सुम्बुल तौकीर खान का जीवन परिचय | Sumbul Touqeer khan Biography In Hindi

सुम्बुल तौकीर खान का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, संपत्ति, पिता, परिवार, फिल्म, शादी, पति (Sumbul Touqeer khan biography in Hindi, age, family, boyfriend, movies, husband, marriage, net worth)

सुम्बुल तौकीर एक भारतीय टीवी सीरियल एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार है। वह स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी सीरियल इमली के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म आर्टिकल 15 में भी अपने शानदार काम से दर्शकों को चकित किया है।

सुम्बुल ने इमली सीरियल में अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया दोस्तों सुम्बुल तौकीर का नाम आए और इमली सीरियल का जिक्र ना हो भला ऐसा कभी हो सकता है।

और जिक्र हो भी क्यों ना ? क्योंकि सुम्बुल ने इमली मैं अपने किरदार से टीवी जगत में जो छाप छोड़ी है वह काफी सराहनीय है।

इसके अलावा उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य, इशारों इशारों में और वारिस जैसे लोकप्रिय सीरियल में भी अपने जबरदस्त एक्टिंग का लोहा लोहा मनवाया है।

दोस्तों अगर आपको याद ना हो तो मैं आपको याद दिला दूं सुम्बुल तौकीर जोधा अकबर में अकबर की भतीजी मेहताब के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

सुम्बुल तौकीर खान का जीवन परिचय | Sumbul Touqeer khan Biography In Hindi

सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय

नाम (Name)सुंबुल तौकीर खान
असली नाम (Real Name)एजा तौकीर खान
उप नाम (Nick Name)गुनगुन
प्रसिद्धि (Famous Role)स्टार प्लस टीवी धारावाहिक ‘इमली’ (2020) में मुख्य भूमिका
जन्मदिन (Date of Birth)15 नवंबर 2003
उम्र (Age)19 साल (साल 2022 में)
जन्म स्थान (Birth Place)कटनी, मध्य प्रदेश
राशि (Zodiac)वृश्चिक राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)कटनी मध्य प्रदेश
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
लंबाई (Height)5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शौक (Hobbies)गाना गाना और नृत्य करना
पेशा (Occupation)अभिनेत्री
शुरुआत (Debut)टीवी: चंद्रगुप्त मौर्य (2011) शुभदा
फिल्म: आर्टिकल 15 (2019)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

सुंबुल तौकीर खान का परिवार (Sumbul Touqeer Khan Family)

पिता का नाम (father’s name)तौकीर हसन खान
(टीवी धारावाहिकों में कोरियोग्राफर )
माता का नाम (mother’s name)ज्ञात नही
बहन का नाम (sisters name)सानिया तौकीर (छोटी, अभिनेत्री)

सुंबुल तौकीर खान का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Sumbul Touqeer Khan Birth)

सुंबुल तौकीर खान का जन्म 15 नवंबर 2003 को कटनी, मध्य प्रदेश में हुआ था। उसका परिवार और दोस्त उसे गुनगुन कहते हैं, और उसका दूसरा नाम एजाज तौकीर खान है।

उनके पिता तौकीर हसन खान टीवी धारावाहिकों में कोरियोग्राफर हैं। बचपन में ही उनकी मां का देहांत हो गया था। उनकी छोटी बहन सानिया तौकीर भी एक अभिनेत्री हैं।

सुम्बुल तौकीर का एजुकेशन (Sumbul Touqeer Education)

दोस्तों सुम्बुल तौकीर 12th पास है लेकिन इसके आगे की पढ़ाई या एजुकेशन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है, उन्हें फिल्मों और ड्रामा में बचपन से इंटरेस्ट था इसलिए उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने का सोचा।

आप सोच कर देखिए सुंबुल की उम्र अभी केवल 18 साल ही है पर उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है । इसका सीधा साधा मतलब यह है कि उन्होंने एक्टिंग जगत में अपने करियर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में ही कर दी थी।

सुंबुल तौकीर खान का करियर (Sumbul Touqeer Khan Career)

  • सुंबुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने डीआईडी लिटिल मास्टर्स (2015) जैसे विभिन्न टीवी रियलिटी शो में भाग लिया है।
  • 2011 में उन्होंने सोनी टीवी के धारावाहिक ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में सुविधा की भूमिका निभाई । (2013) में वह लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘जोधा अकबर’ में दिखाई दी जिसमें उन्होंने मेहताब का किरदार निभाया। उन्होंने 2016 में टीवी सीरियल ‘वारिस’ और 2019 में ‘इशारों इशारों’ में भी काम किया है।
  • 2018 में वह हिंदी लघु फिल्म घर की ज्योति में दिखाई दी। उन्होंने आयुष्मान खुराना अभिनीत लोकप्रिय हिंदी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (2019) में अभिनय किया है। स्टार प्लस के धारावाहिक ‘इमली’ से सुर्खियों में आई जिसमें उन्होंने 2020 में मुख्य भूमिका निभाई।

सुंबुल तौकीर टी. वी शो लिस्ट (Sumbul Touqeer telivision show)

चंद्रगुप्त मौर्य (2011)शुभदा के रूप में
जोधा अकबर (2013)मेहताब (अकबर की भतीजी)
वारिस (2016)ज्ञात नहीं
इशारों इशारों में (2019)खुशी श्रीवास्तव
इमली (2020)इमली
घर की ज्योति ( short film, 2018)
आर्टिकल 15 (film, 2019)
अमाली

बिग बॉस 16 में सुंबुल तौकीर खान –

साल 2022 में इस बार टीवी अभिनेत्री सुंबुल को बिग बॉस 16 में जगह दी गई है सलमान खान ने नए सीजन की शुरुआत एक बड़े धमाके के साथ की बिग बॉस 16 के घर में करीब 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी।

साजिद खान से लेकर अब्दु लोजिक, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और अन्य सेलेब्स को इस सीजन के प्रतियोगी के रूप में पेश किया गया था।

खैर, ग्रैंड प्रीमियर नाईट होने के बावजूद पहला दिन ड्रामा से कम नहीं था । बिकनी मॉडल अर्चना गौतम ने इमली अभिनेत्री के नाम का मजाक उड़ाया । वही तौकीर खान के फैंस भी इससे खुश नहीं हैं।

सुंबुल तौकीर खान ने अतरंगी राकेश सारा अली खान के गाने चका चक पर डांस परफार्मेंस के साथ शानदार एंट्री की। उसी पर उन्होंने सलमान खान के साथ ठुमके भी लगाए। सलमान ने उनकी एनर्जी से मैच किया।

सुम्बुल तौकीर के बारे में कुछ अनसुने किस्से –

  1. सुम्बुल खान मोनिका वर्मा के एक्टिंग अकैडमी Sehejmoodra Acting Academy से एक्टिंग की कोर्स की है
  2. सुंबुल बचपन से ही एक्टिंग में बहुत रुचि लेती थी और जब भी कहीं रामलीला यह कृष्ण लीला का प्रोग्राम होता था तब बो उसमें भाग लेती थी।
  3. सुंबुल आयुष्मान खुराना के साथ आर्टिकल 15 जैसी बड़ी मूवी में भी काम कर चुकी है।
  4. सुंबुल इशारों इशारों में जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी है जहां उन्होंने खुशी श्रीवास्तव का रोल निभाया है।
  5. इमली सीरियल ही वो सीरियल है जिससे सुंम्बुल टीवी जगत में एक जाना पहचाना चेहरा बन गई । और दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए छा गई।
  6. सुंबल खान नॉन वेजिटेरियन हैं
  7. सुंबुल खान पेट लवर है और उन्हें डॉग के साथ खेलना अच्छा लगता है।
  8. जब वह बच्ची थी तब उसकी मां का देहांत हो गया था।
  9. 2019 में उन्होंने ध्वनि भानुशाली के साथ लोकप्रिय संगीत वीडियो ‘वास्ते’ में अभिनय किया।

सुंबुल तौकीर खान सोशल मीडिया

Sumbul Touqeer khan InstagramClick Here
Sumbul Touqeer khan twitterClick Here
Sumbul Touqeer khan FacebookClick Here

FAQ:-

कौन हैं सुंबुल तौकीर खान?

सुंबुल तौकीर खान एक भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं।

सुंबुल तौकीर खान के पिता कौन हैं?

तौकीर हसन खान (टीवी धारावाहिकों में कोरियोग्राफर)

क्‍या सुंबुल तौकीर खान किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं?

सुंबुल तौकीर खान महज अभी 19 वर्ष की हैं और उन्‍होंने अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।

सुंबुल तौकीर खान की उम्र कितनी हैं?

19 साल (2022 में)

सुंबुल तौकीर खान का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

सुंबुल तौकीर खान का जन्म 15 नवंबर 2003 को कटनी, मध्य प्रदेश में हुआ था।

इन्हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “सुम्बुल तौकीर का जीवन परिचय | Sumbul Touqeer Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment