आकाश आनंद का जीवन परिचय | Aakash Anand Biography In Hindi

आकाश आनंद का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, शादी, पत्नी, विवाद (Aakash Anand Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, Fiance, Net Worth, Controversy, Political Party, Cast, Bahujan Samaj Party)

दोस्तों आपने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद के बारे में तो सुना ही होगा जो उनके सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।

आकाश आनंद पिछले लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के समय मायावती के साथ हर मंच पर नजर आए थे और वर्ष 2019 के चुनाव में मायावती ने आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया था।

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान हो या मायावती जी का जन्मदिन, हर मौके पर वह मायावती जी के साथ मौजूद रहे हैं मायावती जी ने उन्हें पहली बार सहारनपुर की रैली में उतारा था।

इसके बाद वह लगातार एक साथ मंच शेयर करते रहे सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर बीएसपी को लाने वाले आकाश आनंद ही हैं जिन्होंने जी मायावती को ट्विटर का सही तरीके से यूज करना सिखाया है।

दोस्तों आज के अपने लेख Aakash Anand Biography In Hindi से हम आपको मायावती जी के भतीजे आकाश के बारे में बहुत ही रोचक जानकारियां साझा करेंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

1fc33051 b810 4789 be8f 1a9791765815 11zon

आकाश आनंद का जीवन परिचय

नाम (Name)आकाश आनंद
जन्म (Date Of Birth)वर्ष 1995
जन्म स्थान (Birth Place)नोएडा, उत्तर प्रदेश
राशि (Zodiac Sine)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
उम्र (Age)28 वर्ष 2023 के अनुसार
गृह नगर (Home Town)नोएडा ,उत्तर प्रदेश
लंबाई (Height)ज्ञात नहीं
वजन (Weight)ज्ञात नहीं
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)एमबीए
स्कूल (School)वर्ल्ड पाथवेज स्कूल नोएडा, उत्तर प्रदेश
कॉलेज (College)प्लाईमाउथ विश्वविद्यालय, इंग्लैंड
पेशा (Profession)राजनेता और व्यवसाय
जाति (Cast)अनुसूचित जाति
राजनीतिक दल (Political Party)बहुजन समाज पार्टी (बसपा)
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं

आकाश आनंद कौन है? (Who Is Aakash Anand?)

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती जी के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद एक भारतीय राजनेता व व्यवसाई हैं।

वह वर्ष 2016 में भाजपा के साथ शामिल हुए थे और तभी से बहुजन समाज पार्टी को उसकी ऊंचाइयों पर ले जाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

आकाश आनंद का जन्म एवं शुरुआती जीवन

आकाश आनंद का जन्म वर्ष 1995 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में मायावती जी के छोटे भाई आनंद कुमार के परिवार में हुआ था।

आकाश आनंद की माता जी का नाम विचित्र लता है इसके साथ ही उनके परिवार में उनकी एक भाई और दो बहने भी हैं।

आकाश आनंद की शिक्षा (Akash Anand Education)

आकाश आनंद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के नोएडा के वर्ल्ड पाथवे स्कूल से प्राप्त की है इसके पश्चात वह आगे की शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए जहां उन्होंने प्लाईमाउथ विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और यहां से उन्होंने अपनी एमबीए की शिक्षा प्राप्त की है।

आकाश आनंद का परिवार (Aakash Anand Family)

पिता का नाम (Father’s Name)आनंद कुमार
माता का नाम (Mother’s Name)विचित्र लता
बहन का नाम (Sister’s hai)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)प्रज्ञा सिद्धार्थ

आकाश आनंद की शादी (Aakash Anand, Wife Marriage)

जब आकाश आनंद लंदन में अपनी एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर रहे थे उस समय उनकी मुलाकात प्रज्ञा से हुई जो वहां शिक्षा ग्रहण कर रही थी।

इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और समय के साथ उन दोनों को एक दूसरे के साथ प्यार हो गया और हाल ही में उन्होंने 26 मार्च 2023 को गुड़गांव में बड़ी ही धूमधाम से शादी कर ली है।

आकाश आनंद का जीवन परिचय | Aakash Anand Biography In Hindi

प्रज्ञा सिद्धार्थ कौन है? (Who Aakash Anand Wife Pragya Siddharth)

प्रज्ञा सिद्धार्थ मायावती जी के भतीजे आकाश आनंद की पत्नी है जिन्होंने लंदन से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की है और अब वह एमडी की पढ़ाई कर रही है।

प्रज्ञा सिद्धार्थ के पिता का नाम अशोक सिद्धार्थ है वह भी पेशे से डॉक्टर हैं परंतु उन्होंने वर्ष 2008 में अपनी नौकरी को छोड़कर मायावती जी के साथ राजनीति में एंट्री ली थी।

अशोक सिद्धार्थ वर्ष 2009 में एमएलसी और 4 साल 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं, अशोक सिद्धार्थ मायावती के सबसे खास लोगों में जाने जाते हैं।

आकाश आनंद का करियर (Aakash Anand Career)

आकाश आनंद बहुजन समाजवादी पार्टी के एक नेता है उन्होंने वर्ष 2016 में बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया था वह अक्सर मायावती जी के साथ पार्टी मीटिंग में देखे जाते हैं।

आकाश आनंद को साल 2019 में चुनाव में चैंपियन की लिस्ट में शामिल किया गया था साल 2015 में लंदन से एमबीए करने के बाद वह अपने पिता का व्यवसाय संभाल रहे हैं।

पहली बार उन्होंने साल 2017 में मायावती जी के साथ मीरुत रैली में भाषण दिया था इसके पहले 14 मई 2016 को उन्हें डीजेटी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

24 जनवरी 2017 को उन्हें डीजेटी कॉरपोरेशन एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड का एमडी बना दिया गया था इसके बाद जब मायावती जी को भारत के चुनाव आयोग द्वारा 2 वर्षों के लिए प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया गया।

तो आकाश आनंद ने आगे आकर 16 अप्रैल 19 2019 को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में एक संयुक्त महागठबंधन रैली को संबोधित किया था। और खूब सुर्खियां बटोरी थी।

आकाश आनंद के विवाद (Aakash Anand Controversy)

  • वर्ष 2019 में हुआ है विवादों में तब आ गए जब वह सपा- बसपा गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे, तब उनके महंगे जूतों के लिए उन पर हमला किया गया था। बाद में मायावती जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मीडिया उनके भतीजे को जूतों के लिए बेवजह निशाना बना रही है।

आकाश आनंद की कुल संपत्ति (Aakash Anand Net Worth)

आकाश आनंद की संपत्ति से जुड़ी कोई जानकारी अभी हमें प्राप्त नहीं हुई है हमें जैसे ही कोई जानकारी प्राप्त होगी हम जल्द से जल्द उसे अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

आकाश आनंद से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे हैं।
  • वह वर्ष 2016 में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए वार्ड तभी से पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं।
  • उनका नाम 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान स्टार एक्टिविस्ट लिस्ट में शामिल था।
  • आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।
  • उन्हें अक्सर मायावती जी के साथ पार्टी की बैठकों में देखा जाता है।
  • वर्ष 2015 में भारत लौट आए और तब से अपने पिता का व्यवसाय चला रहे हैं।
  • जब भारत के चुनाव आयोग ने मायावती को 2 दिनों के लिए प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया तो आकाश आनंद ने आगे आकर उनकी जगह महागठबंधन रैली को संबोधित किया था।
  • वर्ष 2016 में पहली बार आधिकारिक रूप से उन्होंने मायावती जी के साथ उपस्थिति दर्ज कराई थी।
  • उन्हें डीजेटी फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया था।

FAQ:

आकाश आनंद कौन है?

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती जी के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद एक भारतीय राजनेता व व्यवसाई हैं।

आकाश आनंद का जन्म कब और कहां हुआ?

आकाश आनंद का जन्म वर्ष 1995 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में मायावती जी के छोटे भाई आनंद कुमार के परिवार में हुआ था।

आकाश आनंद की उम्र कितनी है?

28 वर्ष 2023 के अनुसार

आकाश आनंद की शादी कब हुई?

आकाश आनंद ने अभी हाल ही में 26 मार्च 2023 को प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली है।

आकाश आनंद की पत्नी का नाम क्या है?

प्रज्ञा सिद्धार्थ।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “आकाश आनंद का जीवन परिचय | Aakash Anand Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment