शहनाज गिल का जीवन परिचय | Shehnaaz Gill Biography In Hindi

शहनाज गिल का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, करियर, फिल्‍में, बिग बॉस 13 (Shehnaaz Gill Biography In Hindi, Age, Height, Weight, Career, Family, Boyfriend, Movies, Bigg Boss 13)

शहनाज कौर गिल एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और गायिका हैं। वह मुख्‍य रूप से पंजाबी उद्योग में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

जब वह बिग बॉस के घर के अंदर थी तब उनका बिगबॉस 13 विजेता बनना तय माना जा रहा था लेकिन वह फर्स्‍ट रनर अप रही। शहनाज को पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की कैटरीना कैफ के नाम से भी जाना जाता हैं।

उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2005 में मॉडलिंग के जरिये की थी। वह 2019 में पंजाबी फिल्‍म काला शाह काला में नजर आई थी। वह मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।

शहनाज गिल का जीवन परिचय | Shehnaaz Gill Biography In Hindi
Shehnaaz Gill Biography In Hindi

Table of Contents

शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)शहनाज कौर गिल
उपनाम (Nick Name)सना, शहनाज कौर गिल, शहनाज गिल, सना गिल और शहनाज सना
व्‍यवसाय (Profession)मॉडल, अभिनेत्री और गायिका
जन्‍म तारीख (Date of Birth)27 जनवरी 1993
आयु (Age)30 वर्ष (2023)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)ब्‍यास, अमृतसर, भारत
राशि (Zodiac Sign)कुंभ
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
जाति (Caste)जट्ट
गृहनगर (Home town)चंडीगढ़
स्‍कूल (School)लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब, भारत
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)बी.कॉम
शौक (Hobbies)नृत्‍य करना, डबस्‍मैश करना और गाना गाना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)सिद्धार्थ शुक्‍ला (अभिनेता, अफवाह)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

शहनाज कौर गिल कौन हैं? (Who is Shehnaaz Gill)

एक पंजाबी मध्‍यमवर्ग सिख परिवार में जन्‍म लेने वाली शहनाज गिल एक पंजाबी अभिनेत्री हैं जो “मजे दी जत्‍ती” नामक मशहूर वीडियो से प्रसिद्ध हो गई। वह रियलिटी शो बिग बॉस 13 की सबसे चमकती हुई प्रतिभागी के रूप में दिखीं और खूब सुर्खियॉं बटोरी थी।

शहनाज गिल का जन्म एवं शुरुआती जीवन

पंजाबी फिल्म उद्योग में अपने अभिनय और गायकी से एक अलग पहचान बनाने वाली शहनाज कौर गिल का जन्म चंडीगढ़ में 27 जनवरी 1993 को हुआ। शहनाज गिल का बचपन भी सामान्य बच्चों की तरह ही बीता।

पंजाब के सिख जाट परिवार में जन्मी शहनाज गिल के पिता संतोष सिंह सुख हैं शहनाज गिल की माता का नाम परमिंदर कौर है शहनाज गिल के भाई शहबाज बेदशा है। शहनाज गिल सदैव से अपने परिवार के बहुत करीब हैं और वह अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने की हर कोशिश करती हैं।

शहनाज गिल की शिक्षा (Shehnaaz Gill Education)

शहनाज गिल ने भी अपनी शुरुआती शिक्षा सामान्य बच्चों की तरह डलहौजी हिलटॉप स्कूल से पूरी की। फिर फगवाड़ा पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है। क्योंकि वह एक प्रसिद्ध अभिनेत्री बनना चाहती थी जिसके कारण उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था और वह अपने कॉलेज के कैफे में बैठी रहती थी।

शहनाज गिल का परिवार(Family)

पिता का नाम (Father’s Name)संतोश सिंह सुख (राजनेता)
माता का नाम (Mother’s Name)परमिंदर कौर
भाई का नाम (Brother’s Name)शहबाज बदेशा
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं

शहनाज गिल बॉयफ्रेंड/पति (Shehnaaz Gill Boyfriend)

शहनाज गिल का नाम ज्‍यादातर समय अभिनेता सिद्धार्थ शुक्‍ला जिनका 02 सितंबर 2021 को निधन हो गया के साथ जोड़ा जाता हैं। आपको बता दें कि दोनों सिर्फ एक अच्‍छे दोस्‍त थे जो एक दूसरे का ख्‍याल रखते थे और एक-दूसरे के सुख-दु:ख में साथ खड़े रहते थे। फिलहाल शहनाज का कोई बॉयफ्रेंड नहीं हैं।

शहनाज गिल का कैरियर (Carrer)

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल एक मॉडल ,गायिका व पंजाबी अभिनेत्री है। शाहनवाज गिल ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और बाद में धीरे-धीरे एक मशहूर पंजाबी अभिनेत्री बन गई।

2015 में वह पहली बार गुरविंदर बराड़ द्वारा बनाई गई एक संगीत वीडियो में दिखाई दी जिसका नाम शिव दी किताब था। उसके बाद उन्होंने बहुत सारी म्यूजिक वीडियो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें यस बेबी , लाख लहंता यारी ,आदि हैं।

शहनाज गिल का जीवन परिचय | Shehnaaz Gill Biography In Hindi

इन सबके बाद जब उन्हें मुख्य प्रसिद्ध कमर चंचल द्वारा बनाई गई म्यूजिक वीडियो मजे दिवस जाती में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने अपने काम से लोगों को अपना दीवाना बना लिया।

इसके बाद उन्होंने 2019 में बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपना कदम रखा और काला शाह काला के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी रही ।

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Shahnaaz Gill Aur Sidharth Sukla)

सिद्धार्थ शुक्ला भी शहनाज गिल की तरह ही बिग बॉस 13 के एक प्रतिभागी थे, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों की डेटिंग की अफवाहें भी थी क्योंकि दोनों अक्सर एक साथ सपोर्ट किए जाते थे हाल ही में दोनों बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 पर नजर आए थे।

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पहली बार बिग बॉस 13 में मिले और दोनों में दोस्ती हो गई वही जहां सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता रहे वही शाहनाज बिग बॉस 13 की फाइनल लिस्ट में एक थी।

शो में उनके बीच झगड़े भी हुए लेकिन बाद में उन्होंने अपने जख्मों को सुलझा लिया एवं उनकी जोड़ी को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया। शहनाज और सिद्धार्थ दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पौधे सेव थे हालांकि वह एक दूसरे को डेट करने से हमेशा इनकार करते रहे।

शहनाज गिल फिल्‍में (Shehnaaz Gill Movies)

वर्षशीर्षककिरदार
2017सत श्री अकाल इंग्‍लैंडसोनिया खन्‍ना
2019काला शाह कालातारो
2019डाकापुष्‍पा
2021हौंसाला रखमाशूक
2023किसी का भाई किसी की जानTBA

शहनाज गिल टेलीविजन (Shehnaaz Gill TV Show list)

वर्षशीर्षककिरदार
2019-2020बिग बॉस 13प्रतियोगी
2020मुझसे शादी करोगेस्‍वयं

शहनाज गिल पसंदीदा चीजें (Shehnaaz Gill Favorite Things)

पसंदीदा खाना (Favorite Food)कढ़ाई पनीर के साथ रूमाली रोटी
पसंदीदा गीत (Favorite Songs)वरिंदर बरार की ‘जट लाइफ ठग लाइफ’
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)अमरिंदर गिल और गिप्‍पी ग्रेवाल
पसंदीदा गायक (Favorite Songs)अमरिंदर गिल औ बब्‍बू मान
पसंदीदा रंग (Favorite Color)नीला और लाल
पसंदीदा खेल (Favorite Games)वॉलीबॉल

शहनाज गिल बिग बॉस 13 (Shehnaaz Gill Big Boss 13)

शहनाज हम सभी के लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस के सीजन 13 में हिस्सा ले चुकी हैं जिसमें उन्होंने अपने मजाकिया स्वभाव और पंजाबी दवाई को अपनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और एक चर्चित कंटेंस्टेंट बन गई।

शहनाज गिल के विवाद (Shehnaaz Gill Controversy)

शहनाज गिल अपने पूरे कैरियर मैं सिर्फ एक ही विवाद रहा है इसमें उन्होंने साल 2019 में अभिनेत्री हिमांशी खुराना पर एक टिप्पणी की थी जिससे सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी दरअसल हिमांशी खुराना का एक गाना आई लाइक इट शहनाज को पसंद नहीं आया। जिसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर हिमांशी के बारे में काफी सारी बातें कहीं ,इसी कारण उन्होंने एक दूसरे को काफी बदनाम किया जिसके चलते यह दोनों अभिनेत्रियां काफी सुर्खियों में रही है।

शहनाज गिल की कुल संपत्ति (Shehnaaz Kaur Gill Net Worth)

रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल की कुल संपत्ति 5 करोड़ रूपये हैं। वह ब्रांड प्रमोशन के लिए 5 से 10 लाख रूपये चार्ज करती हैं। शहनाज के पास ऑडी ए4, रेंज रोवर इवोक, ऑडी क्‍यू3, मर्सिडीज बेंज सी-क्‍लास और जगुआर एक्‍सजे जैसी कारों का संग्रह हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth 2021)$1 मिलियन
कुल संपत्ति रूपयों में (Net Worth in Indian Repees)5 से 8 करोड़ रूपये

शहनाज गिल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां (Facts)

  • शहनाज कौर गिल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं
  • शहनाज गिल एक लोकप्रिय मॉडल, गायिका और अभिनेत्री हैं जो मुख्‍य रूप से पंजाबी फिल्‍म और संगीत उद्योग में काम करने के लिए जानी जाती हैं।
  • उनका जन्‍म और पालन-पोषण पंजाब के एक जट्ट सिख परिवार में हुआ था।
  • शहनाज गिल बचपन से ही एक मॉडल और अभिनेत्री बनना चाहती थीं।
  • शहनाज कई मॉडलिंग कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा ले चुकी हैं।
  • शहनाज गिल वर्ष 2015 के पंजाबी गीत “शिव दी किताब” से अपने करियर की शुरूआत की।
  • वह 2016 में पंजाबी गीत ‘माझे दी जट्टी’ में अभिनय करने के बाद सुर्खियों में आईं।
  • शहनाज एक फिटनेस उत्‍साही हैं और वह नियमित रूप से जिम और योगा किया करती हैं।
  • वर्ष 2020 में शहनाज गिल को चंडीगढ़ की मोस्‍ट डिजारेबल वुमन घोषित किया गया।
  • शहनाज कौर गिल को पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से भी जाना जाता हैं।

FAQ:

शहनाज गिल कौन हैं?

शहनाज कौर गिल एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और गायिका हैं।

शहनाज गिल के पिता का नाम क्‍या हैं?

संतोष सिंह सुख

शहनाज कौर गिल का जन्‍म कब हुआ था?

शहनाज कौर गिल का जन्म चंडीगढ़ में 27 जनवरी 1993 को हुआ।

शहनाज गिल का उम्र कितनी हैं?

30 वर्ष (2023 में)

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “शहनाज गिल का जीवन परिचय | Shehnaaz Gill Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment