नीना गुप्‍ता का जीवन परिचय | Neena Gupta Biography in Hindi

नीना गुप्‍ता का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर, फिल्‍में, बॉयफ्रेंड, बच्‍चे, वजन, लंबाई (Neena Gupta Biography in hindi, age, height, weight, family, boyfriend’s, children, daughter, movies, career, Marriage date)

नीना गुप्‍ता एक बॉलीवुड अभिनेत्री और टेलीविजन निर्देशक हैं। ये अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हें, उन्‍होंने अपनी जिंदगी में कुछ बेहतरीन बॉलीवुड फिल्‍में की हैं।

इन्‍होंने फिल्‍म ‘बधाई हो’ में एक बड़ी उम्र की गर्ववती मॉं की भूमिका निभाने के साथ साथ बेहतरीन कलाकारी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला हैं।

नीना गुप्‍ता का जीवन परिचय | Neena Gupta Biography in Hindi

Table of Contents

नीना गुप्‍ता का जीवन परिचय (Neena Gupta Biography)

नाम (Full Name)नीना गुप्‍ता
जन्‍म तारीख (Date of Birth)4 जुलाई 1954
उम्र (Age)62 साल
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)दिल्‍ली, भारत
गृहनगर (Home town)दिल्‍ली, भारत
शिक्षा (Education)संस्‍कृत में परा स्‍नातक एम.फिल
स्‍कूल (School)लॉरेंस स्‍कूल, सनावर, हिमाचल प्रदेश, भारत
राशि (Zodiac Sign)कर्क
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
व्‍यवसाय (Profession)अभिनेत्री और मॉडल
फिल्‍म डेब्‍यू (Movies Debyu)ये नजदीकियॉं
टीवी डेब्‍यू (Tv Debyu)खानदान (1985)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend’s)विवयन रिचर्डस (क्रिकेट खिलाड़ी) आलोख नाथ (अभिनेता) शारंग देव (फिल्‍म निर्माता) विवेक मेहरा (चार्टर्ड एकाउंटेंट)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
विवाह की तारीख (Marriage Date)15 जुलाई 2008 (दूसरी शादी)

नीना गुप्ता का प्रारंभिक जीवन (Neena Gupta Early life)

नीना गुप्ता का जन्म 4 मई 1959 को आर. एन. गुप्ता एवं शकुंतला गुप्ता के यहां नई दिल्ली में हुआ था। अभिनेत्री नीना गुप्ता का रिश्ता वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ भी रहा है।

नीना गुप्ता की शिक्षा (Neena Gupta Education)

नीना गुप्ता की शिक्षा लॉरेंस स्कूल सनावर हिमाचल प्रदेश से पूरी हुई इन्होंने मास्टर डिग्री की और एम. ए. फिल किया। इनका बचपन से ही नाटक विधा पर ज्यादा आकर्षक रहा। और इन्होंने मास्टर डिग्री के बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of drama, NSD) में एडमिशन लिया।

नीना गुप्ता ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की बारीकियों को सीखा। नीना गुप्ता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से एक थी।

नीना गुप्‍ता का परिवार (Neena Gupta Family)

पिता का नाम (Father’s Name)आर.एन.गुप्‍ता
माता का नाम (Mother’s Name)शकुंतला गुप्‍ता
पति (Husband Name)विवेक मेहरा
बेटी (Daughter Name)मसाबा गुप्‍ता

नीना गुप्‍ता शारीरिक माप (Physical Stats)

लंबाई (Height)5 फीट 3 इंच
वजन (Weight)70 किलोग्राम
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour)काला
बालो का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक बनावट (Body Measurements)34-28-34

नीना गुप्ता लव स्टोरी (Neena Gupta Love story)

नीना गुप्ता का नाम सबसे पहले किसी व्यक्ति के साथ जोड़ा गया था तो वह है, आलोक नाथ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीना गुप्ता और आलोक नाटक 80 के दशक में रिलेशनशिप में थे दोनों एक टीवी शो के दौरान मिले और फिर अलग हो गए।

इसके बाद नीना गुप्ता का नाम भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की बेटे सारंगदेव के साथ जोड़ा गया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन फिर किसी कारण से दोनों का रिश्ता टूट गया।

इसके बाद नीना गुप्ता को वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स से प्यार हुआ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 80 के दशक में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, क्रिकेट खेलने भारत आई थी । उसी दौरान मुंबई में एक पार्टी के दौरान नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात हुई इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए।

नीना गुप्ता के पति, बॉयफ्रेंड (Neena Gupta Hudband)

नीना गुप्ता का संबंध अभिनेता और फिल्म निर्माता के साथ था 80 के दशक में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका संबंध खूब सुर्खियों में था और उनसे उन्होंने शादी भी की थी। लेकिन विवाह की तारीख की खबर किसी को नहीं है नीना गुप्ता की बेटी मसाबा भी विवियन रिचर्ड्स से हुई है। मसाबा एक फैशन डिजाइनर हैं। 2008 में नीना ने पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से विवाह किया।

नीना गुप्‍ता और विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards and neena gupta)

नीना गुप्ता को वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स से प्यार हुआ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 80 के दशक में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, क्रिकेट खेलने भारत आई थी । उसी दौरान मुंबई में एक पार्टी के दौरान नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात हुई इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए।

नीना गुप्‍ता खुद वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्‍यार करने और बगैर विवाह के मां बनने के कारण चर्चाओं में आईं थी. नीना गुप्‍ता की वो लव स्‍टोरी उन दिनों के हिसाब से बहुत बोल्‍ड और तहलका मचाने वाली थी। जब उन्‍होंने बगैर शादी किए मुंबई के एक अस्‍पताल में बेटी को जन्‍म दिया तो इस बात ने काफी सुर्खियॉं बटोरी थी. तब उन्‍होंने समाज, अपने पेरेंट्स और शुभचिंतकों की राय के खिलाफ जाकर मां बनने का फैसला किया था।

नीना गुप्ता की पसंदीदा चीजे (Favorites things)

पसंदीदा अभिनेता (Actor)अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना
पसंदीदा अभिनेत्री (Actress)हेमा मालिनी
पसंदीदा संगीतकार (Singar)लता मंगेशकर
पसंदीदा रंग (Colour)लाल
रुचि (Hobbies)खाना बनाना, नृत्य करना

नीना गुप्ता का करियर (Neena Gupta Career)

नीना गुप्ता का शुरुआती सफर कुछ ज्यादा खास नहीं रहा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी कुछ अच्छे किरदार निभाए हैं। साल 1982 में आई फिल्म गांधी में इन्होंने महात्मा गांधी की भतीजी की भूमिका निभाई थी।

इन्होंने अपने शुरुआती दिनों में मर्चेंट आइवरी प्रोडक्शन की कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्में जैसे साल 1988 में आई “द डिसिवर्स” उसके बाद उन्होंने मिर्जा गालिब (1989) इन कस्टडी (1993) और कॉटन मेरी (1999) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।

नीना गुप्ता द्वारा की गई भारतीय फिल्में जैसे मंडी जो साल 1983 में आई थी उसके बाद उन्होंने फिल्म रिहाई में भी अभिनय किया जो साल 1988 रिलीज हुई थी। इन्होंने दृष्टि और सूरज का सातवां घोड़ा जैसी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी।

साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म खलनायक जिसमें नीना गुप्ता ने माधुरी दीक्षित के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक सुपरहिट गाना “चोली के पीछे” में अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी। यह गाना उस समय इतना प्रसिद्ध हुआ था कि हर बच्चे एवं बड़े बूढ़े की जबान पर रहता था।

नीना गुप्ता अपने अभिनय से लोगों की नजरों में तब छा गई जब उन्होंने साल 2018 फिल्म “बधाई हो” मैं एक बड़ी उम्र की गर्भवती मां का किरदार निभाया। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता आयुष्मान खुराना की गर्भवती मां का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की।

नीना गुप्ता ने फिल्म बधाई हो मे निभाए गए बड़ी उम्र की गर्भवती मां के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए स्क्रीन अवार्ड, फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।

फिल्म बधाई हो से इनकी फिल्म करियर को आगे बढ़ने में मदद मिली और साल 2019 में शुभ मंगल ज्यादा सावधान एवं 83 जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभाया।

नीना गुप्ता इंस्टाग्राम (Neena Gupta Instagram)

नीना गुप्ता का स्वभाव बेबाक रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर काम मांगने के लिए एक पोस्ट डाला था, “मुंबई में रहती हूं अभिनय का काम करती हूं और एक अच्छी अभिनेत्री हू, में एक अच्छे किरदार की तलाश में हूं।” नीना के इस पोस्ट से बहुत कम मिला और आज उनके पास काम की कमी नहीं है।

नीना गुप्ता के पुरूस्कार (Awards & Achievement)

  • 1993 में बाजार सीताराम के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सर्वप्रथम पहली गैर फीचर फिल्म
  • 1994 में वोह छोकरी के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री।
  • 1999 में संस स्क्रीन अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री।
  • 2019 में बधाई हो के लिए स्क्रीन अवॉर्ड्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री।
  • 2020 में पंचायत फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल), कॉमेडी सीरीज

नीना गुप्ता से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • नीना गुप्ता एक अनुभवी अभिनेत्री है जिन्होंने फिल्मों और धारावाहिकों दोनों में काम किया है।
  • वर्ष 1982 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
  • उन्होंने हिंदी फिल्मों जैसे दृष्टि, उत्सव, रिहाई, कारनामा, जुल्म की हुकूमत, बलवान इत्यादि में कार्य किया।
  • उन्होंने फिल्म खलनायक में माधुरी दीक्षित के साथ लोकप्रिय गीत “चोली के पीछे क्या है” मैं अभिनय किया।
  • इनकी समाज में बेबाक छवि के कारण इनको बॉलीवुड में कभी भी कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली।
  • जब नीना अपनी बेटी मसाबा को जन्म देने वाली थी तो उस समय उनके पास केवल ₹2000 थे।
  • चोली के पीछे वाले गाने की बदौलत इनको एक पहचान मिली और उनके पास सिर्फ इसी तरह के ही किरदार निभाने के रोल आने लगे।
  • वह एक स्वस्थ शाकाहारी भोजन का पालन करती है।
  • वह एक पशु प्रेमी और उनके पास एक पालतू कुत्ता (लुका) है।
  • वह अपने कॉलेज की टीम में हॉकी खेलती थी।

नीना गुप्‍ता की सैलरी/इनकम (Neena Gupta Networth)

कुल संपत्ति (Total Net worth 2022)$02 Million (approx)
कुल संपत्ति रूपयों में (Net worth in indian rupees)16 Crore INR

FAQ:

नीना गुप्ता की उम्र क्या है?

63 वर्ष (4 जून 1959)

नीना गुप्ता की बेटी कौन है?

मसाबा गुप्ता

नीना गुप्ता के पति कौन है?

विवेक मेहरा

नीना गुप्ता का जन्म कब और कहां हुआ था?

नीना गुप्ता का जन्म 4 मई 1959 को आर. एन. गुप्ता एवं शकुंतला गुप्ता के यहां नई दिल्ली में हुआ था।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “नीना गुप्‍ता का जीवन परिचय | Neena Gupta Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment