क्रिकेटर क्रिस गेल का जीवन परिचय | Chris Gayle Biography In Hindi

क्रिस गेल का जीवन परिचय, क्रिस गेल बायोग्राफी, जीवनी जन्म शिक्षा परिवार पत्नी बेटी रिकॉर्ड विवाद संपत्ति गर्लफ्रेंड (Chris Gayle Biography in Hindi, Age, Height, Weight, wife, daughter, controversy, girlfriend, net worth)

क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा खिलाड़ी जो किसी भी गेंदबाज के पसीने छुड़ा देता है वह किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है जब तक बल्लेबाजी करते हैं तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहता है।

उनकी बल्लेबाजी दर्शकों का जितना मनोरंजन करती है उतने से ज्यादा विरोधी टीम की हालत खराब कर देती है, उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिन तक पहुंचना किसी बल्लेबाज का सपना होता है।

आज इस खिलाड़ी ने अपने जीवन में जो मुकाम बनाया है वह मुकाम उनकी जिंदगी में इतनी ही आसानी से नहीं आ गया है इसके लिए उन्होंने जो संघर्ष किए हैं उन्हें भुलाना नामुमकिन है और वह आज केवल अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर ही करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

दोस्तों आज के अपने लेख क्रिस गेल का जीवन परिचय (Chris Gayle Biography In Hindi) में हम आपसे उनके इस मुकाम तक पहुंचने के सफर के बारे में बहुत की जानकारियों को साझा करेंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे-

क्रिकेटर क्रिस गेल का जीवन परिचय | Chris Gayle Biography In Hindi

(क्रिकेटर) क्रिस गेल का जीवन परिचय

नाम (Full Name)क्रिस्टोफर हेनरी गेल (क्रिस गेल)
अन्य नाम (Nick Name)क्रेपी, गेलफोर्स, मास्टर स्टॉर्म, गैलस्टॉर्म, यूनिवर्स बॉस
जन्म (Date of Birth)21 सितंबर 1979
जन्म स्थान (Birth Place)किंग्सटन, जमैका- वेस्टइंडीज
राशि (Zodiac Sign)कन्या
धर्म (Religion)ईसाई
उम्र (Age)44 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)जमैका
गृह नगर (Home town)किंग्सटन, जमैका- वेस्टइंडीज
लंबाई (Height)6 फुट 3 इंच (लगभग)
वजन (Weight)95 किलोग्राम (लगभग)
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)दसवीं कक्षा
स्कूल (School)एक्सेलसियर सेकेंडरी स्कूल, जमैका
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर
बॉलिंग स्टाइल (Boling Style)दाहिने हाथ के गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)बाएं हाथ के बल्लेबाज
जर्सी नंबर (Jersey Number)#45 (एंटिल्स)
#333 (आईपीएल)
भूमिका (Role)शांत और हंसमुख स्वभाव लेकिन एक आक्रामक हिटर
टीम (Team)जमैका
जमैका तलवार
कराची किंग्स
लाहौर कलंदर्स
ढाका ग्लेडिएटर्स
बारिसल बर्नर्स
शौक (Hobbies)डांस करना, गाड़ी चलाना और गाने सुनाना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)नताशा बेरिज
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$45 मिलीयन

क्रिस गेल कौन है? (Who is Chris Gayle)

क्रिस्टोफर हेनरी गेल जिन्हें आमतौर पर क्रिस गेल के नाम से जाना जाता है वह एक जमैकन क्रिकेटर है, जो वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।

इसके साथ खेल टेस्ट में तिहरा शतक ,वनडे में दोहरा शतक और t20 में शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं वह टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं।

क्रिस गेल का जन्म एवं शुरुआती जीवन

वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को किंग्सटन, जमैका के एक क्रिच्श्रियन परिवार में हुआ था।

उनके पिता का नाम ढूंढ ले गया है जो कि एक पुलिस अधिकारी थे वही उनकी माता जी का नाम हेजल गेल है, इसके साथ ही उन्हें मिलाकर उनके परिवार में कुल 5 भाई-बहन हैं।

आज क्रिस गेल हमें जरूर हंसते हुए नजर आते हैं लेकिन उनके परिवार की स्थिति पहले ऐसी नहीं थी और आज के कैसे खेल को देखकर कोई भी उनके शुरुआती जीवन की कल्पना नहीं कर सकता।

क्रिस गेल के पिता एक पुलिस अधिकारी थे फिर भी उनके परिवार की स्थितियां इतनी खराब थी कि उनकी माता जी सड़क किनारे बैठकर मूंगफली बेचा करती थी वही क्रिस गेल का परिवार कचरा बीनने का काम किया करता था।

कई बार तो उन्हें अपनी परिस्थितियों से समझौता करते हुए भूखे पेट ही सोना पड़ता था परंतु उनके अंदर जो प्रतिभा छिपी थी वह किसी अमीरी की मोहताज नहीं थी।

वह बचपन में गली के लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेला करते थे उस समय जमैका में इतनी ज्यादा क्रिकेट का प्रचलन नहीं था फिर भी क्रिस गेल लगातार मेहनत करते गए और आज अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने। इस मुकाम को खड़ा किया है।

क्रिस गेल की शिक्षा (Chris Gayle Education)

जैसा कि आपने जाना क्रिस गेल की पारिवारिक परिस्थितियां अच्छी नहीं थी जिस कारण उनका अत्यधिक समय पढ़ाई की बजाय काम करने में जाता था।

इन परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने एक्सेल्सियर हाई स्कूल जमैका से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है और फिर उन्होंने क्रिकेट में अपने करियर को तलाशते समय आर्थिक तंगी की वजह से अपनी शिक्षा को छोड़ दिया।

क्रिस गेल का परिवार (Chris Gayle Family)

पिता का नाम (Father’s Name)डुडले गैल
माता का नाम (Mother’s Name)हेजल गेल
भाई बहनों के नाम (Siblings Name) वैंक्लाइव ,पेरिस और वेन गेल सहित पांच भाई बहन
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नताशा बैरिज
बेटी का नाम (Daughter Name)क्रिस एलिना गेल

क्रिस गेल की शादी

दोस्तों पिछले काफी समय से क्रिस गेल और नताशा बैरिज के साथ रिलेशनशिप में थे और इसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 में शादी कर ली।

क्रिस गेल और नताशा बैरिज के एक बेटी है जिसका नाम क्रिस एलीना गेल है।

क्रिस गेल की पसंदीदा वस्तुएं

पसंदीदा भोजनएकी, साल्टफिस
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा फिल्मरैम्बो सीरीज
पसंदीदा शॉटथ्रो शॉट

क्रिस गेल का करियर

क्रिस गेल ने अपना पहला मैच 19 साल की उम्र में भारत के खिलाफ वर्ष 1999 में खेला था परंतु वह इस मैच में किसी को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे और घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी शुरुआती इंटरनेशनल मैचों में शांत रहा जिसका नतीजा यह निकलता है कि उन्हें कई बार टीम से बाहर होना पड़ा।

इसके कुछ वर्षों बाद एक बार फिर उन्हें भारत के खिलाफ एक सीरीज खेलने का मौका मिला और यहां गेल ने खुद को साबित करते हुए अपनी काबिलियत का लोहा सभी से मनवाया इस सीरीज में उन्होंने तीन शतक लगाए और इस साल उनका बल्ला खूब चला जिसकी वजह से उन्होंने इस सत्र में 1000 रन बना दिए।

वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी बन गए इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपने शानदार प्रदर्शन थे वेस्टइंडीज टीम को कई मैच देता है फिलहाल वर्ष 2019 में वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

उन्होंने 103 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42 से अधिक की औसत से 7214 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।

वहीं उन्होंने 301 एकदिवसीय मैचों को खेला है जिसमें उनके 25 शतक और 54 अर्धशतक की मदद से 10480 रन बनाए हैं।

क्रिकेटर क्रिस गेल का जीवन परिचय | Chris Gayle Biography In Hindi

क्रिस गेल के t20 रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने अपने कैरियर में टी20 क्रिकेट में 58 मैचों में 32 से ज्यादा की औसत से 1627 रन बनाए हैं जिसमें उनके 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं और उनके यही के रिकॉर्ड उन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में एक महान खिलाड़ी बनाते हैं।

क्रिस गेल के रिकॉर्ड्स

  • वह टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
  • टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं।
  • उन्होंने टी20 मैच में व्यक्तिगत रूप से सर्वोच्च स्कोर प्राप्त किया है जो कि 175* रनों का है।
  • वह विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
  • एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 150 से अधिक विकेट लेने और 7000 से अधिक रन बनाने वाले पहले वेस्टइंडीज खिलाड़ी हैं।
  • क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी है।
  • t20 क्रिकेट में 10000 रनों तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।
  • मात्र 112 पारियों में आईपीएल के 4000 रन पूरे करने वाले वह सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के पास है (जो कि 500 + छक्के)

क्रिस गेल की उपलब्धियां / पुरस्कार

  • वर्ष 2004 में उन्होंने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी प्राप्त की थी।
  • वर्ष 2011 के दौरान वह इंडियन प्रीमियर लीग में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर थे।
  • वर्ष 2011-12 में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप जीता है।
  • उन्होंने वर्ष 2000 की रात 2012 2013 और 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग मैक्सिमम सिक्स अवार्ड प्राप्त किया है।
  • वर्ष 2017 में वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।
  • वर्ष 2015 में वह कैरेबियन प्रीमियर लीग के शीर्ष रन स्कोरर बने थे।
  • वर्ष 2015 में वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग के टॉप रन स्कोरर रहे हैं।

क्रिस गेल से जुड़े विवाद (Chris Gayle Controversy)

  • वर्ष 2005 में वह प्रयोजन मुद्दों को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और कई खिलाड़ियों के बीच हो रहे विवाद में शामिल थे इसके बाद उन्होंने केवल और वायरलेस के साथ अपना सौदा खत्म कर दिया और दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी टीम के साथ जुड़ गए।
  • वर्ष 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान उन पर क्रिकेट की भावना की विपरीत व्यवहार करने का आरोप लगा था।
  • भारत की चैंपियन ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लार्क के साथ पुनरावर्ति मौखिक वार्तालाप के कारण उन्हें अपनी मैच 20 में से 30% का जुर्माना भरना पड़ा था।
  • वर्ष 2007 में इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की थी जिसके कारण होने का आधिकारिक फटकार और चेतावनी दी गई थी।
  • वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया की एक मीडिया कंपनी ने उनके ऊपर आरोप लगाए कि उन्होंने एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान इंद्रसेन की मालिश करने के लिए खुद को उजागर किया था जिस पर और क्रिस गेल ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया और उसे जीता और उन्हें उस मीडिया कंपनी के खिलाफ $300,000 का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

क्रिस गेल की कुल संपत्ति (Chris Gayle Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार क्रिस गेल की कुल संपत्ति $45 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹370 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth)$45 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net worth in indian Rupees)₹370 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)$3 मिलीयन +
मासिक आय (Monthly Income)$500,000 +

क्रिस गेल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • क्रिस गेल ने अपने पहले वनडे मैच की शुरुआत भारत के खिलाफ की थी।
  • इसके अलावा उन्होंने अपने पहले टेस्ट करियर की शुरुआत 2000 में जिंबाब्वे के खिलाफ गई थी।
  • गेल अपने पहले वनडे मैच में सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे।
  • उन्हें डांस करना और पार्टियों में जाना बेहद पसंद है।
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और क्रिस गेल के बीच हमेशा मतभेद होते रहते हैं।
  • वे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारा था।
  • टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले पर चौथे खिलाड़ी है।
  • वह 30 गेंदों में शतक लगाते हुए आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
  • उन्होंने अपने पूरे शरीर पर विभिन्न प्रकार के टैटू बनवाए हैं।

FAQ:

क्रिस गेल कौन हैं?

क्रिस्टोफर हेनरी गेल जिन्हें आमतौर पर क्रिस गेल के नाम से जाना जाता है वह एक जमैकन क्रिकेटर है, जो वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।

क्रिस गेल का जन्म कब और कहां हुआ था?

वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को किंग्सटन, जमैका के एक क्रिच्श्रियन परिवार में हुआ था।

क्रिस गेल के कितने शतक हैं?

क्रिस गेल अभी तक के अपने क्रिकेट सफर के दौरान 42 शतक लगा चुके हैं।

क्रिस गेल की पत्नी का क्या नाम है?

नताशा बैरिज

क्रिस गेल की बेटी का क्या नाम है?

क्रिस एलिना गेल

क्रिस गेल की नेटवर्थ कितनी है?

45 मिलियन डॉलर

क्रिस गेल ने कितने छक्के लगाए हैं?

क्रिस गेल अभी तक वनडे मैचों में 276, t20 में 103 और टेस्ट मैच में 98 छक्के लगा चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसने बनाए है?

वेस्टइंडीज के तेज दलाल बल्लेबाज क्रिस गेल ने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “क्रिकेटर क्रिस गेल का जीवन परिचय | Chris Gayle Biography In Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment