शिखर धवन का जीवन परिचय | Shikhar Dhawan Biography In Hindi

शिखर धवन का जीवन परिचय, जीवनी, परिवार, आयु, उम्र, रिकॉर्ड, आईपीएल मैच, हाईट, पारी (Shikhar Dhawan biography in hindi, family, IPL Match, record, age, career)

शिखर धवन एक भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह आईपीएल के इतिहास में एक के बाद एक दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बनें। उन्‍हें 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके कारनामों के लिए ‘प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से सम्‍मानित किया गया था।

वह अपनी स्‍टाइलिश बल्‍लेबाजी के अलावा अपनी स्‍टाइलिश मूंछों और हेयर स्‍टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके दोस्‍ते उन्‍हें प्‍यार से ‘गब्‍बर’ कहते हैं।

जब हमारे जहन में गब्‍बर शब्‍द आता हैं तो हमें दो गब्‍बर याद आते हैं एक तो शोले वाला गब्‍बर और एक क्रिकेट का गब्‍बर यानी कि शिखर धवन तो आज हम क्रिकेट के गब्‍बर यानी कि शिखर धवन के बारें में बात करने वाले हैं।

शिखर धवन का जीवन परिचय | Shikhar Dhawan Biography In Hindi

शिखर धवन का जीवन परिचय

नाम (Full Name)शिखर धवन
निक नेम (Nick Name)गब्‍बर, जट जी, डैडी डो
जन्‍म तारीख (Date of Birth)5 दिसंबर 1985
उम्र (Age)37 साल (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)दिल्‍ली, भारत
शिक्षा (Education)12वीं कक्षा
स्‍कूल (School)सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्‍कूल, दिल्‍ली
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)दिल्‍ली, भारत
धर्म (Religion)हिन्‍दू
जाति (Caste)क्षत्रिय
राशि (Zodiac Sign)धनुराशि
लंबाई (Height)5 फीट 11 इंच
वजन (Weight)80 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour)गहरे भूरे रंग की
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)क्रिकेटर (बाएं हाथ के बल्‍लेबाज)
जर्सी का नंबर (Jersey Number)#25, 16 (भारत) #25 (घरेलू)
घरेलु टीम (Domestic team)डेक्‍कन चार्जर्स, दिल्‍ली दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, इंडिया ए मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद
कोच (Coach)तारक सिन्‍हा, मदन शर्मा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)तलाकशुदा
शादी की तारीख (Marriage Date)30 अक्‍टूबर 2012
तलाक की तारीख (Divorce date)सितंबर 2021
कुल संपत्ति (Net worth)96 करोड़ रूपये

शिखर धवन का प्रारंभिक जीवन (Shikhar Dhawan Early Life)

शिखर धवन का जन्‍म भारत की राजधानी नयी दिल्‍ली में 5 दिसंबर 1985 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन एवं माता का नाम सुनैना धवन हैं। इन्‍होंने अपनी स्‍कूली शिक्षा दिल्‍ली के मीरा बाग में स्थित संत मार्क्‍स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्‍कूल से पूरी की।

धवन का बचपन से ही रूझान क्रिकेट के प्रति था। तो उन्‍होंने मात्र 12 साल की उम्र में ही कोच तारक सिन्‍हा के मार्गदर्शन में इन्‍हें दिलली के सोनेट क्रिकेट क्‍लब में भेज दिया गया था। शुरू-शुरू में धवन इस क्‍लब में विकेट कीपिंग किया करते थे। पर बाद में धवन बल्‍लेबाजी बल्‍लेबाज के रूप में ट्रेनिंग लेने लगे। और अपने स्‍कूल के टूर्नामेंट में शतक लगाकर कोच का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया।

उन्‍होंने क्‍लब के लिए अंडर-15 टूर्नामेंट में शतक बनाया। तब से, उन्‍होंने एक अच्‍छा क्रिकेटर बनने के लिए बहुत अभ्‍यास किया। जब वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे तो चयनकर्ताओं द्धारा अक्‍सर उनको अनदेखा किया जाता था। इस वजह से एक बार उन्‍होंने खेल छोड़ने का मन बना लिया था।

शिखर धवन का परिवार (Shikhar Dhawan Family)

पिता का नाम (Father’s Name)महेंद्र पाल धवन
माता का नाम (Mother’s Name)सुनैना धवन
बहन का नाम (Sister’s Name)श्रेष्‍ठा (छोटी)
पूर्व पत्‍नी (Ex. Wife)आयशा मुखर्जी
बच्‍चे (Children’s Name)बेटा – जोरावर (2014 में पैदा हुआ) बेटियां – रिया (सौतेली बेटी), आलिया (सौतेली बेटी)

शिखर धवन की शादी, पत्‍नी

शिखर धवन ने 30 अक्‍टूबर 2012 को नई दिल्‍ली के वसंत कुंज में पूर्व किकबॉक्‍सर और मेलबर्न की आयशा मुखर्जी से शादी की। आयशा मुखर्जी पेशे से एक बॉक्‍सर हैं। साल 2014 में उनके बेटे जोरावर का जन्‍म हुआ। हालांकि आयशा पहले से ही तलाकशुदा है और उनको पिछले पति से दो बेटियॉं हैं जिनका नाम रिया और आलिया हैं।

शिखर धवन की शादी, पत्‍नी

हालॉंकि शादी के नौ साल बाद सितंबर 2021 में शिखर धवन और आयशा मुखर्जी आपसी मतभेद होने के कारण अलग हो गए।

आयशा मुखर्जी कौन हैं? (Who is Ayesha Mukherjee)

आयशा मुखर्जी का जन्‍म 27 अगस्‍त 1975 को हुआ था आयशा मुखर्जी के पिता बंगाली हिन्‍दू हैं और मॉं ब्रिटिश ईसाई हैं। पेशे से आयशा एक बॉक्‍सर हैं। और एक ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिक हैं। शिखर से शादी होने से पहले आयशा एक ऑस्‍ट्रेलियाई बिजनेसमैन से शादी की थी।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने शिखर धवन और आयशा मुखर्जी को फेसबुक पर मिलवाया था। बाद में ये दोनों डेटिंग करने लगे और फिर साल 2012 में शादी कर ली।

शिखर धवन का वनडे करियर (One Day Career)

20 अक्‍टूबर 2010 को, उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्‍यू किया था। जहॉं वे बिना रन बनाए आउट हो गए थे।

अप्रैल 2014 में, धवन ने 94 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्‍के की मदद से अपना पहला वनडे शतक (114 रन) बनाया था।

इसे भी पढ़ें:- अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का जीवन परिचय

10 फरवरी 2018 को, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धवन ने अपना 100वां एक दिवसीय मैच खेला। अपना 13 वां एक दिवसीय शतक बनाया और अपने 100 वें एक दिवसीय मैंच में शतक बनाने वाले भारत के पहले बल्‍लेबाज बनें।

जून 2021 में, धवन को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई और टी20I श्रखंला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्‍तान बनाया गया था। सीरीज के पहले वनडे मैच में धवन ने 86 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरे किये।

शिखर धवन आईपीएल करियर (Shikhar Dhawan IPL Career)

  • शिखर धवन अब तक कुल 4 आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं। 2009 से 2010 तक मुंबई इंडियंस के लिए, डेक्‍कन चार्जेर्स के लिए 2011 से 2012 तक, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2013 से 2018 तक और वर्तमान समय में साल 2019 से दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेल रहे हैं।
  • साल 2013 के आईपीएल में धवन को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्‍तान भी बनाया गया था। 2016 के आईपीएल सीजन में शिखर ने जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए कुल 501 रन ठोक डाले। 17 मैंचों में और सीजन के पांचवें सबसे ज्‍यादा स्‍कोरर रहे।
  • 2017 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने धवन को फिर से रिटेन कर लिया, इस सीजन में धवन ने 14 मैचों में 479 रन बनाये। 2018 का आईपीएल भी इसी टीम के साथ खेलते हुए शिखर ने 479 रन बनाये।
  • अब वर्तमान समय में शिखर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेल रहे हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इन्‍हें साल 2019 में 5.2 करोड़ रूपए में खरीदा था।
  • शिखर ने अब तक कुल 184 आईपीएल मैचों के 183 पारी में 127.34 के स्‍ट्राइक रेट से 5576 रन बनाये हैं। जिनमें 2 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं, और हाई स्‍कोर 106 रन हैं।

शिखर धवन T20i करियर (Shikhar Dhawan T20i Career)

  • शिखर धवन ने 2011 में 4 जून को पोर्ट ऑफ स्‍पेन में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत की।
  • उन्‍होंने पारी की शुरूआत की और 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जहॉं तक टी20 क्रिकेट का सवाल हैं। धवन ने काफी लंबा सफर तय किया हैं।
  • 2018 में, धवन ने किसी भी‍ क्रिकेटर द्धारा टी20 में सबसे अधिक रन बनाए। उन्‍होंने कैलेंडर वर्ष में 689 रन बनाए और क्रिकबाज द्धारा वर्ष 2018 की ओडीआई और टी20 टीम में भी नामित किया गया।

शिखर धवन के रिकॉर्डस (Shikhar Dhawan Records)

  • डेब्‍यू टेस्‍ट में सबसे तेज टेस्‍ट शतक 174 में से 187
  • आईसीसी विश्‍व कप 2015 में किसी भारतीय खिलाडी द्धारा सर्वाधिक रन
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 2 गोल्‍डन बैट पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
  • एक भारतीय क्रिकेटर द्धारा 2013 में एक दिवसीय शताकों की सर्वाधिक संख्‍या
  • उन्‍होंने 100वें वनडे के बाद 4309 वनडे रन बनाए। ऐसा करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर दूसरे बने।
  • टेस्‍ट मैच में पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज
  • भारत के 1000, 2000, 3000 वनडे रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्‍लेबाज
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 में सर्वाधिक रन
  • आईसीसी टूर्नामेंट मे 1000 रन तक पहुँचने वाले सबसे तेज बल्‍लेबाज
  • एक बल्‍लेबाज द्धारा T20 में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2018)

शिखर धवन के विवाद (Shikhar Dhawan Controvercy)

29 दिसंबर 2017 को, उन्‍हें और उनके परिवार को दुबई हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था। जब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए केप टाउन जा रहे थे। उनके पास अपने बच्‍चों का जन्‍म प्रमाण पत्र नहीं था।

शिखर धवन की संपत्ति (Shikhar Dhawan Net worth)

वह एक टेस्‍ट मैच के लिए 15 लाख रूपए,  एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रूपए और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रूपए चार्ज करते हैं। उन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2018 के लिए 5.2 करोड़ रूपए में खरीदा था। उनकी कुल संपत्ति लगभग 96 करोड रूपए हैं।

कुल संपत्ति 2022 में (Net worth 2022)96 करोड़ रूपए
रिटेनर मैच सैलरी (Retainer Fee)7 करोड़ रूपए
टेस्‍ट मैच सैलरी (Test Fee)15 लाख रूपए
ODI मैच सैलरी (ODI Fee)6 लाख रूपए
T20 मैच सैलरी (T20 Fee)3 लाख रूपए
IPL मैच सैलरी (IPL 11 Fee)5.2 करोड़ रूपए

FAQ:

शिखर धवन का धर्म क्‍या हैं?

हिन्‍दू धर्म

शिखर धवन को मिस्‍टर आईसीसी क्‍यों कहॉं जाता हैं?

उन्‍हें 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मे उनके कारनामों के लिए ‘प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से सम्‍मानित किया गया था।

शिखर धवन का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

शिखर धवन का जन्‍म 5 दिसंबर 1985 को दिल्‍ली में हुआ था।

शिखर धवन के कितने शतक हैं?

दिसंबर 2021 तक शिखर ने 17 वनडे और 7 टेस्‍ट शतक बनाए हैं।

शिखर धवन कौन हैं?

शिखर धवन एक भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको शिखर धवन का जीवन परिचय | Shikhar Dhawan Biography In Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment