जितेश शर्मा का जीवन परिचय | Jitesh Sharma Biography in Hindi

क्रिकेटर जितेश शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, शिक्षा, जाति, बायोग्राफी, विकी, नेटवर्थ, करियर (Jitesh Sharma Biography in hindi, Age, Height, Weight, Career, Cricket Career, Caste, Education, Jitesh Sharma Jivani, networth)

जितेश शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं। वह एक विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं जो दाएं हाथ से बल्‍लेबाजी करते हैं।

उन्‍होंने 2013-14 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 27 फरवरी 2014 को अपनी लिस्‍ट ए की शुरूआत की। उन्‍होंने 1 अक्‍टूबर 2015 को 2015-16 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। वह 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए सात मैचों में 298 रन के साथ अग्रणी रन-स्‍कोरर थे।

फरवरी 2022 में, उन्‍हें पंजाब किंग्‍स द्धारा 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में खरीदा गया था।

जितेश शर्मा का जीवन परिचय | Jitesh Sharma Biography in Hindi
Jitesh Sharma Biography in Hindi

जितेश शर्मा (क्रिकेटर) का जीवन परिचय

असली नाम (Real Name)जितेश मोहन शर्मा
उपनाम (Nick Name)जितेश
व्‍यवसाय (Profession)भारतीय क्रिकेटर
जन्‍म तारीख (Date of birth)22 अक्‍टूबर 1993
उम्र (Age)29 साल (2023 में)
जन्‍म स्‍थान (Birth place)अमरावती, महाराष्‍ट्र, भारत
राशि (Zodiac Sign)धनु राशि
जाति (Caste)ब्राह्मण
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
बल्‍लेबाजी शैली (Batting Style)दाहिने हाथ से
भूमिका (Role)बल्‍लेबाज और विकेटकीपर
रूचि (Hobbie)यात्रा, गीत सुनना
ऊँचाई (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
शारीरिक माप (Body Stats)40-30-15
बालों का रंग (Hair Colour)काला
ऑंखो का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
डेब्‍यू (Debyu)फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू: 1 अक्‍टूबर 2015 बनाम राजस्‍थान लिस्‍ट ए डेब्‍यू: 27 फरवरी 2014 बनाम उड़ीसा टी20: 31 मार्च 201 बनाम उत्‍तर प्रदेश आईपीएल: 3 अप्रैल 2020 बनाम चेन्‍नई सुपर किंग
घरेलू टीम (Domestic Team)विदर्भ
प्रमुख टीमें (Favorite Team)मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्‍स और विदर्भ
नेटवर्थ (Net worth)एक करोड़

जितेश शर्मा कौन हैं? (Who is Jitesh Sharma)

जितेश शर्मा का जन्‍म 22 नवंबर 1993 को महाराष्‍ट्र के अमरावती शहर में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहन शर्मा और माता का नाम आशिमा शर्मा हैं। उनके परिवार में एक बड़े भाई कर्णेश शर्मा भी हैं। जितेश को बचपन से ही खेल के प्रति झुकाव रहा था और कम उम्र में ही प्रोफेशनली क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

जितेश शर्मा का सपना इंडियन एयर फोर्स में जॉब करना था एवं उनहोंने यह कभी भी नहीं सोचा था कि वह क्रिकेट खेल के इतना पॉपुलर हो जाएंगे कि उनको आईपीएल मैच खेलने का मौका मिल जाएगा।

जितेश शर्मा की शिक्षा (Jitesh Sharma Education)

आपको बता दें कि अभी जितेश शर्मा की शिक्षा के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं हैं जैसे ही जानकारी हमें प्राप्‍त होती हैं। हम जल्‍द से जल्‍द इसे आप तक शेयर जरूर करेंगे।

जितेश शर्मा का परिवार (Jitesh Sharma Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मोहन शर्मा
माता का नाम (Mother’s Name)आशिमा शर्मा
भाई का नाम (Brother’s Name)कर्णेश शर्मा
प्रेमिका (Girlfriend)ज्ञात नहीं

जितेश शर्मा का करियर (Jitesh Sharma Career)

जितेश शर्मा ने 2013-14 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 27 फरवरी 2014 को लिस्‍ट ए में डेब्‍यू किया। उन्‍होंने 1 अक्‍टूबर 2015 को 2015-16 की रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी करियर की शुरूआत की। वह अपने आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए सात मैचों में 298 रन के साथ ज्‍यादा रन बनाने वाले प्‍लेयर रहे।

उन्‍होंने सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में साल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 53.50 के औसत से 214 रन बनाए थे और इस मैच में उनका स्‍ट्राइक रेट 235.16 रहा।

इनके टी20 करियर की बात की जाये तो आईपीएल मैच से पहले 54 मैचों में 1329 रन बनाए हैं जिसमें 8 अर्धशतक और एक शतक भी लगया हैं। और उनका स्‍ट्राइक रेट 141.83 का रहा। जबकि औसत 28.27 का रहा। वह अपने टी20 करियर में 31 मार्च 2014 को उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ डेब्‍यू किया।

जितेश शर्मा को आईपीएल 2017 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा था और साल 2022 में पंजाब किंग्‍स ने इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं और उनको 2022 के आईपीएल में 20 लाख रूपए में खरीदा था।

जितेश शर्मा का जीवन परिचय | Jitesh Sharma Biography in Hindi
Jitesh Sharma

3 अप्रैल 2022 को, उन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्‍यू किया था। जहॉं उन्‍होंने 17 गेंदों में 3 छक्‍कों की मदद से 26 रन बनाए थे।

जितेश शर्मा आईपीएल ऑक्‍शन (Jitesh Sharma IPL)

जितेश ने आईपीएल की शुरूआत 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी। मुंबई इंडियंस ने उनकों 10 लाख रूपए में खरीदा था।

इन्‍हें भी पढ़ें:- दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय

फरवरी 2022 में, उन्‍हें पंजाब किंग्‍स ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की नीलामी में 20 लाख में खरीदा था। 3 अप्रैल 2022 को, उन्‍होंने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्‍यू किया था। जहॉं उन्‍होंने 17 गेंदों में 3 छक्‍कों की मदद से 26 रन बनाए थे।

जितेश शर्मा सोशल मीडिया (Jitesh Sharma Social Media)

Jitesh Sharma Instagram@jiteshsharma
Jitesh Sharma TwitterClick Here
Jitesh Sharma FacebookClick Here

जितेश शर्मा के बारे में कुछ रोचक जानकारियॉं

  • जितेश शर्मा का जन्‍म 22 नवंबर 1993 को महाराष्‍ट्र के अमरावती शहर में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
  • जितेश शर्मा एक आक्रामक विकेट कीपर और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हैं।
  • वह अपने पहले आईपीएल मैच में केवल 17 बॉल में 26 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इस छोटी पारी में तीन छक्‍के लगाये थे।
  • उन्‍हें आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्‍स ने 20 लाख रूपए में खरीदा था।
  • उन्‍होंने टी20 मैचों में 8 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया हैं।
  • जितेश शर्मा ने 2013-14 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 27 फरवरी 2014 को लिस्‍ट ए में डेब्‍यू किया।
  • जितेश शर्मा को आईपीएल 2017 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा था।
  • 2015 में उन्‍हें रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला।

FAQ:

जितेश शर्मा का जन्‍म कब और कहॉंं हुआ था?

जितेश शर्मा का जन्‍म 22 अक्‍टूबर 1993 को महाराष्‍ट्र के अमरावती शहर में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

जितेश शर्मा कौन हैं?

जितेश शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैंं। जो घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं।

जितेश शर्मा की उम्र कितनी हैं?

29 साल (22 अक्‍टूबर 1993)

जितेश शर्मा के पिता का नाम क्‍या हैं?

मोहन शर्मा

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “जितेश शर्मा का जीवन परिचय (Jitesh Sharma Biography in Hindi)” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment