सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय | Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय, जीवनी, सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, परिवार, पति, रैंक (Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, UPSC Ranc, UPSC Preparation, Photos, Sister, Achievement, Awards, Instagram, Success Story, Love Story, Wikipedia, Current Posting, Marksheet, Strategy, Controversy)

दोस्तों आप सब ने आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का नाम तो सुना ही होगा जो कि वर्तमान समय में आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

आपको बता दें कि सृष्टि जयंत देशमुख एक आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने वर्ष 2018 में अपनी मेहनत के दम पर पहली ही बार में ऑल इंडिया 5वी रैंक प्राप्त की थी।

सृष्टि देशमुख पढ़ाई में जितनी अच्छी है वह उतनी ही खूबसूरत भी है, और इसी कारण वह अपनी प्रोफेशनल तथा पर्सनल दोनों लाइफ़े चर्चा का विषय बनी रहती है।

दोस्तों आज के अपने लेख सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय (Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत ही रोचक जानकारियां देंगे तो आगे जानते हैं उनके बारे में-

सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय | Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

Table of Contents

सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

नाम (Name)सृष्टि जयंत देशमुख
जन्म(Date Of Birth)28 मार्च 1995
जन्म स्थान (Birth Place)कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश
राशि (Zodiac Sine)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)28 वर्ष 2023 के अनुसार
जाति (Cast)ब्राह्मण
गृह नगर (Home Town)कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश
नागरिकता (Nationality)भारतीय
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 6 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 60 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education)बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग)
पेशा (Profession)आईएएस अधिकारी
शौक (Hobbies)पढ़ना, यात्राएं करना और नई नई चीजें सीखना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)हाईएस्ट डॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं

सृष्टि जयंत देशमुख कौन है? (Who Is Srushti Jayant Deshmukh?)

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में जन्मी सृष्टि जयंत देशमुख एक आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 5वां स्थान प्राप्त किया था और वर्तमान में वह मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के गाडरवारा में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

खूबसूरत आईएएस अधिकारी शक्ति जयंत देशमुख का जन्म भारत के मध्यप्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल में एक मध्यमवर्गीय हिंदू ब्राह्मण परिवार में 28 मार्च 1995 को हुआ था।

उनके पिताजी का नाम जयंत देशमुख है जो पेशे से एक इंजीनियर है वहीं उनकी माता जी का नाम सुनीता देशमुख है जो एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका हैं।

उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक छोटे भाई भी हैं जो कि अभी अपनी शिक्षा को अर्जित करने में लगे हुए हैं।

सृष्टि जयंत देशमुख की शिक्षा (Srushti Jayant Deshmukh Education)

सृष्टि जयंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के कार्मेल कान्वेंट स्कूल से प्राप्त की थी वह पढ़ाई में बहुत ही मेधावी छात्रा थी उन्होंने 12वीं कक्षा में 93.4% अंक प्राप्त किए थे।

इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए भोपाल के ही लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया और यहां से उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी बीटेक की शिक्षा को पूर्ण करते हुए अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

वैसे तो वह बचपन से ही एक आईएएस अफसर बनने का सपना देखती थीं, परंतु उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई इसलिए की थी कि अगर किसी कारणवश हुए भविष्य में आईएएस ऑफिसर नहीं बन पाती तो उनके पास इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक विकल्प होगा।

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय

सृष्टि जयंत देशमुख का परिवार (Srushti Jayant Deshmukh Family)

पिता का नाम (Father’s Name)जयंत देशमुख
माता का नाम (Mother’s Name)सुनीता देशमुख
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)एक भाई (नाम ज्ञात नहीं)
पति का नाम (Husband’s Name)डॉक्टर नागार्जुन बी गोंडा
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

सृष्टि जयंत देशमुख का बॉयफ्रेंड, पति (Srushti Jayant Deshmukh Boyfriend, Husband)

सृष्टि देशमुख की लव स्टोरी (Srushti Jayant Deshmukh Love Story, Marriage)

दोस्तों आपको बता दें कि सृष्टि जयंत ने अपने शुरुआती जीवन में किसी भी व्यक्ति को डेट नहीं किया मगर जब वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर के प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड के मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में पहुंचीं तब उनकी मुलाकात उनके सपनों के राजकुमार नागार्जुन बी गोंडा से हुई।

हालांकि शुरुआत में वह दोनों केवल दोस्त ही थे परंतु समय के साथ धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने अपने परिवार से इस बारे में बात की।

अपने-अपने परिवारों से इजाजत लेकर सृष्टि जयंत देशमुख और डॉक्टर नागार्जुन बी गोंडा ने 23 अप्रैल 2022 को रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली।

सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय | Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

डॉ. नागार्जुन बी गोंडा कौन है? (Who Is IAS Do. Nagarjuna B. Gonda?)

कर्नाटक के रहने वाले नागार्जुन बी गोंडा एक भारतीय आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया 418वीं रैंक प्राप्त की थी, इससे पहले वह वर्ष 2016 में एमबीबीएस की पढ़ाई भी कर चुके हैं।

सृष्टि जयंत देशमुख की सफलता की कहानी (Srushti Jayant Deshmukh Success Story)

सृष्टि बचपन से ही एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी और वह इसके लिए भरपूर मेहनत करती थी और उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी की तैयारी करना भी शुरू कर दिया था।

वह रोज घर पर ही रहकर इंटरनेट के माध्यम से रोज 8 से 9 घंटे पढ़ाई किया करती थी और वह अपने विषयों को पढ़ने के लिए एक निश्चित शेड्यूल का पालन करती थी।

इसके बाद वर्ष 2017 में उन्होंने प्रीलिम्स का एग्जाम दिया और उन्हें अच्छे नंबरों के साथ इस में सफलता प्राप्त हुई इसके बाद उन्होंने दृष्टि आईएएस की कोचिंग में दाखिला लेकर इंटरव्यू की तैयारी शुरू की।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में यूपीएससी का इंटरव्यू दिया और इंटरव्यू में भी उन्हें अच्छे मार्क्स प्राप्त हुए जिसकी मदद से उन्होंने 2025 मार्क्स में से 1068 मार्क्स प्राप्त किए है।

इसके साथ ही वह है भारत में यूपीएससी की परीक्षा में 5वां स्थान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला बनी और यह साबित करके दिखा जाए कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं है और वह जहां तक चाहे वहां तक खुद को पहुंचा सकती हैं।

सृष्टि जयंत देशमुख की रैंक, पोस्टिंग (Srushti Jayant Deshmukh Rank, Posting)

सृष्टि जयंत देशमुख ने अपनी मेहनत के दम पर अपने पहले ही प्रयास में वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 5वा स्थान प्राप्त करके पूरे देश की महिलाओं को गौरवान्वित किया।

सृष्टि जयंत देशमुख वर्तमान में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र में एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।

सृष्टि जयंत देशमुख की अध्ययन सामग्री (Srushti Jayant Deshmukh Study Material)

सृष्टि जयंत देशमुख ने 12वीं तक सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों को अपने रूपरेखा अध्ययन सामग्री के रूप में एनसीईआरटी की पुस्तकों का उपयोग किया है।

इसके साथ ही वह योजना और कुरुक्षेत्र जैसी पत्रिकाएं भी पढ़ती थी और हर दिन विभिन्न प्रकार के न्यूज़पेपर पढ़ती थी।

इसके अलावा वह अपने सवालों के जवाबों के लिए ऑनलाइन शिक्षा का भी इस्तेमाल करती थी और वह यूट्यूब एवं अन्य प्लेटफार्म के जरिए घर पर ही शिक्षा ग्रहण करती थी।

सृष्टि जयंत देशमुख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • सृष्टि का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
  • वह पढ़ाई में बहुत ही तेज रही हैं और उन्होंने 12वीं कक्षा में 93% अंक हासिल किए थे।
  • वह बचपन से ही बड़े होकर एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी।
  • उन्होंने इंजीनियरिंग परसाई की पढ़ाई अपने दूसरे विकल्प के तौर पर की थी।
  • व सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लगभग 20 लाख फॉलोवर हैं।
  • सृष्टि जयंत देशमुख ने यूपीएससी के विद्यार्थियों के लिए एक किताब भी लिखी है।
  • वही एक फिटनेस फ्रीक भी है जो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते हैं।
  • अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार वालों को देती हैं जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ दिया है।

FAQ:

सृष्टि जयंत देशमुख की उम्र कितनी है?

वर्ष 2030 के अनुसार सृष्टि जयंत देशमुख की उम्र 28 वर्ष है।

सृष्टि जयंत देशमुख के पति कौन हैं?

सृष्टि जयंत देशमुख और डॉक्टर नागार्जुन बी गोंडा ने 23 अप्रैल 2022 को रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली।

सृष्टि जयंत देशमुख की रैंक कितनी है?

उन्होंने अपने पहले ही अटेंड में ऑल इंडिया 5वा स्थान प्राप्त किया है।

सृष्टि जयंत देशमुख की 12वीं परसेंटेज कितनी है?

सृष्टि जयंत देशमुख ने93% अंकों के साथ अपनी हाई स्कूल से शूटिंग की थी।

सृष्टि जयंत देशमुख की वर्तमान पोस्टिंग कहां है?

सृष्टि जयंत देशमुख वर्तमान में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र में एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों मैं आशा करता हॅूं आपको “सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय (Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi)” वाला ब्‍लॉग पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये ब्‍लॉग पसंद आया हो तो अपने दोस्‍तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment