पारूल चौधरी का जीवन परिचय | Parul Chaudhary Biography In Hindi

पारूल चौधरी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, शादी, पति, संपत्ति, रिकॉर्ड्स, मेडल (Parul Chaudhary Biography In Hindi, Wiki, Age, Birthday, Parents, Siblings, Family, Sister Education Birthday, Boyfriend, Marriage, Affairs, Husband, Career, Records, Medals, Social Media, Instagram, Asian Games – 2023, Personal Life, Lifestyle, Photos)

खिलाड़ी का सपना होता है कि वह दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताओं में अपने देश के लिए मेडल जीते और अपने देश और देशवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें। ऐसी ही एक भारतीय खिलाड़ी पारूल चौधरी है

वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है परंतु उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां उन्हें उनके क्षेत्र में अग्रणी बनती हैं।पारूल चौधरी को महिला वर्ग में 3000 मीटर दौड़ को 9 मिनट से भी कम समय में पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला धावक होने का गौरव प्राप्त है।

अब उन्होंने एशियाई गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का सर एक बार फिर से गर्व से ऊंचा किया है। उनकी यह उपलब्धि उनके समर्पण, कौशल एवं दृढ़ संकल्प का परिणाम है जो उन्हें एथलेटिक्स की दुनिया में एक सच्चे स्टैंड आउट के रूप में चिन्हित करती है।

आज के अपने लिए एक पारूल चौधरी का जीवन परिचय (Parul Chaudhary Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी विस्तृत जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

पारूल चौधरी का जीवन परिचय | Parul Chaudhary Biography In Hindi

पारूल चौधरी का जीवन परिचय

नाम (Name)पारूल चौधरी
पेशा (Profession)एथलीट (ट्रैक एंड फील्ड)
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
जन्म (Date Of Birth)15 अप्रैल 1995
जन्म स्थान (Birth Place)इकलुटा – मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)28 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट और 10 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
प्रेमी (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (net worth – 2023)$2 मिलियन

पारूल चौधरी कौन है? (Who is Parul Chaudhary?)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मी पारूल चौधरी एक भारतीय एथलीट हैं जो 3000 मीटर और 5000 मी स्टेपलचेंज में माहिर है, और उनके पास 9 मिनट से भी कम समय में 3000 मीटर दौड़ पूरी करने वाली पहली भारतीय महिला धावक हैं।

पारूल चौधरी बैरागी समुदाय से संबंध रखती हैं और उनके पिता का नाम कृष्ण पाल चौधरी है और वह अपने माता-पिता की चार संतानों में से एक है।

पारूल चौधरी की शिक्षा (Education Qualification)

भारतीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी पारूल चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा को मेरठ के बीपी इंटर कॉलेज से प्राप्त की है जिसके बाद उन्होंने मेरठ कॉलेज में दाखिला लिया और अपनी स्नातक की शिक्षा को पूरा किया।

पारूल चौधरी का परिवार (Parul Chaudhary Family)

पिता का नाम (Father’s Name)कृष्ण पाल चौधरी
माता का नाम (Mother’s Name)राजेश देवी
बहन का नाम (Sister’s Name)प्रीति चौधरी
भाई का नाम (Brother’s Name)राहुल दीवान
रोहित चौधरी
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

पारूल चौधरी के पति, बॉयफ्रेंड (Parul Chaudhary Husband, Boyfriend)

एक बहुत ही साधारण से क्षेत्र एवं परिवार से निकाल कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश को गौरवान्वित करने वाली पारूल चौधरी का अभी तक विवाह नहीं हुआ है।

इसके साथ ही साथियों हमें उनके बॉयफ्रेंड या पास्ट रिलेशनशिप से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और पारुल चौधरी ने भी अभी तक अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है।

पारूल चौधरी का करियर, रिकॉर्ड्स (Parul Chaudhary Career, Records, Medals)

पारूल चौधरी को बचपन से ही दौड़ने का बहुत शौक रहा है और वह तो नंगे पैर ही दौड़ना शुरू कर दिया करती थी इसी के साथ उन्होंने अपने स्कूल के दौरान अपनी बड़ी बहन प्रीति चौधरी के साथ दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रतिस्पर्धा करना शुरू किया था।

सर्वप्रथम उन्होंने 800 मीटर दौड़ में हिस्सा लेना शुरू किया और जब उसमें वह सफल हुई तब एथलेटिक्स के प्रति उनके अंदर जुनून और बढ़ गया एवं वह पूरी तरह से समर्पित होकर इसके प्रति कार्य करने लगी।

इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपनी क्षमताओं का विकास किया और 800 मीटर से 1500 मीटर पर 3000 मीटर और अंततः 5000 मीटर दौड़ पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए लंबी दूरी की दौड़ में बदलाव किया।

वर्ष 2022 में पारुल चौधरी ने लॉस एंजेलिस में आयोजित 3000 मी प्रतिस्पर्धा को 8 मिनट 57 सेकंड में पूरा करके सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत एवं राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला है।

जुलाई 2023 में पारुल चौधरी ने बैंकॉक में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेंज में स्वर्ण पदक जीता और अगस्त 2023 में बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में उन्होंने 9:15.31 के समय के साथ 3000 मी स्टीपलचेंज में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय और राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किया।

एशियाई खेल – 2023 (Parul Chaudhary Gold Medal)

वर्तमान में चल रहे एशियाई खेलों में पारुल चौधरी ने अपने कौशल और असाधारण प्रतिभा से देश को मंत्र मुग्ध कर दिया है और 5000 मी स्टेपलचेंज में भारत के लिए 14वां स्वर्ण पदक जीता है।

इसके साथ ही दोस्तों वह 2024 मैं होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है और 2024 में वह पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

पारूल चौधरी की कुल संपत्ति (Parul Chaudhary Net Worth, Salary)

पारूल चौधरी लंबे समय से भारतीय खेल समुदाय का हिस्सा है और वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करती है और अगर बात की जाए उनकी संपत्ति के बारे में तो उनकी संपत्ति से जुड़ा कोई सार्वजनिक खुलासा नहीं हुआ है।

परंतु वर्ष 2023 में एथलीट पारूल चौधरी की कुल संपत्ति $2 मिलियन होने का अनुमान है जो भारतीय रूपों में करीब ₹16 करोड़ होती है, वहीं उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा पुरस्कार राशि प्रयोजन और समर्थन से प्राप्त होता है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$2 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹16 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)पुरस्कार राशि, प्रयोजन, ब्रांड समर्थन आदि

पारूल चौधरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • पारूल चौधरी का जन्म और पालन पोषण उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ है।
  • पारूल चौधरी बैरागी समुदाय से संबंध रखती हैं।
  • पारूल चौधरी एक किशोरी के रूप में नंगे पर दौड़ती थी।
  • उन्होंने अपनी बड़ी बहन के साथ दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था।
  • पारूल चौधरी एक एथलीट होने के साथ 2015 से पश्चिम रेलवे में कार्यरत हैं।
  • पारूल चौधरी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव रहती हैं।
  • अपने बचपन के दिनों में पारूल चौधरी एक डीएसपी बनने का सपना देखी थी।
  • जुलाई 2023 में बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 3000 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।
  • पारूल चौधरी वर्ष 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं।
  • पारूल चौधरी ने एशियाई खेल 2023 में 14वां गोल्ड भारत को जिताया है।

FAQ:

पारूल चौधरी किस खेल से संबंधित हैं?

ट्रैक एंड फील्ड

पारूल चौधरी की उम्र कितनी है?

28 (वर्ष 2023)

पारूल चौधरी के पति कौन है?

अविवाहित

पारूल चौधरी की नेटवर्थ कितनी है?

$2 मिलियन (2023)

पारूल चौधरी की हाइट कितनी है?

(लगभग) 5 फीट, 10 इंच

इन्हें भी पढ़ें :-

Leave a Comment