करता था।

इस बात से तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बहुत परेशान थे क्योंकि वह राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना चाहते थे परंतु अपराधियों को खौफ कुछ इस प्रकार था कि कोई भी उनके खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार ही नहीं होता थ।

इसके बाद सितंबर 2004 में रमेश कालिया समाजवादी पार्टी के एमएलए अजीत सिंह की हत्या में कथित तौर पर शामिल था और इस खबर ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था।

इसके बाद जब उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाए जाने लगे तब मुजफ्फरपुर से लखनऊ में एक पुलिस ऑफिसर का ट्रांसफर करवाया गया जो कि 40 से भी अधिक एनकाउंटर कर चुके थे वह और कोई नहीं बल्कि नवनीत सिकेरा थे।

नवनीत सिकेरा ने रमेश कालिया के ठिकाने तक पहुंचने के लिए एक अच्छी चाल चली और पुलिस वालों को बारात के रूप में उसके ठिकाने तक पहुंचा दिया इसके बाद करीब 20 मिनट तक ऑपरेशन चला जिसमें लगभग 50 राउंड से भी अधिक गोलियां चली और इसमें खूंखार गैंगस्टर रमेश कालिया को ढेर कर दिया गया।

नवनीत सिकेरा की उपलब्धियां / पुरस्कार (Navneet Sekera Achievement / Awards)

  • वर्ष 2002 में नवाचार के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2005 में उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक सम्मान प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2013 में उन्हें पुनः मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2015 में उन्हें महानिदेशक की प्रशस्ति डिस्क के लिए सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2018 में उन्हें महानिदेशक की प्रशस्ति डिस्क के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

नवनीत सिकेरा की लाइफ पर बनी वेब सीरीज (Navneet Sekera Beb Series, Bhaukal)

दोस्तों आपको बता दें कि आई पि एस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की लाइफ स्टोरी पर एक वेब सीरीज भौकाल बनाई गई है जो कि एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है।

इस वेब सीरीज में मशहूर एक्टर मोहित रैना नवनीत सिकेरा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और वह अपने अभिनय के साथ नवनीत सिकेरा के द्वारा किए गए एनकाउंटर के बारे में बताएंगे।

नवनीत सिकेरा की कुल संपत्ति (Navneet Sekera Net Worth)

दोस्तों नवनीत सिकेरा की कुल संपत्ति से जुड़ी अभी कोई पुख्ता जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई है हमें जैसे ही कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त होगी हम आपके लिए उसे जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

नवनीत सिकेरा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • उन्होंने अब तक के अपने करियर में 60 से अधिक मुठभेड़ों का नेतृत्व किया है।
  • उन्हें क्रिकेट का खेल बहुत पसंद है और वह अपने खाली समय में क्रिकेट खेला करते हैं।
  • नवनीत एक फिटनेस फ्रीक भी है और वह नियमित रूप से जिम और योगा करते हैं।
  • यूपी पुलिस में आईजी नवनीत सिकेरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
  • वे युवाओं को मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनेकों टिप्स भी शेयर करते हैं।
  • वह महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।
  • उनका जन्म और पालन-पोषण एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ है।
  • उनकी कहानी के ऊपर भौकाल नाम की वेबसाइट भी बनाई गई है।

FAQ:

नवनीत सिकेरा कौन है?

नवनीत सिकेरा जन का वास्तविक नाम नवनीत यादव है वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एडीजी के रूप में सेवारत हैं इसके साथ ही उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है और उनके कैरियर के ऊपर “भौकाल” नाम की वेब सीरीज भी बनाई गई है।

नवनीत सिकेरा का जन्म कब और कहां हुआ?

नवनीत यादव जिन्हें नवनीत सिकेरा के नाम से जाना जाता है उनका जन्म 22 अक्टूबर 1971 को उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार के दिन एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ था।

नवनीत सिकेरा की पत्नी कौन है?

आईपीएस अधिकारी बनने के कुछ समय बाद ही नवनीत सिकेरा ने अपना विवाह कर लिया और उनकी पत्नी का नाम लाकर पूजा ठाकुर है

नवनीत सिकेरा की उम्र कितनी है?

52 वर्ष 2023 के अनुसार

नवनीत सिकेरा की एनकाउंटर लिस्ट?

दोस्तों आपको बता दें कि नवनीत सिकेरा अब तक के अपने करियर में लगभग 60 से भी अधिक एनकाउंटर कर चुके हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपको “नवनीत सिकेरा का जीवन परिचय (Navniet Sekera Biography In Hindi)” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment