वैशाली ठक्‍कर की जीवनी, निधन | Vaishali Takkar Biography In Hindi

वैशाली ठक्‍कर (अभिनेत्री) की जीवनी, शिक्षा, परिवार, आयु, करियर (Vaishali Takkar Biography in hindi, Education, Family, Boyfriend, Husband and Career in Hindi)

वैशाली ठक्‍कर एक भारतीय टेलीविजन एक्‍ट्रेस हैं उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन शो ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता हैं से की थी वह इस टेलीविजन सीरियल में संजना के किरदार में नजर आई थी। इस शो के बाद वह कई सारे टेलीविजन सीरियल जैसे ससुराल सिमर का, मनमोहिनी, सुपर सिस्‍टर्स, विष या अमृत और ये वादा रहा में नजर आई।

उन्‍हें ससुराल सिमर का में अंजलि का किरदार निभाने पर कलर्स के गोल्‍डन पेटल अवार्ड्स से सम्‍मानित किया जा चुका हैं।

वैशाली ठक्‍कर की जीवनी, निधन | Vaishali Takkar Biography In Hindi

वैशाली ठक्‍कर का जीवन परिचय

असली नाम (Real Name)वैशाली ठक्‍कर
उपनाम (Nick Name)वैशाली
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्‍म दिनांक (Date of Birth)15 जुलाई 1993
उम्र (Age)29 वर्ष (2022 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)उज्‍जैन, मध्‍यप्रदेश
मृत्यु का कारण (death Reson)आत्‍महत्‍या
मृत्‍यु की जगह (Place of Death)इंदौर, मध्‍यप्रदेश
मृत्‍यु का दिन (Date of Death)16 अक्‍टूबर 2022
स्‍कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्‍यता (Education Qualification)स्‍नातक
शुरूआत (Debut)ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता हैं (2015)
पुरूस्‍कार (Awards)कलर्स गोल्‍डन पेटल अवार्डस (सर्वश्रेष्‍ठ नकारात्‍मक भूमिका,2017)
धर्म (Religion)हिन्‍दू
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
पता (Address)मुंबई, महाराष्‍ट्र
शौक (Hobbies)घूमना और सिंगिंग
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)सगाई हो चुकी थी
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)कबीर कुमार (अभिनेता)

कौन है वैशाली ठक्कर (Who is Vaishali Takkar)

वैशाली ठक्कर एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस है वैशाली ठक्कर कई सारे लोकप्रिय सीरियल में काम कर चुकी है वैशाली ठक्कर ने यह रिश्ता क्या कहलाता, यह वादा रहा, यह है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, विश या अमृत: सितारा, मोहिनी दो, रक्षाबंधन जैसे कई सारे मशहूर और लोकप्रिय टीवी सीरियल में अभिनय किया है। वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है उन्हें सभी लोग जानते हैं।

वैशाली ठक्कर का जन्म और प्रारंभिक जीवन

वैशाली ठक्कर का जन्म उज्जैन मध्य प्रदेश में 15 जुलाई 1993 को हुआ था। वह उज्जैन जिले के एक छोटे से कस्बे महिदपुर की एक साधारण पंजाबी परिवार से है। बचपन में उनका परिवार इंदौर आ गया वैशाली ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

वैशाली को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है हम दिल दे चुके सनम उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक थी। जब वह छोटी थी तो वह एक फिल्म देखती थी। और फिर अपनी मां की साड़ी पहनकर अभिनय शुरू करती थी जिसने उसे एक्टिंग के मूल सिद्धांत सिखाएं।

उसे स्टार प्लस की टीम ने उसके कैंपस प्लेसमेंट के दौरान चुना था लेकिन वह अपने पहले असाइनमेंट के लिए नहीं गई थी क्योंकि वह उस समय केवल अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी।

वैशाली ठक्कर की शिक्षा (Vaishali Takkar Education)

वैशाली ठक्कर की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने एजुकेशन ऑफ मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर, इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञान स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।

इसे भी पढ़े:-

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

लंबाई (Height)5 फुट 6 इंच
वजन (Weight)56 किलोग्राम
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)हल्‍का भूरा

वैशाली ठक्कर का परिवार (Vaishali Takkar Family)

पिता का नामएच.बी. ठक्कर
माता का नामअन्नू ठक्कर
भाई का नामनीरज ठक्कर
मंगेतर का नामDr. अभिनंदन सिंह (डेंटल सर्जन)

वैशाली ठक्कर की सगाई, बॉयफ्रेंड (Vaishali Takkar Boyfriend)

वैशाली के बॉयफ्रेंड का नाम कबीर कुमार था जो पेशे से एक अभिनेता है। कबीर कुमार से ब्रेकअप के बाद ठक्कर ने केन्या के अपने प्रेमी डॉ रघुनंदन सिंह से 26 अप्रैल 2021 को सगाई कर ली थी।

वैशाली ठक्कर का कैरियर (Vaishali Takkar Career)

  • वैशाली ने अपने कैरियर की शुरुआत स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” से की। इस सीरियल में उन्होंने साल 2015 से 2016 तक काम किया । इसके बाद बिंदास चैनल का टीवी शो “ये है आशिकी” में वृंदा के रोल में दिखाई दी।
  • वैशाली ने डेब्यू भले सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” मैं संजना का किरदार से किया लेकिन पापुलैरिटी उन्हें कलर्स टीवी का शो “ससुराल सिमर का” में अंजलि भारद्वाज की भूमिका निभाकर मिली। इसमें उन्होंने अगस्त 2016 से दिसंबर 2017 तक काम किया. इस सीरियल मे इनका नेगेटिव किरदार था जिसके लिए इन्हें गोल्डन पेटल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • वैशाली ने अपने छोटे से करियर में कई टीवी शो किए जिनमें “सुपर सिस्टर”, “मनमोहिनी 2”, “ये है आशिकी” लाल इश्क और विष या अमृत जैसे सीरियल हैं। इसके अलावा दंगल चैनल के सीरियल “रक्षाबंधन” में भी नजर आ चुकी है।
  • वैशाली का आखरी सीरियल रक्षाबंधन था जिसमें इन्होंने कनक शिवराज प्रताप सिंह ठाकुर की भूमिका निभाई इस सीरियल में इन्होंने 1 साल काम किया।

वैशाली ठक्कर का निधन (Vaishali Takkar Death)

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर कि 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर में 30 साल की टक्कर अपने घर में मृत पाई गई थी उनके अपार्टमेंट से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था।

वैशाली अपने घर में लटकी मिली थी जिसके बाद तेजाजी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है वैशाली पिछले साल से इंदौर में रह रही थी।

ए एन आई की रिपोर्ट के मुताबिक वैशाली पिछले काफी समय से तनाव में थी जिसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया है। नोट में यह भी कहा गया है, कि उसका पूर्व प्रेमी उसे परेशान कर रहा था।

वैशाली ठक्कर की संपत्ति (Vaishali Takkar Net worth)

वैशाली टककर की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास कथित तौर पर एक मिलियन डॉलर से तीन मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं।

टीवी सीरियल में 1 एपिसोड के लाखों रुपए फीस के तौर पर चार्ज करती है। हर महीने सैलरी के तौर पर ₹200000 मिलते हैं।

वैशाली ठक्कर के सोशल मीडिया (Vaishali Takkar Social Media)

Vaishali takkar InstagramClick Here
Vaishali takkar TwitterClick Here
Vaishali takkar FacebookClick Here
Vaishali takkar WikipediaClick Here

वैशाली ठक्कर से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां

  • वैशाली ठक्कर की परवरिश इंदौर में हुई है।
  • उन्हें टेलीविजन पर पहला ब्रेक थ्रू टेलीविजन सीरियल यह “रिश्ता क्या कहलाता है” से मिला था।
  • वैशाली का बचपन से अभिनय का शौक था।
  • 2017 में होने बेस्ट नेगेटिव किरदार निभाने के लिए कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • वैशाली मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली है।

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “(वैशाली ठक्‍कर की जीवनी, निधन | Vaishali Takkar Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment