शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi

क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय, जन्‍म, परिवार, क्रिकेट करियर, आईपीएल करियर, शिवम माबी बायोग्राफी (Shivam Mavi Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Career, IPL Career, Cricket Career, Education, Wife, IPL Auction)

आजकल नए खिलाडि़यों से भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य को एक नई दिशा मिली हैं। नए प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य को सुरक्षित भी बनाया हैं। वर्तमान में नए क्रिकेटरों में शिवम मावी एक बड़ा नाम हैं शिवम मावी आलराउंडर क्रिकेटर हैं। ये तेज गति की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अच्‍छी बल्‍लेबाजी भी करते हैं।

शिवम मावी उत्‍तर प्रदेश की टीम से घरेलू मैच खेला करते हैं। जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं। उन्‍होंने आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी हैं जिसकी बदौलत उन्‍हें श्रीलंका के विरूद्ध 3 जनवरी 2023 से होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया हैं।

IPL 2023 के लिए शिवम मावी को हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अपने स्‍कॉड में शामिल करते हुए 6 करोड़ रूपये में खरीदा हैं।

शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi
Shivam Mavi Biography In Hindi

क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय

वास्‍तविक नाम (Real Name)शिवम पंकज मावी
उपनाम (Nick Name)नोएड़ा एक्‍सप्रेस
व्‍यवसाय (Profession)क्रिकेटर (गेंदबाज)
जन्‍म तारीख (Date of Birth)26 नवंबर 1998
आयु (Age)25 साल (2023 के अनुसार)
जन्‍मस्‍थान (Birth Place)नोएड़ा, उत्‍तर प्रदेश, भारत
राशि (Zodiac Sign)धनु
राष्‍ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)नोएडा, उत्‍तर प्रदेश, भारत
स्‍कूल (School)सिटी पब्लिक स्‍कूल, नोएड़ा
महाविद्यालय (University)अल-फलाह विश्‍वविद्यालय, फरीदाबाद
शैक्षिक योग्‍यता (Education Qualification)बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (बीबीए)
धर्म (Religion)हिन्‍दू
शौक (Hobbies)किताबें पढ़ना, फुटबॉल देखना
पता (Address)जनता फ्लैट, सेक्‍टर 71, नोएडा
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)60 किलोग्राम
ऑंखों का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
अंतर्राष्‍ट्रीय शुरूआत (International debut)अंडर-19 – 23 जुलाई 2017 को इंग्‍लैंड अंडर-19 के खिलाफ चेस्‍टरफील्‍ड में
जर्सी नंबर (Jersey Number)#23, 26 (भारत अंडर-19)
घरेलू टीम (Domestic Team)उत्‍तरप्रदेश, भारत
कोच (Coach/Mentor)फूलचंद्र शर्मा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

शिवम मावी का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन

शिवम मावी का जन्‍म 26 नवंबर 1998 को मेरठ के एक छोटे से गांव में हुआ था। जब वो छोटे थे तब उनके पिता अपने परिवार के साथ नोएडा में आकर बस गए थे। एक साधारण परिवार में जन्‍म लेने वाले शिवम बचपन से ही क्रिकेट प्रेमी रहे हैं।

महज 8 वर्ष की उम्र से ही इन्‍होंने क्रिकेट की कोचिंग लेना प्रारंभ कर दी थी तब इनको कोच फूलचंद्र द्धारा क्रिकेट में ट्रेन किया गया। बचपन से ही कड़ी मेहनत एवं लगन से ही आज वे भारतीय क्रिकेट में अपना नाम बना पाए हैं।

शिवम मावी की शिक्षा (Shivam Mavi Education)

शिवम मावी ने अपनी स्‍कूली शिक्षा सिटी पब्लिक स्‍कूल, नोएडा से पूरी की हैं और वर्तमान में अल फलाह विश्‍वविद्यालय, फरीदाबाद से बी.बी.ए. की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्‍होंने सफल क्रिकेटर होने के बावजूद भी अपनी पढ़ाई को जारी रखा हैं।

शिवम मावी का परिवार (Shivam Mavi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)पंकज मावी
माता का नाम (Mother’s Name)कविता मावी
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नही
गर्लफ्रेंड (Girlfriend’s)ज्ञात नहीं

शिवम मावी का क्रिकेट करियर (Career)

शिवम ने 8 साल की उम्र में फूलचंद शर्मा से क्रिकेट प्रशिक्षण लेना शुरू किया। मावी ने दिल्‍ली अंडर-14 टीम के लिए भी खेला था।

दिसंबर 2017 में उन्‍हें 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्‍व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। जनवरी 2018 में उन्‍हें 2018 की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्धारा खरीदा गया था। उन्‍होंने 14 अप्रैल 2018 को 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना टी20 डेब्‍यू किया।

उन्‍होंने 27 अगस्‍त 2018 को चतुष्‍कोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए अपनी सूची ए की शुरूआत की। सितंबर 2018 में 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी के उद्घाटन के दिन मावी ने सौराष्‍ट्र के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश के लिए हैट्रिक ली।

उन्‍होंने 1 नवंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उत्‍तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। अपने रणजी डेब्‍यू पर मावी ने कानपुर में गोवा के खिलाफ 4 विकेट लिए। क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश ने गोवा को सिर्फ 152 रन पर आउट कर दिया। ओडिशा के खिलाफ अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में उन्‍होंने अपना पहला पांच विकेट लिया।

दिसंबर 2018 में उन्‍हें2018 एसीसी इमर्जिंग टीम्‍स एशिया कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। नवंबर 2019 में उन्‍होंने 2019 एसीसी इमर्जिंग टीम्‍स एशिया कप के लिए भारत की टीम में चोटिल अर्शदीप सिंह की जगह ली।

शिवम मावी आईपीएल करियर (Shivam Mavi IPL Career)

शिवम ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत वर्ष 2018 में की थी। उन्‍हें साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ में खरीदा था। वे उनके एक प्रमुख गेंदबाज में शामिल थे। इस प्रकार आईपीएल में पदार्पण करते हुए मावी ने 9 मैच खेले लेकिन इनमें वे केवल 54 के औसत से 5 विकेट ही ले सके।

फरवरी 2022 में उन्‍हें 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्धारा खरीदा गया था।

आईपीएल 2023 के लिए शिवम को हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अपने स्‍कॉड में शामिल करते हुए 6 करोड़ रूपए में खरीदा हैं।

शिवम मावी का अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर (Shivam Mavi International Career)

वर्ष 2017 में शिवम मावी ने अंडर-19 में पदार्पण किया। अंडर-19 टीम में रहते हुए मावी ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया। यह मैच इंग्‍लैंड के विरूद्ध खेला गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मावी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पांच ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

शिवम मावी के अतुलनीय क्रिकेअ प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2018 में उन्‍हें अंडर-19 वर्ल्‍ड कप दौरे के लिए टीम में स्‍थान मिला। इस विश्‍वकप मे शिवम ने ऑस्‍ट्रेलिया के विरूद्ध मैच में 145 की गति से गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए।

पूरे विश्‍व में मावी ने अपनी धुंआधार गेंदबाजी से 9 विकेट लेकर भारतीय टीम को अंडर-19 विश्‍वकप का‍ विजेता बनाने में मदद की। उनकी बॉलिंग की तारीफ भारत क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्‍तान सौरव गांगुली द्धारा की गई। वहीं उनके इस प्रदर्शन ने उनके लिए आईपीएल मैचों में खेलने का रास्‍ता भी बना दिया।

शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi
Shivam Mavi Image

शिवम मावी पसंदीदा चीजें (Shivam Mavi Favorite Things)

पसंदीदा क्रिकेटर्स (Favorite Cricketer)बल्‍लेबाज – महेंद्र सिंह धोनी और ए.बी. डीविलियर्स गेंदबाज – डेल स्‍टेन और ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)विन डीजल
पसंदीदा अभिनेत्रियॉं (Favorite Actress)जेनिफर विंगेट, जरीन खान और श्रद्धा कपूर
पसंदीदा फिल्‍में (Favorite Movies)बॉलीवुड – 2 स्‍टेट्स हॉलीवुड – हैरी पॉटर सीरीज
पसंदीदा टीवी शो (Favorite TV Show)भारतीय – डांस इंडिया डांस
पसंदीदा गायक (Favorite Singer)माइकल जैक्‍सन
पसंदीदा पुस्‍तक (Favorite Books)हैरी पॉटर सीरीज
पसंदीदा लेखक (Favorite Author)मरकुस जुसफ

शिवम मावी नेटवर्थ (Shivam Mavi Net Worth 2023)

कुछ वेबसाइट्स के अनुसार शिवम मावी की कुल संपत्ति भारतीय रूपये में लगभग 3 मिलियन डॉलर या 23 करोड़ रूपए बताई जा रही हैं। उत्‍तरप्रदेश के इस गेंदबाज ने विज्ञापन, अपने खेल करियर के दौरान अपने वेतन, अपने निवेश आदि के माध्‍यम से अपनी कुल संपत्ति अर्जित की हैं।

कुल नेटवर्थ (Networth)3 मिलियन डॉलर
आईपीएल वेतन (IPL Salary)6 करोड़ रूपये (2023 में)
मासिक वेतन (Monthly Income)12 लाख आईएनआर
वार्षिय आय (Annual Income)4 करोड़ रूपये

शिवम मावी के बारे में कुछ रोचक जानकारियॉं

  • शिवम का जन्‍म एक मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
  • 8 साल की उम्र में उन्‍होंने फूलचंद्र शर्मा से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की।
  • वह डेल स्‍टेन को अपनी गेंदबाजी प्रेरणा मानते हैं।
  • उन्‍होंने 2017 में भारत के इंग्‍लैंड दौरे के चार दिवसीय खेल में असाधारण रूप से अच्‍छा प्रदर्शन किया।
  • वह ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत के अंडर-19 मैच के दौरान सुर्खियों में आया। जहां उसने 3 विकेट लिए और 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की।

FAQ:

शिवम मावी कौन हैं?

शिवम मावी एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वह इंडिया टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।

शिवम मावी को आईपीएल 2023 में कौन सी टीम ने खरीदा हैं?

IPL 2023 के लिए शिवम मावी को हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने अपने स्‍कॉड में शामिल करते हुए 6 करोड़ रूपये में खरीदा हैं।

शिवम मावी कितने साल के हैं?

25 साल (2023 के अनुसार)

शिवम मावी का जन्‍म कब हुआ था?

शिवम मावी का जन्‍म 26 नवंबर 1998 को मेरठ के एक छोटे से गांव में हुआ था।

इन्‍हें भी पढ़ें

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “शिवम मावी का जीवन परिचय | Shivam Mavi Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Leave a Comment