अमन गुप्‍ता का जीवन परिचय | Aman Gupta Biography in Hindi

 अमन गुप्‍ता का जीवन परिचय, बायोग्राफी, उम्र, बोट, पत्‍नी, शार्क टैंक इंडिया, जज (Aman Gupta Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Birth, Wife, Boat, Founder, Shark Tank India, Career, Net worth 2023)

अमन गुप्‍ता बोट (boAt) कंपनी के सह-संस्‍थापक और CMO हैं। boAt भारत में नंबर एक हेडसेट उपकरण मॉडल में से एक हैं। जिसने 27.3% बाजार हिस्‍सेदारी हासिल की हैं। वह शार्क टैंक इंडिया के सात शार्क में से एक हैं। जो अमेरिकी व्‍यापार रियलिटी शो शार्क टैंक का भारतीय रूपांतरण हैं।

अमन गुप्‍ता की कंपनी वित्‍तीय वर्ष 2020 में महामारी के प्रकोप की परवाह किए बिना 500 करोड़ रूपये की आय अर्जित करने में सफल रही।

अमन गुप्‍ता ने नवंबर 2013 में समीर अशोक मेहता के साथ बोट (boAt) की कस्‍टोडियन कंपनी, इमेज मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लॉन्‍च करने के लिए भागीदारी की।

अमन गुप्‍ता की कंपनी के प्रोडक्‍ट घर-घर में फेमस हैं यानि बोट कंपनी (boAt Company) के ईयरफोन। हर घर में एक ना एक बोट का ईयरफोन मिल ही जाएगा। आज हम इस लेख में अमन गुप्‍ता के जीवन परिचय (Aman Gupta Biography In Hindi) के बारे में बिस्‍तार से जानेंगे।

अमन गुप्‍ता का जीवन परिचय | Aman Gupta Biography in Hindi
Aman Gupta Biography in Hindi

अमन गुप्‍ता का जीवन परिचय (Aman Gupta Wikipedia)

नाम (Full Name)अमन गुप्‍ता
प्रसिद्धि (Famous For)शार्क टैंक इंडिया के जज, boAt के सह-संस्‍थापक
जन्‍म तारीख (Date of Birth)4 मार्च 1982
जन्‍म स्‍थान (Birth Place)नई दिल्‍ली, भारत
उम्र (Age)41 साल (2023 में)
शिक्षा (Education)वाणिज्‍य स्‍नातक (ऑनर्स)
चार्टर्ड अकाउंटेंट, लेख और वित्‍त
एमबीए
स्‍कूल (School)दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आरके पुरम, नई दिल्‍ली
कॉलेज (College)शहीद भगत सिंह कॉलेज (1998-2001)
द इंस्‍टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (1999-2002)
इंडियन स्‍कूल ऑफ बिजनेस (2010-2011)
नॉर्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी-केलॉग स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट (2011-2011)
राशि (Zodiac Sign)मीन राशि
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)नई दिल्‍ली, भारत
धर्म (Religion)हिन्‍दू
जाति (Caste)बनिया
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच (लगभग)
ऑंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालो का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)भारतीय उद्यमी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)साल 2008 में

अमन गुप्‍ता का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन

boAt के Co-founder अमन गुप्‍ता का जन्‍म 4 मार्च 1982 को नई दिल्‍ली में हुआ था। अमन गुप्‍ता के पिता नीरज गुप्‍ता एडवांस टेली‍मीडिया Pvt. Ltd. के डायरेक्‍टर हैं। इनकी माता ज्‍योति कोचर एक गृहिणी हैं। अमन गुप्‍ता ने भारत के 40 लोकप्रिय उद्यमी में अपनी जगह बना ली हैं।

अमन गुप्‍ता की शिक्षा (Aman Gupta Education)

अमन गुप्‍ता ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, आरके पुरम में पढ़ाई की और डीपीएस से स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्‍होंने 1998 में बी.कॉम में शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में प्रवेश लिया।

स्‍नातक के दिनों के दौरान अमन के पिता ने उन्‍हें चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का सुझाव दिया, और वर्ष 1999 में, उन्‍होंने आईसीएआईसीए कार्यक्रम में प्रवेश लिया। कार्यक्रम के बीच में ही उनकी सीए में रूचि खत्‍म हो गई। इसके बावजूद उन्‍होंने 2022 में सीए पूरा किया और भारत के सबसे कम उम्र के सीए बन गए।

सी.ए पूरा करने के बाद वह सिटी बैंक में शामिल हो गए और 2005 तक एक सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया। सितंबर 2005 में, अमन ने अपने पिता के साथ एक नया व्‍यवसाय शुरू किया जिसका नाम एडवांस्‍ड टेली‍मीडिया प्राइवेट लिमिटेड था।

वह कंपनी के सीईओ और सह-संस्‍थापक थे। कंपनी ने अच्‍छा नहीं किया तो उनकी पत्‍नी ने उन्‍हें एमबीए करने का सुझाव दिया। वर्ष 2010 में, उन्‍होंने एमबीए कार्यक्रम में इंडिययन स्‍कूल बिजनेस में प्रवेश लिया। वह एक एक्‍सचेंज छात्र के रूप में एमबीए (जनरल एमजीएमटी एंड मार्केटिंग) में केलॉग ग्रेजुएट स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व छात्र भी थे।

अमन गुप्‍ता का परिवार (Aman Gupta Family)

पिता का नाम (Father’s Name)नीरज गुप्‍ता
माता का नाम (Mother’s Name)ज्‍याति कोचर गुप्‍ता
भाई का नाम (Brother’s Name)अनमोल गुप्‍ता
बहन का नाम (Sister’s Name)नेहा गुप्‍ता
पत्‍नी क नाम (Wife Name)प्रिया डागर
बेटियों के नाम (Daughter Name)अदा गुप्‍ता, मिया

अमन गुप्‍ता की शादी, पत्‍नी (Aman Gupta Wife)

अमन गुप्‍ता ने वर्ष 2008 में प्रिया डागर से शादी की थी। उनके अभी 2 बेटियॉं हैं जिनके नाम मिया गुप्‍ता और अदा गुप्‍ता हैं। वह अपने परिवार के साथ ही रहते हैं। और अपने परिवार से बहुत प्‍यार करते हैं।

अमन गुप्‍ता का जीवन परिचय | Aman Gupta Biography in Hindi
Aman Gupta Family Photo

अमन गुप्‍ता का करियर (Career)

अपने करियर में अमन गुप्‍ता के मुख्‍य लक्ष्‍य में इमेज मार्केटिंग के लिए उनका योगदान शामिल हैं जो कि BoAt की संरक्षक कंपनी हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्‍होंने कई जगहों पर मेहनत की। वह भारत के लिए सेल्‍स मैनेजर के रूप में ऑडियो दिग्‍गज हरमन इंटरनेशनल के लिए मेहनत करता हैं।

फिर उन्‍होंने 2016 में एक boAt स्‍टार्टअप शुरू किया। boAt ने ट्रेंडी ऑडियो उत्‍पादो में व्‍यापार शुरू किया। पिछले 2 वर्षों से, वे उच्‍च रिजॉल्‍यूशन वाले हेडफोन, ईयरफोन, स्‍पीकर, ट्रैवल चार्जर और रग्‍ड केबल बेच रहे हैं। उन्‍होंने घरेलू बिक्री में 100 करोड़ रूपये का कारोबार किया।

अमन और boat

अमन ने समीर अशोक मेहता के साथ नवंबर 2013 में इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्‍थापना की। यह ब्रांड बोट की मूल कंपनी हैं। अमन कंपनी के सह-संस्‍थापक और सीएमओ हैं। boAt एक सहस्‍त्राब्‍दी–केंद्रित ब्रांड हैं जो उपभोक्‍ता ऑडियो इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और हेडफोन, हेडसेट, स्‍मार्टवॉच, स्‍पीकर और कई अन्‍य पहनने योग्‍य वस्‍तुओं में डील करता हैं।

BoAt ने बहुत कम समय में इतनी लोकप्रियता हासिल की हैं और अब इसे भारत के शीर्ष पांच पहनने योग्‍य ब्रांडो में गिना जाता हैं। अमन गुप्‍ता के हार न मानने वाले रवैये और असफलताओं से मिली सीख ने उन्‍हें बाजार में जगह बनाने में मदद की हैं।

प्रिया डागर का जीवन परिचय | Priya Dagar Biography in Hindi

अमन गुप्‍ता पुरस्‍कार और उपलब्धियॉं (Aman Gupta Awards)

  • 2019 में, उन्‍होंने बिजनेसवर्ल्‍ड यंग एंटरप्रेन्‍योर अवार्ड जीता।
  • 2019 में, वह एंटरप्रेन्‍योर इंडिया टेक 25 क्‍लास की सूची में थे।
  • 2020 में, वह सुपर 30 सीएमओ के विजेता थे।
  • 2020 में, उन्‍होंने एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता।
  • 2020 में, वह बिजनेसवर्ल्‍ड द्धारा 40 अंडर-40 अचीवर्स की सूची में थे।
  • 2020 और 2021 में उनका ब्रांड boAt दुनिया का शीर्ष 5 पहनने योग्‍य ब्रांड बन गया।
  • 2021 में, वह इकोनॉमिक टाइम्‍स की 40 अंडर-40 की सूची में थे।
  • 2021 में, उन्‍होंने लोकमत मोस्‍ट स्‍टाइलिश एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर का खिताब जीता।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज लिस्‍ट (Shark Tank India Season 2 Judge List)

इस शो में जज और निवेशक के रूप में बहोत जाने माने कंपनी की संस्‍थापक और सीईओ ने हिस्‍सा लिया था। जो नी‍चे दिए गए हैं –

जज (Judge)पेशा (Profession)
अनुपम मित्‍तलपुल्‍स ग्रुप सीईओ और संस्‍थापक, मशहूर shaadi.com के संस्‍थापक
विनीता सिंहशुगर कॉस्‍मेटिक्‍स की सीईओ और को-फाउंडर
नमिता थापरएमक्‍योर फार्मास्‍यूटिकल्‍स की एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर
पीयूष बंसललेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ
अमन गुप्‍ताboAt के को-फाउंडर और सीएमओ
अमित जैनCardekho.com के संस्‍थापक

अमन गुप्‍ता की कुल संपत्ति (Aman Gupta Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth 2022)95 मिलियन डॉलर
कुल संपत्ति रूपयों में (Net worth in Indian Repees)710 करोड़ रूपये

अमन गुप्‍ता के बारे में कुछ रोचक जानकारियॉं

  • अमन गुप्‍ता भारत के सबसे युवा सीए में से एक हैं। उन्‍होंने वर्ष 2022 में अपना सीए पूरा किया जब वह सिर्फ 20 वर्ष के थे।
  • अमन गुप्‍ता एक भारतीय व्‍यवसायी हैं जो इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी boAt के सह-संस्‍थापक और मुख्‍य विपणन अधिकारी (CMO) के रूप में जाने जाते हैं।
  • boat एक भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रांड हैं जो ईयरफोन, हेडफोन स्‍टीरियो, ट्रैवल चार्जर और प्रीमियम रग्‍ड केबल बनाती हैं। इमेजिन मार्केटिंग इंडिया नाम की कंपनी boat के साथ कारोबार करती हैं।
  • अमन गुप्‍ता जेफ बेजोस से काफी प्रेरित हैं।
  • वह इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में D2C काउंसिल के अध्‍यक्ष भी हैं।
  • उन्‍हें विभिन्‍न पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका हैं। इनमें शामिल हैं- 2019 में बिजनेसवर्ल्‍ड यंग एंटरप्रेन्‍योर अवार्ड, 2020 में एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर आदि।
  • उन्‍हें साल 2021 में इकोनॉमिक टाइम्‍स 40 अंडर 40 में भी लिस्‍ट किया गया था।
  • उन्‍हें लोकमत मोस्‍ट स्‍टाइलिश अवार्ड्स में मोस्‍ट स्‍टाइलिश एंटरप्रेन्‍योर के खिताब से भी नवाजा जा चुका हैं।
  • कंपनी शुरू होने के बाद, जैकलीन फर्नांडीज, केएल राहुल और हार्दिक पांडया जैसी हस्तियॉं boAt के ब्रांड एंबेसडर थे।
  • 2021 में, उन्‍हें ‘शॉर्क टैंक इंडिया’ शो के अन्‍य शार्क के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में भी आमंत्रित किया गया था।

FAQ:

अमन गुप्‍ता कौन हैं?

अमन गुप्‍ता बोट (boAt) कंपनी के सह-संस्‍थापक और CMO हैं। boAt भारत में नंबर एक हेडसेट उपकरण मॉडल में से एक हैं।

अमन गुप्‍ता की कुल कितनी संपत्ति हैं?

शार्क टैंक इंडिया में शामिल जज अमन गुप्‍ता भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रांड boat के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्‍टर हैं। इसकी शुरूआत उन्‍होंने साल 2015 में की थी। रिपोर्टस के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 700 करोड़ रूपये हैं।

अमन गुप्‍ता की उम्र कितनी हैं?

41 साल (2023 के अनुसार)

अमन गुप्‍ता की पत्‍नी का नाम क्‍या हैं?

प्रिया डागर

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अमन गुप्‍ता का जीवन परिचय | Aman Gupta Biography in Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

1 thought on “अमन गुप्‍ता का जीवन परिचय | Aman Gupta Biography in Hindi”

Leave a Comment