दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय | Dinesh Karthik Biography In Hindi

दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय (परिवार, प्रोफाइल, आईपीएल ,रिकॉर्ड ,मैच ,आयु) (Dinesh Karthik biography in Hindi age ,cast ,family ,wife ,retirement ,height ,net worth )

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा, दिनेश कार्तिक ने अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध t20 मैच भी खेला था, भारतीय टीम में ये बैटिंग करने के अलावा विकेटकीपर करते हैं।

वहीं कार्तिक के क्रिकेट करियर में कई दिक्कतें भी आई हैं ,लेकिन इन्होंने हर बार अपने खेल को सुधार कर टीम में वापसी की है और ऐसे में कार्तिक युवा केरी एक रोल मॉडल भी है जो इस खेल में अपनी पहचान कायम करने में लगे हुए हैं

आज हम आपको कार्तिक की निजी जिंदगी और उनके करियर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय | Dinesh Karthik Biography In Hindi

Table of Contents

दिनेश कार्तिक की जीवनी (Dinesh Karthik Biography)

पूरा नाम (Full Name)कृष्ण कुमार दिनेश कार्तिक
उपनाम (Nick Name)डीके
जन्म स्थान (Place of Birth)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
आयु (Age)37
जन्म तिथि (Date of Birth)1 जून 1985
जाति (caste)ब्राह्मण
पेशा (Profession)क्रिकेटर और विकेटकीपर
जर्सी नंबर (Jersey No.)19, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में
लंबाई (Height)5 feet 7 inch
वजन (Weight)65 किलो
आंखों का रंग (Eye’s Colour)काला रंग
बालों का रंग (Hair Colour)काला रंग
बल्लेबाजी करने का तरीका (Batting Style)राइट हैंड बैट्समैन
कोच का नाम (Coach)रोबिन सिंह
आईपीएल टीम (Ipl Team)RCB
टीमो के लिए खेला (Team)भारतीय टीम

दिनेश कार्तिक का जन्म और शिक्षा

दिनेश कार्तिक का जन्म भारत के चेन्नई शहर में सन 1985 में हुआ था। और यहां के डोन बोस्को स्कूल और सेंड बेड्स एंग्लो हाई स्कूल से कार्तिक ने अपने शुरुआती शिक्षा हासिल की थी, इसके अलावा कार्तिक ने कुवैत के एक स्कूल से भी पढ़ाई कर रखी है ,वही कार्तिक ने किस कोर्स में अपनी डिग्री हासिल की हुई है इसके बारे में अभी कहीं कोई जानकारियां नहीं है।

दिनेश कार्तिक का परिवार (Dinesh Karthik’s Family)

दिनेश कार्तिक के पिता एक तंत्र विश्लेषक थे और उनका नाम कृष्ण कुमार है वहीं इनकी मां का नाम पद्मिनी कृष्ण कुमार है, जो कि एक कामकाजी महिला हैं, कार्तिक के परिवार में इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विनेश है कार्तिक ने अपने जीवन काल में अभी तक दो बार विवाह किया हुआ है इनकी प्रथम पत्नी का नाम निकिता था।

पिता का नाम (Father’s Name)कृष्ण कुमार
माता का नाम (Mother’s Name)पद्मिनी
भाई का नाम (Brother’s Name)विनेश
पत्नी का नाम (Wife’s Name)दीपिका पल्लीकल (2015) दुसरी

दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी (Dinesh Karthik second wife)

साल 2012 में तलाक होने के बाद उन्होंने साल 2015 में दीपिका नामक लड़की का हाथ थाम लिया था वही इनकी दूसरी पत्नी का नाता भी खेल जगत से है और वह एक स्क्कैश खिलाड़ी हैं।

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर (Cricket Career)

दिनेश कार्तिक ने शुरुआती प्रशिक्षण अपने डैडी से हासिल किया और उनसे क्रिकेट के गुढ सीखें । 1999 में दिनेश कार्तिक को अंडर-14 क्रिकेट खेलने का मौका मिला कार्तिक के अच्छा प्रदर्शन की वजह से उनका अंडर 16 और अंडर 19 में भी चयन हुआ ।

सन 2002 में दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु की ओर से बड़ोदरा के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला सन 2004 में दिनेश कार्तिक का चयन भारतीय अंडर-19 विश्व कप टीम के लिए हुआ।

इस विश्व कप में कार्तिक ने अपना प्रथम मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मात्र 39 गेंदों में 70 रन बनाए थे।

दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

दिनेश कार्तिक का पहला एकदिवसीय मैच-

अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर दिनेश कार्तिक ने सन 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था इस मैच में दिनेश ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 12 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया हालांकि यह मैच भारत 23 रनों से जीत गया।

दिनेश कार्तिक का पहला टेस्ट मैच –

सन 2004 में ही दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टेस्ट मैच कंगारुओं के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 28 गेंदों पर 10 रन बनाए थे । हालांकि भारत ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया था।

दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर (Dinesh Karthik Ipl Career)

दिनेश कार्तिक का आईपीएल रिकॉर्ड- दिनेश कार्तिक ने 2008 में अपना पहला आईपीएल मैच दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए खेला था।

2011 में कार्तिक ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला था ।जबकि साल 2012 और 13 में दिनेश कार्तिक मुंबई की टीम से आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे।

2015 में दिनेश कार्तिक विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए दिखे और उसके बाद 2016-2017 में गुजरात लायंस की टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया।

सन् 2018 में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया। 2022 में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने एक के बाद एक कई मैच अपने दम पर जिताए।

दिनेश कार्तिक से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • दिनेश कार्तिक का जन्म 1tamil ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनके पिता चेन्नई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलते थे।
  • उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन सिंह ने प्रशिक्षित किया था।
  • वर्ष 2004 में अपने एकदिवसीय मैच की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के माइकल उनका कैच छोड़ दिया था, लेकिन फिर बाद में उसे एवज में करने के लिए एक शानदार स्टंपिंग किया।
  • वर्ष 2014 के अंत तक उनके विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन के कारण एमएस धोनी को उनकी जगह टीम में रखा गया था।
  • क्रिकेटर मुरली विजय की शादी दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी निकिता से हुई है।
  • उनकी दूसरी पत्नी दीपिका पल्लीकल एक भारतीय स्क्कैश चैंपियन हैं।
  • उनको स्पोर्ट्स कार बहुत पसंद है।
  • वर्ष 2018 के ”आईपीएल 11” में उन्होंने पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गौतम गंभीर की जगह कप्तानी की।
  • उनके आईपीएल प्रदर्शन से प्रभावित होकर “डेनियल विटोरी” ने उन्हें उपहार स्वरूप मोटरबाइक दी।
  • उन्हें जानवरों से बहुत ज्यादा लगाव है और उन्होंने एक कुत्ता भी पाला हुआ है।

दिनेश कार्तिक के विवाद (Dinesh Karthik controversy)

कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी की थी, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया और साल 2012 में इनकी पत्नी निकिता विजय ने इन्हें तलाक दे दिया था, वही तलाक देने के बाद उनकी पत्नी ने साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय से विवाह कर लिया था, जिसके बाद कार्तिक ने भी दूसरा विवाह करने कि निर्णय ले लिया था।

दिनेश कार्तिक संपत्ति (Dinesh Karthik net worth)

5 दिसंबर 2004 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ODI Debue करने वाले दिनेश कार्तिक के लिए क्रिकेट कॉफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

मीडिया खबरों के अनुसार दिनेश कार्तिक की कुल संपत्ति लगभग 12 मिलीयन डॉलर है, जिसे रुपए में आके तो वह 90 करोड़ के लगभग बैठती है। इसके अलावा बता दें कि 80 करोड से ज्यादा तो कार्तिक सिर्फ आईपीएल से ही कमा चुके हैं।

दिनेश कार्तिक आईपीएल साल 2008 से खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक का निक नेम DK हैं। साथ ही दिनेश कार्तिक करीब 75 लाख रुपए प्रति महीने की कमाई भी कर लेते हैं।

Net worth (2022)$12 Million
नेटवर्थ रुपए में90 Cr. रुपए
सैलरी (Income)9 Crore +
Monthly Income75 Lakh +

FAQ

दिनेश कार्तिक का जन्‍म कब हुआ था?

1 जून 1985 (आयु 37 वर्ष)

दिनेश कार्तिक की पत्‍नी का क्‍या नाम हैं?

दीपिका पल्‍लीकल कार्तिक

दिनेश कार्तिक का जन्‍म कहां हुआ था?

दिनेश कार्तिक का जन्‍म 1985 में भारत के चेन्‍नई शहर में हुआ था।

दिनेश कार्तिक की उम्र कितनी हैं?

37 वर्ष (2022)

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय (Dinesh Karthik Biography In Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment