रतन राजपूत का जीवन परिचय | Ratan Rajput Biography In Hindi

रतन राजपूत का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, फिल्में, विवाद (Ratan Rajput Biography In Hindi, Wiki, Family, Age, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, TV Serials, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy)

हिंदी सिनेमा के छोटे पर्दे के टीवी शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो मैं लाली का किरदार निभाकर अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री रतन राजपूत एक लंबे समय से पर्दे से दूर हैं।

आपको बता दें कि अभिनेत्री राजपूत वर्तमान में बता और ब्लॉगर और यूट्यूबर के रूप में कार्य कर रही है और इसके साथ ही वह सोशल मीडिया से भी जुड़ी हुई हैं।

और तो और अभिनेत्री रतन राजपूत सिनेमा की दुनिया से आए दिन निकल कर आने वाली कास्टिंग काउच की घटना का शिकार होते होते बची थी।

तो दोस्तों आज के अपने लेख रतन राजपूत का जीवन परिचय (Ratan Rajput Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

रतन राजपूत का जीवन परिचय | Ratan Rajput Biography In Hindi

रतन राजपूत कौन है? (Who is Ratan Rajput?)

रतन राजपूत एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं जो धारावाहिक अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं और इसके साथ ही वर्तमान में हुआ है पता और यूट्यूबर और ब्लॉगर कार्य कर रही है।

अभिनेत्री रतन राजपूत का जन्म 20 अप्रैल 1987 को बिहार के पटना में एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम राम रतन सिंह है।

उनकी माताजी एक कुशल ग्रहणी है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन है जिनका नाम सीमा चौहान है एवं उनके भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

रतन राजपूत का जीवन परिचय-

नाम (Name)रतन राजपूत
पेशा (Profession)अभिनेत्री, ब्लॉगर
जन्म (Date Of Birth)20 अप्रैल 1987
जन्म स्थान (Birth Place)पटना बिहार भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)36 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)पटना बिहार भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)भूरा
शारीरिक माप (Figure Size)33- 28- 34
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)योग,
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अभिनव शर्मा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$3 मिलीयन

रतन राजपूत की शिक्षा (Ratan Rajput Education)

अभिनेत्री रतन राजपूत ने अपनी स्कूली शिक्षा को अपने गृह नगर पटना के ही स्थानीय स्कूलों से प्राप्त किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया है।

रतन राजपूत का परिवार (Ratan Rajput Family)

पिता का नाम (Father’s Name)राम रतन सिंह
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)सीमा चौधरी
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

रतन राजपूत के पति, बॉयफ्रेंड (Ratan Rajput Husband, Boyfriend)

साथियों आपको बता दें कि अभिनेत्री रतन राजपूत का अभी तक विवाह नहीं हुआ है ना ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा की है।

हालांकि अभिनेत्री रतन राजपूत का विवाह अभिनव शर्मा नाम के व्यक्ति के साथ तय हुआ था जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उन दोनों की सगाई भी हो गई थी।

परंतु शादी होने से पहले दोनों के बीच कुछ आपसी समस्याएं उत्पन्न हो गई जिसके चलते हो उन्होंने अपनी शादी को तोड़ दिया।

रतन राजपूत का करियर (Ratan Rajput Career, Latest News, TV Serials)

अभिनेत्री रतन राजपूत ने वर्ष 2006 में टेलीविजन के छोटे पर्दे में धारावाहिक रावण के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद हुआ है टीवी धारावाहिक अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में लाली का किरदार निभाते हुए नजर आए जिस को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया और इससे उन्हें अपार लोकप्रियता हासिल हुई।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 2010 में धारावाहिक दिल से दिल या वचन मैं कार्य किया एवं फिर 2013 में हुए टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 में नजर आए परंतु वह 28 म दिन ही बाहर हो गई।

👉यह भी पढ़ें – अभिनेत्री सुमित सिंह का जीवन परिचय

इसके बाद वर्ष 2014 में वह पौराणिक धारावाहिक महाभारत में अंबा का किरदार निभाते हुए नजर आए और 2014 में ही उन्होंने धारावाहिक पनाह में इरावती का किरदार निभाया।

इसके बाद 2014-15 में उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग के सीजन 1 में हिस्सा लिया और फिर 2015 से 2017 तक वे धारावाहिक संतोषी मां में संतोषी धैर्य मिश्रा का किरदार निभाते हुए नजर आए लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।

इसके बाद वर्ष 2019 में वह धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में महिषी और वर्ष 2020 में संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में देवी और स्वाद का किरदार निभाते हुए नजर आईं।

रतन राजपूत की कुल संपत्ति (Ratan Rajput Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री रतन राजपूत की कुल संपत्ति $3 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹25 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$3 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹25 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीश प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹30-50 हजार
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, ब्लॉगिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री रतन राजपूत के सोशल मीडिया (Ratan Rajput Social Media)

InstagramClick here
Youtuberclick here
Facebookclick here

अभिनेत्री रतन राजपूत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री रतन राजपूत का जन्म और पालन-पोषण पटना के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • अभिनेत्री रतन को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है।
  • उन्होंने वर्ष 2006 में एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्होंने वर्ष 2013 में रियल्टी शो बिग बॉस के सीजन 7 में हिस्सा लिया था।
  • उन्होंने वर्ष 2020 में लॉकडाउन के बाद अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है।
  • उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थी।
  • अपनी सेहत को लेकर बहुत सकता है और नियमित रूप से योग करती हैं।
  • अभिनेत्री रतन राजपूत को खाने में पनीर मखनी बहुत पसंद है।
  • उन्हें समय-समय पर कई जगहों में घूमना बहुत पसंद है।

FAQ:

रतन राजपूत का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री रतन राजपूत का जन्म 20 अप्रैल 1987 को बिहार के पटना में हुआ था।

रतन राजपूत की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री रतन राजपूत की उम्र 36 वर्ष है।

रतन राजपूत की बहन कौन है?

अभिनेत्री रतन राजपूत के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन है जिनका नाम सीमा चौधरी है।

रतन राजपूत के पति कौन हैं?

अभिनेत्री रतन राजपूत का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि अभिनव शर्मा के साथ उनकी सगाई हुई थी परंतु कुछ कारणों के चलते उन्होंने अपनी सादी तोड़ दी।

रतन राजपूत कहां से हैं?

अभिनेत्री रतन राजपूत बिहार की राजधानी पटना से संबंध रखती हैं।

अभिनेत्री रतन राजपूत की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री रतन राजपूत की कुल संपत्ति $3 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में करीब ₹25 करोड़ होती है

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपको “रतन राजपूत का जीवन परिचय (Ratan Rajput Biography In Hindi) ” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment