अविका गोर का जीवन परिचय | Avika Gor Biography In Hindi

अविका गोर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, संपत्ति, फिल्में, धारावाहिक (Avika Gor Biography in Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Latest News, Net Worth, Movies, TV Serials, Hobbies, Photos, Sister, Personal Life, Lifestyle, Controversy)

साथियों आपको इंडियन टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सुपरहिट शो बालिका वधू की लीड किरदार आनंदी और उनकी प्यारी स्माइल एवं मासूम सवाल तो याद ही होंगे।

इसके साथ ही इस किरदार को निभाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अविका गोर को आज भी लोग उन्हें आनंदी के नाम से पुकारते हैं।

इस प्रकार एक बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने कदम रखने वाली अभिनेत्री अविका कई टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और तेलुगू सिनेमा में काम कर चुकी हैं। और जल्द ही वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें कि अभिनेत्री अविका जितना अपने प्रोफेशनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहती हैं उतने से कहीं ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख अविका गोर का जीवन परिचय (Avika Gor Biography in Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं उसके बारे में-

अविका गोर का जीवन परिचय | Avika Gor Biography In Hindi

अविका गोर का जीवन परिचय-

नाम (Name)अविका गोर
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
प्रसिद्ध (Favourite Things)धारावाहिक बालिका वधू में आनंदी की भूमिका के लिए
जन्म (Date Of Birth)30 जून 1997
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई महाराष्ट्र भारत
राशि (Zodiac Sine)कर्क
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)26 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 4 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 56 किलो
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शारीरिक माप (Figure Size)32-24-34
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)फोटोग्राफी, डांसिंग, सिंगिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)मिलिंद चंदवानी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$3 मिलीयन
WhatsApp Group click here

अविका गोर कौन है? (Who Is Avika Gor?)

अविका गोर एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं, जो मुख्यता हिंदी और तेलुगु फिल्म एवं टेलीविजन में काम करती है, और धारावाहिक बालिका वधू में आनंदी की भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

अभिनेत्री अविका गोर का जन्म भारत के सपनों का शहर कहे जाने वाले मुंबई में 30 जून 1997 को एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था।

👉यह भी पढ़ें – नेहा नरखेड़े का जीवन परिचय

अविका के पिता का नाम समीर गोर है और उनकी माता जी का नाम चेतना गोर है एवं उनके कोई भाई बहन नहीं है और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

उन्हें बचपन से ही अभिनय में काफी दिलचस्पी रही है और उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत कीर्ति और उनके अभिनय कौशल की बदौलत आज उन्हें इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्रियों में से गिना जाता है।

अविका गोर की शिक्षा (Avika Gor Education)

अभिनेत्री अविका गौर ने अपनी स्कूली शिक्षा को रियान इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से हासिल किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने अपनी शिक्षा को आगे ले जाते हुए हैं स्नातक की शिक्षा को ग्रहण किया है।

अविका गोर का परिवार (Avika Gor Family)

पिता का नाम (Father’s Name)समीर गोर
माता का नाम (Mother’s Name)चेतना गोर
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

अविका गोर के बॉयफ्रेंड, शादी, पति (Avika Gor Boyfriend, Husband, Marriage)

भारत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक अविका गोर वर्तमान में मिलिंद चंदवानी के साथ रिलेशनशिप में है जो पेशे से इंजीनियर है और उन्होंने अपना एनजीओ कैंप डायरीज शुरू किया जिससे वह सक्रिय रुप से बच्चों की शिक्षा में काम कर रहे।

इसके साथ ही उन्होंने एक साक्षात्कार में अपनी रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए कहा कि वह अभी अपने करियर पर फोकस कर रही है और उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा है।

अविका गोर का करियर (Avika Gor Career)

अभिनेत्री अविका गौर ने महज 10 वर्ष की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने आनंदी की भूमिका निभाई थी।

उनका यह पहला धारावाहिक टेलीविजन की दुनिया में हिट रहा और वह अपने किरदार आनंदी के रूप में घर-घर में जानी जाने लगी जिससे उन्होंने एक अच्छी लोकप्रियता प्राप्त की।

👉 यह भी पढ़ें – मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय

धारावाहिक बालिका वधू में उन्होंने करीब 2 वर्षों तक काम किया और इसके बाद उन्होंने राजकुमार आर्यन, ससुराल सिमर का, बेइंतहा, लाडो जैसे कई टेलीविजन शो में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया है।

अभिनेत्री अविका ने टेलिविजन सीरियल्स के साथ-साथ झलक दिखला जा सीजन 5, बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2, लाडो वीरपुर की मरदानी और खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 जैसे टीवी रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।

टेलीविजन के साथ साथ ही वह हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं और उन्हें सर्व प्रथम वर्ष 2009 में मॉर्निंग वॉक फिल्म में गार्गी की भूमिका में देखा गया था और इसके बाद वर्ष 2011 में वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म पाठशाला में दिखाई दी थी।

अभी हाल ही में अभिनेत्री अविका गौर फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हार्ड के जरिए एक बार फिर से भारतीय बॉलीवुड सिनेमा में प्रवेश करने जा रहे हैं और उनकी यह फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी।

अविका गोर के धारावाहिक (Avika Gor TV Serials, Web Series)

वर्षधारावाहिक का नामभूमिका
2008राजकुमार आर्यन राजकुमारी भैरवी
2008-10बालिका वधूआनंदी सिंह
2011-16ससुराल सिमर कारोली द्विवेद भरद्वाज
2012झलक दिखला जा 5प्रतियोगी
2017-18लाडो – वीरपुर की मरनीअनुष्का सांगवान चौधरी
2019खतरा खतरा खतराप्रतियोगी
2019खतरों के खिलाड़ी 9प्रतियोगी

आनंदी गोर की फिल्में (Avika Gor Movies)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2009प्रभात फेरीगार्गी
2010पाठशालाअविका
2012तेजप्रिया रैना
2013उप्पाला जम्पालाउमा देवी
2015तनु नेनुकीर्ति
2017मैं और सिर्फ मै
2019राजू गारी गढ़ी 3माया
2021जालप्रिया
2022कहानी रबड़ बैंड की
2023उमापतिउमा
20231920 हॉरर ऑफ द हार्ड

अविका गोर की कुल संपत्ति (Avika Gor Net Worth)

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री अविका गोर की कुल संपत्ति $3 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में ₹25 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$3 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹25 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
फीश प्रति फिल्म (Fees Per Movie)₹50-60 लाख
फीश प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹25000
आय के स्रोत (Income Source)अभिनव, मॉडलिंग, ग्रांड विज्ञापन आदि

अविका गोर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री अविका गोर का जन्म एवं पालन पोषण मुंबई के एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ है।
  • अविका को बचपन से ही अभिनय में बहुत दिलचस्पी रही है।
  • उन्होंने 10 वर्ष की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • उनका पहला धारावाहिक बालिका वधू ही हिट रहा है और इससे उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है।
  • हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी काम किया है।
  • टीवी शोज के अलावा वह रियलिटी टीवी शोज में भी प्रतियोगी के रूप में नजर आ चुकी हैं।
  • उन्हें एक कुत्तों से बहुत लगाव है और उनके पास एक पल को तू कुत्ता है जिनका नाम शिरू है।
  • वह स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग व जिम करती हैं।
  • शुरुआत में भाई एक कोरियोग्राफर बनना चाहती थी लेकिन नियति ने उन्हें टेलीविजन उद्योग में लाकर खड़ा कर दिया।
  • अविका सोशल मीडिया में भी बहुत एक्टिव रहती हैं।
होम पेजclick here

FAQ:

अविका गोर का जन्म कब और कहां हुआ

अभिनेत्री अविका गोर का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई के एक मध्यमवर्ग हिंदू परिवार में हुआ था।

अविका गोर की उम्र कितनी ?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री अविका गोर की उम्र 26 वर्ष है।

अविका गोर की पति कौन है?

अभिनेत्री अविका गोर का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि वह मिलिंद चंदवानी के साथ लंबे समय से रिश्ते में है।

अविका गोर की बहन कौन है?

अभिनेत्री अविका गोर के कोई भाई बहन नहीं है वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

अविका गोर और मिलिंद चंदवानी के बीच उम्र का कितना फासला है?

अभिनेत्री अविका गोर और उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के बीच लगभग 18 वर्ष की उम्र का फासला है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको अविका गोर का जीवन परिचय (Avika Gor Biography in Hindi)पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment