बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Puniya Biography In Hindi

बजरंग पुनिया का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, पत्नी, संपत्ति, मेडल, पुरस्कार (Bajrang Puniya Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, Net Worth, Latest News, Controversy, Achievement, Awards)

दोस्तों आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि भारत के जाने-माने पहलवान बजरंग पुनिया हैं जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से कुश्ती के मैच में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

इसके साथ ही दोस्तों बजरंग पुनिया ने अब तक बहुत सी चैंपियनशिप मैच में जीत हासिल की है और वह एशियाई खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले 9 भारतीय पहलवान हैं एवं उन्होंने अपना स्वर्ण पदक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को समर्पित किया है।

वर्तमान में वह भारतीय रेलवे में राजपत्रित अधिकारी ओएसडी स्पोर्ट के पद पर कार्य करते हैं और उन्हें अपने गांव के बुजुर्गों के साथ रहना बहुत पसंद है।

बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Puniya Biography In Hindi

Table of Contents

बजरंग पूनिया का जीवन परिचय

नाम (Name)बजरंग पुनिया
पेशा (Profession)फ्रीस्टाइल पहलवान
जन्म (Date Of Birth)26 फरवरी 1994
जन्म स्थान (Birth Place)खुदान, झज्जर ,हरियाणा ,भारत
राशि (Zodiac Sine)मीन
धर्म (Religion)सिख
जाति (Cast)जाट
उम्र (Age)29 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)खुदान, झज्जर ,हरियाणा ,भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 7 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र में कुश्ती प्रशिक्षण
शौक (Hobbies)नृत्य करना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$2 मिलीयन

बजरंग पुनिया कौन है? (Who Is Bajrang Puniya?)

बजरंग पुनिया एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान है जो 65 किलोग्राम कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हैं और वह एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के 9वें पहलवान हैं एवं विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 3 पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र पहलवान हैं।

बजरंग पुनिया का जन्म 26 फरवरी 1994 को शनिवार के दिन हरियाणा के झज्जर के खुदान में हुआ था उनके पिता का नाम बलवान सिंह पुनिया हैं।

उनकी माता जी का नाम ओम प्यारी पुनिया है जो एक कुशल ग्रहणी और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक बड़े भाई है जिनका नाम हरेंद्र पुनिया है।

बजरंग पुनिया की शिक्षा (Bajrang Puniya Education)

फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन को अपने गांव के विद्यालय से ही पूरा किया है और उन्होंने सिर्फ 7 वर्ष की उम्र से ही कुश्ती खेलना चालू कर दिया था जिसमें इन्हें उनके पिता का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।

इसके बाद बजरंग पुनिया ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और इंडियन रेलवे में टिकट चेकर का काम भी किया है और उनके कोच का नाम योगेश्वर दत्त

बजरंग पुनिया का परिवार (Bajrang Puniya Family)

पिता का नाम (Father’s Name)बलवान सिंह पुनिया
माता का नाम (Mother’s Name)ओम प्यारी पुनिया
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)हरेंद्र पुनिया
पत्नी का नाम (Wife’s Name)संगीता फोगाट
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

बजरंग पुनिया की शादी (Bajrang Puniya Wife, Marriage)

दोस्तों अगर बात की जाए पहलवान बजरंग पुनिया की लव लाइफ की तो उनका अभी तक किसी भी प्रकार का कोई लाव अफेयर सामने नहीं आया है।

हालांकि पहलवान बजरंग पुनिया का विवाह 25 नवंबर 2020 को पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बेटी संगीता फोगाट के साथ हो चुका है जो कि एक पहलवान हैं। एवं दोस्तों उनके बच्चों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बजरंग पुनिया का करियर (Bajrang Puniya Career)

दोस्तों चुंगी बजरंग पुनिया के पिता भी एक पहलवान थे इसलिए उन्होंने पुनिया को कुश्ती में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं पुनिया ने 7 वर्ष की उम्र से ही कुश्ती लड़ना शुरू कर दिया था और अपनी कुश्ती के अभ्यास के लिए हुए स्कूल को भी छोड़ देते थे।

इसके बाद वर्ष 2015 में उनका परिवार सोनीपत चला गया था कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण के एक क्षेत्रीय केंद्र में भाग ले सकें।

2013 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

बजरंग पुनिया ने हंगरी के बुडापेस्ट में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 60 किलोग्राम कैटेगरी की प्रतियोगिता में एंन्खसैखान नाम के विरोधी को 9-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था।

2014 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप

2014 की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के अस्ताना में पुरुषों की 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया था।

2018 कॉमनवेल्थ गेम

2014 की एशिया कुश्ती में रजत पदक जीतने के बाद उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया एवं ऑस्ट्रेलिया में हो रही पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया।

2018 एशियाई खेल

2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने 2018 के एशियाई खेलों में 65 किलोग्राम की प्रतिस्पर्धा में फाइनल में जापान के पहलवान तकतानि दाईची को 11-8 से हराया था।

2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

2019 में उन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता जिसमें उन्होंने 65 किलोग्राम कैटेगरी में विश्व में नंबर वन स्थान हासिल किया।

टोक्यो ओलंपिक 2020

बजरंग पुनिया 2021 में टोक्यो ओलंपिक 2020 का हिस्सा बने इसमें उन्होंने अपना पूरा दम लगा दिया और 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गए।

हालांकि दुर्भाग्य से वह सेमीफाइनल राउंड में हार गए पर जब उनका मुकाबला ब्रांज मेडल मैच में कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेड नियाजबेकोव से हुआ तो बजरंग ने बेहतरीन वापसी करते हुए मैच को जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक अपने नाम किया।

बजरंग पुनिया की उपलब्धियां/ पुरस्कार/ मेडल (Bajrang Puniya Achievement, Awards)

  • 2015 में बजरंग पुनिया को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • वर्ष 2030 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2019 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • 2020 में फिक्की इंडिया एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

बजरंग पुनिया से जुड़ा विवाद (Bajrang Puniya Controversy, Latest News)

एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक बार बजरंग पुनिया ने भारत सरकार और खेल रत्न पुरस्कार देने वाली नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि वह सामान लेने के लिए सरकार पर मुकदमा करेंगे।

कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार बजरंग दल ने यह बयान विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद सोने के उपलब्धि स्कोर के साथ दिया था।

बजरंग पुनिया की कुल संपत्ति (Bajrang Puniya Net Worth)

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $2 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में ₹16 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$2 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹16 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹1.5 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹13 लाख +
आय के स्रोत (Income Source)नगद पुरस्कार, व अन्य

बजरंग पुनिया से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • बजरंग पुनिया का जन्म और पालन-पोषण हरियाणा के झज्जर में एक सिख परिवार में हुआ है।
  • पुनिया के पिता भी एक पहलवान थे इसलिए उन्होंने पनिया को काफी कम उम्र से ही पहलवानी का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था।
  • बजरंग पुनिया ने मात्र 7 वर्ष की उम्र से ही कुश्ती की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।
  • बजरंग पुनिया को कुश्ती के अलावा बास्केटबॉल और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है।
  • बजरंग पुनिया को अपने खाली समय में डांस करना बहुत पसंद है।
  • 2015 बजरंग पुनिया का परिवार उनकी कल्याण में मदद करने के लिए सोनीपत में स्थानांतरित हो गया था।
  • बजरंग पुनिया कुश्ती का अभ्यास करने के लिए स्कूल भी छोड़ दिया करते थे।
होम पेजClick here

FAQ:

बजरंग पुनिया का जन्म कब और कहां हुआ?

बजरंग पुनिया का जन्म 26 फरवरी 1994 को शनिवार के दिन हरियाणा के झज्जर के खुदान में हुआ था उनके पिता का नाम बलवन सिंह पुनिया हैं।

बजरंग पूनिया किस खेल से संबंधित है?

बजरंग पुनिया एक फ्रीस्टाइल भारतीय पहलवान है जो 65 किलोग्राम कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

बजरंग पुनिया की पत्नी कौन है?

बजरंग पुनिया का विवाह संगीता फोगाट के साथ हुआ है जो खुद भी एक पहलवान हैं।

बजरंग पुनिया का गांव कौन सा है?

बजरंग पुनिया का जन्म हरियाणा के झज्जर के खुदान गांव में हुआ था।

बजरंग पुनिया की नेटवर्थ कितनी है?

जानकारी के अनुसार भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया की वर्ष 2023 में कुल संपत्ति $2 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में ₹16 करोड़ होती है।

बजरंग पुनिया की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की उम्र 29 वर्ष है।

इन्हें भी पढ़ें :-

निष्‍कर्ष

दोस्‍तों आज के इस लेख में हमने बजरंग पुनिया का जीवन परिचय (Bajrang Puniya Biography In Hindi) के बारे में विस्‍तार पूर्वक जाना हैं। आशा करते हैं कि हमारे द्धारा दी गई यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी होगी। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्‍न आपके मन में हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment